Tuesday, January 31, 2023

Budget 2023: 10 साल में सिर्फ दो बार बजट के पहले वाले महीने में चढ़ा मार्केट, चेक करें बजट के दिन कैसा रहा रुझान

Budget 2023: अगले वित्त वर्ष 2023-24 का बजट कल एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। बजट के एक दिन पहले आज मार्केट चढ़कर बंद हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज ग्रीन जोन में हैं। बीएसई सेंसेक्स 59550 पर और निफ्टी 17662 पर बंद हुआ है। हालांकि इस पूरे महीने की बात करें तो Sensex करीब 1300 अंक यानी 2 फीसदी और निफ्टी भी ढाई फीसदी यानी 445 अंक कमजोर हुआ है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बजट के पहले वाले महीने में स्टॉक मार्केट में कमजोरी का रुझान रहा है। पिछले 10 साल में यानी 2013 से लेकर अब तक सिर्फ दो बार बजट के पिछले महीने मार्केट मजबूत हुआ था। सिर्फ दो बार मार्केट में रही मजबूती पिछले दस वर्षों में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है जब बजट पेश होने के पहले वाले महीने में शेयर मार्केट मजबूत हुआ। 2017 में बजट के पहले वाले महीने में मार्केट 4.6 फीसदी मजबूत हुआ था। इसके बाद वर्ष 2018 में बजट के पहले वाले महीने में घरेलू मार्केट 5.6 फीसदी मजबूत हुआ था। Economic Survey 2023: अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करता है आर्थिक सर्वे, जानिए इसमें क्या कहा गया है पिछले 10 साल Pre-Budget Month में मार्केट का हाल 2013- सेंसेक्स करीब 3 फीसदी कमजोर हुआ। 2014- यह चुनावी वर्ष होने था तो अगले वित्त वर्ष का पूर्ण बजट नई सरकार का गठन होने के बाद जुलाई में पेश हुआ था। उसके पहले एक महीने में सेंसेक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ था। 2015- सेंसेक्स में करीब 1.15 फीसदी की गिरावट। 2016- सेंसेक्स करीब 6.1 फीसदी टूट गया। 2017- 4.6 फीसदी का उछाल। 2018- सेंसेक्स 5.6 फीसदी मजबूत हुआ। 2019- चुनावी वर्ष होने के नाते पूरे साल का बजट जुलाई में पेश हुआ था। बजट पेश होने के पहले एक महीने में सेंसेक्स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ। 2020- सेंसेक्स में 1.28 फीसदी की गिरावट। 2021- सेंसेक्स में 3 फीसदी की गिरावट। 2022- बजट से पहले सेंसेक्स दो फीसदी टूट गया। 2023- सेंसेक्स में दो फीसदी से अधिक गिरावट। बजट के दिन कैसा रहा मार्केट का हाल पिछले 10 साल में सिर्फ 2014 के अंतरिम बजट, 2015, 2047, 2019 के अंतरिम बजट, 2021 और 2022 में बजट के दिन बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए। इसमें भी सबसे अधिक तेजी तो 2021 में रही जब मार्केट करीब 4.7 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं पिछले साल यह 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। After-Budget मार्केट का हाल पिछले दस वर्षों में बजट के बाद मार्केट में मिला-जुला माहौल रहा। सबसे अधिक तेजी 2016 में रही जब बजट पेश होने के बाद महीने भर में करीब 10.7 फीसदी मजबूत हुआ था। पिछले साल बजट के बाद महीने भर में मार्केट करीब 4.5 फीसदी कमजोर हुआ था। 2021 में बजट पेश होने के बाद महीने भर में मार्केट 3.4 फीसदी मजबूत हुआ था लेकिन उसके एक साल पहले जब कोरोना महामारी अभी नहीं आया था, उस समय 2020 में बजट पेश होने के बाद एक महीने में मार्केट 3.1 फीसदी टूटा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Wf3PE1Z
via

US President Joe Biden to End Covid-19 Emergencies on May 11

If Biden ends the national and public health emergency over Covid then it would formally restructure the federal response and the virus will be treated as endemic

from Top World News- News18.com https://ift.tt/DCi8SP1

Budget 2023: अपनी ही सरकार के टैक्स को 'खतरनाक' बता खुद PM बन गया था यह वित्त मंत्री, इंदिरा गांधी के साथ हुआ था 'खेल'

Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल यानी एक फरवरी को संसद में मोदी 2.0 सरकार का आखिरी पूर्ण बजट (Union Budget 2023-2024) पेश करेंगी। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। एक फरवरी को सुबह 11 बजे से लोकसभा में वित्त मंत्री का भाषण शुरू होगा। निर्मला सीतारमण सैलरी धारकों और छोटे व्यवसायों में लोगों के लिए आयकर राहत की घोषणा कर सकती हैं। हाल के दिनों में बढ़ती महंगाई और नौकरियों के संकट के महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। 1947 से लेकर अब तक 89 बार बजट पेश किया जा चुका है। भले ही बजट वित्त मंत्री पेश करे, लेकिन उनके जरिए सरकार और सत्ताधारी पार्टी का विजन आम लोगों के समक्ष पेश होता है। अगले साल चुनाव है, तो इस बजट से लोगों को कुछ ज्यादा ही उम्मीदे है। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक-एक शब्द मोदी सरकार का भविष्य निर्धारित करेगी। दरअसल, इसका जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि एक बार मोरारजी देसाई जब वित्त मंत्री थे तो उन्होंने इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लाए गए टैक्स को खतरनाक बताकर खूब सुर्खियां बटोरी और कुछ साल बाद खुद प्रधानमंत्री बन गए। यह घटना 1968 का है। उस वक्त इंदिरा गांधी की सरकार में मोरारजी देसाई वित्त मंत्री थे। मोरारजी देसाई ने उस साल अपनी सरकार का बजट पेश किया था। इस दौरान अपने बजट भाषण में उन्होंने नए टैक्स को "खतरनाक हिस्सा" कहा था। साथ ही यह भी कहा था कि इसे "प्लास्टिक सर्जरी" करने की आवश्यकता है। केंद्रीय वित्त मंत्री का अपने सरकार के खिलाफ यह बयान काफी दुर्लभ था। देसाई ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं को भी हवा दी। ये भी पढ़ें- Budget 2023: ट्रेनों को पूरी तरह सेफ बनाने की तैयारी में सरकार, बजट में 25% बढ़ा सकती है आवंटन उस वक्त उनका बजट भाषण काफी दिनों तक चर्चा में रहा। इस घटना के करीब नौ साल बाद जब इंदिरा गांधी ने देश से इमरजेंसी हटाया तो 1977 में आम चुनाव हुए। देसाई उस वक्त कांग्रेस का साथ छोड़ चुके थे। उस वक्त देश में नई राजनीतिक ताकत के रूप में जनता पार्टी अस्तित्व में आई थी। इस आम चुनाव में जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की और मोरारजी प्रधानमंत्री बन गए। 1989 में इतिहास ने खुद को फिर दोहराया जब एक और वित्त मंत्री वीपी सिंह, राजीव गांधी की जगह पीएम बन गए। मोरारजी देसाई ने अबतक सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया है। करीब 10 बार मोरारजी देसाई बजट पेश कर चुके हैं, जिसमें दो अंतरिम बजट और 8 आम बजट शामिल है। उनका ये रिकॉर्ड अबतक किसी दूसरे वित्तमंत्री ने नहीं तोड़ा है। देसाई देश के चौथे प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/q3ejDOt
via

Taking stock:बड़े इवेंट्स से पहले फ्लैट बंद हुआ बाजार, जानिए बजट वाले दिन कैसी रह सकती है इसकी चाल

Stock market:बजट से पहले बाजार आज फ्लैट बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 49 अंक चढ़कर 59550 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 13 अंक चढ़कर 17662 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक भी 268 अंक चढ़कर 40655 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 491 अंक चढ़कर 30676 पर बंद हुआ है। आज ऑटो, PSE और मेटल शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, इंफ्रा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, IT और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे कमजोर होकर 81.92 के स्तर पर बंद हुआ है। M&M, SBI, UltraTech Cement, Adani Ports और Adani Enterprises आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, Bajaj Finance, TCS, Tech Mahindra, Britannia industries और Sun Pharma निफ्टी के टॉप लूजर रहे। बीएसई पर आज 100 से ज्यादा शेयर अपना 52 वीक लो छूते दिखे। इनमें Thyrocare Technologies, Quess Corp, Pfizer, Unitech, Whirlpool Of India, Zydus Wellness, Sintex Industries, Hester Biosciences, Gateway Distriparks, Gateway Distriparks और Aurobindo Pharma के नाम शामिल हैं। वहीं, दूसरी तरफ Mahindra & Mahindra, Gravita India, Indian Bank, Jindal Saw, KPIT Technologies, Ratnamani Metals और Surya Roshni 52 वीक हाई छूते दिखे। इंडिविजुअल स्टॉक्स पर नजर डालें तो Syngene International, Godrej Consumer Products और Sun Pharma को वॉल्यूम में 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। Intellect Design Arena, Bajaj Finance और Vodafone Idea में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। वहीं, Bharat Electronis, Gail India और Exide Industries में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। जानिए बजट वाले दिन कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि बाजार आज बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें बिकवाली हावी हो गई। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में रिकवरी आती दिखी। कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। इस रिकवरी के साथ ही निफ्टी अब हमें 17800 की तरफ बढ़ता दिख रहा है। ये स्तर बाजार की शॉर्ट टर्म दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। अगर निफ्टी 17800 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें और बढ़त देखने को मिलेगी। किसी बड़े मूव के पहले निफ्टी हमें 17400-17800 के रेंज में कंसोलीडेट होता दिखेगा। Indian Oil Q3: मुनाफा 87% गिरकर 773 करोड़ रुपए पर रहा, आय 17% बढ़ी Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दिन में बाजार आज हल्की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। निवेशक आज यूनियन बजट और यूएस फेड के ब्याज दरों पर फैसले के पहले मुनाफा वसूली करते दिखे। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी को 17750 के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अब तक निफ्टी 17500 को सपोर्ट जोन में है तब तक इसमें पुलबैक की संभावना बनी रहेगी। अगर इस पुलबैक में निफ्टी 17500 के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर ये तेजी 17800-17850 तक जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17500 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। इस गिरावट में निफ्टी 17400-17350 तक फिसल सकता है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/v2d1HPk
via

Instagram Notes Now Coming To More Countries

Instagram introduced the feature last month but its availability was limited to select markets.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/cyCiTBo

‘Govt Will Fulfil Requirements to Complete Review’: Pak Finance Minister Dar Assures IMF

The IMF mission chief Nathan Porter also said, according to a finance ministry press release, that IMF is hopeful that Pakistan will fulfil the requirements

from Top World News- News18.com https://ift.tt/eHKSqNZ

Monday, January 30, 2023

Adani Enterprises FPO में यूएई की लिस्टेड कंपनी IHC की बड़ी बोली, एंकर बुक के बाद अब लगाए 3261 करोड़

Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) शुक्रवार 27 जनवरी को खुल चुका है। इसमें यूएई की दिग्गज लिस्टेड कंपनी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने भी पैसे लगाए हैं। आईएचसी ने ऐलान किया है कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में अपनी सब्सिडियरी ग्रीन ट्रांसमिशन इंवेस्टमेंट होल्डिंग आरएचसी लिमिटेड के जरिए निवेश किया है। आईएचसी ने इस इश्यू में 40 करोड़ डॉलर (3261.29 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। आईएचसी यूएई की राजधानी अबूधाबी में स्थित है और यह वहां की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों में शुमार है। इसने इस एफपीओ के एंकर बुक में भी पैसे लगाए थे। Adani Enterprises FPO पर क्या कहा IHC ने आईएचसी के सीईओ सैय्यद बसर शुएब (Syed Basar Shueb) ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के फंडामेंटल्स में उन्हें भरोसा है। अडानी एंटरप्राइजेज में लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं जिसके चलते इसमें निवेश का फैसला किया गया ताकि शेयरहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ाई जा सके। सुएब ने आगे कहा कि एफपीओ में निवेश का फायदा ये है कि कंपनी की अर्निंग्स रिपोर्ट, कंपनी के मैनेजमेंट, कारोबारी प्रैक्टिसेज की जानकारी के साथ-साथ निवेश के लिए फैसला लेने के लिए ढेर सारे डेटा मौजूद रहते हैं। हालांकि इस सौदे को अभी नियामकीय मंजूरी लेनी होगी। Adani Enterprises FPO पर Hindenburg के आरोपों का कोई असर नहीं, अडानी ग्रुप के सीएफओ ने सभी सवालों के दिए जवाब Adani Group में IHC का यह पहला निवेश नहीं है अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में आईएचसी ने जो पैसे लगाए हैं, वह अडानी ग्रुप की कंपनियों में आईएचसी का पहला निवेश नहीं है। पिछले साल आईएचसी ने अडानी ग्रीन की तीन कंपनियों अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में पिछले साल 200 करोड़ डॉलर (16300 करोड़ रुपये) का निवेश किया था। ये तीनों कंपनियां घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं। Adani Enterprises FPO के बारे में डिटेल्स अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ कल 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये है। हालांकि खुदरा निवेशकों को 64 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। खुदरा निवेशक चार शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेफरीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, आईडीबीआई कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल और एलारा कैपिटल लीड मैनेजर्स हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jUBcV7x
via

Budget 2023- महिलाओं की बजट विशलिस्ट, महिला सुरक्षा के लिए बजट का सही हो इस्तेमाल

बजट 2023- महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ रही है ऐसे में बजट से महिलाओं की क्या उम्मीदें हैं। आइए डालते है विस्तार से एक नजर। महिला कारोबारियों की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मांग है कि महिलाओं के लिए जितनी योजना है, उसमें केटेगरी नहीं होनी चाहिए। सभी महिला को समान रूप से देखना चाहिए। योजना जितनी भी महिलाओं के लिए है उनके प्रचार प्रसार के लिए फंड होने चाहिए। तब जाकर महिला को पता चलेगा कि उनके लिए सरकार ने क्या-क्या योजना रखी है। महिलाओं को व्यवसाय करने के लिए जो प्लॉट आवंटित होते हैं, वह शहर से बहुत दूर नहीं होने चाहिए। अगर नजदीक में कहीं प्लॉट मिलता है तो अपना घर और बिजनेस दोनों संभाल सकती है। एमएसएमई में महिलाओं के लिए जितनी योजना है उसमें महिलाओं को एक समान सहाय मिलनी चाहिए। Budget 2023: अगर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाती तो बाजार होगा खुश निर्भया कांड के बाद महिला सुरक्षा के लिए बजट तो दिया लेकिन वह इस्तेमाल नहीं हो रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। हर महिला सुरक्षित रूप से पूरे देश में घूम सके उसका अमल हो। टैक्स स्लैब में महिलाओं के लिए 10 लाख तक कर दिया जाए। अब महिलाएं सिर्फ पापड़ और गृह उद्योग तक सीमित नहीं रही है। गारमेंट में सिंगल GST टैक्स हो। अभी अलग-अलग जीएसटी स्लैब को दूर करना चाहिए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/XCUESLt
via

Taking Stock: उतार-चढ़ाव के बीच दिखी अच्छी रिकवरी, जानिए 31 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today: बजट हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स 170 अंक चढ़कर 59500 पर बंद हुआ है। वहीं उठापटक के बीच निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई । निफ्टी 45 अंक चढ़कर 17649 पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है। आज को कारोबार में एनर्जी, PSE और FMCG शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी और इंफ्रा शेयरों पर भी दबाव रहा। हालांकि IT शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 40387 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 56 अंक गिरकर 30186 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बढ़त रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 81.50 के स्तर पर बंद हुआ है। GAIL Q3:मुनाफा 92% घटकर 245 करोड़ रुपए पर रहा, 5% टूटा शेयर Adani Enterprises, Bajaj Finance, UltraTech Cement, Bajaj Finserv और HCL Technologies निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, Power Grid Corporation, JSW Steel, Bajaj Auto, Larsen&Toubro और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे। 150 से ज्याद शेयर आज BSE पर 52- वीक लो पर बंद हुए हैं। इसमें Bal Pharma, Adani Green Energy, Adani Transmission, Gland Pharma, Omaxe, Indigo Paints, SpiceJet, Zydus Wellness, Vikas WSP और Sintex Industries के नाम शामिल हैं। इंडिविजुअस स्टॉक्स पर नजर डालें तो Laurus Lab, SRF और Gail India को वॉल्यूम में आज 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। Dixon technologies, Adani Ports और Ambuja Cements में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। वहीं, Persistent Systems, Coforge और Hindustan Copper में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। 31 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि आज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शुक्रवार की गिरावट के बाद बाजार आज रहात की सांस लेता नजर आया है। बाजार लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200 EMA) के सपोर्ट जोन को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि ऐसा लगता है कि निफ्टी जब तक 18000 का स्तर फिर से नहीं हासिल कर लेता या इसमें रिवर्सल पैटर्न नहीं बनता तब तक इसमें निगेटिव रुझान बना रहेगा। निफ्टी आगे के दो बड़े इवेंट्स के पहले ट्रेडर को परेशान किए रहेगा। ऐसे अपनी पोजिशन सीमित रखते हुए हेजिंग करते हुए ट्रेड करें। Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निफ्टी ने आज 17400 के आसपास सपोर्ट लेते हुए जोरदार वापसी की। मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी कमजोरी की ही है। लेकिन अर निफ्टी 17550 के ऊपर बना रहता है तो एक पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। इस रैली में निफ्टी 17750-17800 तक जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17550 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 17400 - 17350  का स्तर देखने को मिल सकता है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xcZrtei
via

Ashneer Grover ने कहा कि डिग्री का दिखावा है दोगलापन, तो लोगों ने क्यों कहा भाई क्या कर रहा है तू?

भारतपे के कोफाउंडर और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के पहले सीजन के जज रहे अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर उनके ऊपर बनाए गए मीम काफी पॉपुलर हैं। 'ये सब दोगलापन है' से लेकर 'भाई क्या कर रहा है तू' उनके इस डायलॉग पर काफी मीम बनाए गए हैं। अब अशनीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को एक और मीम मसाला दे दिया है। अशनीर ने कहा डिग्री का दिखावा है दोगलापन दरअसल अशनीर ग्रोवर ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि डिग्री का दिखावा ही सबस बड़ा दोगलापन है। अब उनके इस ट्वीट पर यूजर्स अलग अलग रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने अपने लिंकडिन अकाउंट के बायो में IIT दिल्ली लिख रखा है। जिस पर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके मजे ले लिये हैं। लोगों का कहना है कि अगर अशनीर ये मानते हैं कि डिग्री का दिखावा दोगलापन है तो उनको अपने लिंकडिन पर IIT दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। Pathaan Weekend Collection: पठान ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बनी वीकेंड पर 500 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म लोगों ने अशनीर के ट्वीट पर दिए ऐसे रिएक्शन अशनीर के ट्वीट पर जेम्स ऑफ रिप्लाई नाम के यूजर ने उनके लिंकडिन प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट की फोटो को पोस्ट करते हुए उस पर IIT Delhi को लाल रंग से हाइलाइट किया। जिसके जवाब में एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई लिंकडिन पर कॉलेज का नाम नहीं तो क्या केक मर्डरर, एटीट्यूड किंग और स्टारबॉय लिखेगा। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि अरे भाई वो कॉलेज का नाम है डिग्री नहीं। जिस पर एक दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई तू कॉलेज से ही डिग्री लेगा ना? या फिर डिग्री से कॉलेज? काफी फेमस हुआ था अशनीर का ये डायलॉग बता दें कि अशनीर ग्रोवर ने शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में जज के तौर पर हिस्सा लिया था। उस सीजन में वो शो के सबसे फेमस जज भी थे। उसी वक्त उनका यह डायलॉग कि ये सब दोगलापन है काफी फेमस हुआ था। जिस पर सोशल मीडिया पर काफी मीम भी बने थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PUk6ipu
via

L&T Q3 RESULT: कंपनी के अच्छे नतीजे, मुनाफा बढ़कर 2550 करोड़ रुपये, आय में भी हुआ इजाफा

लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd) यानि कि एलएंडटी (L&T) के रूप में जानी जाने वाली कंपनी ने आज 30 जनवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये हैं। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है लेकिन फिर भी ये स्ट्रीट के अनुमान से कम रहा है। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़कर 2550 करोड़ रुपये रहा है। वहीं तीसरी तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़ी। हालांकि कंपनी की आय स्ट्रीट के अनुमान से ज्यादा रही। तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 46,389.72 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। जबकि कंपनी की मार्जिन में अनुमान से कम रही। आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में L&T का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 2550 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि इसके 2,670 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 2050 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर बढ़कर 46,389.7 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि इसके 46,100 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 39562.92 करोड़ रुपये रही थी। Dealing Room: दो पीएसयू स्टॉक में रही हलचल, एक में हुई बिकवाली और दूसरे में बंपर लिवाली सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में L&T का EBITDA बढ़कर 5073.1 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि इसके 5,385 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA 4,530 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में L&T की EBITDA मार्जिन घटकर 10.9% हो गई है। जबकि इसके11.7% रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की तीसरी तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 11.5% रही थी। आज यानी 30 जनवरी 2023 को बाजार बंद होने के समय एनएसई पर L&T का शेयर 2.17 प्रतिशत या 46.95 अंक नीचे गिरकर 2112.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2297.65 रुपये और 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 1456.35 रुपये रहा है। आज इंट्राडे में कंपनी के शेयर ने 2083.80 का लो और 2173.25 रुपये का हाई स्तर छुआ है।      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/DvEnZNV
via

‘Ron Would Not Become Florida Governor if it Wasn’t for Me’: Trump Calls DeSantis ‘Disloyal’

Donald Trump said Ron DeSantis would not have been elected as Florida governor if it was not for him and his endorsement in 2018

from Top World News- News18.com https://ift.tt/4rf2qF7

Hundreds Of Android And iOS Apps Put Millions At Risk: Uninstall Now

Every now and then we see concerns regarding malware-laden apps and this time it should worry both Android and iOS users.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/XZONWns

Pak Foreign Minister Bilawal Bhutto Lands in Moscow, to Meet Russian Counterpart Sergey Lavrov on Monday

Bilawal Bhutto will hold official talks with his Russian counterpart where the two sides will deliberate upon the entire spectrum of bilateral relations

from Top World News- News18.com https://ift.tt/4ZxNPI2

Sunday, January 29, 2023

US Secretary of State Antony Blinken Arrives in Egypt as Middle East Violence Erupts

Blinken's visit is part of an effort by the Biden administration to engage quickly with Netanyahu, who returned to office in late December leading the most right-wing government in Israel's history

from Top World News- News18.com https://ift.tt/BErWhie

58-year-old Indian-origin Man Found Dead in Isolated Woodlands of UK: Police

According to local media reports, the disappearance was described as “completely out of character” by Takhar’s family and mobilised the local community in the search

from Top World News- News18.com https://ift.tt/qcGQAbT

SBI ने किया होम लोन ऑफर का ऐलान, बेहतर क्रेडिट स्कोर पर मिलेगी 30-40 बेसिस प्वाइंट की छूट

SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने होम लोन कस्टमर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है। इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स नाम दिया गया है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को होम लोन की ब्याज दरों पर 30-40 बेसिस प्वाइंट की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 31 मार्च 2023 तक वैलिड है। एसबीआई नए ऑफर के तहत ग्राहकों को रेगुलर होम लोन पर 8.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एसबीआई की होम लोन दरें क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं। रेगुलर होम लोन रेगुलर होम लोन पर एसबीआई सबसे अधिक 30 से 40 बीपीएस की रियायत दे रहा है। हालांकि, यह छूट उन कस्टमर्स के लिए है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 800 तक या इससे अधिक है। कैंपेन रेट्स ऑफर के तहत एसबीआई की होम लोन दर 8.60% है। इसमें 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर पर 8.90% की सामान्य दर से 30 बीपीएस की छूट दी जा रही है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 - 799 है तो आपको होम लोन 9 फीसदी के बयाज 8.60 फीसदी ब्याज दर पर मिल जाएगा। इसी तरह, 700 -749 क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स को 9.10% के बजाय 8.70% की दर पर होम लोन मिल जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं को 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. सैलेरी अकाउंट होल्डर्स को प्रिविलेज और Apon घर स्कीम के तहत 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. डिफेंस पर्सनल को शौर्य एंड शौर्य फ्लेक्सी प्रोडक्ट के तहत होम लोन रेट्स पर 10 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. टॉप अप लोन पर डिस्काउंट एसबीआई ने 700 से अधिक या 800 के बराबर क्रेडिट स्कोर पर 30 बेसिस प्वाइंट छूट की घोषणा की है। कैंपेन रेट्स ऑफर के तहत, 800 से ज्यादा सिबिल स्कोर वालों को टॉप अप लोन अभी 9.30 फीसदी पर मिलता है जो 9 फीसदी पर मिलेगा. वहीं, 750 से 799 तक सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स को 9.40 फीसदी के बजाए 9.10 फीसदी की दर पर लोन मिलेगा। इसके अलावा, एसबीआई 750 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर वाले बॉरोअर्स के लिए मैक्सगैन और रियल्टी लोन (CRE लोन को छोड़कर) के लिए कार्ड दरों पर 5 बीपीएस रियायत दे रहा है। इसके अलावा, एसबीआई ने रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। इससे पहले बैंक ने एक फेस्टिव ऑफर लॉन्च किया था जो 4 अक्टूबर, 2022 से शुरू होकर 31 जनवरी, 2023 तक चलेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nUvTxdy
via

Urgently Address Gaps in Leprosy Services Disrupted by Covid-19 Pandemic: WHO

In 2021, 1,40,000 new leprosy cases were reported, with 95 per cent of new cases coming from the 23 global priority countries. Of these, 6 per cent were diagnosed with visible deformities or grade-2 disabilities (G2D)

from Top World News- News18.com https://ift.tt/7L5Nr42

Indigo Plane यात्री ने की थी इमरजेंसी एग्जिट के कवर को हटाने की कोशिश, दर्ज हुआ FIR

Indigo Plane में एक बार फिर से इमरजेंसी गेट से जुड़ा एक मामला सामने आया है। एयरलाइन ने अब इस पूरी घटना का संज्ञान लिया है। आरोपी यात्री पर FIR भी दर्ज कर ली गई है। पूरा मामला ये है कि 24 जनवरी को एक उड़ान के दौरान एक यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट के कवर को हटाने की कोशिश की थी। नागपुर से मुंबई जा रही थी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि फ्लाइट 6E 5274 जो कि नागपुर से मुंबई जा रही थी उसमें एक यात्री ने कथित तौर पर उस वक्त प्लेन के इमरजेंसी एग्जिट पर लगे कवर को हटाने की कोशिश की जब प्लेन हवा में था और लैंडिग के लिए उतर रहा था। हालांकि, इंडिगो ने कहा कि लैंडिंग के वक्त सुरक्षा में कोई बड़ी चूक नहीं हुई और उड़ान के सुरक्षित संचालन को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया। इंडिगो ने दर्ज कराई FIR Indigo ने अपने बयान में कहा है कि, इस उल्लंघन को नोटिस करने पर, बोर्ड पर चालक दल ने कप्तान को सतर्क कर दिया और यात्री को उचित चेतावनी दी गई। इसके तुरंत बाद, एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने यात्री के खिलाफ सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए स्थानीय पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई। इंडिगो के एक बयान में कहा गया है, "यात्री के खिलाफ आपातकालीन निकास से अनधिकृत छेड़छाड़ के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है क्योंकि विमान लैंडिंग की प्रक्रिया में था।" यात्री गण कृपया ध्यान दें, अब एयरटेल पेमेंट्स बैंक से भी कर पाएंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज, DMRC ने शुरू की सर्विस इंडिगो में पहले भी सामने आए थे ऐसे मामले इस महीने की शुरुआत में इंडिगो की एक फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। फ्लाइट दिल्ली से पटना जा रही थी। इस मामले में तीन यात्रियों को आरोपी बनाया गया है। पिछले साल, 10 दिसंबर को, इंडिगो की एक उड़ान के एक यात्री ने 10 दिसंबर, 2022 को आपातकालीन द्वार खोलने पर साथी यात्रियों में डर और दहशत पैदा कर दी थी। उड़ान चेन्नई से त्रिवेंद्रम जा रही थी। DCGA ने दिये थे घटना की जांच के आदेश डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए थे। यह घटना 10 दिसंबर को चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-7339 में हुई थी। 10 दिसंबर, 2022 को एक यात्री ने चेन्नई से त्रिवेंद्रम जाने वाली इंडिगो 6E की उड़ान 6E-7339 में एक आपातकालीन द्वार खोला। दबाव जांच के बाद जल्द ही उड़ान ने उड़ान भरी। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा जांच के बाद विमान ने उड़ान भरी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5b30WUq
via

Apple's Mixed Reality Headset To Feature Health And Wellness Experiences: Know More

Apple's mixed reality headset is expected to have an iOS-like interface that will include many functions available on the iPhone and iPad.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/hzckbfQ

Saturday, January 28, 2023

4.5 Tonnes of Cocaine Worth $114 Million Seized from Cattle Ship in Spain

The ship had stopped at ports in about a dozen countries before Tuesday's raid, and police said drug smugglers had started using livestock ships because it was more difficult for police to trace their illicit cargo.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/LOPS32i

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की महिलाओं को अजीब सलाह, बोले कम उम्र में करें शादी

असम (Assam CM) के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Hemant Biswa Sarma) ने महिलाओं और लड़कियों को एक बेहद ही 'अजीब' सलाह दी है। दरअसल हेमेंत बस्वा सरमा ने महिलाओं और लड़कियों को कम उम्र में शादी करने की सलाह दे डाली है। शनिवार को असम के मुख्यमंत्री एक सरकारी समारोह को संबोधित कर रहे थे जहां पर उन्होंने कम उम्र में शादी करने की ये अजीब सलाह दी है। इस वजह से दी जल्दी शादी करने की सलाह असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को लड़कियों और महिलाओं के कम उम्र में ही शादी करने करने की बेहद ही अजीब सलाह दी है। उन्होंने मां बनने के दौरान सामने आने वाली जटिलताओं का हवाला देते हुए महिलाओं को ऐसी सलाह दी है। हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मां बनने के लिए सबसे सही उम्र 22 से 30 साल के बीच की है। Amrit Udyan: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला गया, अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा क्या कहा हेमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत बिस्वा सरमा ने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि मां बनने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे जटिलताएं पैदा होती हैं। मां बनने के लिए सबसे सही उम्र 22 से 30 के बीच होती है। जिन भी महिलाओं ने अभी तक शादी नहीं की उनको जल्द ही शादी कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम कम उम्र में ही मा बनने की धारणा के खिलाफ हैं लेकिन इसके लिए महिलाओं को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना चाहिए। भगवान ने हमारे शरीर को इस तरह से बनाया है कि हर चीज के लिए एक सही उम्र होती है। हालांकि इस दौरान उन्होंने बेहद ही कम उम्र में शादी और मां बनने से रोकने जैसी धारणओं के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को भी भी दोहराया। इन लोगों की गिरफ्तारी भी करेगी असम सरकार हेमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि अगले पांच से छह महीनों के दौरान ऐसे लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी जिन्होंने 14 साल की कम उम्र की लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाए हैं। भले ही वे कानूनी रूप से उनके विवाहित पति ही क्यों न हों। महिलाओं के शादी करने की कानूनी उम्र 18 साल है और ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा जिन्होंने इससे कम उम्र की लड़कियों से शादी की है। यहां तक कि ऐसे लोगों को उम्रकैद तक की सजा भी हो सकती है। POCSO के तहत कर्रवाई करेगी असम सरकार असम कैबिनेट ने सोमवार को 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने का फैसला किया। 14-18 साल की उम्र की लड़कियों से शादी करने वालों पर बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। कार्रवाई की जानकारी देते हुए सरमा ने कहा था कि राज्य में उच्च मातृ और शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wUBFcdh
via

India Strongly Condemns Deadly East Jerusalem Synagogue Terror Attack

India extended heartfelt condolences to the families of those killed in a mass shooting on the outskirts of Jerusalem by a Palestinian gunman

from Top World News- News18.com https://ift.tt/lIuKvQZ

Union Budget 2023: आज भी जबर्दस्त शेरो-शायरी के लिए याद किए जाते हैं ये 5 बजट

Budget 2023: यूनियन बजट 2023 पेश होने में तीन दिन बचे हैं। इस बजट को लेकर जितनी उत्सुकता लोगों में है, उतनी शायद ही किसी बजट को लेकर रही होगी। टैक्सपेयर्स को टैक्स बेनेफिट बढ़ने की उम्मीद है। घर खरीदने का प्लान बना रहे लोग होम लोन इंटरेस्ट पर डिडक्शन बढ़ने का अनुमान लगा रहा हैं। इंडस्ट्री को PLI स्कीम का दायरा बढ़ने की आस है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यूनियन बजट 2023 पेश करेंगी। उन्हें लंबा बजट भाषण देने के लिए जाना जाता है। सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड उनके नाम है। पिछले यूनियन बजटों में वह कविता और मशहूर लेखकों के कोट्स का जिक्र करती रही हैं। आइए जानते हैं उन वित्तमंत्रियों के बारे में जिन्होंने अपने भाषण में कोट्स का इस्तेमाल किया था। मनमोहन सिंह (1991) पूर्व प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री मनमोहन सिंह ने 1991 के बजट भाषण में प्रसिद्ध फ्रेंच लेखक विक्टर ह्यूगो के कोट्स का इस्तेमाल किया था। उन्होंने इंडियन इकोनॉमी की संभावनाओं के बारे में बताने के दौरान ऐसा किया था। ह्यूगो ने एक बार कहा था, "धरती की कोई ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती, जिसका समय आ चुका है।" उन्होंने कहा था कि इंडिया की बढ़ती ताकत ऐसा ही एक विचार है। उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया को जान लेना चाहिए कि इंडिया अब जग चुका है। हम जीतेंगे। हम मुश्किलों से निजात पाएंगे। 1991 के बजट को इसलिए बहुत याद किया जाता है, क्योंकि इसमें इंडिनय इकोनॉमी को जंजीरों से बाहर निकालने की कोशिश की गई थी। यह भी पढ़ें : Budget 2023: शेयर बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए वित्तमंत्री उठा सकती हैं बड़े कदम यशवंत सिन्हा (2001) पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने 2001 के अपने बजट भाषण में शायरी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, "तकाजा है वक्त का कि तूफान से जूझो, कहां तक चलोगे किनारे-किनारे?" उनकी इस शायरी की काफी चर्चा हुई थी। पी चिदंबरम (2007) पी चिदंबरम के 2007 के बजट को हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने अपने बजट भाषण में तमिल कवि और दार्शनिक तिरुवलुवर की पंक्तियों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, "ज्यादा अनुदान, संवेदना, सही शासन और कमजोर वर्ग के लोगों को राहत ही गुड गवर्नेंस की पहचान हैं।" बजट 2023 आने में बाकी हैं सिर्फ कुछ दिन, इसकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें अरुण जेटली (2017) अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद देश की खराब वित्तीय स्थिति के लिए यूपीए सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि यूपीए सरकार अपने पीछे जो समस्याएं छोड़ कर गई है, उसका मुकाबला मोदी सरकार करेगी। उन्होंने कहा था, "कश्ती चलाने वालों ने जब हारकर दी पतवार हमें, लहर- लहर तूफान मिले और मौज-मौज मझदार मुझे।" निर्मला सीतारमण (2021) निर्मला सीतारमण ने कोरोना की महामारी के बीच साल 2021 में बजट पेश किया था। वह बहुत मुश्किल वक्त था। लॉकडाउन की काफी मार इकोनॉमी पर पड़ी थी। तब उम्मीद जगाने वाली रवींद्र नाथ टैगोर की कविता की कुछ पंक्तियों का जिक्र उन्होंने किया था। उन्होंने कहा था, "विश्वास वह चिडिया है जो तब रोशनी का अहसास करती है और गीत गुनगुनाती है जब सुबह से पहले रात का अंधेरा छट रहा होता है। "

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uogKMyW
via

Apple To Increase App Store Prices In The UK And Other Countries On February 13

Apple announced that App Store prices will increase in several countries, including the UK, on Feb 13th due to changes in taxes and foreign exchange rates to maintain equal prices across all storefronts.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/OxIaJoW

France Extends Covid-19 Tests for Travellers Arriving from China

Since the start of this year, travellers aged over 11 and coming from China to France have had to present a negative test taken 48 hours before the flight to board the plane

from Top World News- News18.com https://ift.tt/NDwcGMk

Death Toll in Afghanistan Cold Snap Rises to 166, Official Says

The disaster management ministry said on Saturday the death toll had risen by 88 over the past week and now stood at 166, based on data from 24 of the nation's 34 provinces

from Top World News- News18.com https://ift.tt/TGxZoqR

New Gun Attack in East Jerusalem After Synagogue Mass Shooting; 13-year-old Palestinian Boy Held

Police said the latest gun attack occurred on Saturday morning in Silwan just outside the old, walled city in Israeli-annexed east Jerusalem

from Top World News- News18.com https://ift.tt/OU0Eo79

Friday, January 27, 2023

Stock market:जनवरी में कैश मार्केट का वॉल्यूम 7 महीने के निचले स्तर पर, डेरीवेटिव्स में मजबूती कायम

Stock market:जनवरी महीने में घरेलू बाजार में कैश वॉल्यूम महीने दर महीने आदार पर करीब 16 फीसदी की गिरावट के साथ 7 महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। इस अवधि में बाजार पर हावी वोलैटिलिटी ने निवेशकों का मूड खराब कर दिया है। जनवरी में BSE और NSE पर इक्विटी कैश सेगमेंट में कम्बाइंड एवरेज डेली टर्नओवर (ADTV)जून 2022 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर रहा है। 1 जनवरी से 25 जनवरी के बीचकैश सेगमेंट में कम्बाइंड एवरेज डेली टर्नओवर 47964.61 करोड़ रुपए पर रहा है। ये दिसंबर महीने के 56857.80 करोड़ रुपए से काफी कम है। जनवरी में लगातार दूसरे महीने एवरेज डेली टर्नओवर में गिरावट देखने को मिली है। 2022 में भी एवरेज डेली टर्नओवर में सालाना आधार पर 18.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। ये 2013 के बाद की पहली एनुअल गिरावट और 2011 को बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। क्या है इस गिरावट की वजह बाजार जानकारों का कहना है कि कैश मार्केट के वाल्यूम में हाल में आई गिरावट की की वजहें हैं। इसमें छोटे-मझोले शेयरों का कमजोर प्रदर्शन आईपीओ का अभाव शामिल है। एनलिस्ट्स का ये भी कहना है कि बजट 2023 से पहले इक्विटी बाजारों पर हावी वोलैटिलिटी, दिसंबर तिमाही के नतीजों से इकोनॉमी में धीमी रिकवरी के संकेत और अडानी समूह के शेयरों के लीडरशिप में इक्विटी बाजारों में आई हालिया गिरावट ने निवेशकों को बाजार में एग्रेसिव दांव लगाने से रोक दिया है। बाजार जानकरों का ये भी कहना है कि रिटेल और हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों ने लोकल इक्विटी मार्केट में अपनी भागीदारी कम कर दी है। उनकी रुचि आंशिक रूप से डेट बाजार की ओर हो गई है। जहां के यील्ड इस समय अधिक आकर्षक हो गए हैं। रिकॉर्ड हाई पर डेरीवेटिव्स एक तरफ जहां कैश मार्केट के वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिल रही है वहीं, डेरीवेटिव सेगमेंट के वॉल्यूम पिछले साल से ही हर महीने रिकॉर्ड हाई के करीब नजर आए हैं। जनवरी महीने में अब तक डेरीवेटिव सेगमेंट का वॉल्यूम अब तक 206.92 लाख करोड़ रुपए पर रहा है जो दिसंबर 2022 के 189.86 लाख करोड़ रुपए से 9 फीसदी ज्यादा है। इसके अलावा, सेबी ने हाल ही में ट्रेड के लिए 100 फीसदी मार्जिन अग्रिम रूप से कलेक्ट किया जाना अनिवार्य कर दिया है। एनलिस्ट्स का कहना कहना है कि सेबी के इस नियम से भी कैश सेगमेंट में ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट हुई है। इसके साथ ही हाल के दिनों में डीमैट एकाउंट की ओपनिंग में भी कमी है आई है। इससे भी कैश मार्केट के कारोबार पर असर पड़ा है। Bajaj Finance Q3: मुनाफा 40% उछलकर 2973 करोड़ रुपए रहा, एसेट क्वालिटी सुधरी मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2022 में डीमैट खातों की संख्या में 21 लाख की बढ़त हुई, जिससे खातों की कुल संख्या 10.8 करोड़ हो गई। यह बढ़त पिछले महीने की 1.8 मिलियन की बढ़त से अधिक थी लेकिन वित्त वर्ष 2022 के दौरान देखी गई 29 लाख प्रति माह की औसत बढ़त से कम थी। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/l1MJUD9
via

India Gains From 5G Launch To Jump Up Global Rankings: Report

India launched 5G network in India last year and it has continued to add more cities to the list every month.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/Ek1YTAH

More Than 160 People Die in Bitterly Cold Weather in Afghanistan This Month

The coldest winter in 15 years, which has seen temperatures dip as low as -34 degrees Celsius has hit Afghanistan in the middle of a severe economic crisis

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Z3KuRCv

RBI : शक्तिकांत दास ने खारिज कीं करेंट अकाउंट डेफिसिट से जुड़ी चिंताएं, बोले-तय मानकों के है भीतर

RBI Governor Shaktikanta Das : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारत के करेंट अकाउंट डेफिसिट (Current Account Deficit) यानी CAD से जुड़ी चिंताएं खारिज करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि सीएडी काफी हद तक प्रबंधन के लायक है और व्यवहार्यता के मानकों के भीतर है। दास ने कहा कि भारत के मजबूत सर्विसेज एक्सपोर्ट्स (services exports) और भारी रेमिटेंस यानी विदेश से आने वाले धन के कारण वैश्विक स्तर पर मर्चेंडाइज डिमांड में सुस्ती के चलते होने वाले बाहरी घाटे के असर को कम करने में मदद मिलेगी। ट्रेड संबंधों को विकसित करना जरूरी उन्होंने कहा कि भारत को डि-ग्लोबलाइजेशन और संरक्षणवाद के दौर में द्विपक्षीय ट्रेड व्यवस्था के दोहन की जरूरत है। गवर्नर ने कहा कि दुनिया में हाल में सप्लाई चेन से जुड़े झटके के चलते बाहरी मोर्चे पर डिग्लोबलाइजेशन और संरक्षणवाद तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए इन चुनौतियों से पार पाने के लिए द्विपक्षीय ट्रेड संबंधों को विकसित करना और उन्हें मजबूती देना जरूरी है। भारत ने हाल में यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ द्विपक्षीय ट्रेड समझौते किए हैं। साथ ही ऐसे कई समझौतों पर बातचीत जारी है। Budget 2023 Live Updates: बजट से रियल एस्टेट इंडस्ट्री को है टैक्स में ज्यादा छूट की उम्मीद महंगाई अभी भी ज्यादा कीमतों में बढ़ोतरी यानी महंगाई पर उन्होंने कहा कि भले ही नवंबर और दिसंबर में इसमें कमी आई है, लेकिन महंगाई अभी भी ज्यादा है। दास ने कहा कि भारत को वैश्विक स्तर पर आकर्षक स्थल माना जाता है और इसका फाइनेंशियल सिस्टम मजबूत और स्थिर है। रुपये में कमजोरी पर गवर्नर ने कहा कि भारतीय करेंसी (Indian currency) ने दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक संकट के बाद किभी भी वैश्विक उथलपुथल में रुपये में कमजोरी कम ही रही है। Budget 2023: लोकलुभावन या सख्त फैसले वाला होगा निर्मला सीतारमण का बजट? जानिए जवाब

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HfSTzXF
via

Choose Default Search, No More Google Apps Pre-Loaded: What Google’s New Android Policy Means For You

Google has been battling antitrust cases in the country and has been heavily penalised for its practices. The company believes these changes can help its position.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/5my2ceQ

'Neo-Nazis Operating in Ukraine': Vladimir Putin on Holocaust Remembrance Day

Supporters of Putin's military operation allege Ukraine's treatment of Russian speakers in the country is comparable with the actions of Nazi Germany

from Top World News- News18.com https://ift.tt/68sDzfp

Thursday, January 26, 2023

टीनएजर के लिए जरूरी है ये 5 बातें जानना, जिनके बारे में अक्सर पेरेंट्स भी नहीं बताते

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पैसा बचाने और सेविंग की आदत डालने के लिये ये बातें जानना जरूरी हैं। अक्सर पेरेंट्स भी इन सेविंग टिप्स के बारे में अपने बच्चों को खासकर कॉलेज और प्रोफेशलन कॉलेज जानें वाले छात्रों को नहीं बता पाते। मनी मैनेजमेंट ऐसा है जिसे अगर आप कॉलेज के समय में ही मैनेज करना सीख जाएंगे, तो आपको लाइफ में आगे भी कभी दिक्कतें पेश नहीं आएगी। आपके पास खर्च करने के लिए हमेशा पैसे रहेंगे। आइए जानते हैं इन पांच मनी सेविंग टिप्स बातों के बारे में.. बैंक अकाउंट बेसिक के बारे में जानें काफी कॉलेज स्टूडेंट को मोबाइल और ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में नहीं पता होता। छोटे कस्बों में कई बार बैंक की बेसिक भी नहीं पता होते जैसे बैंक अकाउंट कैसे खोलना है, डेबिट और क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा और एटीएम से कैसे पैसे निकालने हैं। आपको बैंक अकाउंट के बेसिक और ऑनलाइन बैंकिंग के फायदों के बारे में जानना चाहिए और अपना अकाउंट खोलकर इसका इस्तेमाल स्वयं करना चाहिए। अपने खर्चों और पॉकेट मनी का बजट बनाए कॉलेज लाइफ में स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स से मिलने वाली पॉकेट मनी पर निर्भर करते हैं। ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट 10 दिन में ही अपनी पॉकेट मनी खत्म कर देते हैं। ऐसे में स्टूडेंट को अपने लिए महीने का बजट बनाना चाहिए और उसी के आधार पर खर्च करना चाहिए। आप रोजाना 100 से 150 रुपए मिलने वाली पॉकेट मनी को सोचकर खर्च करेंगे तो महीने अंत तक खर्चों को लेकर दिक्कत नहीं आएगी। पैसे सेव करने की आदत डालें अगर स्टूडेंट कम उम्र में पैसा सेव करना और निवेश करना सीख लेंगे, तो इसका फायदा मिलेगा। सभी टीनएजर में इतनी प्रतिभा होती है कि वह एक दिन करोड़पति बन सके। बस आपको मनी मैनेजमेंट करना शुरू से ही सीखना होगा। अगर आप 30 साल की उम्र की जगह 20 साल की उम्र में हर महीने थोड़ा पैसा सेव करके निवेश करते हैं, तो इसका फायदा आपको ही आगे चलकर मिलेगा। जाने क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में क्रेडिट रेटिंग क्या है और आपको इसे क्यूं और कैसे बेहतर बनाए रखना है। ये आपके लिए जानना जरूरी है। क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखने से आपको लोन, क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है। इंडिया में सिबिल हर एक की स्कोरिंग करती है। ये स्कोर बैंक से लिए जाने ओवरड्राफ्ट और पेमेंट डिफॉल्ट के आधार पर बनाई जाती है। बुरे दिनों के लिए सेव करना सीखें चाहें आप फाइनेंशियली अच्छी फैमिली से हों लेकिन बुरे वक्त के लिए सेविंग करना सीखें। इससे आपके पास एक रिजर्व फंड होगा जिसे आप सिर्फ इमरजेंसी के समय ही इस्तेमाल करेंगे। स्टूडेंट को इमरजेंसी के लिए अपना अलग फंड बनाना चाहिए। Adani Group का बड़ा फैसला, अमेरिकी निवेशक Hindenburg के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uQyTJiA
via

SAP Layoff : अब जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी भी करने जा रही छंटनी, 3,000 कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी

SAP Layoff : जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी SAP भी छंटनी की तैयारी में है। कंपनी अपने 3,000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है, जो कि इसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 2.5% है। कंपनी लागत में कटौती और अपने क्लाउड बिजनेस पर फोकस करना चाहती है। बता दें कि हाल ही में मंदी की आशंका के चलते Google, Microsoft और Amazon सहित कई दिग्गज कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने कोर बिजनेस को मजबूत करना चाहती है और साथ ही दक्षता में सुधार करने के लिए टारगेटेड रीस्ट्रक्चर प्रोग्राम करने की योजना बनाई है। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने क्या कहा? चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर लुका म्यूसिक ने पत्रकारों को बताया कि वे 2023 के लिए केवल मॉडरेट कॉस्ट सेविंग इंपैक्ट की उम्मीद करते हैं। SAP ने बताया कि रिस्ट्रक्चरिंग से साल 2024 में 300-350 मिलियन यूरो की वार्षिक बचत होने की उम्मीद है, जो स्ट्रैटेजिक ग्रोथ एरिया में निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगा। जर्मनी में, जहां SAP का हेडक्वार्टर है, कंपनी 200 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। चौथी तिमाही में SAP के क्लाउड बिजनेस के राजस्व में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कंपनी ने छंटनी का फैसला लिया है। कंपनी को सॉफ्टवेयर की मजबूत मांग से मदद मिली है। SAP ने Qualtrics में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसने कंपनी को 2018 में 8 बिलियन डॉलर में खरीदा और 2021 में लगभग 21 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर इसे पब्लिक कर दिया। वर्तमान में, सर्वे-सॉफ्टवेयर सेलर Qualtrics की मार्केट वैल्यू $7 बिलियन है और SAP की 71% हिस्सेदारी है। SAP ने इस वर्ष के लिए कॉस्टेंट करेंसी पर 8.8-8.9 बिलियन यूरो के कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट का अनुमान लगाया है। कंपनी को उम्मीद है कि 2023 के लिए कॉस्टेंट करेंसी में क्लाउड रेवेन्यू पिछले साल 12.56 बिलियन यूरो से बढ़कर 15.3-15.7 बिलियन यूरो हो जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KNQovFz
via

Passenger Gives Birth to Baby on Dubai-bound Emirates Flight Mid-air, Both in 'Stable Condition'

The airline confirmed to CNN that the 12-hour-long flight landed on schedule time despite a medical emergency onboard

from Top World News- News18.com https://ift.tt/wbn6SLa

NFO में निवेश की क्या है सही स्ट्रैटजी, जानिए किन फंड्स ने दिया हैं बेहतर रिटर्न

न्यू फंड ऑफर ( NFO) यह शब्द आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि इसमें निवेश कैसे किया जाता है और एनएफओ क्या होता? NFO में निवेश की स्ट्रैटेजी क्या होती है और इसे फंड हाउस कब लॉन्च करते है? नहीं जानते तो कोई बात नहीं। NFO पर विस्तार से बातचीत करते हुए Anand Rathi Wealth के Deputy CEO फिरोज अजीज का कहना है कि जब भी कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ( AMC) कोई नया फंड लॉन्च करती है तो यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुला होता है। फंड पोर्टफोलियो के लिए शेयर खरीदना इसका मकसद होता है और इसलिए इसके जरिये पैसा जुटाया जाता है। एक तरह से एक नए फंड की शुरुआत करने के लिए पैसा जुटाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को न्यू फंड ऑफर कहा जाता है। क्या होता है NFO? उन्होंने कहा कि NFO के खुलने और बंद होने की अवधि होती है। NFO की अवधि 3 से 15 दिनों तक होती है। पब्लिक से रकम जुटाने के लिए MFs ऑफर लाते हैं। निवेशकों को फंड में विविधता मिले इसलिए NFO लॉन्च किया जाता है। NFO - ओपन एंडेड या क्लोज्ड एंडेड होते हैं। ओपन एंडेड- फंड सब्सक्रिप्शन के लिए दोबारा खुलते हैं। खुलने के बाद इसमें किसी भी दिन निवेश का ऑप्शन मिलता है। यह निवेश मौजूदा NAV पर किया जाता है। क्लोज्ड एंडेड- NFO पीरियड के दौरान ही निवेश किया जाता है। NFO में क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी फिरोज अजीज का कहना है कि निवेशकों को तभी एनएफओ में निवेश करना चाहिए, अगर उन्‍हें अपने पोर्टफोलियो में इसकी जरूरत महसूस होती है। या फिर कोई ऐसी थीम हो, जिस पर वे फोकस करना चाहते हैं। क्योंकि यह फंड नया होता है और इसका कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं होता है। ऐसे में हम एनएफओ में निवेश की सलाह नहीं देते। क्योंकि कभी भी निवेश के लिए फंड हाउस के पिछले प्रदर्शन को देखना बेहद जरुरी होता है। NFO में निवेश तभी करें जब फंड हाउस अच्छी स्कीम लाए। Gold ETFs को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से झटका, 2022 में 90% घटा इनफ्लो, लेकिन बढ़ा एसेट बेस फंड हाउस कब लॉन्च करते हैं NFO फंड हाउस कब एनएफओ लॉन्च करते है? इसपर बात करते हुए फिरोज अजीज ने कहा कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट बास्‍केट को विस्‍तार देने के लए भी एनएफओ लाती हैं। मैनेजमेंट के तहत अधिक एसेट रखने के लिए एनएफओ लॉन्च किया जाता है। पोर्टफोलियो में कई तरीके की स्कीम के लिए भी म्यूचुअल फंड इसे लाते है। निवेशकों को निवेश के ऑप्शन देने के लिए भी एनएफओ लॉन्च किया जाता है। इन NFOs ने दिए बेहतर रिटर्न बता दें कि Quant ESG Equity Fund, Quant Quantamental Fund, Canara Rob Value Fund, Tata Business Cycle Fund और ICICI Pru Flexicap Fund ऐसे एनएफओ है जिन्होंने पॉजिटीव रिटर्न दिया है। इन NFOs ने दिए निगेटिव रिटर्न वहीं HSBC Global Equity Climate Change FoF, Axis Greater China Equity FoF, Kotak Global Innovation FoF, Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF और Invesco India - Invesco Global Consumer Trends FoF ने निगेटिव रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/mutual-funds/what-is-nfo-should-you-invest-in-nfo-canara-rob-value-fund-give-positive-retrun-1026581.html
via

Microsoft To Reveal Network Issue That Caused Mega Outage In Detail

Microsoft's Teams, Outlook and some other services went down in some parts of India on Wednesday as users reported facing several issues.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/b0j7TsX

8 Dead, Including 6 Chinese Nationals, After Ship Sinks Near Japan

The Jin Tian, carrying crew from China and Myanmar, sent a distress signal on Tuesday evening from a position around 110 kilometers (68 miles) west of the remote and uninhabited Danjo Islands in far southwestern Japan

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gcfF3PV

Wednesday, January 25, 2023

'Would Burn Like the Rest': Russia on Germany's 'Dangerous' Move to Deliver Leopard 2 Tanks to Ukraine

Kremlin spokesman Dmitry Peskov said if Western countries supply Ukraine with heavy tanks they will be destroyed on the battlefield

from Top World News- News18.com https://ift.tt/PSGfI3y

Pathaan Movie Review: कुर्सी की पेटी बांध लीजिए...पठान ने मौसम किया खराब या ऑडियंस को आएगा मजा, जीनिए कैसी है फिल्म

बादशाह, किंग खान और किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान (Shahrukh khan)। ये वो नाम है जो एक वक्त तक हिट फिल्मों का पर्याय हुआ करता था। लेकिन पिछले कुछ साल नहीं कुछ साल नहीं बल्कि पिछले पांच सालों के दौरान शाहरुख के खाते में फिल्मों के नाम पर कुछ था तो बस 'जीरो' (Zero)। अब रॉकेट्री और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में कैमियो करने करने के बाद फाइनली एसआरके (SRK) ने वापसी की है पठान (Pathaan) बनकर। ऑडियंस को तो उन्होंने पहले ही कुर्सी की पेटी बांधने का डिस्क्लेमर दे दिया था क्योंकि मौसम खराब जो होने वाला था। तो पठान ने ऑडियंस का मौसम खराब किया या बनाया आइये जानते हैं। बिरयानी मूवी है Pathaan अगर बात पठान की हो रही है और बिरियानी का जिक्र ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शाहरुख खान ने भी अपनी ऑडियंस को फिल्म के तौर पर बिरयानी परोसी है। एक अच्छी बिरियानी तब तैयार होती है जब उसे धीमी आंच पर देर तक दम लगाकर पकने के लिए छोड़ दिया जाय। पठान के साथ कमोबेश वैसा ही करने की कोशिश की गई है। इस फिल्म में दम लगा है एक्शन का, मसाला है पिक्चराइजेशन और लोकेशन का, शाहरुख तो खैर बासमती चावल की तरह से हैं ही। दीपिका (Deepika Padukon) ने इसमें हॉटनेस का तड़का लगाया है। जॉन (Jhon Abraham) ने विलेन के तौर पर बिरियानी को तीखा बनाने का काम किया है। वहीं फिल्म में सलमान (Salman Khan) का कैमियो उस करी या सालन की तरह से है जो स्वाद बढ़ाने के काम आता है और केवड़े के तौर पर फिल्म में डिंपल कपाड़िया और अशुतोष राणा हैं। हालांकि डिंपल और आशुतोष की स्क्रीन टाइमिंग कम है लेकिन जह उनके दर्जे के एक्टर स्क्रीन पर आते हैं तो उनको देखना हमेशा अच्छा ही लगता है। सबसे आखिर में डायरेक्टर या यूं कहें इस बिरियानी के शेफ सिद्धार्थ आनंद (Sidhhart Anand) ने देशभक्ति के धनिये से गार्निशिंग करके मूवी को हमारे समाने परोसा दिया है। एक्शन, कहानी, लोकेशन और स्रीनप्ले ने बढ़ाया है स्वाद पठान की कहानी शुरू होती है कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने से। पाकिस्तानी फौज आर्टिकल 370 हटाने के लिए इंडिया को सबक सिखाना चाहती है। सबक सिखाने का जिम्मा दिया जाता है एक शैतान को। शैतान यानी फिल्म का विलेन जो बने हैं जॉन अब्राहम। जॉन अब्राहम शुरु में ही एक डायलॉग मारते हैं "गोली एक बार निकल गई तो वापस बंदूक में नहीं जाती", पूरी फिल्म में जॉन गोली की तरह से ही हैं जिनका केवल एक निशाना है 'भारत माता की बर्बादी'। भारत माता की बर्बादी के इस मिशन के लिए जॉन ने अलग अलग देशों के जासूसों को अपने टेरर ऑर्गनाइजेशन में शामिल किया है।अब इस बर्बादी को कोई रोक सकता है तो सिर्फ एक और वो है पठान। फिल्म में स्पाई यूनिवर्स को भी स्टेबलिश करने की कोशिश की गई है। जॉन का कनेक्शन इंडियन आर्मी से भी है और 'वॉर' वाले कबीर से भी। ये कनेक्शन क्या है इसके लिए तो आपको फिल्म देखनी होगी। एक्शन सीन हैं इस फिल्म की जान पठान को अगर आप नॉनवेज बिरियानी की तरह से लें तो एक्शन सीन इसमें लेग पीस या नल्ली की तरह से है। वहीं वेज बिरियानी के शौकीन इसे पनीर की तरह से डील कर सकते हैं। इसके एक्शन सीक्वेंस काफी शानदार तरीके से शूट किए गए हैं। खास तौर पर फाइट और चेजिंग सीक्वेंस को देखने में मजा आता है। दीपिका के खाते में भी अच्छे एक्शन सीक्वेंस हैं जो पठान को स्पाई यूनिवर्स की दूसरी फिल्मों से एक ग्रेड ऊपर उठाते हैं। वहीं अफगानिस्तान के प्लॉट को भी इस फिल्म में सेट करने की कोशिश की गई है पर वो फिल्म के नाम से ज्यादा और कोई एलिमेंट ऐड नहीं कर पाते हैं। हालांकि बाकी की स्पाई या एजेंट फिल्मों में इतर पठान में दिखाया गया टेरर ग्रुप एक फ्रीलांसर है साथ ही कूल और फैशनेबल भी। इस टेरर ग्रुप का कोई मकसद नहीं है आप इसे पैसे दीजिए और बदले में आपको मिलेगी बर्बादी। सलमान के कैमियो ने बढ़ाया जायका फिल्म के शुरू होने से पहले सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का टीजर देखने को मिलता है और इंटरवल के ठीक बाद उनका कैमियो। सलमान का कैमियो पठान और यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की कहानी को आगे बढ़ाता है। सलमान और शाहरुख का एक फाइटिंग सीक्वेंस है। जिसे चलती ट्रेन के छत पर शूट किया गया है। इस फाइटिंग सीक्वेंस के दौरान दोनों का 'ब्रोमांस' भी नजर आता है। साथ ही इस कैमियो में आपको टाइगर 3 से जुड़ा भी एक इंपॉर्टेंट हिंट मिलेगा। कैसे हैं फिल्म के गाने और बीजीएम बेशरम रंग के विवाद को अगर जाने दें तो इस फिल्म के गाने कुछ खास नहीं हैं। लेकिन फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर पर बढ़िया काम किया गया है। बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के एक्शन, फाइट और चेंजिंग सीक्वेंस का लेवल अप करते हैं। वहीं इस दौरान कैमरा, पिक्चराइजेशन और सिनेमैटोग्राफी में भी बढ़िया काम किया गया है। Pathaan: जानें क्यों SRK की 'पठान' देख फैंस को आई अमिताभ बच्चन और नूतन की फिल्म 'सौदागर' की याद स्वाद खराब करती हैं ये चीजें फिल्म में कुछ बाते हैं जो काफी खटकती भी हैं। मसलन किसी दूसरे देश की सड़कों पर एक टेरिरिस्ट किसी साइंटिस्ट को किडनैप कर रहा है और एक एजेंट की उससे फाइट हो रही है। लेकिन सब कुछ बेहद ही नॉर्मल तरीके से घट रहा है। मतलब की उस देश की पुलिस, इंटेलिजेंस, मीडिया, पब्लिक किसी को कुछ फर्क ही नहीं पड़ रहा। ठीक इसी तरह से एंडिया का एक एजेंट रशिया से कुछ बेहद ही सीक्रेट चुरा लेता है और वो भी बड़ी आसानी से। वहीं रोमांस और इंटरवल से ठीक पहले का हिस्सा भी कमजोर कड़ी है। बिरियानी में इलाइची की तरह है शाहरुख दीपिका का रोमांस बिरियानी खाते वक्त अगर कौर में इलाइची आ जाए तो एक बार के लिए पूरा मजा खराब हो जाता है। फिल्म में ठीक ऐसा ही फील शाहरुख और दीपिका का रोमांस देख कर आता है। इंटरवल से ठीक पहले 'विवादित बेशरम रंग' (Besharam Ranag) गाने से शुरु होने वाला रोमांस कई सारे सीन्स में बिना मतलब सा लगता है। अगर फिल्म में ये रोमांटिक एंगल न होता तो भी कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला था। लेकिन अब शाहरुख की फिल्म है को रोमांस होगा ही। यहां पर वही मजबूरी नजर आती है। इसके अलावा इंटरवल से ठीक पहले फिल्म की ग्रिप भी थोड़ी ढीली होती नजर आती है। वहीं इंटरवल के बाद आने वाला सलमान का कैमियो जब खत्म होता है उस वक्त भी इंटरवल वाला ही फील आता है। एक बार देखी जा सकती है फिल्म कुल मिलाकर पठान एक बिरियानी मूवी है। जिसे एक बार तो देखा जा सकता है। वैसे भी पिछले कुछ वक्त से साउथ के सिनेमा ने बॉलिवुड का जायका खराब करके रखा है। फिल्म में एक सीन है जहां सलमान शाहरुख को पेन किलर देते हैं। अब ये फिल्म बॉलिवुड और शाहरुख दोनों के लिए ही पेनकिलर साबित होती है या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। ऐसे में अगर आप शाहरुख या एक्शन मसाला फिल्मों के फैन हैं तो इसे एक बार देख सकते हैं। नहीं तो अपने 250 रुपये आप असल की बिरियानी खाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। च्वाइस आपकी है। अगर हम अपना टेक बताएं तो हम इस फिल्म को पांच में से साढ़े तीन स्टार देना चाहेंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pIl3eXd
via

गेहूं के दाम जल्द होंगे सस्ते, सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने को दी हरी झंडी

गेहूं के दाम जल्द ही कम हो सकते हैं। सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने की हरी झंडी दे दी है। 30 लाख मैट्रिक टन गेहूं बाजार में बेचा जाएगा। सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम के जरिये गेहूं बेचेगी । बता दें कि दिल्ली और में गेहूं के भाव 3200 के करीब बरकरार है। दरअसल पिछले साल की कम फसल के कारण घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतें सोमवार को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी । अब कीमतों को नीचे लाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में स्टॉक के गेहूं की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है। नई फसल के आने में कुछ वक्त है इसलिए सरकार स्टॉक से बाजार में गेहूं की सप्लाई बढ़ाने जा रही है। गेहूं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध की नई फसल आने तक कोई समीक्षा करने की योजना नहीं है। #LIVE। सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने को दी हरी झंडी । 30 Lk मैट्रिक टन गेहूं खुले बाजार में बेचा जाएगा। जानिए Commodity Market का हर एक्शन Commodity 360° में @Manisha3005 के साथ । @pritamk86792815 @RaviDiyora https://t.co/xoEZAQkWsS — CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 25, 2023 आज शाम सरकार द्वारा इसकी पॉलिसी जारी हो जाएगी। उम्मीद है कि सरकार 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूं की बिक्री करेगी। सरकार गेहूं की बिक्री व्यापारियों , राज्य सरकार के जरिए करेगी। सरकारी कंपनियां और कोऑपरेटिव सोसायटी के जरिए भी गेहूं बेचा जाएगा। भारत में फिलहाल गेहूं सरकार के द्वारा तय एमएसपी से भी 50 फीसदी ऊपर चल रहा है। RFMFI के प्रेसिडेंट प्रमोद कुमार एस का कहना है कि सरकार के इस फैसले से गेहूं की बढ़ती कीमतों को लगाम लगेगी। बाजार में अगले हफ्ते तक गेहूं आ जाएगा और इससे गेहूं की कीतमों में 3-4 रुपये तुरंत कम होगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eUiKoHF
via

PM मोदी ने NCC कैडेट्स और NSS वालंटियर्स से की बातचीत, बोले- युवाओं के कंधे पर है देश के निर्माण की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को NCC कैडेटों, NSS वालंटियर्स और इस साल के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कलाकारों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवा देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा हैं। उन्होंने कहा कि देश के निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है। पीएम ने कहा कि बीते कुछ हफ्तों में मुझे युवाओं से मिलने का मौका मिला। युवाओं से संवाद 2 कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण होता है। एक तो इसलिए कि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है जुनून होता है और नयापन होता है। युवाओं के माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की युवा पीढ़ी देश की जिम्मेदारियों के लिए तैयार हैं। वह अपना दायित्व निभाने के लिए तत्पर हैं। NCC और NSS ऐसे संगठन हैं जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों और सरोकारों से जोड़ते हैं। कोरोना काल में NCC और NSS के वॉलंटियर्स ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में युवाओं के जितने नए अवसर हैं, वो अभूतपूर्व हैं। आज देश स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान चला रहा है। स्पेस सेक्टर से लेकर एनवॉयरनमेंट और क्लाइमेट से जुड़े चैलेंज तक भारत आज पूरी दुनिया के भविष्य के लिए काम कर रहा है। Great interacting with NCC cadets, NSS volunteers and performers, who are a part of this year's Republic Day programme. https://t.co/I0qbuabBi9 — Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2023 पीएम मोदी ने कहा कि ये युवा संवाद दो कारणों से मुझे विशेष महत्व के लिए होता है। एक तो इसलिए, क्योंकि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है, जोश होता है, जुनून होता है, नयापन होता है। उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे निरंतर प्रेरित करती रहती है। ये भी पढ़ें- Women's IPL 2023: महिला आईपीएल से मालामाल हुआ BCCI, पांच टीमों की नीलामी से 4,669 करोड़ की हुई कमाई प्रधानमंत्री मोदी ने 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत पहुंचने पर मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी का स्वागत भी किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उनकी 'ऐतिहासिक यात्रा' सभी भारतीयों के लिए बहुत खुशी की बात है। अल-सीसी भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं। वह मंगलवार को भारत पहुंचे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/yvOQ90M
via

Sharechat के दो फाउंडर्स ने छोड़ा पद, Google और Twitter के निवेश वाली इस कंपनी में कुछ समय पहले हुई थी भारी छंटनी

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट (ShareChat) को आज तगड़ा झटका लगा है। एक हफ्ते पहले इसमें करीब 600 एंप्लॉयीज की छंटनी हुई थी और अब इसके को-फाउंडर्स फरीद अहसान और भानु प्रताप सिंह ही कंपनी छोड़ रहे हैं। दोनों ने एग्जेक्यूटिव पद छोड़ दिया है। कंपनी के सीईओ अंकुश सचदेवा ने 25 जनवरी को इंटर्नल नोट में यह अहम खुलासा किया है। हालांकि दोनों ही एग्जेक्यूटिव्स कंपनी के बोर्ड में बने रहेंगे। शेयरचैट में दिग्गज टेक कंपनियों गूगल (Google) और ट्विटर (Twitter) ने भी निवेश किया हुआ है और दोनों ही कंपनियों में भारी संख्या में छंटनी हुई है। ShareChat की पेरेंट कंपनी ने एक झटके में 600 कर्मचारियों को निकाला, 6 महीने पहले ही कंपनी ने जुटाए थे 25.5 करोड़ डॉलर क्या थी दोनों की कंपनी में भूमिका शेयरचैट में फरीद अहसान चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे जबकि भानु प्रताप सिंह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर थे। कंपनी के सीईओ के नोट के मुताबिक शेयरचैट के सीनियर एग्जेक्यूटिव्स मनोहर सिंह चरण अब मैनेजमेंट और गौरव भाटिया इंजीनियरिंग से जुड़े कार्यों को लीड करेंगे। सीईओ के मुताबिक पिछले कुछ महीने में इंजीनियरिंग, फाइनेंस, एचआर और कंटेंट ऑपरेशंस में कई सीनियर लीडर्स को काम पर रखा गया है। भानु और फरीद ने इन्हें कंपनी को आगे ले जाने लायक बेहतर तरीके से तैयार कर दिया है। कंपनी के सीईओ अंकुश के मुताबिक भानु और फरीद का मानना है कि उन्होंने जो काम संभाला था, वह अब बेहतर हाथों में पहुंच चुका है तो उन्होंने अपनी सक्रिय भूमिका को छोड़ने का फैसला कर लिया। हालांकि दोनों ही कंपनी को लगातार आगे भी रास्ता दिखाते रहेंगे और बोर्ड में बने रहेंगे। उत्तर कोरिया सरकार के सपोर्ट से 10 करोड़ डॉलर के क्रिप्टो की चोरी, अमेरिकी जांच एजेंसी FBI का खुलासा, ऐसे कामों में होता है इस्तेमाल 2015 में बनी थी ShareChat शेयरचैट को आईआईटी कानपुर के तीन एलुमनी-अंकुश सचदेवा, फरीद अहसान और भानु सिंह ने शुरू किया था। क्षेत्रीय भाषाओं के कंटेट में यह शुरुआती कंपनियों में शुमार थी। टिकटॉक पर बैन के बाद इसने जून 2020 में Moj लॉन्च किया था और इसका सफर शानदार रहा। इसके अलावा कंपनी ने डेलीहंट के जोश को भी शुरू किया। शेयरचैट और मोज के करीब 34 करोड़ यूजर्स हैं। शेयरचैट की पैरेंट कंपनी मोहल्ला टेक की मौजूदा वैल्यू करीब 490 करोड़ डॉलर है। जून 2022 में इसने सीरीज एच फंडिंग राउंड में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट और सिंगापुर की टेमासेक होल्डिंग्स से करीब 52 करोड़ डॉलर जुटाए। (Article: Chandra R Srikanth, DeepSekhar Choudhury, Nikhil  Patwardhan)

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ZBNfWiE
via

Budget 2023: निर्मला सीतारमण के बजट की खबर नहीं होगी मिस, आपके मोबाइल फोन पर मिलेगी हर जानकारी, जानिए कैसे

Budget 2023: यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) पेपरलेस होगा। सरकार ने 25 जनवरी (बुधवार) को यह जानकारी दी। सरकार ने लोगों तक इस बजट को पेपरलेस तरीके से पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। 1 फरवरी को पेश होने के बाद बजट डॉक्युमेंट को एक मोबाइल ऐप पर जारी कर दिया जाएगा। इस ऐप का नाम 'Union Budget Mobile App' है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस ऐप पर लोगों को बजट डॉक्युमेंट्स का पूरा सेट मिलेगा। फाइनेंस मिनिस्टर ने कुछ साल पहले बजट को पूरी तरह से पेपरलेस बना दिया है। अब संसद के सदस्यों को भी बजट डॉक्युमेंट की जानकारी टैबलेट पर मिलती है। इससे बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई की जरूरत खत्म हो गई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बजट से पहले इस बारे में ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है, "पिछले दो यूनियन बजट की तरह यूनियन बजट 2023-24 भी पूरी तरह से पेपरलेस फॉर्म में डिलीवर होगा। यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होगा।" यह ऐप एंड्रॉयड और एपल ओएस प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। Like the previous two Union Budgets, Union Budget 2023-24 will also be delivered in paperless form. The Union Budget 2023-24 is to be presented on 1st February, 2023. (2/4) — Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 25, 2023 यह ऐप 2021 में लॉन्च हुआ था। इसे सरकार के नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने विकसित किया है। डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (DEA) के गाइडेंस में इसे विकसित किया गया है। 2021 से सरकार पेपरलेस बजट पेश कर रही है। तब कोरोना की महामारी की वजह से सरकार ने यह बदलाव किया था। बजट 2023 आने में बाकी हैं सिर्फ कुछ दिन, इसकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Union Budget Mobile App कैसे डाउनलोड करें? यूनियन बजट मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। iOS डिवाइसेज के लिए इसे एपल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसे यूनियन बजट के वेब पोर्टल (WWW.Indiabudget.Gov.In) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। यूनियन बजट ऐप की खास बातें इस ऐप से यूजर्स बजट डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है। इस पर बजट से जुड़े किसी इंफॉर्मेशन को सर्च भी किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर किसी डॉक्युमेंट्स को जूम-इन और जूम-आउट भी किया जा सकता है। इस पर बायडायरेक्शनल स्क्रॉलिंग फीचर भी है। इस ऐप की जानकारियां हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ी जा सकती हैं। इस ऐप पर एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट, डिमांड फॉर ग्रांट्स और फाइनेंस बिल भी उपलब्ध होंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aQsI8KV
via

Pak Election Commission Proposes Election Dates for Punjab, Khyber Pakhtunkhwa Provinces

Pakistan election commission asked Punjab province governor to choose a date not later than April 13 and KP governor to select a date not later than April 17

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Yvs4709

Tuesday, January 24, 2023

Lebanon Top Prosecutor, Judges Charged in Beirut Blast Investigation

The prosecution service, however, quickly pushed back, rejecting the resumption of the probe that led to the indictments of its most senior figure, Ghassan Oueidat, and the others, also accused of arson and sabotage

from Top World News- News18.com https://ift.tt/0VNPhn3

दिल्ली मेयर चुनाव: आज भी नहीं चुने गए मेयर और डिप्टी मेयर, पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद हंगामे की भेंट चढ़ा MCD का सदन

आखरिकार आज भी दिल्ली में मेयर का चुनाव (Delhi Mayor Election) नहीं हुआ और MCD का सदन एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया। कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की कार्यवाही मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराए बिना ही स्थगित कर दी गई। ‘एल्डरमैन’ (Alderman) और निर्वाचित पार्षदों की शपथ के बाद, सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों ने सदन में ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए BJP पार्षद उस बेंच की ओर आ गए, जहां AAP पार्षद बैठे थे और नारेबाजी की, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया। MCD के 250 सदस्यीय सदन की बैठक में मंगलवार को निर्वाचित प्रतिनिधियों से पहले उपराज्यपाल की तरफ से मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान AAP पार्षदों ने ‘Shame (शर्म करो), Shame (शर्म करो)’ के नारे लगाए। वहीं, मनोनीत सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसके बाद दोनों दलों के कुछ पार्षदों के बीच सदन के एक गलियारे में तीखी नोकझोंक भी हुई। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, "सदन की कार्यवाही इस तरह नहीं चल सकती...सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित किया जाता है।" 'बतौर मुख्यमंत्री 8 साल में केवल दो बार विदेश गया', फिनलैंड में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर LG के साथ विवाद के बीच बोले अरविंद केजरीवाल MCD सदन की 6 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान हुए हंगामे और धक्का-मुक्की को ध्यान में रखते हुए, इस बार सदन कक्ष, सिविक सेंटर परिसर में भारी सुरक्षा तैनाती थी। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा उपायों के तहत सदन के बाहर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।" AAP की सदस्य आतिशी समेत कई पार्षद और दिल्ली के विधायक मतदान करने के लिए सदन में मौजूद थे। Delhi Mayor Election Updates: - सुबह 11 बजे के बजाय सदन की कार्यवाही 20 मिनट बाद शुरू हुई। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने दिल्ली नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई, जबकि AAP सदस्यों ने सदन में 'शर्म करो, शर्म करो' के नारे लगाए। AAP पार्षद मुकेश गोयल ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने पर आपत्ति जताई। - 10 मनोनीत सदस्यों में से कई ने शपथ लेने के बाद ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए। इसके बाद शर्मा ने निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। पार्षदों ने ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, जबकि कुछ ने ‘जो बोले सो निहाल’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए। ‘जय भीम’ के नारे भी लगे। - आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार रेखा गुप्ता और बड़ी संख्या में दूसरे पार्षद पहले ही शपथ ले चुके हैं और बाकी पार्षदों ने भी आज शपथ ली। सदन में ओबेरॉय के आते ही उनके पार्टी सहयोगियों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया और शपथ लेने के बाद ‘जय हिंद, जय भारत’ के नारे लगाए। - गुप्ता जैसे ही पार्षद के रूप में शपथ लेने के लिए उठीं, बीजेपी सदस्यों ने ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। निर्वाचित पार्षदों में से एक ने गलती से मनोनीत सदस्यों को दी गई शपथ का पाठ पढ़ना शुरू कर दिया, तब एक अधिकारी ने इसे ठीक करने के लिए हस्तक्षेप किया। डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार (AAP) और कमल बागरी (BJP) उम्मीदवार बनाए गए हैं। मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा, MCD की स्थायी समिति के छह सदस्य भी चुने जाने हैं। दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे और मतगणना 7 दिसंबर को हुई थी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 वार्ड जीतकर MCD में BJP के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने MCD के 250 सदस्यीय सदन में 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने नौ वार्ड में जीत दर्ज की।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/etjBlEy
via

Union Minister Ashwini Vaishnaw Tests 'BharOS' Mobile Operating System

Union ministers Dharmendra Pradhan and Ashwini Vaishnaw successfully tested "BharOS", an indigenous operating system developed by IIT Madras, on Tuesday.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/tzM9gPG

Pak’s ‘Power Trip’ Jolts PM: Chairs Key Meet Ahead of Dark Days of Inflation, Price Rise | Exclusive

The All Pakistan Textile Mills Association reported a loss of Rs 16.1 billion due to a power outage on Tuesday. Power outages occur frequently due to the lack of funds to upgrade its aging infrastructure

from Top World News- News18.com https://ift.tt/0ZoyDMu

‘Eggs Are Luxury Items, Avoid Buying Rice in Bulk’: Egypt Heads towards a Financial Crisis

In Egypt, buying rice in bulk and eating meat and eggs regularly is considered a luxury. In Cairo, middle-class families now frequent charity organisations for help

from Top World News- News18.com https://ift.tt/mZ5coPe

Kremlin Says Nothing Good Will Happen if German Tanks Are Sent to Ukraine

The Kremlin indirectly warned the German government that sending Leopard 2 tanks will impact ties between Berlin and Kyiv

from Top World News- News18.com https://ift.tt/qej9y5M

Monday, January 23, 2023

Samsung TV Plus App Could Soon Be Available On Other TVs: Know More

Currently, TV Plus features 220 channels in the US and has about 1,600 channels split across 24 countries.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/UsI7JDL

Free Movement Visas For Indians in Trade Deal? Here's What UK Minister Said on India-UK Free Trade Agreement

The IndiaUK free trade agreement (FTA) is expected to be clinched this year but it won't involve any boost of free movement visa offers for Indians, British trade minister in charge of the negotiations has said.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/PH74dfh

Axis Bank Q3: मुनाफा 62% बढ़कर 5,853.1 करोड़ रुपए रहा, NII 32% बढ़ी

Axis Bank Q3: एक्सिस बैंक ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 5,853.1 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 5,472.7 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वही, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,614.2 करोड़ रुपए पर रहा था। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 11,459.3 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 10,948.3 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय में सालाना आधार पर 32.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक की ब्याज आय 1538.9 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.96 फीसदी से बढ़कर 4.26 फीसदी पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर PCR 93 फीसदी से घटकर 81 फीसदी पर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की Slippages 3,383 करोड़ रुपए से बढ़कर 3807 करोड़ रुपए पर रही है। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.50 फीसदी से घटकर 2.38 फीसदी पर और नेट NPA 0.51 फीसदी से घटकर 0.47 फीसदी पर आ गया है। रुपए में देखें तो 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में  एक्सिस बैंक  ग्रॉस NPA 19,893.7 करोड़ से बढ़कर 19,961 करोड़ रुपए पर रहे हैं। वहीं, नेट NPA 3,995.5 करोड़ रुपए से घटकर 3,830.1 करोड़ रुपए पर रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 549.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,437.7 करोड़ रुपए पर आ गई है जबकि पिछले साल की इसी वित्त वर्ष में 1334.8 करोड़ रुपए पर रही थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2kS69aQ
via

BharOS Mobile Platform For India: Does It Have Enough To Compete With Android And iOS?

The mobile OS promises secure way to use apps, without have one app store and offered regular security updates over the air.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/30Ty4Yt

Explained: Why Macron, French Unions Are at Odds Over Pensions?

What does President Emmanuel Macron's government want to change and why, and what does it mean for workers, and why are so many people opposed?

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ZBpN30m

Russia Downgrades Relations with NATO Member Estonia, Expels Envoy

Estonia and its Baltic neighbours Latvia and Lithuania have been among a group of NATO allies arguing strongly for Germany to provide its Leopard battle tanks to boost Ukraine in fighting off Russia's invasion.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/x3cHaWX

France Protests: Man Loses Testicle After Clashes with Police During Paris Demonstration

The engineer, who lives on the French Caribbean island of Guadeloupe, 'is still in shock and keeps asking why' he was wounded, his lawyer said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/P2WRaoq

Sunday, January 22, 2023

जम्मू-कश्मीर: अगले 24 घंटों के लिए आठ जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी, घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के आठ जिलों में हिमस्खलन (Avalanche) की चेतावनी दी थी। प्राधिकरण ने कहा कि अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, बांदीपोर और कुपवाड़ा जिलों में खतरे के स्तर का मध्यम हिमस्खलन और बारामूला और गांदरबल जिलों में कम खतरे के स्तर का हिमस्खलन होने की संभावना है। प्राधिकरण ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतने और इन इलाकों से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते पहलगाम को छोड़कर पूरी घाटी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार से अगले तीन दिन तक तेज बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, गुलमर्ग प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट समेत कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा कई दूसरे इलाकों में रात में बारिश भी हुई। अधिकारियों के मुताबिक, बादल छाए रहने की वजह से घाटी में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, श्रीनगर और काजीगुंड में रात का तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, श्रीनगर का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के 0.2 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान पिछली रात की तुलना में 2 डिग्री ज्यादा और जीरो से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान जीरो से 0.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात की तुलना में ज्यादा था। बारामूला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान जीरो से 6.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और ये प्रसिद्ध स्की-रिसॉर्ट जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा स्थान रहा। IMD अलर्ट: इन राज्यों में 26 जनवरी तक भारी बारिश और ओले पड़ने की भविष्यवाणी, पढ़ें मौसम विभाग की पूरी रिपोर्ट अनंतनाग जिले के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पहलगाम वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए बेस कैंप के रूप में भी काम करता है। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को केंद्रशासित प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। इसके अनुसार, कश्मीर के मैदानी इलाकों में सोमवार से बुधवार तक तेज बारिश और हिमपात की संभावना है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है। कश्मीर वर्तमान में 'चिल्लई कलां' की चपेट में है। 40 दिनों की सबसे कठोर इस मौसम अवधि में बर्फबारी की संभावना ज्यादा होती है। चिल्लई कलां 21 दिसंबर से शुरू होता है और 30 जनवरी को खत्म होता है। इसके बाद भी शीतलहर जारी रहती है और 20 दिन लंबा 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिन लंबा 'चिल्लई बच्चा' चलता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ajkr18s
via

UK Says it Still Wants Ukraine to Get German-Made Tanks

Western allies pledged billions of dollars in weapons for Ukraine last week, although they failed to persuade Germany to lift a veto on providing Leopard battle tanks

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ehyXLrs

Explosion, Gunfire Near Mayor Office in Somalia's Capital Mogadishu

Witnesses said the huge explosion damaged nearby buildings and gunfire could still be heard near the mayor's office

from Top World News- News18.com https://ift.tt/BW0YzuU

Union Budget 2023 : बजट में हुए ये 5 ऐलान तो भागने लगेगा शेयर बाजार, FPIs और DIIs को मिलेगा बूस्ट

Union Budget 2023 : वर्ष 2023 की शुरुआत से जारी फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) की बिकवाली शेयर बाजार की चिंता बढ़ा रही है। इसकी एक वजह बाहरी जोखिम हैं तो कुछ एक्सपर्ट्स भारतीय बाजारों को महंगा भी बता रहे हैं। हालांकि, अगर बजट 2023 के कुछ ऐलान विदेशी निवेशकों को लुभाने में खासे मददगार हो सकते हैं। यही नहीं, इससे डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशन इनवेस्टर्स (DIIs) की भी घरेलू बाजार में खरीदारी बढ़ सकती है। एनएसडीएल डेटा (NSDL data) के मुताबिक, 1 जनवरी से 21 जनवरी के बीच एफपीआई भारतीय बाजारों से 15,236 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। वहीं, इससे पिछले महीने में उन्होंने 11,119 करोड़ रुपये की लिवाली की थी। हालांकि, एफपीआई ने 2022 में कुल 1,21,439 करोड़ रुपये की बिकवाली की। एफआईआई ने जनवरी में की कितनी बिकवाली वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने जनवरी में बिकवाली की है। 1 से 20 जनवरी के बीच एफआईआई 19,880 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं। वहीं पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में एफआईआई ने 14,231 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। वहीं, 2022 में उन्होंने रिकॉर्ड 2,78,429.52 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। Budget 2023 : सरकारी बैंकों को हो सकता है 1 लाख करोड़ का प्रॉफिट, बजट में नई पूंजी मिलने की उम्मीद कम जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा, “जनवरी में एफपीआई इनवेस्टमेंट का पिछला ट्रेंड बना हुआ है, जबकि साल की शुरुआत में एफआईआई की सेलिंग चौंकाने वाली है।” बजट से हैं ये 5 उम्मीदें -मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बजट में प्रॉफिट बुकिंग के लिए लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स घटाकर 5 फीसदी किया जाना चाहिए। -एनआरआई के लिए एफपीआई नियम लचीले किए जाएं, जो पूल्ड व्हीकल/ मास्टर फीडर के जरिये निवेश कर रहे हैं। इससे वे हमारी जैसी इमर्जिंग इकोनॉमी के लिए अलोकेशन बढ़ा सकेंगे। -सीटीटी और एसटीटी लगाए जाने से मार्केट की लिक्विडिटी को झटका लगा है। इससे ट्रांजेक्शन के लिए फीस बढ़ गई है और प्रॉफिटेबिलिटी कम हुई है। -सेक्शन 88ई के तहत STT/ CTT रिबेट से ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ेगा और सरकार को भी फायदा होगा। -जरूरी सब्सिडीज के साथ डिफेंस और इंफ्रास्ट्राक्चर में कैपेक्स से घरेलू और विदेशी निवेशों से टेक्नोलॉजी और कैपिटल के रूप में निवेश आएगा। डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/d1cxF52
via

Tech Layoffs: 16 Years At Google, This Employee Was Sacked At 3 AM

Moore mentioned he had wonderful 16 years at the company and appreciated the work he and his teams did during those years.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ni8zHof

US: 9 Dead in Gun Violence Near Chinese Lunar Year Celebrations; Why So Many Shootings in America?

Explained: Amid the shooting that has occurred near Chinese New Year celebrations in California, a look at the reasons behind the widespread gun violence in America

from Top World News- News18.com https://ift.tt/RmZvHsV

Saturday, January 21, 2023

Ukraine's Zelenskyy Honors Those Killed in Helicopter Crash

The helicopter carrying Interior Minister Denys Monastyrskyi and other top officials slammed into a kindergarten building in the residential suburb, killing him and about a dozen other people, including a child on the ground

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dcbhiGP

Russian Army Says Held 'Offensive Operations' in Ukraine's Zaporizhzhia

Moscow's forces said they led "offensive operations" in the region and claimed to have "taken more advantageous lines and positions"

from Top World News- News18.com https://ift.tt/aGJF5WV

IndusInd Bank ने FD पर बढ़ाया ब्याज, दे रहा है 8.25% का अधिकतम ब्याज, जानिए नई दरें

Fixed Deposit: प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक (indusind bank fd rates) ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नई दरें 19 जनवरी 2023 से लागू हो गई है। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक अब आम जनता को 3.50% से 7.00% और सीनियर सिटीजन को 4.00% से 7.75% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, बैंक 2 साल से 3 साल और 3 महीने तक की एफडी पर आम जनता को अधिकतम 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्सट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है। इंडसइंड बैंक एफडी दरें (Fixed Deposit Rate on IndusInd Bank ) 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 3.50% 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4% 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4.50% 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4.60% 91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75% 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 5% 181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5.75% 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5.80% 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 6% 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.25% 1 साल से 1 साल 6 महीने मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 7% 1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.25% 2 साल से 3 साल की एफडी पर ब्याज – 7.50 फीसदी 3 साल से 61 महीने की एफडी पर ब्या – 7.25 फीसदी 5 साल की एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी Yes Bank Q3 Result: दिसंबर तिमाही में 80% घटा मुनाफा, लेकिन इंटरेस्ट इनकम में 11.7% की तेजी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RoIkC0l
via

AT1 Bond मामले में Yes Bank अब सुप्रीम कोर्ट में, ये है पूरा मामला

निजी सेक्टर का दिग्गज बैंक Yes Bank एडीशनल टियर1 (AT1) बॉन्ड्स के राइट डाउन मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा। बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने इस फैसले की जानकारी दी है। दिसंबर तिमाही नतीजे के ऐलान के बाद प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत कुमार ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने कल 20 जनवरी को जब अपना फैसला सुनाया तो तुरंत अनुरोध किया गया कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए समय दिया जाए। बैंक ने हाईकोर्ट को अपने फैसले पर स्टे लगाने की मांग की। क्या है Yes Bank AT1 Bonds मामला वित्तीय दबावों से जूझते हुए यस बैंक ने मार्च 2020 में बेलआउट के तहत 8415 करोड़ रुपये के एटी1 बॉन्ड्स को राइट ऑफ कर दिया था यानी कि इसकी वैल्यू जीरो कर दी थी। इसके खिलाफ बैंक के एटी1 बॉन्डहोल्डर्स कोर्ट चले गए। बॉन्डहोल्डर्स को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अब बैंक सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एटी1 बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो करने को गलत माना था। एटी1 बॉन्ड्स ऐसे बॉन्ड्स हैं जिनकी कोई फिक्स्ड मेच्योरिटी नहीं होती है लेकिन इसमें हाई रिटर्न मिलता है। Yes Bank Share Price: मिली-जुली रही यस बैंक की दिसंबर तिमाही, निवेश के लिए ऐसे तैयार करें निवेश की स्ट्रैटजी छह हफ्ते में Yes Bank दाखिल करेगा याचिका यस बैंक के सीईओ प्रशांत कुमार का कहना है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने के लिए छह हफ्ते का समय दिया है। इन छह हफ्तों तक हाईकोर्ट का फैसला स्थगित रहेगा। एटी1 बॉन्ड्स मामले में बॉन्डहोल्डर्स ने आरोप लगाया है कि बैंक के कर्मचारियों ने इसे सुपर एफडी कहकर बेचा था और बैंक के फेल होने की स्थिति में इसकी वैल्यू के जीरो होने की जोखिम के बारे में नहीं बताया था। इस मामले में आरबीआई का रुझान ये था कि बैंक ने राइट ऑफ करने का जो फैसला लिया था, वह यस बैंक और एटी1 बॉन्डहोल्डर्स के बीच कांट्रैक्ट के प्रावधानों के तहत सही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/B2q67Xg
via

Google May introduce ChatGPT Competitor in May

Tech giant Google is preparing to introduce at least 20 artificial intelligence (AI)-powered tools and a search chatbot during its annual developer conference in May this year, amid pressure from OpenAI's ChatGPT.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/l9DyJWj

Budget 2023: क्या 2.50 लाख की सीमा को बढ़ाएगी सरकार, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

यूनियन बजट 2023-जैसे- जैसे बजट की तारीख नजदीक आ रही है लोगों की उम्मीदें बढ़ती जा रही है। कोई बढ़ती महंगाई तो  कोई बढ़ते खर्च की दुहाई दे रहा है और चाहता है कि बजट में सरकार टैक्सपेयर्स को राहत दे ताकि वो अपनी जेब में ज्यादा से ज्यादा पैसे रख सकें । यह संभावनाएं इसलिए भी ज्यादा प्रबल हो रही है क्योंकि यह मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी फुल बजट है। यानी साफ शब्दों में कहे तो सरकार के पास मिडिल क्लास को लुभाने का यह आखिरी मौका है। ऐसे में टैक्सपेयर्स बजट 2023 में इनकम टैक्स छूट की सीमा या स्टैंडर्ड कटौती को बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है। जानकारों का कहना है कि वर्तमान 2.5 लाख रुपये से यह सीमा 5 लाख रुपये तक बढ़ाने की मांग की जा रही है। आपको यह भी बताते चलें कि 2014 से आयकर सीमा में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि टैक्स में राहत को लेकर वित्त मंत्रालय में विचार-विमर्श जारी है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि केंद्रीय बजट 2023 में इनकम टैक्स छूट की सीमा या स्टैंडर्ड कटौती को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज़ के बजट स्पेशल टैक्स गुरू में ये जानने की कोशिश हो रही है कि क्या इनकम टैक्स छूट की सीमा या स्टैंडर्ड कटौती को 2.5 लाख रुपये से बढ़ना चाहिए। इस चर्चा में देश के जाने माने एक्सपर्ट्स मुकेश पटेल, शरद कोहली की क्या राय है। आइए डालते है इसपर एक नजर। Budget 2023: ब्लॉकबस्टर हो सकता है बजट, इकोनामी और बाजार को मिलेगी नई दिशा टैक्स एक्सपर्ट्स मुकेश पटेल का कहना है कि टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख से ज्यादा बढ़ाने के पक्ष में नहीं हूं लेकिन साथ ही यह भी कहना चाहूंगा कि सरकार को 5 लाख रुपये का थ्रेसहोल्ड लिमिट बढ़ाना चाहिए। हमारे टैक्स के रेशनलाइजेशन ऑफ रेट यानी 5 फीसदी के बाद सीधा 20 फीसदी की बढ़ोतरी होती है सरकार को उस टैक्स स्लैब को रेशनलाइज करना चाहिए। ताकि ज्यादा लोगों को IT के दायरे में लाया जा सकें। अगर सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से यह सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपये करती है तो महज 12500 का फायदा होता है और वह फायदा एक अपरक्लास (करोड़पति) को भी मिलता है। इससे अच्छा अगर इस 12500 रुपए का फायदा रिबेट में ही इनबिल्ट किया जाता है तो ऐसा करना ज्यादा फायदेमंद होगा । वहीं दूसरे टैक्स एक्सपर्ट्स शरद कोहली का कहना है कि 7 करोड़ लोगों ने रिटर्न फाइल किए और सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों ने टैक्स भरा। 140 करोड़ जनता में सिर्फ 1.5 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स भरा है। शरद कोहली का कहना है कि 2.50 लाख रुपए की टैक्स सीमा नहीं बढ़ानी चाहिए। बल्कि सरकार को टैक्स का बेस बढ़ाने की जरुरत है। क्योंकि 2.50 से 5 लाख रुपए तक के टैक्स स्लैब में आनेवाले ज्यादा लोगों पर ज्यादा टैक्स की देनदारी नहीं बनती है । टैक्स का बेस बढ़ाना चाहिए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/42p7ZGv
via

Friday, January 20, 2023

HDFC Life Q3: मुनाफे में 15% की बढ़त, न्यू बिजनेस प्रीमियम 29% बढ़कर 2724.87 करोड़ रुपए पर रहा

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (HDFC Life Insurance Company) ने 20 जनवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही के नजीते जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 फीसदी की बढ़त के साथ 315.22 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी को इस अवधि में नए बिजनेस में आई ग्रोथ का फायदा मिला है। दिसंबर तिमाहा में कंपनी के न्यू बिजनेस की वैल्यू 875 करोड़ रुपए रही है जो अनुमान से ज्यादा है। तीन ब्रोकरेज हाउसेज के बीच कराए गए पोल से ये अनुमान लगाया गया था कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के न्यू बिजनेस की वैल्यू सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़त के साथ 861 करोड़ रुपए पर रह सकती है।  9 महीनों में कंपनी के न्यू बिजनेस की वैल्यू 2163 करोड़ रुपए रही 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए 9 महीनों में कंपनी के न्यू बिजनेस की वैल्यू 2163 करोड़ रुपए रही है। ये पिछले साल के इसी अवधि के 923 करोड़ रुपए से करीब दो गुना से ज्यादा है। बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए मुनाफे का मुख्य मानक VNB यानी वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस होता है। इसमें किसी दी गई अवधी में कंपनी के कुल कारोबार से हुआ मुनाफा और न्यू बिजनेस मार्जिन (NBM)शामिल होता है। इससे ये पता चलता है कि कंपनी को हर पॉलिसी से कितना फायदा होता है। VNB का इस्तेमाल किसी अवधि में बेची गई नई पॉलिसी की लाभप्रदता को मापने के लिए किया जाता है। NBM एक ऐसी प्रणाली है जिसका उपयोग बीमाकर्ता नई पॉलीसियों को बेचने की लागत और लाभ को मापने के लिए करते हैं। Budget 2023: सरकार बजट में और क्षेत्रों के लिए पीएलआई स्कीम का कर सकती है ऐलान HDFC Life की VNB ग्रोथ की वजह नई पॉलीसी कि बिक्री में हुई बढ़त और मार्जिन में मजबूती रही। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर नीरज शाह ने कहा, "हमने अतीत में अपने वीएनबी को दोगुना किया है और हम चाहेंगे कि आगे ये ग्रोथ 18-20 फीसदी की रेंज में हो।" बिजनेस ग्रोथ दिसंबर तिमाही में HDFC Life का फर्स्ट-ईयर प्रीमियम सालाना आधार पर 29 फीसदी की बढ़त के साथ 2724.87 करोड़ रुपए पर रही है। जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 2115.97 करोड़ रुपए रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VlkHRzx
via

ओवरहायरिंग के चलते करनी पड़ी छंटनी, Swiggy के फाउंडर ने मानी गलती

Swiggy layoff: फूड डिलीवरी करने वाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने 380 एंप्लॉयीज की छंटनी कर दी है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ Sriharsha Majety ने एंप्लॉयीज को ई-मेल के जरिए इसकी सूचना दी। उनका कहना है कि स्विगी ने फूड डिलीवरी सेग्मेंट में ग्रोथ का जो अनुमान लगाया था, उसके मुकाबले यह बहुत सुस्त है। ऐसे में मुनाफे के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी इनडायरेक्ट कॉस्ट्स को देखने की जरूरत पड़ी। इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस/फैसिलिटीज इत्यादि पर तो पहले ही एक्शन लिया जा चुका है तो अब मुनाफे के लक्ष्य को हासिल करने के लिए छंटनी का फैसला लेना पड़ रहा है। स्विगी के सीईओ ने कहा कि ओवरहायरिंग बहुत बुरा फैसला साबित हुआ और कंपनी इससे भी बेहतर कर सकती थी। यूनिकॉर्न और लिस्टेड कंपनी की अलग होती हैं चुनौतियां, Paytm के फाउंडर ने साझा किया एक साल के सफर का अनुभव कोरोना महामारी के दौरान Swiggy ने जमकर की थी हायरिंग करीब दो साल पहले 2021 में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवरी की मांग में इजाफा हुआ। इस मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने जमकर हायरिंग की। हालांकि पिछले साल कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बीच कंपनी तो अपने पूरे कारोबारी मॉडल को रीवैल्यूएट करना पड़ा। कंपनी अब अपने कारोबार को भी रिव्यू कर रही। इसने मीट मार्केटप्लेस को बंद कर दिया है। Mukesh Ambani दुनिया के दूसरे सबसे बेहतर सीईओ, इस कंपनी के हेड हैं टॉप पर वित्तीय चश्मे में कैसा रहा स्विगी के लिए पिछला साल स्विगी के मुताबिक पिछला साल स्विगी के लक्ष्य के हिसाब से नहीं रहा। हालांकि अगर वित्तीय लिहाज से देखें तो इसके बड़े निवेशकों में शुमार प्रोसेस के मुताबिक पिछले साल के शुरुआती छह महीने यानी जनवरी-जून 2022 में टोटल सेल्स और ऑर्डर वॉल्यूम में अच्छी ग्रोथ दिखी। ऑर्डर्स की संख्या के मामले में इसके फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ 38 फीसदी रही और ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू के मामले में 40 फीसदी की ग्रोथ रही। प्रोसेस की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 की पहली छमाही में रेस्टोंरेट फूड डिलीवरी जीएमवी 130 करोड़ डॉलर रही जबकि क्विक कॉमर्स जीएमवी 25.7 करोड़ डॉलर रही। दूसरी छमाही के आंकड़े तो स्विगी के लिए नहीं हैं लेकिन बढ़ती महंगाई ने मांग पर असर डाला क्योंकि जोमैटो और डेल्हीवरी के ग्रोथ जुलाई-दिसंबर 2022 में सुस्त थी। वित्त वर्ष 2022 में स्विगी को 3628.9 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ लेकिन कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 125 फीसदी बढ़कर 5704.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HAPX3x0
via

Sony Launches FE 20-70mm F4 G Lens In India: Price, Features And More

The Sony FE 20-70mm F4 G lens is a full-frame lens designed for multiple types of content creation—including vlogging, movie production, and still photography.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/N0Vb1hW

Blast Derails Train in Southwest Pakistan, at Least 8 Injured

"Jaffar Express came under bomb attack in Peshi area of Bolan district, eight people were injured and eight bogies derailed, including locomotive,” Deputy Commissioner Bolan Agha Samiullah said

from Top World News- News18.com https://ift.tt/AuBdG1N

Sun Pharma के लिए Concert Pharma का एक्विजिन रहेगा फायदे का सौदा, स्पेशियल्टी पोर्टफोलियो को मिलेगा बूस्ट : एनालिस्ट्स

Sun Pharma Share : सन फार्मा ने 19 जनवरी को अमेरिकी कंपनी कंसर्ट फार्मा (Concert Pharma) को 57.6 करोड़ डॉलर में खरीदने का ऐलान किया है। इस डील के कैलेंडर वर्ष 23 की पहली तिमाही में पूरी होने का अनुमान है। इस एक्विजिशन के साथ सनफार्मा ने अपने स्पेशियलिटी पोर्टफोलियो में Ruxolitinib को शामिल कर लिया है। साथ ही, इससे उसकी डरमेटोलॉजी स्पेस यानी त्वचा की बीमारियों के क्षेत्र में पेशकशों में इजाफा होगा। कंसर्ट फार्मा एक बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है जो मेडिसिनल केमिस्ट्री में ड्यूटेरियम (deuterium) के इस्तेमाल में अग्रणी है। सन फार्मा के पेटेंट पोर्टफोलियो में उसके प्रमुख प्रोडक्ट deuruxolitinib है जो अलोपेसिया एरिएटा के उपचार के लिए Janus kinases JAK1 और JAK2 का मुंह से खाई जाने वाली दवाई है। Alopecia Areata एक त्वचा संबंधी रोग है। Relaxo Footwears से सौरभ मुखर्जी का ‘ब्रेकअप’, कभी इस शेयर को बताते थे वेल्थ क्रिएटर ब्रोकरेज ने दिया यह टारगेट ब्रोकर्स इस एक्विजिशन को लेकर पॉजिटिव हैं। विदेशी ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, Concert डील से सन फार्मा के लिए कैपिटल अलोकेशन में स्पष्टता आएगी। इससे अगले कुछ साल के लिए स्पेशियल्टी बिजनेस को ग्रोथ मिलेगी। ब्रोकरेज ने सन फार्मा के लिए 1,150 रुपये के टारगेट के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के एनालिस्ट्स ने भी शेयर के लिए ‘बाई’ की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस डील से Concert की विकास की संभावनाओं और सन फार्मा की मार्केटिंग की क्षमताओं के तालमेल से कंपनी के लिए एक वैल्यू तैयार होगी। Motilal Oswal ने सन फार्मा के शेयर के लिए 1,200 रुपये का टारगेट दिया है। Multibagger Stock : इस स्टील कंपनी ने 3 महीने में दोगुनी कर दी रकम, क्यों अभी भी भाग रहा शेयर Sun pharma का शेयर शुक्रवार, 20 जनवरी को बीएसई पर 0.94 फीसदी गिरकर 1,030.75 रुपये पर बंद हुआ। शेयर एक महीने में लगभग 3 फीसदी, 6 महीने में 19 फीसदी और एक साल में 28 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9CDHNL2
via

