Market today: बजट हफ्ते के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। सेंसेक्स 170 अंक चढ़कर 59500 पर बंद हुआ है। वहीं उठापटक के बीच निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई । निफ्टी 45 अंक चढ़कर 17649 पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है। आज को कारोबार में एनर्जी, PSE और FMCG शेयरों में बिकवाली रही। रियल्टी और इंफ्रा शेयरों पर भी दबाव रहा। हालांकि IT शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक 42 अंक चढ़कर 40387 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 56 अंक गिरकर 30186 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बढ़त रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे मजबूत होकर 81.50 के स्तर पर बंद हुआ है। GAIL Q3:मुनाफा 92% घटकर 245 करोड़ रुपए पर रहा, 5% टूटा शेयर Adani Enterprises, Bajaj Finance, UltraTech Cement, Bajaj Finserv और HCL Technologies निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, Power Grid Corporation, JSW Steel, Bajaj Auto, Larsen&Toubro और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे। 150 से ज्याद शेयर आज BSE पर 52- वीक लो पर बंद हुए हैं। इसमें Bal Pharma, Adani Green Energy, Adani Transmission, Gland Pharma, Omaxe, Indigo Paints, SpiceJet, Zydus Wellness, Vikas WSP और Sintex Industries के नाम शामिल हैं। इंडिविजुअस स्टॉक्स पर नजर डालें तो Laurus Lab, SRF और Gail India को वॉल्यूम में आज 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। Dixon technologies, Adani Ports और Ambuja Cements में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। वहीं, Persistent Systems, Coforge और Hindustan Copper में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। 31 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल रेलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि आज उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ है। शुक्रवार की गिरावट के बाद बाजार आज रहात की सांस लेता नजर आया है। बाजार लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200 EMA) के सपोर्ट जोन को बनाए रखने की कोशिश कर रहा है। हालांकि ऐसा लगता है कि निफ्टी जब तक 18000 का स्तर फिर से नहीं हासिल कर लेता या इसमें रिवर्सल पैटर्न नहीं बनता तब तक इसमें निगेटिव रुझान बना रहेगा। निफ्टी आगे के दो बड़े इवेंट्स के पहले ट्रेडर को परेशान किए रहेगा। ऐसे अपनी पोजिशन सीमित रखते हुए हेजिंग करते हुए ट्रेड करें। Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि निफ्टी ने आज 17400 के आसपास सपोर्ट लेते हुए जोरदार वापसी की। मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी कमजोरी की ही है। लेकिन अर निफ्टी 17550 के ऊपर बना रहता है तो एक पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है। इस रैली में निफ्टी 17750-17800 तक जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17550 के नीचे जाता है तो फिर इसमें 17400 - 17350 का स्तर देखने को मिल सकता है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xcZrtei
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment