Saturday, January 21, 2023

IndusInd Bank ने FD पर बढ़ाया ब्याज, दे रहा है 8.25% का अधिकतम ब्याज, जानिए नई दरें

Fixed Deposit: प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड बैंक (indusind bank fd rates) ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार ये नई दरें 19 जनवरी 2023 से लागू हो गई है। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। बैंक अब आम जनता को 3.50% से 7.00% और सीनियर सिटीजन को 4.00% से 7.75% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, बैंक 2 साल से 3 साल और 3 महीने तक की एफडी पर आम जनता को अधिकतम 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.25% का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्सट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है। इंडसइंड बैंक एफडी दरें (Fixed Deposit Rate on IndusInd Bank ) 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 3.50% 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4% 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4.50% 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 4.60% 91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75% 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 5% 181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5.75% 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5.80% 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 6% 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.25% 1 साल से 1 साल 6 महीने मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज - 7% 1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.25% 2 साल से 3 साल की एफडी पर ब्याज – 7.50 फीसदी 3 साल से 61 महीने की एफडी पर ब्या – 7.25 फीसदी 5 साल की एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी Yes Bank Q3 Result: दिसंबर तिमाही में 80% घटा मुनाफा, लेकिन इंटरेस्ट इनकम में 11.7% की तेजी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RoIkC0l
via

No comments:

Post a Comment