PM Modi’s Leadership Critical in a Fractured World, India Bright Spot Amid Global Crisis: WEF Founder

In its statement, the WEF said it values its nearly 40-year collaborative history with India and looks forward to continued cooperation with the country during its G20 presidency under Prime Minister Modi's leadership

from Top World News- News18.com https://ift.tt/nRE9TS4

Thursday, January 19, 2023

Maruti Suzuki Jimny और Fronx को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स, जानिए एक हफ्ते कितनी मिली बुकिंग

Maruti Suzuki Jimny, Fronx Booking: भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की नई गाड़ियों Jimny के 5-डोर वर्जन और Fronx को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Jimny और नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx को पेश किया था। इसके लिए प्री-बुकिंग 12 जनवरी को शुरू हुई थी और एक सप्ताह के भीतर इन गाड़ियों को 11,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और फ्रोंक्स की कीमतें इस साल मई में सामने आने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर, फ्रोंक्स मारुति की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जबकि जिम्नी 5-डोर की कीमत ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच होगी। कितनी हुई है बुकिंग मारुति सुजुकी Jimny 5-डोर और Fronx के लिए अपनी आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर ऑनलाइन और देश भर में अपने नेक्सा डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग स्वीकार कर रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने बताया कि Jimny को अब तक 9000 व Fronx को 2,500 बुकिंग मिल चुकी हैं। इंजन और गियरबॉक्स भारत-स्पेक जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 103 बीएचपी और 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी शामिल हैं। फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर होगी जो 98.6 बीएचपी और 147.6 एनएम जनरेट करती है, जिसे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 88.5 बीएचपी और 113 एनएम जनरेट करता है जो 5-स्पीड एमटी / एएमटी के साथ आएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9bIsDLh
via

Wrestlers Protest: नाराज पहलवानों को नहीं मना पाया खेल मंत्रालय, विनेश फोगाट ने मांगा WFI अध्यक्ष का इस्तीफा, कहा- पुलिस के पास जाएंगे

Wrestlers Protest: स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और दूसरे पहलवानों ने अपनी नाराजगी और शिकायत को लेकर गुरुवार को खेल सचिव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पहलवानों ने कहा कि उन्हें सरकार से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिली है और अगर जरूरत पड़ी तो वे पुलिस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि वे ये भी चाहते हैं कि महासंघ को भंग कर दिया जाए। ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने रिपोर्टरों से कहा, "आज की बैठक में हमें सरकार से सिर्फ अश्वासन मिला है। किसी तरह की ठोस कार्रवाई का वादा नहीं किया गया।" साक्षी ने कहा, “हम सिर्फ एक निश्चित समय का आश्वासन चाहते हैं। हम उस समय का इंतजार करेंगे... हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे, जब तक कि पूरे WFI को भंग नहीं कर दिया जाता।" उन्होंने आगे ये भी कहा कि शोषण कोई कैमरे के सामने नहीं होता है, वो बंद कमरों में होता है। ये सभी पहलवान फिलहाल जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। विनेश फोगाट ने कहा, "अगर भारत के मेडल लाने वाले खिलाड़ी कुछ कह रहे हैं, तो हमें किसी संदिग्ध की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। मैं फेडरेशन के प्रमुख को चुनौती देती हूं, वे यहां आएं मेरे साथ बैठें... मैं उनसे बात करूंगी।" हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं- बजरंग पुनिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुनिया ने कहा कि उनकी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है। हम यहां उन बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बैठे हैं, जो यहां प्रदर्शन में हमारे साथ बैठे हैं। पुनिया ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर फेडरेशन को भंग नहीं किया जाता है, तो हम WFI के अध्यक्ष के खिलाफ शुक्रवारो को FIR दर्ज कराएंगे। इससे पहले दिन में, पुनिया और प्रदर्शनकारियों की एक टीम खेल सचिव से मिलने के लिए शस्त्री भवन पहुंची। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने विरोध कर रहे खिलाड़ियों को खेल सचिव से बातचीत के लिए बुलाया था। ये जानकारी पहलवान बजरंग पुनिया ने दी थी। Wrestlers Protest Updates: सरकार की तरफ से बात करने धरना स्थल पहुंचीं पहलवान बबीता फोगाट, खेल मंत्रालय भी बनाएगा जांच पैनल News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय कुश्ती महासंघ की प्रमुख के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय तीन सदस्यीय समिति बनाने पर विचार कर रहा है। समिति में दो महिला प्रतिनिधियों के होने की संभावना है। ऐसा इसलिए ताकि महिला पहलवान "अपनी चिंताओं को बेहतर ढंग से साझा कर पाएं हैं।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ImcySps
via

रेखा झुनझुनवाला ने कोच्ची स्थित इस बैंक में बढ़ाई हिस्दारी, क्या आपने भी कर रखा है इसमें निवेश?

Federal Bank share price: दिग्गज निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध बैंक के ताजे शेयर होल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि वर्तमान में फेडरल बैंक में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.7 फीसदी या 2.45 करोड़ शेयरों की है। बतातें चलें कि सितंबर तिमाही के फेडरल बैंक के शेयर होल्डिंग पैटर्न में रेखा झुनझुनवाला का नाम नहीं था। यह साफ नहीं है कि उन्होंने सितंबर तिमाही में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी या फिर इसको घटाकर 1 फीसदी से कम कर दिया था। गौरतलब है कि अगर किसी कंपनी में किसी निवेशक की हिस्सेदारी 1 फीसदी से नीचे रहती है तो फिर शेयर होल्डिंग पैटर्न लिस्ट में उसका नाम नहीं दिया जाता है। जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में संयुक्त हिस्सेदारी करीब 1 फीसदी दी थी। जबकि राकेश झुनझुनावाला की व्यक्तिगत हिस्सेदारी 2.63 फीसीद पर थी। सितंबर तिमाही में बैंक में राकेश झुनझुनावाला की हिस्सेदारी घटकर 2.31 फीसदी पर आ गई। बता दें कि राकेश झुझुनवाला का निधन 14 अगस्त 2022 को हो गया था। आज कैसी रही फेडरल बैंक की चाल आज के कारोबार में बीएसई पर फेडरल बैंक के शेयर 0.5 फीसद टूटकर 136 रुपये पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का लो 135 रुपए का है। वहीं, दिन का हाई 137.80 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 143.40 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो 82.50 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 12287029 शेयरों का है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 0.70 फीसदी चढ़ा है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 0.62 फीसजी गिरा है। पिछले 3 महीने में इस स्टॉक में 3.58 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 साल में ये शेयर 38 फीसदी भागा है। 3 साल में ये शेयर 48.47 फीसदी भागा है। दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 54 फीसदी की बढ़त 16 जनवरी को फेडरल बैंक ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जिसके मुताबिक, इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी के उछाल के साथ 803.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। बैंक को ब्याज से होने वाली उच्च आय और लोअर प्रोविजनिंग का फायदा मिला है। दिसंबर तिमाही में बैंक की प्राविजनिंग सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटकर 198.69 करोड़ रुपये पर रही है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 213.98 करोड़ रुपये रही थी। 30 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में बैंक की ब्याज से होने होने वाली कमाई सालाना आधार पर 27.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1956.53 करोड़ रुपये पर रही है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1538.90 करोड़ रुपये पर रही थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PyIuUBe
via

Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में हुए बंद, इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार होता नजर आया । सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर बंद हुए । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187 प्वाइंट गिरकर 60 858 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 58 प्वाइंट गिरकर 18 108 के स्तर पर बंद हुआ । उतार-चढ़ाव के भरे इस कारोबारी दिन में आज इन शेयरों में जोरदार हलचल देखने को मिली। तो आइए डालते है इन स्टॉक्स पर एक नजर। Asian Paints | CMP: Rs 2,853.40 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। 31 दिसंबर को समाप्त वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा सालाना आधार पर 1016 करोड़ रुपये से बढ़कर 1073 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 8462 करोड़ रुपये से बढ़कर 8637 करोड़ रुपये पर रही है। वॉल्यूम ग्रोथ 5 से 6% के मुकाबले रही फ्लैट है। लेकिन मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है। लंबे मॉनसून का असर त्योहारी सीजन मांग पर पड़ा है। तीसरी तिमाही में अंतराष्ट्रीय कारोबार बिक्री 2% बढ़कर `780 करोड़ रुपये पर रही है। घरेलू डेकोरेटिव वॉल्यूम फ्लैट रही है जबकि इसके 5-6 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। Havells India | CMP: Rs 1,206.50 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। कंपनी का सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 306 करोड़ रुपये से घटकर 284 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 3,652 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,120 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 441 करोड़ रुपये से घटकर 424 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 12.1% से बढ़कर 10.3% पर रही है। Polycab India | CMP: Rs 2,819 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी का सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 247 करोड़ रुपये से बढ़कर 358 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 3372 करोड़ रुपये से बढ़कर 3715 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 362 करोड़ रुपये से बढ़कर 504 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 10.7% से बढ़कर 13.6% पर रही है। 'मेक और ब्रेक' जोन में निफ्टी, एचडीएफसी बैंक की चाल पर रखें नजर- अनुज सिंघल Datamatics Global Services | CMP: Rs 308 | आज यह शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। DATAMATICS ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है जिसके मुताबिक कंपनी का सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 46 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 301 करोड़ रुपये से बढ़कर 373 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 16.9% से घटकर 15.9% पर रही है। IndusInd Bank | CMP: Rs 1,201 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। Q3 में बैंक का मुनाफा 69% बढ़ा। ब्याज से कमाई भी 18% से ज्यादा बढ़ी। तीसरी तिमाही में मार्जिन 10 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। इसकी NII Growth 18 प्रतिशत रही जो कि अच्छी है।मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,525 रुपये तय किया है। Persistent Systems | CMP: Rs 4,255 | आज यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी के नतीजों के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 220 करोड़ रुपए से बढ़कर 238 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, आय 2048.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 2169.4 करोड़ रुपए पर रही है। इसकी तरह EBIT पिछली तिमाही के 298.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 333.2 करोड़ रुपए पर और EBIT मार्जिन 14.6 फीसदी से बढ़कर 15.3 फीसदी पर रही है। कंपनी ने 28 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। Mahindra Lifespaces | CMP: Rs 358.85 | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। Mahindra Lifespace Developers रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की सेक्टर की कंपनी है। दरअसल कंपनी को मुंबई में 2 हाउसिंग प्रोजेक्ट के रीडेवलपमेंट का काम मिला है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिख रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0PN8tjS
via

Union Budget 2023: इनकम टैक्स में छूट से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक, बजट में हो सकते हैं ये 5 बड़े ऐलान

Union Budget 2023 : यूनियन बजट से इन दिनों खासी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। 2024 के आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट होने के कारण सरकार कई लोकलुभावन ऐलान करने की पूरी कोशिश करेगी। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने संकेत दिए कि बजट की घोषणाएं काफी हद तक फिस्कल कंसोलिडेशन और दीर्घकालिक ग्रोथ के लिए खर्च पर सीमित रहेंगी। इसकी वजह वैश्विक मंदी की आशंकाओं के साथ-साथ कई फैक्टर हैं, जिनके चलते बड़ा बजट पेश करने की संभावनाओं पर असर पड़ सकता है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट 2023 पेश करेंगी। Union Budget 2023 से ये हैं प्रमुख उम्मीदें... Income tax में राहत हर साल की तरह इस बार भी नागरिकों और एक्सपर्ट्स ने सरकार से बजट में इनकम टैक्स में राहत देने का अनुरोध किया है। टैक्स एक्सपर्ट्स ने सरकार से पुराने इनकम टैक्स रीजीम के तहत लागू सेक्शन 80C और 80D सहित इनकम टैक्स एक्ट के सामान्य सेक्शंस के तहत डिडक्शन बढ़ाने के लिए कहा है। वैकल्पिक टैक्स रीजीम के तहत टैक्स स्लैब में सुधार और टैक्स की दरों को कम करना कुछ अन्य उपाय हैं, जिनकी मांग की गई है। गांवों और वेलफेयर पर खर्च Rural spending :  पिछले चुनाव पूर्व बजट के आंकड़े बताते हैं कि सरकारें आम तौर पर ग्रामीण और वेलफेयर से जुड़े खर्चों पर ध्यान केंद्रित करती हैं। भारत ने अपने पिछले दो चुनाव पूर्व बजटों में एक समान पैटर्न देखा है। हाल ही में गोल्डमैन सैक्स की एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2024 में आम चुनाव से पहले वेलफेयर और ग्रामीण खर्च के लिए अधिक धन आवंटित किया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन यूनियन बजट में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को सबसे अधिक बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। खबरों से संकेत मिलते हैं कि सरकार अपनी सफल प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के दायरे में और क्षेत्रों को शामिल करेगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग जैसे कुछ क्षेत्र को ज्यादा आवंटन मिल सकता है, जो पहले से ही योजना के दायरे में हैं। बजट 2022 में, सरकार ने पीएलआई स्कीम के लिए कुल 1.97 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की। इस बजट में यह कम से कम 20-30 फीसदी तक बढ़ सकता है। दरअसल, सरकार की योजना चीन को टक्कर देने और वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा खर्च infrastructure development : हर चुनाव पूर्व बजट की तरह, सरकार की वित्तीय योजना में इंफ्रास्ट्रक्चर पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाता है। चूंकि इंफ्रास्ट्रक्चर आर्थिक विकास और नौकरियां पैदा करने के लिए खासा अहम है। इसलिए वित्त वर्ष 24 में विकास की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार इस साल ज्यादा आवंटन की घोषणा करने से नहीं कतराएगी। ग्रीन एनर्जी को प्रोत्साहन Green energy : जलवायु परिवर्तन को अधिकांश उद्योगों में महत्व दिया गया है और सरकार टिकाऊ ऊर्जा संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए खर्च बढ़ाने में संकोच नहीं कर रही है। सरकार रिन्युएबिल एनर्जी स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं और प्रोत्साहनों की घोषणा कर सकती है। दरअसल, देश 2070 तक नेट जीरो इमीसन की स्थिति में पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/3zQdH7D
via