Monday, January 23, 2023

Axis Bank Q3: मुनाफा 62% बढ़कर 5,853.1 करोड़ रुपए रहा, NII 32% बढ़ी

Axis Bank Q3: एक्सिस बैंक ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 5,853.1 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 5,472.7 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वही, पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,614.2 करोड़ रुपए पर रहा था। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 11,459.3 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 10,948.3 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय में सालाना आधार पर 32.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में बैंक की ब्याज आय 1538.9 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.96 फीसदी से बढ़कर 4.26 फीसदी पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर PCR 93 फीसदी से घटकर 81 फीसदी पर रही है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की Slippages 3,383 करोड़ रुपए से बढ़कर 3807 करोड़ रुपए पर रही है। 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.50 फीसदी से घटकर 2.38 फीसदी पर और नेट NPA 0.51 फीसदी से घटकर 0.47 फीसदी पर आ गया है। रुपए में देखें तो 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्तवर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में  एक्सिस बैंक  ग्रॉस NPA 19,893.7 करोड़ से बढ़कर 19,961 करोड़ रुपए पर रहे हैं। वहीं, नेट NPA 3,995.5 करोड़ रुपए से घटकर 3,830.1 करोड़ रुपए पर रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रोविजनिंग 549.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,437.7 करोड़ रुपए पर आ गई है जबकि पिछले साल की इसी वित्त वर्ष में 1334.8 करोड़ रुपए पर रही थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2kS69aQ
via

No comments:

Post a Comment