Sunday, January 29, 2023

SBI ने किया होम लोन ऑफर का ऐलान, बेहतर क्रेडिट स्कोर पर मिलेगी 30-40 बेसिस प्वाइंट की छूट

SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने होम लोन कस्टमर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान किया है। इस नए ऑफर को कैंपेन रेट्स नाम दिया गया है। इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को होम लोन की ब्याज दरों पर 30-40 बेसिस प्वाइंट की छूट दी जा रही है। यह ऑफर 31 मार्च 2023 तक वैलिड है। एसबीआई नए ऑफर के तहत ग्राहकों को रेगुलर होम लोन पर 8.60% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि एसबीआई की होम लोन दरें क्रेडिट स्कोर के आधार पर अलग-अलग होती हैं। रेगुलर होम लोन रेगुलर होम लोन पर एसबीआई सबसे अधिक 30 से 40 बीपीएस की रियायत दे रहा है। हालांकि, यह छूट उन कस्टमर्स के लिए है जिनका क्रेडिट स्कोर 700 से लेकर 800 तक या इससे अधिक है। कैंपेन रेट्स ऑफर के तहत एसबीआई की होम लोन दर 8.60% है। इसमें 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर पर 8.90% की सामान्य दर से 30 बीपीएस की छूट दी जा रही है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 - 799 है तो आपको होम लोन 9 फीसदी के बयाज 8.60 फीसदी ब्याज दर पर मिल जाएगा। इसी तरह, 700 -749 क्रेडिट स्कोर वाले कस्टमर्स को 9.10% के बजाय 8.70% की दर पर होम लोन मिल जाएगा। इसके अलावा, महिलाओं को 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. सैलेरी अकाउंट होल्डर्स को प्रिविलेज और Apon घर स्कीम के तहत 5 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. डिफेंस पर्सनल को शौर्य एंड शौर्य फ्लेक्सी प्रोडक्ट के तहत होम लोन रेट्स पर 10 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. टॉप अप लोन पर डिस्काउंट एसबीआई ने 700 से अधिक या 800 के बराबर क्रेडिट स्कोर पर 30 बेसिस प्वाइंट छूट की घोषणा की है। कैंपेन रेट्स ऑफर के तहत, 800 से ज्यादा सिबिल स्कोर वालों को टॉप अप लोन अभी 9.30 फीसदी पर मिलता है जो 9 फीसदी पर मिलेगा. वहीं, 750 से 799 तक सिबिल स्कोर वाले कस्टमर्स को 9.40 फीसदी के बजाए 9.10 फीसदी की दर पर लोन मिलेगा। इसके अलावा, एसबीआई 750 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर वाले बॉरोअर्स के लिए मैक्सगैन और रियल्टी लोन (CRE लोन को छोड़कर) के लिए कार्ड दरों पर 5 बीपीएस रियायत दे रहा है। इसके अलावा, एसबीआई ने रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस भी माफ कर दी है। इससे पहले बैंक ने एक फेस्टिव ऑफर लॉन्च किया था जो 4 अक्टूबर, 2022 से शुरू होकर 31 जनवरी, 2023 तक चलेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nUvTxdy
via

No comments:

Post a Comment