Stock market:बजट से पहले बाजार आज फ्लैट बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 49 अंक चढ़कर 59550 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 13 अंक चढ़कर 17662 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक भी 268 अंक चढ़कर 40655 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 491 अंक चढ़कर 30676 पर बंद हुआ है। आज ऑटो, PSE और मेटल शेयरों में खरीदारी रही। एनर्जी, इंफ्रा और रियल्टी इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, IT और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखी गई। निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में तेजी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे कमजोर होकर 81.92 के स्तर पर बंद हुआ है। M&M, SBI, UltraTech Cement, Adani Ports और Adani Enterprises आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं, Bajaj Finance, TCS, Tech Mahindra, Britannia industries और Sun Pharma निफ्टी के टॉप लूजर रहे। बीएसई पर आज 100 से ज्यादा शेयर अपना 52 वीक लो छूते दिखे। इनमें Thyrocare Technologies, Quess Corp, Pfizer, Unitech, Whirlpool Of India, Zydus Wellness, Sintex Industries, Hester Biosciences, Gateway Distriparks, Gateway Distriparks और Aurobindo Pharma के नाम शामिल हैं। वहीं, दूसरी तरफ Mahindra & Mahindra, Gravita India, Indian Bank, Jindal Saw, KPIT Technologies, Ratnamani Metals और Surya Roshni 52 वीक हाई छूते दिखे। इंडिविजुअल स्टॉक्स पर नजर डालें तो Syngene International, Godrej Consumer Products और Sun Pharma को वॉल्यूम में 200 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। Intellect Design Arena, Bajaj Finance और Vodafone Idea में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। वहीं, Bharat Electronis, Gail India और Exide Industries में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। जानिए बजट वाले दिन कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि बाजार आज बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें बिकवाली हावी हो गई। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ ही बाजार में रिकवरी आती दिखी। कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। इस रिकवरी के साथ ही निफ्टी अब हमें 17800 की तरफ बढ़ता दिख रहा है। ये स्तर बाजार की शॉर्ट टर्म दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा। अगर निफ्टी 17800 का स्तर पार कर लेता है तो फिर इसमें और बढ़त देखने को मिलेगी। किसी बड़े मूव के पहले निफ्टी हमें 17400-17800 के रेंज में कंसोलीडेट होता दिखेगा। Indian Oil Q3: मुनाफा 87% गिरकर 773 करोड़ रुपए पर रहा, आय 17% बढ़ी Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दिन में बाजार आज हल्की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। निवेशक आज यूनियन बजट और यूएस फेड के ब्याज दरों पर फैसले के पहले मुनाफा वसूली करते दिखे। टेक्निकल नजरिए से देखें तो निफ्टी को 17750 के करीब रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अब तक निफ्टी 17500 को सपोर्ट जोन में है तब तक इसमें पुलबैक की संभावना बनी रहेगी। अगर इस पुलबैक में निफ्टी 17500 के ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो फिर ये तेजी 17800-17850 तक जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ अगर निफ्टी 17500 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है। इस गिरावट में निफ्टी 17400-17350 तक फिसल सकता है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/v2d1HPk
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
 - 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
 - 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment