Monday, January 30, 2023

Adani Enterprises FPO में यूएई की लिस्टेड कंपनी IHC की बड़ी बोली, एंकर बुक के बाद अब लगाए 3261 करोड़

Adani Enterprises FPO: अडानी एंटरप्राइजेज का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) शुक्रवार 27 जनवरी को खुल चुका है। इसमें यूएई की दिग्गज लिस्टेड कंपनी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने भी पैसे लगाए हैं। आईएचसी ने ऐलान किया है कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में अपनी सब्सिडियरी ग्रीन ट्रांसमिशन इंवेस्टमेंट होल्डिंग आरएचसी लिमिटेड के जरिए निवेश किया है। आईएचसी ने इस इश्यू में 40 करोड़ डॉलर (3261.29 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। आईएचसी यूएई की राजधानी अबूधाबी में स्थित है और यह वहां की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों में शुमार है। इसने इस एफपीओ के एंकर बुक में भी पैसे लगाए थे। Adani Enterprises FPO पर क्या कहा IHC ने आईएचसी के सीईओ सैय्यद बसर शुएब (Syed Basar Shueb) ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज के फंडामेंटल्स में उन्हें भरोसा है। अडानी एंटरप्राइजेज में लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं जिसके चलते इसमें निवेश का फैसला किया गया ताकि शेयरहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ाई जा सके। सुएब ने आगे कहा कि एफपीओ में निवेश का फायदा ये है कि कंपनी की अर्निंग्स रिपोर्ट, कंपनी के मैनेजमेंट, कारोबारी प्रैक्टिसेज की जानकारी के साथ-साथ निवेश के लिए फैसला लेने के लिए ढेर सारे डेटा मौजूद रहते हैं। हालांकि इस सौदे को अभी नियामकीय मंजूरी लेनी होगी। Adani Enterprises FPO पर Hindenburg के आरोपों का कोई असर नहीं, अडानी ग्रुप के सीएफओ ने सभी सवालों के दिए जवाब Adani Group में IHC का यह पहला निवेश नहीं है अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में आईएचसी ने जो पैसे लगाए हैं, वह अडानी ग्रुप की कंपनियों में आईएचसी का पहला निवेश नहीं है। पिछले साल आईएचसी ने अडानी ग्रीन की तीन कंपनियों अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में पिछले साल 200 करोड़ डॉलर (16300 करोड़ रुपये) का निवेश किया था। ये तीनों कंपनियां घरेलू मार्केट में लिस्टेड हैं। Adani Enterprises FPO के बारे में डिटेल्स अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ कल 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 3112-3276 रुपये है। हालांकि खुदरा निवेशकों को 64 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। खुदरा निवेशक चार शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेफरीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, आईडीबीआई कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल और एलारा कैपिटल लीड मैनेजर्स हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jUBcV7x
via

No comments:

Post a Comment