Thursday, January 19, 2023

Maruti Suzuki Jimny और Fronx को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स, जानिए एक हफ्ते कितनी मिली बुकिंग

Maruti Suzuki Jimny, Fronx Booking: भारत की कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी की नई गाड़ियों Jimny के 5-डोर वर्जन और Fronx को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में Jimny और नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Fronx को पेश किया था। इसके लिए प्री-बुकिंग 12 जनवरी को शुरू हुई थी और एक सप्ताह के भीतर इन गाड़ियों को 11,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और फ्रोंक्स की कीमतें इस साल मई में सामने आने की उम्मीद है। लॉन्च होने पर, फ्रोंक्स मारुति की सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जबकि जिम्नी 5-डोर की कीमत ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के बीच होगी। कितनी हुई है बुकिंग मारुति सुजुकी Jimny 5-डोर और Fronx के लिए अपनी आधिकारिक नेक्सा वेबसाइट पर ऑनलाइन और देश भर में अपने नेक्सा डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग स्वीकार कर रही है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने बताया कि Jimny को अब तक 9000 व Fronx को 2,500 बुकिंग मिल चुकी हैं। इंजन और गियरबॉक्स भारत-स्पेक जिम्नी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 103 बीएचपी और 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बेहतर ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए ऑलग्रिप प्रो 4X4 सिस्टम के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड एमटी और 4-स्पीड एटी शामिल हैं। फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर होगी जो 98.6 बीएचपी और 147.6 एनएम जनरेट करती है, जिसे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 88.5 बीएचपी और 113 एनएम जनरेट करता है जो 5-स्पीड एमटी / एएमटी के साथ आएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9bIsDLh
via

No comments:

Post a Comment