Sun Pharma Share : सन फार्मा ने 19 जनवरी को अमेरिकी कंपनी कंसर्ट फार्मा (Concert Pharma) को 57.6 करोड़ डॉलर में खरीदने का ऐलान किया है। इस डील के कैलेंडर वर्ष 23 की पहली तिमाही में पूरी होने का अनुमान है। इस एक्विजिशन के साथ सनफार्मा ने अपने स्पेशियलिटी पोर्टफोलियो में Ruxolitinib को शामिल कर लिया है। साथ ही, इससे उसकी डरमेटोलॉजी स्पेस यानी त्वचा की बीमारियों के क्षेत्र में पेशकशों में इजाफा होगा। कंसर्ट फार्मा एक बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है जो मेडिसिनल केमिस्ट्री में ड्यूटेरियम (deuterium) के इस्तेमाल में अग्रणी है। सन फार्मा के पेटेंट पोर्टफोलियो में उसके प्रमुख प्रोडक्ट deuruxolitinib है जो अलोपेसिया एरिएटा के उपचार के लिए Janus kinases JAK1 और JAK2 का मुंह से खाई जाने वाली दवाई है। Alopecia Areata एक त्वचा संबंधी रोग है। Relaxo Footwears से सौरभ मुखर्जी का ‘ब्रेकअप’, कभी इस शेयर को बताते थे वेल्थ क्रिएटर ब्रोकरेज ने दिया यह टारगेट ब्रोकर्स इस एक्विजिशन को लेकर पॉजिटिव हैं। विदेशी ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक, Concert डील से सन फार्मा के लिए कैपिटल अलोकेशन में स्पष्टता आएगी। इससे अगले कुछ साल के लिए स्पेशियल्टी बिजनेस को ग्रोथ मिलेगी। ब्रोकरेज ने सन फार्मा के लिए 1,150 रुपये के टारगेट के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के एनालिस्ट्स ने भी शेयर के लिए ‘बाई’ की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस डील से Concert की विकास की संभावनाओं और सन फार्मा की मार्केटिंग की क्षमताओं के तालमेल से कंपनी के लिए एक वैल्यू तैयार होगी। Motilal Oswal ने सन फार्मा के शेयर के लिए 1,200 रुपये का टारगेट दिया है। Multibagger Stock : इस स्टील कंपनी ने 3 महीने में दोगुनी कर दी रकम, क्यों अभी भी भाग रहा शेयर Sun pharma का शेयर शुक्रवार, 20 जनवरी को बीएसई पर 0.94 फीसदी गिरकर 1,030.75 रुपये पर बंद हुआ। शेयर एक महीने में लगभग 3 फीसदी, 6 महीने में 19 फीसदी और एक साल में 28 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9CDHNL2
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment