वीकली एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार होता नजर आया । सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट पर बंद हुए । कारोबार के अंत में सेंसेक्स 187 प्वाइंट गिरकर 60 858 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 58 प्वाइंट गिरकर 18 108 के स्तर पर बंद हुआ । उतार-चढ़ाव के भरे इस कारोबारी दिन में आज इन शेयरों में जोरदार हलचल देखने को मिली। तो आइए डालते है इन स्टॉक्स पर एक नजर। Asian Paints | CMP: Rs 2,853.40 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। 31 दिसंबर को समाप्त वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा सालाना आधार पर 1016 करोड़ रुपये से बढ़कर 1073 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 8462 करोड़ रुपये से बढ़कर 8637 करोड़ रुपये पर रही है। वॉल्यूम ग्रोथ 5 से 6% के मुकाबले रही फ्लैट है। लेकिन मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही है। लंबे मॉनसून का असर त्योहारी सीजन मांग पर पड़ा है। तीसरी तिमाही में अंतराष्ट्रीय कारोबार बिक्री 2% बढ़कर `780 करोड़ रुपये पर रही है। घरेलू डेकोरेटिव वॉल्यूम फ्लैट रही है जबकि इसके 5-6 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। Havells India | CMP: Rs 1,206.50 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। कंपनी का सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 306 करोड़ रुपये से घटकर 284 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 3,652 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,120 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 441 करोड़ रुपये से घटकर 424 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 12.1% से बढ़कर 10.3% पर रही है। Polycab India | CMP: Rs 2,819 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। बता दें कि कंपनी का सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 247 करोड़ रुपये से बढ़कर 358 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 3372 करोड़ रुपये से बढ़कर 3715 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 362 करोड़ रुपये से बढ़कर 504 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 10.7% से बढ़कर 13.6% पर रही है। 'मेक और ब्रेक' जोन में निफ्टी, एचडीएफसी बैंक की चाल पर रखें नजर- अनुज सिंघल Datamatics Global Services | CMP: Rs 308 | आज यह शेयर 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। DATAMATICS ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है जिसके मुताबिक कंपनी का सालाना आधार पर कंसो मुनाफा 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 46 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि कंसो आय 301 करोड़ रुपये से बढ़कर 373 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंसो EBITDA 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 60 करोड़ रुपये पर रहा है। EBITDA मार्जिन 16.9% से घटकर 15.9% पर रही है। IndusInd Bank | CMP: Rs 1,201 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ। Q3 में बैंक का मुनाफा 69% बढ़ा। ब्याज से कमाई भी 18% से ज्यादा बढ़ी। तीसरी तिमाही में मार्जिन 10 तिमाहियों के शिखर पर पहुंची। जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। इसकी NII Growth 18 प्रतिशत रही जो कि अच्छी है।मॉर्गन स्टैनली ने इंडसइंड बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,525 रुपये तय किया है। Persistent Systems | CMP: Rs 4,255 | आज यह शेयर 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी के नतीजों के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली है। बता दें कि तिमाही आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 220 करोड़ रुपए से बढ़कर 238 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, आय 2048.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 2169.4 करोड़ रुपए पर रही है। इसकी तरह EBIT पिछली तिमाही के 298.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 333.2 करोड़ रुपए पर और EBIT मार्जिन 14.6 फीसदी से बढ़कर 15.3 फीसदी पर रही है। कंपनी ने 28 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है। Mahindra Lifespaces | CMP: Rs 358.85 | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। Mahindra Lifespace Developers रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की सेक्टर की कंपनी है। दरअसल कंपनी को मुंबई में 2 हाउसिंग प्रोजेक्ट के रीडेवलपमेंट का काम मिला है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिख रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0PN8tjS
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment