Budget 2023: यूनियन बजट 2023 (Budget 2023) पेपरलेस होगा। सरकार ने 25 जनवरी (बुधवार) को यह जानकारी दी। सरकार ने लोगों तक इस बजट को पेपरलेस तरीके से पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। 1 फरवरी को पेश होने के बाद बजट डॉक्युमेंट को एक मोबाइल ऐप पर जारी कर दिया जाएगा। इस ऐप का नाम 'Union Budget Mobile App' है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस ऐप पर लोगों को बजट डॉक्युमेंट्स का पूरा सेट मिलेगा। फाइनेंस मिनिस्टर ने कुछ साल पहले बजट को पूरी तरह से पेपरलेस बना दिया है। अब संसद के सदस्यों को भी बजट डॉक्युमेंट की जानकारी टैबलेट पर मिलती है। इससे बजट डॉक्युमेंट्स की छपाई की जरूरत खत्म हो गई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने बजट से पहले इस बारे में ट्वीट किया है। इसमें कहा गया है, "पिछले दो यूनियन बजट की तरह यूनियन बजट 2023-24 भी पूरी तरह से पेपरलेस फॉर्म में डिलीवर होगा। यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होगा।" यह ऐप एंड्रॉयड और एपल ओएस प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। Like the previous two Union Budgets, Union Budget 2023-24 will also be delivered in paperless form. The Union Budget 2023-24 is to be presented on 1st February, 2023. (2/4) — Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 25, 2023 यह ऐप 2021 में लॉन्च हुआ था। इसे सरकार के नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने विकसित किया है। डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (DEA) के गाइडेंस में इसे विकसित किया गया है। 2021 से सरकार पेपरलेस बजट पेश कर रही है। तब कोरोना की महामारी की वजह से सरकार ने यह बदलाव किया था। बजट 2023 आने में बाकी हैं सिर्फ कुछ दिन, इसकी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Union Budget Mobile App कैसे डाउनलोड करें? यूनियन बजट मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। iOS डिवाइसेज के लिए इसे एपल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसे यूनियन बजट के वेब पोर्टल (WWW.Indiabudget.Gov.In) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। यूनियन बजट ऐप की खास बातें इस ऐप से यूजर्स बजट डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है। इस पर बजट से जुड़े किसी इंफॉर्मेशन को सर्च भी किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर किसी डॉक्युमेंट्स को जूम-इन और जूम-आउट भी किया जा सकता है। इस पर बायडायरेक्शनल स्क्रॉलिंग फीचर भी है। इस ऐप की जानकारियां हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ी जा सकती हैं। इस ऐप पर एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट, डिमांड फॉर ग्रांट्स और फाइनेंस बिल भी उपलब्ध होंगे।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aQsI8KV
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
 - 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
 - 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment