Thursday, January 26, 2023

टीनएजर के लिए जरूरी है ये 5 बातें जानना, जिनके बारे में अक्सर पेरेंट्स भी नहीं बताते

कॉलेज स्टूडेंट के लिए पैसा बचाने और सेविंग की आदत डालने के लिये ये बातें जानना जरूरी हैं। अक्सर पेरेंट्स भी इन सेविंग टिप्स के बारे में अपने बच्चों को खासकर कॉलेज और प्रोफेशलन कॉलेज जानें वाले छात्रों को नहीं बता पाते। मनी मैनेजमेंट ऐसा है जिसे अगर आप कॉलेज के समय में ही मैनेज करना सीख जाएंगे, तो आपको लाइफ में आगे भी कभी दिक्कतें पेश नहीं आएगी। आपके पास खर्च करने के लिए हमेशा पैसे रहेंगे। आइए जानते हैं इन पांच मनी सेविंग टिप्स बातों के बारे में.. बैंक अकाउंट बेसिक के बारे में जानें काफी कॉलेज स्टूडेंट को मोबाइल और ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में नहीं पता होता। छोटे कस्बों में कई बार बैंक की बेसिक भी नहीं पता होते जैसे बैंक अकाउंट कैसे खोलना है, डेबिट और क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा और एटीएम से कैसे पैसे निकालने हैं। आपको बैंक अकाउंट के बेसिक और ऑनलाइन बैंकिंग के फायदों के बारे में जानना चाहिए और अपना अकाउंट खोलकर इसका इस्तेमाल स्वयं करना चाहिए। अपने खर्चों और पॉकेट मनी का बजट बनाए कॉलेज लाइफ में स्टूडेंट्स अपने पेरेंट्स से मिलने वाली पॉकेट मनी पर निर्भर करते हैं। ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट 10 दिन में ही अपनी पॉकेट मनी खत्म कर देते हैं। ऐसे में स्टूडेंट को अपने लिए महीने का बजट बनाना चाहिए और उसी के आधार पर खर्च करना चाहिए। आप रोजाना 100 से 150 रुपए मिलने वाली पॉकेट मनी को सोचकर खर्च करेंगे तो महीने अंत तक खर्चों को लेकर दिक्कत नहीं आएगी। पैसे सेव करने की आदत डालें अगर स्टूडेंट कम उम्र में पैसा सेव करना और निवेश करना सीख लेंगे, तो इसका फायदा मिलेगा। सभी टीनएजर में इतनी प्रतिभा होती है कि वह एक दिन करोड़पति बन सके। बस आपको मनी मैनेजमेंट करना शुरू से ही सीखना होगा। अगर आप 30 साल की उम्र की जगह 20 साल की उम्र में हर महीने थोड़ा पैसा सेव करके निवेश करते हैं, तो इसका फायदा आपको ही आगे चलकर मिलेगा। जाने क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में क्रेडिट रेटिंग क्या है और आपको इसे क्यूं और कैसे बेहतर बनाए रखना है। ये आपके लिए जानना जरूरी है। क्रेडिट स्कोर को अच्छा रखने से आपको लोन, क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है। इंडिया में सिबिल हर एक की स्कोरिंग करती है। ये स्कोर बैंक से लिए जाने ओवरड्राफ्ट और पेमेंट डिफॉल्ट के आधार पर बनाई जाती है। बुरे दिनों के लिए सेव करना सीखें चाहें आप फाइनेंशियली अच्छी फैमिली से हों लेकिन बुरे वक्त के लिए सेविंग करना सीखें। इससे आपके पास एक रिजर्व फंड होगा जिसे आप सिर्फ इमरजेंसी के समय ही इस्तेमाल करेंगे। स्टूडेंट को इमरजेंसी के लिए अपना अलग फंड बनाना चाहिए। Adani Group का बड़ा फैसला, अमेरिकी निवेशक Hindenburg के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uQyTJiA
via

No comments:

Post a Comment