बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने दर्शकों को एंटरटेन करने का पूरा इंतजाम कर चुका है। एंटरटेनमेंट के डबल डोज के लिए आपको 12 कंटेस्टेंट आपस में भिड़ते हुए दिखाई देंगे। शो की प्रमोशन के दौरान भी ये जिक्र बार-बार किया गया कि इस बार जनता के हाथ में ज्यादातर फैसले होंगे।17 जून को शुरू हुए इस शो का एक दिन के भीतर ही पहला एविक्शन भी हो गया है। बिग बॉस के इतिहास में पहली बार कोई कंटेस्टेंट 24 घंटे पूरे होने से पहले ही घर से बेघर हो गया है। ये हैं सोशल मीडिया के सुपरस्टार पुनीत। घर के अंदर ऐसे मारी एंट्री पुनीत सुपरस्टार की एंट्री बिग बॉस ओटीटी 2 में आसान नहीं रही। सलमान खान और पैनलिस्ट के तीखे सवालों ने उन्हें काफी परेशान किया। घर के अंदर आते ही सबका ध्यान पुनीत की ही हरकतों पर था। पुनीत ने अपने ऊपर टुथपेस्ट जो लगा दिया था। बिग बॉस ने भी तुरंत मामले को देखते हुए पुनीत को वार्निंग भी दे दी। घरवालों को पुनीत की पागलपंती बिलकुल बरदाश्त नहीं हुई और पुनीत को घर से बाहर निकाल दिया गया। View this post on Instagram A post shared by JioCinema (@officialjiocinema) इतनी जल्दी कौन बाहर जाता है बिग बॉस ओटीटी 2 ने पहली बार 24 घंटों के भीतर अपने किसी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस एविक्शन के पीछे की पूरी कहानी क्या है ये आज रात 9 बजे सब दर्शकों को पता चलेगी। पुनीत सुपरस्टार कई मीम्स का हिस्सा रहे हैं। वो एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 में पहले ही एपिसोड में देखा गया कि वो कीचड़ से भरे पानी में छलांग लगाते हैं और उसके बाद टुथपेस्ट लपेट कर अपने चेहरे पर मिर्ची पाउडर लगा देते हैं। उनके इस खास स्टंट ने नेटिजंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है। ट्विटर पर उनके सारे वीडियोज तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों को तो लगने लगा था कि पुनीत अपनी हरकतों की वजह से इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी ले जाएंगे लेकिन इस खबर ने लोगों के रोमांच को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। Heat Wave Alert: उत्तर भारत में प्रचंड लू का कहर, भीषण गर्मी से यूपी के बलिया में 72 घंटे में 54 लोगों की मौत घर में ट्रॉफी के कई दावेदार 17 जून से जियो सिनेमा पर टेलिकास्ट हो रहा ये शो अब सुर्खियों में छाया हुआ है। Bigg Boss OTT 2 के कंटेस्टेंटस - फलक नाज, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान यानी फुकरा इंसान, आकांक्षा पुरी, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, जाद हदीद, आलिया सिद्दीकी, बेबिका धुर्वे, लॉर्ड पुनीत यानी पुनीत सुपरस्टार, अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी हैं। इस बार ट्रॉफी का असली हकदार कौन होगा ये आपको जल्द ही पता लग जाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nHY6FpQ
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment