Wednesday, January 25, 2023

गेहूं के दाम जल्द होंगे सस्ते, सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने को दी हरी झंडी

गेहूं के दाम जल्द ही कम हो सकते हैं। सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने की हरी झंडी दे दी है। 30 लाख मैट्रिक टन गेहूं बाजार में बेचा जाएगा। सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम के जरिये गेहूं बेचेगी । बता दें कि दिल्ली और में गेहूं के भाव 3200 के करीब बरकरार है। दरअसल पिछले साल की कम फसल के कारण घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतें सोमवार को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी । अब कीमतों को नीचे लाने के लिए सरकार ने खुले बाजार में स्टॉक के गेहूं की बिक्री शुरू करने की योजना बनाई है। नई फसल के आने में कुछ वक्त है इसलिए सरकार स्टॉक से बाजार में गेहूं की सप्लाई बढ़ाने जा रही है। गेहूं के निर्यात पर लगे प्रतिबंध की नई फसल आने तक कोई समीक्षा करने की योजना नहीं है। #LIVE। सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बेचने को दी हरी झंडी । 30 Lk मैट्रिक टन गेहूं खुले बाजार में बेचा जाएगा। जानिए Commodity Market का हर एक्शन Commodity 360° में @Manisha3005 के साथ । @pritamk86792815 @RaviDiyora https://t.co/xoEZAQkWsS — CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) January 25, 2023 आज शाम सरकार द्वारा इसकी पॉलिसी जारी हो जाएगी। उम्मीद है कि सरकार 2300 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर गेहूं की बिक्री करेगी। सरकार गेहूं की बिक्री व्यापारियों , राज्य सरकार के जरिए करेगी। सरकारी कंपनियां और कोऑपरेटिव सोसायटी के जरिए भी गेहूं बेचा जाएगा। भारत में फिलहाल गेहूं सरकार के द्वारा तय एमएसपी से भी 50 फीसदी ऊपर चल रहा है। RFMFI के प्रेसिडेंट प्रमोद कुमार एस का कहना है कि सरकार के इस फैसले से गेहूं की बढ़ती कीमतों को लगाम लगेगी। बाजार में अगले हफ्ते तक गेहूं आ जाएगा और इससे गेहूं की कीतमों में 3-4 रुपये तुरंत कम होगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eUiKoHF
via

No comments:

Post a Comment