Tuesday, January 31, 2023

Budget 2023: 10 साल में सिर्फ दो बार बजट के पहले वाले महीने में चढ़ा मार्केट, चेक करें बजट के दिन कैसा रहा रुझान

Budget 2023: अगले वित्त वर्ष 2023-24 का बजट कल एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। बजट के एक दिन पहले आज मार्केट चढ़कर बंद हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आज ग्रीन जोन में हैं। बीएसई सेंसेक्स 59550 पर और निफ्टी 17662 पर बंद हुआ है। हालांकि इस पूरे महीने की बात करें तो Sensex करीब 1300 अंक यानी 2 फीसदी और निफ्टी भी ढाई फीसदी यानी 445 अंक कमजोर हुआ है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बजट के पहले वाले महीने में स्टॉक मार्केट में कमजोरी का रुझान रहा है। पिछले 10 साल में यानी 2013 से लेकर अब तक सिर्फ दो बार बजट के पिछले महीने मार्केट मजबूत हुआ था। सिर्फ दो बार मार्केट में रही मजबूती पिछले दस वर्षों में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है जब बजट पेश होने के पहले वाले महीने में शेयर मार्केट मजबूत हुआ। 2017 में बजट के पहले वाले महीने में मार्केट 4.6 फीसदी मजबूत हुआ था। इसके बाद वर्ष 2018 में बजट के पहले वाले महीने में घरेलू मार्केट 5.6 फीसदी मजबूत हुआ था। Economic Survey 2023: अर्थव्यवस्था की गुलाबी तस्वीर पेश करता है आर्थिक सर्वे, जानिए इसमें क्या कहा गया है पिछले 10 साल Pre-Budget Month में मार्केट का हाल 2013- सेंसेक्स करीब 3 फीसदी कमजोर हुआ। 2014- यह चुनावी वर्ष होने था तो अगले वित्त वर्ष का पूर्ण बजट नई सरकार का गठन होने के बाद जुलाई में पेश हुआ था। उसके पहले एक महीने में सेंसेक्स करीब आधा फीसदी कमजोर हुआ था। 2015- सेंसेक्स में करीब 1.15 फीसदी की गिरावट। 2016- सेंसेक्स करीब 6.1 फीसदी टूट गया। 2017- 4.6 फीसदी का उछाल। 2018- सेंसेक्स 5.6 फीसदी मजबूत हुआ। 2019- चुनावी वर्ष होने के नाते पूरे साल का बजट जुलाई में पेश हुआ था। बजट पेश होने के पहले एक महीने में सेंसेक्स 0.04 फीसदी कमजोर हुआ। 2020- सेंसेक्स में 1.28 फीसदी की गिरावट। 2021- सेंसेक्स में 3 फीसदी की गिरावट। 2022- बजट से पहले सेंसेक्स दो फीसदी टूट गया। 2023- सेंसेक्स में दो फीसदी से अधिक गिरावट। बजट के दिन कैसा रहा मार्केट का हाल पिछले 10 साल में सिर्फ 2014 के अंतरिम बजट, 2015, 2047, 2019 के अंतरिम बजट, 2021 और 2022 में बजट के दिन बाजार ग्रीन जोन में बंद हुए। इसमें भी सबसे अधिक तेजी तो 2021 में रही जब मार्केट करीब 4.7 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं पिछले साल यह 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। After-Budget मार्केट का हाल पिछले दस वर्षों में बजट के बाद मार्केट में मिला-जुला माहौल रहा। सबसे अधिक तेजी 2016 में रही जब बजट पेश होने के बाद महीने भर में करीब 10.7 फीसदी मजबूत हुआ था। पिछले साल बजट के बाद महीने भर में मार्केट करीब 4.5 फीसदी कमजोर हुआ था। 2021 में बजट पेश होने के बाद महीने भर में मार्केट 3.4 फीसदी मजबूत हुआ था लेकिन उसके एक साल पहले जब कोरोना महामारी अभी नहीं आया था, उस समय 2020 में बजट पेश होने के बाद एक महीने में मार्केट 3.1 फीसदी टूटा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Wf3PE1Z
via

No comments:

Post a Comment