Tuesday, January 24, 2023

दिल्ली मेयर चुनाव: आज भी नहीं चुने गए मेयर और डिप्टी मेयर, पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद हंगामे की भेंट चढ़ा MCD का सदन

आखरिकार आज भी दिल्ली में मेयर का चुनाव (Delhi Mayor Election) नहीं हुआ और MCD का सदन एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया। कुछ पार्षदों के हंगामे के बीच दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन की कार्यवाही मंगलवार को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराए बिना ही स्थगित कर दी गई। ‘एल्डरमैन’ (Alderman) और निर्वाचित पार्षदों की शपथ के बाद, सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों ने सदन में ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगाए और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नारेबाजी की। नारेबाजी करते हुए BJP पार्षद उस बेंच की ओर आ गए, जहां AAP पार्षद बैठे थे और नारेबाजी की, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया। MCD के 250 सदस्यीय सदन की बैठक में मंगलवार को निर्वाचित प्रतिनिधियों से पहले उपराज्यपाल की तरफ से मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान AAP पार्षदों ने ‘Shame (शर्म करो), Shame (शर्म करो)’ के नारे लगाए। वहीं, मनोनीत सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसके बाद दोनों दलों के कुछ पार्षदों के बीच सदन के एक गलियारे में तीखी नोकझोंक भी हुई। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, "सदन की कार्यवाही इस तरह नहीं चल सकती...सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित किया जाता है।" 'बतौर मुख्यमंत्री 8 साल में केवल दो बार विदेश गया', फिनलैंड में शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर LG के साथ विवाद के बीच बोले अरविंद केजरीवाल MCD सदन की 6 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान हुए हंगामे और धक्का-मुक्की को ध्यान में रखते हुए, इस बार सदन कक्ष, सिविक सेंटर परिसर में भारी सुरक्षा तैनाती थी। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा उपायों के तहत सदन के बाहर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है।" AAP की सदस्य आतिशी समेत कई पार्षद और दिल्ली के विधायक मतदान करने के लिए सदन में मौजूद थे। Delhi Mayor Election Updates: - सुबह 11 बजे के बजाय सदन की कार्यवाही 20 मिनट बाद शुरू हुई। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने दिल्ली नगर निगम के निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई, जबकि AAP सदस्यों ने सदन में 'शर्म करो, शर्म करो' के नारे लगाए। AAP पार्षद मुकेश गोयल ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने पर आपत्ति जताई। - 10 मनोनीत सदस्यों में से कई ने शपथ लेने के बाद ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए। इसके बाद शर्मा ने निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। पार्षदों ने ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए, जबकि कुछ ने ‘जो बोले सो निहाल’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे लगाए। ‘जय भीम’ के नारे भी लगे। - आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार रेखा गुप्ता और बड़ी संख्या में दूसरे पार्षद पहले ही शपथ ले चुके हैं और बाकी पार्षदों ने भी आज शपथ ली। सदन में ओबेरॉय के आते ही उनके पार्टी सहयोगियों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया और शपथ लेने के बाद ‘जय हिंद, जय भारत’ के नारे लगाए। - गुप्ता जैसे ही पार्षद के रूप में शपथ लेने के लिए उठीं, बीजेपी सदस्यों ने ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। निर्वाचित पार्षदों में से एक ने गलती से मनोनीत सदस्यों को दी गई शपथ का पाठ पढ़ना शुरू कर दिया, तब एक अधिकारी ने इसे ठीक करने के लिए हस्तक्षेप किया। डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल और जलज कुमार (AAP) और कमल बागरी (BJP) उम्मीदवार बनाए गए हैं। मेयर और डिप्टी मेयर के अलावा, MCD की स्थायी समिति के छह सदस्य भी चुने जाने हैं। दिल्ली नगर निगम चुनावों के नतीजे दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे और मतगणना 7 दिसंबर को हुई थी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 वार्ड जीतकर MCD में BJP के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने MCD के 250 सदस्यीय सदन में 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने नौ वार्ड में जीत दर्ज की।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/etjBlEy
via

No comments:

Post a Comment