Thursday, January 19, 2023

रेखा झुनझुनवाला ने कोच्ची स्थित इस बैंक में बढ़ाई हिस्दारी, क्या आपने भी कर रखा है इसमें निवेश?

Federal Bank share price: दिग्गज निवेशक स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध बैंक के ताजे शेयर होल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि वर्तमान में फेडरल बैंक में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 1.7 फीसदी या 2.45 करोड़ शेयरों की है। बतातें चलें कि सितंबर तिमाही के फेडरल बैंक के शेयर होल्डिंग पैटर्न में रेखा झुनझुनवाला का नाम नहीं था। यह साफ नहीं है कि उन्होंने सितंबर तिमाही में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी या फिर इसको घटाकर 1 फीसदी से कम कर दिया था। गौरतलब है कि अगर किसी कंपनी में किसी निवेशक की हिस्सेदारी 1 फीसदी से नीचे रहती है तो फिर शेयर होल्डिंग पैटर्न लिस्ट में उसका नाम नहीं दिया जाता है। जून तिमाही में राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में संयुक्त हिस्सेदारी करीब 1 फीसदी दी थी। जबकि राकेश झुनझुनावाला की व्यक्तिगत हिस्सेदारी 2.63 फीसीद पर थी। सितंबर तिमाही में बैंक में राकेश झुनझुनावाला की हिस्सेदारी घटकर 2.31 फीसदी पर आ गई। बता दें कि राकेश झुझुनवाला का निधन 14 अगस्त 2022 को हो गया था। आज कैसी रही फेडरल बैंक की चाल आज के कारोबार में बीएसई पर फेडरल बैंक के शेयर 0.5 फीसद टूटकर 136 रुपये पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का लो 135 रुपए का है। वहीं, दिन का हाई 137.80 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 143.40 रुपए है। वहीं, इसका 52 वीक लो 82.50 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 12287029 शेयरों का है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 0.70 फीसदी चढ़ा है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 0.62 फीसजी गिरा है। पिछले 3 महीने में इस स्टॉक में 3.58 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 साल में ये शेयर 38 फीसदी भागा है। 3 साल में ये शेयर 48.47 फीसदी भागा है। दिसंबर तिमाही में मुनाफे में 54 फीसदी की बढ़त 16 जनवरी को फेडरल बैंक ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुए तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जिसके मुताबिक, इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 54 फीसदी के उछाल के साथ 803.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। बैंक को ब्याज से होने वाली उच्च आय और लोअर प्रोविजनिंग का फायदा मिला है। दिसंबर तिमाही में बैंक की प्राविजनिंग सालाना आधार पर 1.7 फीसदी घटकर 198.69 करोड़ रुपये पर रही है। जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 213.98 करोड़ रुपये रही थी। 30 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में बैंक की ब्याज से होने होने वाली कमाई सालाना आधार पर 27.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1956.53 करोड़ रुपये पर रही है। जोकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1538.90 करोड़ रुपये पर रही थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/PyIuUBe
via

No comments:

Post a Comment