Thursday, January 26, 2023

NFO में निवेश की क्या है सही स्ट्रैटजी, जानिए किन फंड्स ने दिया हैं बेहतर रिटर्न

न्यू फंड ऑफर ( NFO) यह शब्द आपने सुना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि इसमें निवेश कैसे किया जाता है और एनएफओ क्या होता? NFO में निवेश की स्ट्रैटेजी क्या होती है और इसे फंड हाउस कब लॉन्च करते है? नहीं जानते तो कोई बात नहीं। NFO पर विस्तार से बातचीत करते हुए Anand Rathi Wealth के Deputy CEO फिरोज अजीज का कहना है कि जब भी कोई एसेट मैनेजमेंट कंपनी ( AMC) कोई नया फंड लॉन्च करती है तो यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही खुला होता है। फंड पोर्टफोलियो के लिए शेयर खरीदना इसका मकसद होता है और इसलिए इसके जरिये पैसा जुटाया जाता है। एक तरह से एक नए फंड की शुरुआत करने के लिए पैसा जुटाया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया को न्यू फंड ऑफर कहा जाता है। क्या होता है NFO? उन्होंने कहा कि NFO के खुलने और बंद होने की अवधि होती है। NFO की अवधि 3 से 15 दिनों तक होती है। पब्लिक से रकम जुटाने के लिए MFs ऑफर लाते हैं। निवेशकों को फंड में विविधता मिले इसलिए NFO लॉन्च किया जाता है। NFO - ओपन एंडेड या क्लोज्ड एंडेड होते हैं। ओपन एंडेड- फंड सब्सक्रिप्शन के लिए दोबारा खुलते हैं। खुलने के बाद इसमें किसी भी दिन निवेश का ऑप्शन मिलता है। यह निवेश मौजूदा NAV पर किया जाता है। क्लोज्ड एंडेड- NFO पीरियड के दौरान ही निवेश किया जाता है। NFO में क्या हो निवेश की स्ट्रैटेजी फिरोज अजीज का कहना है कि निवेशकों को तभी एनएफओ में निवेश करना चाहिए, अगर उन्‍हें अपने पोर्टफोलियो में इसकी जरूरत महसूस होती है। या फिर कोई ऐसी थीम हो, जिस पर वे फोकस करना चाहते हैं। क्योंकि यह फंड नया होता है और इसका कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं होता है। ऐसे में हम एनएफओ में निवेश की सलाह नहीं देते। क्योंकि कभी भी निवेश के लिए फंड हाउस के पिछले प्रदर्शन को देखना बेहद जरुरी होता है। NFO में निवेश तभी करें जब फंड हाउस अच्छी स्कीम लाए। Gold ETFs को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी से झटका, 2022 में 90% घटा इनफ्लो, लेकिन बढ़ा एसेट बेस फंड हाउस कब लॉन्च करते हैं NFO फंड हाउस कब एनएफओ लॉन्च करते है? इसपर बात करते हुए फिरोज अजीज ने कहा कि एसेट मैनेजमेंट कंपनियां अपने प्रोडक्‍ट बास्‍केट को विस्‍तार देने के लए भी एनएफओ लाती हैं। मैनेजमेंट के तहत अधिक एसेट रखने के लिए एनएफओ लॉन्च किया जाता है। पोर्टफोलियो में कई तरीके की स्कीम के लिए भी म्यूचुअल फंड इसे लाते है। निवेशकों को निवेश के ऑप्शन देने के लिए भी एनएफओ लॉन्च किया जाता है। इन NFOs ने दिए बेहतर रिटर्न बता दें कि Quant ESG Equity Fund, Quant Quantamental Fund, Canara Rob Value Fund, Tata Business Cycle Fund और ICICI Pru Flexicap Fund ऐसे एनएफओ है जिन्होंने पॉजिटीव रिटर्न दिया है। इन NFOs ने दिए निगेटिव रिटर्न वहीं HSBC Global Equity Climate Change FoF, Axis Greater China Equity FoF, Kotak Global Innovation FoF, Mirae Asset NYSE FANG+ETF FoF और Invesco India - Invesco Global Consumer Trends FoF ने निगेटिव रिटर्न दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/mutual-funds/what-is-nfo-should-you-invest-in-nfo-canara-rob-value-fund-give-positive-retrun-1026581.html
via

No comments:

Post a Comment