Thursday, January 26, 2023

SAP Layoff : अब जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी भी करने जा रही छंटनी, 3,000 कर्मचारियों की जाने वाली है नौकरी

SAP Layoff : जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी SAP भी छंटनी की तैयारी में है। कंपनी अपने 3,000 कर्मचारियों को निकालने जा रही है, जो कि इसके ग्लोबल वर्कफोर्स का 2.5% है। कंपनी लागत में कटौती और अपने क्लाउड बिजनेस पर फोकस करना चाहती है। बता दें कि हाल ही में मंदी की आशंका के चलते Google, Microsoft और Amazon सहित कई दिग्गज कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपने कोर बिजनेस को मजबूत करना चाहती है और साथ ही दक्षता में सुधार करने के लिए टारगेटेड रीस्ट्रक्चर प्रोग्राम करने की योजना बनाई है। चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने क्या कहा? चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर लुका म्यूसिक ने पत्रकारों को बताया कि वे 2023 के लिए केवल मॉडरेट कॉस्ट सेविंग इंपैक्ट की उम्मीद करते हैं। SAP ने बताया कि रिस्ट्रक्चरिंग से साल 2024 में 300-350 मिलियन यूरो की वार्षिक बचत होने की उम्मीद है, जो स्ट्रैटेजिक ग्रोथ एरिया में निवेश को बढ़ावा देने में मदद करेगा। जर्मनी में, जहां SAP का हेडक्वार्टर है, कंपनी 200 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है। चौथी तिमाही में SAP के क्लाउड बिजनेस के राजस्व में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद कंपनी ने छंटनी का फैसला लिया है। कंपनी को सॉफ्टवेयर की मजबूत मांग से मदद मिली है। SAP ने Qualtrics में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसने कंपनी को 2018 में 8 बिलियन डॉलर में खरीदा और 2021 में लगभग 21 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर इसे पब्लिक कर दिया। वर्तमान में, सर्वे-सॉफ्टवेयर सेलर Qualtrics की मार्केट वैल्यू $7 बिलियन है और SAP की 71% हिस्सेदारी है। SAP ने इस वर्ष के लिए कॉस्टेंट करेंसी पर 8.8-8.9 बिलियन यूरो के कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट का अनुमान लगाया है। कंपनी को उम्मीद है कि 2023 के लिए कॉस्टेंट करेंसी में क्लाउड रेवेन्यू पिछले साल 12.56 बिलियन यूरो से बढ़कर 15.3-15.7 बिलियन यूरो हो जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/KNQovFz
via

No comments:

Post a Comment