Monday, February 28, 2022

Gainers & Losers: लगातार दूसरे हरे निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन 5 शेयरों में देखने को मिला सबसे ज्यादा एक्शन

भारी उतार-चढ़ाव के बीच आज बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग देखने को मिली। 28 फरवरी यानी आज के कारोबार में मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर और आईटी स्टॉक में बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,247.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 16,793.90 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल Reliance Industries | CMP: Rs 2,355 । रिलायंस की रिटेल शाखा ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार को संभाल लिया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर में जोश देखने को मिला और यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। Bharti Airtel | CMP: Rs 328 | आज इस शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। के शेयरधारकों ने 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी में करीब 7,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए गूगल (Google) को प्रिफरेंशियल शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। रविवार को एयरटेल की एक असाधारण आम बैठक (EGM) के मतदान नतीजों के अनुसार 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों द्वारा Google के निवेश को मंजूरी देने के लिए एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कंपनी की ईजीएम 26 फरवरी को आयोजित की गई थी। इंटरनेट की दिग्गज कंपनी Google ने पिछले महीने भारती एयरटेल में 1 अरब अमेरिकी डालर या लगभग 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा थी। ये निवेश अगले पांच वर्षों के दौरान पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों पर किया जाना है। य़ह भी पढ़े- Russia-Ukraine crisis: Airbnb का 1,00,000 शरणार्थियों को शरण देना का लक्ष्य RAIN Industries | CMP: Rs 183.60 | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक इस अवधि में कंपनी को 97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 307 करोड़ रुपये कामुनाफा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट सेल 52 फीसदी बढ़कर 4,026 करोड़ रुपये पर रही है जबकि पिछले साल इसी अवधि में नेट 2,640 करोड़ रुपये पर रही थी। Bharat Electronics | CMP: Rs 210.30 | आज इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। रक्षा मंत्रालय औऱ नवरत्न डिफेंस पीएसयू कंपनी Bharat Electronics ने एक रेटरो मॉडिफिकेशनकरार किया है। जिसके तहत भारतीय सेना के मुख्य बेटल टैंक T90 के कमांडर साइट को मॉडिफाइ किया जाएगा । यह रेटरो मॉडिफिकेशन 957 टैंक का होगा। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1,075 करोड़ रुपये होगी। Ducon Infratechnologies | CMP: Rs 25.55 | आज यह शेयर 5 फीसदी भागा। 25 फरवरी को 2022 को कंपनी के बोर्ड मीटिंग में 1:10 बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने और इसके लिए कंपनी के Memorandum of Association के कैपिटल क्लाज में संशोधन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।इसका मतलब यह है कि कंपनी अपने शेयर धारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू प्रति 10 शेयर पर 1 शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इस प्रस्ताव पर अभी कुछ और वैधानिक मंजूरियां ली जानी बाकी है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रति 10 इक्विटी शेयर पर कंपनी के वारंट होल्डरों के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य के 1 शेयर के रिजर्वेशन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इन वारंट होल्डरों के वारंटों का कनवर्जन किया जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vjb3VE5
via

Ukraine President Zelenky Demands 'Immediate Ceasefire', Russian Withdrawal

President Volodymyr Zelensky in a separate statement urged Russian troops to abandon their equipment and leave the battlefield in order to save their lives.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/xSMPD8L

बिजली बिल डिफॉल्टर्स को महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने दी धमकी, बोले- 'बिजली बिल का जल्द से जल्द करें भुगतान, नहीं तो काट देंगे कनेक्शन...फ्री की नहीं है'

महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) ने साफ कर दिया कि सरकार बिजली के बिल को माफ नहीं करेगी। राउत ने बिजली का बिल नहीं जमा कराने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी है। एनडीटीवी के मुताबिक, राउत ने साफ तौर पर कहा है कि अगर बिल का भुगतान नहीं किया गया, तो हम कनेक्शन काट देंगे। रविवार को अकोला में एक कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब लोग अपने घरों में थे। उस वक्त हमारे लोग सड़कों पर थे। ताकि आपको बिजली मिल सके। उन्होंने कहा कि कई लोग इसमें शाहिद भी हुए है। हमें ऐसा कर दो, वैसा कर दो, मांग करते हैं और बिजली बिल नहीं भरते हैं। तो हम उनकी बिजली सीधे काटेंगे, बिजली बिल नहीं भरेंगे, ये कोइ फ्री का काम नहीं है। किसी को बिजली बिल माफ करने का काम नहीं है। दरअसल, मुंबई में रविवार सुबह करीब 70 मिनट के पावर कट और बिजली बिल के माफ करने की बात पर भड़कते हुए ऊर्जा मंत्री ने यह बयान दिया है। राउत ने अपने बयान में आगे कहा कि लॉकडाउन में घर में बैठे थे। तुम्हारे लिए यहां लोग दिन रात काम कर रहे थे। Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले इंडियन स्टूडेंट्स के लिए आगे क्या हैं विकल्प? उन्होंने कहा कि तुम्हारे यहां की फ्रीज, कुलर, टीवी, बिजली सब चालू था, लैपटॉप चालू था और हमने 24 घंटे आपको बजली दी। हमारे लोग रात दिन सड़कों पर थे। अनेक लोग शहीद हुए हैं। राउत ने कई हिस्सों में बिजली गुल होने के संबंध में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मंत्री ने कहा कि मैंने अधिकारियों को बिजली आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए और चल रहे कार्यों का नियमित अंतराल पर जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति 70 मिनट में बहाल कर दी गई। सरकार ने घटना को गंभीरता से लिया है और एक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा। मुंबई के कई इलाकों में रविवार (27 फरवरी) सुबह बिजली गुल होने के चलते एक घंटे से ज्यादा के वक्त से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। सबसे ज्यादा दिक्कत दक्षिण मुंबई के इलाके में हुई, जहां सुबह 9.50 से 10.53 तक बिजली गुल थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/40i7Gjp
via

Fiscal Deficit : अप्रैल-जनवरी में फिस्कल डेफिसिट बढ़कर FY22 के टार्गेट का 58.9% हुआ

Fiscal Deficit : भारत का फिस्कल डेफिसिट (fiscal deficit) अप्रैल, 2021 से जनवरी, 2022 के बीच बढ़कर वित्त वर्ष 22 के टार्गेट का 58.9 फीसदी हो गया है। कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स द्वारा 28 फरवरी को जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है। अप्रैल-दिसंबर, 2021 में फिस्कल डेफिसिट पूरे साल के टार्गेट का 50.4 फीसदी रहा था। सरकार के फाइनेंसेज से जुड़े ताजा आंकड़े बजट, 2022-23 के बाद आए हैं, जिसमें केंद्र सरकार ने कहा था कि उसका फिस्कल डेफिसिट ग्रॉस डॉमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) के 6.8 फीसदी के लक्ष्य की तुलना में 10 बेसिस प्वाइंट ज्यादा रहेगा। फिर भी फिस्कल डेफिसिट के मामले में बेहतर स्थिति हालांकि 6.9 फीसदी के बावजूद चालू वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट बीते साल की तुलना में खासा बेहतर स्थिति में होगा जब डेफिसिट बढ़कर 9.2 फीसदी हो गया था। इसकी मुख्य वजह सरकार द्वारा महामारी की मार से लड़ने के लिए खर्च में बढ़ोतरी करना रही और साथ ही कोरोना वायरस के चलते आर्थिक गतिविधियां थमने की वजह से सरकार के रेवेन्यू को भी तगड़ा झटका लगा था। यूएस फेड की तरफ से 12 महीने में 6 बार दरें बढ़ने का डर, बाजार पर पड़ेगा निगेटिव असर: Mark Matthews सरकार के फाइनेंसेज बेहतर स्थिति में इस साल सरकार के फाइनेंसेज बेहतर स्थिति में रहे हैं। वित्त वर्ष 21 के पहले 10 महीनों में फिस्कल डेफिसिट पूरे साल के रिवाइज्ड टार्गेट का 66.8 फीसदा रहा था। बजट, 2021 में वित्त वर्ष 21 के लिए फिस्कल डेफिसिट के टार्गेट को 7.96 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 18.49 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया। सरकार ने महामारी में हुए खर्च और रेवेन्यू में कमी को देखते हुए यह फैसला किया था। जनवरी, 2022 में केंद्र ने 1.79 लाख करोड़ रुपये का फिस्कल डेफिसिट दर्ज किया, जो बीते साल समान महीने की तुलना में दोगुने से ज्यादा था। जनवरी, 2022 में फिस्कल डेफिसिट बढ़ोतरी की मुख्य वजह प्राप्तियों में 32.1 फीसदी की गिरावट और खर्च में 21.6 फीसदी की बढ़ोतरी रही।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bCgnKxQ
via

MWC 2022: Biggest Tech Event Returns Physically With Face Recognition, QR Code For Contactless Access

GSMA claims that there are over 1500 exhibitors at MWC 2022. While there are not many major tech launches this year as most giants like Google, Facebook, Samsung, Qualcomm, Nokia, Ericsson among others have opted for a virtual presence, the buzz is still around at the Fira Gran Via, Barcelona

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ZovJHjk

‘Stay Calm, Don’t Exhibit Aggression’: In Fresh Advisory, India Asks Citizens in Ukraine to Make Way to Rly Station

The Embassy of India in Kyiv said it was in constant touch with the Ukrainian authorities and 'requesting the safety of the citizens'.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Q6AdovI

Sunday, February 27, 2022

Ukraine Russia War: यूक्रेन में कम से कम 240 नागरिकों की गई जान, अकेले गुरुवार में हुई 64 की मौत- UN

Ukraine Russia War: संयुक्त राष्ट्र (UN) ने यूक्रेन (Ukraine) में चल रही लड़ाई में कम से कम 240 आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है, जिनमें से कम से कम 64 लोगों की मौत गुरुवार को हुई। हालांकि, उसका मानना है कि "वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है", क्योंकि मारे गए लोगों की कई खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय के लिए बने कार्यालय (OCHA) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय से शनिवार देर रात आंकड़ा जारी किया। यह कार्यालय किसी संघर्ष में मारे गए लोगों की पुष्टि के लिए सख्त वैरिफिकेशन प्रक्रियाओं का पालन करता है। OCHA ने यह भी कहा कि असैन्य ढांचों को नुकसान पहुंचने से हजारों लोग बिजली या पानी की सुविधाओं से वंचित हो गए हैं और इससे यूक्रेन में खासतौर से उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में मानवीय संकट की स्थिति पैदा हो गई है। Ukraine Invasion: YouTube, Facebook और Twitter ने ब्लॉक किए रूस के सरकारी मीडिया के विज्ञापन यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) को सौंप दिया है। आक्रामकता को सही ठहराने के लिए नरसंहार की धारणा में हेरफेर करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हम रूस को अब सैन्य गतिविधि बंद करने का आदेश देने वाले तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं और अगले हफ्ते ट्रायल शुरू होने की उम्मीद करते हैं। तीन लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा देश वहीं संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि पड़ोसी देशों में पहुंच रहे यूक्रेन के नागरिकों की संख्या अब तीन लाख के पार चली गई है। AFP के मुताबिक, गुरुवार को रूस के आक्रमण के बाद से 3,68,000 से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़ कर जा चुके हैं। शरणार्थियों मामलों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त ने ट्वीट किया कि रूसी बलों के आक्रमण की वजह से भाग रहे लोगों की संख्या अब लगातार बदल रही है और इस पर अपडेट जानकारी रविवार को जारी की जाएगी। एजेंसी ने शनिवार को अनुमान जताया कि यूक्रेन के कम से कम 1,50,000 नागरिक भागकर पोलैंड और हंगरी तथा रोमानिया समेत अन्य देश चले गए हैं। पोलैंड की सरकार ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन के एक लाख से अधिक लोगों ने पिछले 48 घंटे में पोलैंड-यूक्रेन सीमा पार की है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O7Uzy2D
via

War in Ukraine: Germany to Plough 100 Billion Euros in Defence Investments

The announcement comes as Russia's invasion of Ukraine prompts Europe's biggest economy to switch gears on its military policy.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/aokK3FL

Stock Market : अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट के लिए ये 10 फैक्टर्स होंगे अहम, रखनी चाहिए नजर

Share bazaar : यूक्रेन पर रूस के हमले और तेल की कीमतों में उछाल के चलते 25 फरवरी को समाप्त सप्ताह के दौरान मार्केट का सेंटीमेंट खासा कमजोर हो गया, हालांकि शुक्रवार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 2.5 फीसदी की शानदार रिकवरी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दौरान रही गिरावट से कोई भी सेक्टर अछूता नहीं रहा और 2-5 फीसदी के बीच गिरावट देखने को मिली। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी रहने तक सेंटीमेंट मंदड़ियों के पक्ष में रह सकता है। साथ ही, बाजार पर इकोनॉमिक डाटा और मासिक ऑटो सेल्स का असर दिख सकता है। सैमको सिक्योरिटीज की हेड (इक्विटी रिसर्च) येशा शाह ने कहा, बाजार की दिशा जिओपॉलिटिकल टेंशन (geopolitical tensions) से तय होगी। यदि रूस-यूक्रेन के बीच टकराव जारी रहता है तो बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए बढ़-चढ़कर ट्रेड नहीं करने की सलाह दी है। मंगलवार को महाशिवरात्रि के चलते बाजार बंद रहेगा। अगले सप्ताह ये 10 फैक्टर्स ट्रेडर्स को व्यस्त रखेंगे : रूस का यूक्रेन पर हमला Invasion of Ukraine by Russia : आने वाले दिनों में यह बड़ी चिंता होने जा रहा है, जिससे ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव दिखेगा, लेकिन कमोडिटी की कीमतों को समर्थन मिलेगा जिनमें पिछले सप्ताह खासी तेजी रही। तेल की कीमतें Oil Price : आने वाले दिनों में बाजार की नजर तेल की कीमतों पर बनी रहेगी। यह इसलिए भी अहम है, क्योंकि भारत अपनी ज्यादातर तेल जरूरतों के लिए इम्पोर्ट पर निर्भर है। पिछले हफ्ते के अंत में ब्रेंट क्रूड 97.93 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, हालांकि सप्ताह के दौरान इसने 105.79 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छूआ, जो 2014 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले दो महीने में क्रूड लगभग 45 फीसदी चढ़ चुका है। Market Outlook For Next Week: बाजार में कायम रहेगी वोलैटिलिटी, जियोपोलिटिकल स्थितियों पर निर्भर करेगी इसकी दिशा एफआईआई की बिकवाली FII Selling : यूक्रेन टेंशन के चलते फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) की बिकवाली बढ़ गई है, जो यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावनाओं के चलते पहले से हो रही थी। एनालिस्ट्स को आगामी साल में फेड द्वारा छह से सात बार रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का मानना है, यदि यूक्रेन और रूस की सेनाओं के बीच जंग जारी रहती है तो बिकवाली और बढ़ सकती है। ऑटो सेल्स बाजार की नजर मंगलवार को जारी होने वाले मंथली ऑटो सेल्स के आंकड़ों पर भी रहेगी। कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स में बढ़त जारी रहने का अनुमान है और चिप की आपूर्ति में सुधार से पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स भी बढ़ सकती है। हालांकि कमजोर सेंटीमेंट का असर टू-व्हीलर और ट्रैक्टर की बिक्री पर दिख सकता है। Russia-Ukraine तनाव ने दिखाया असर, पिछले हफ्ते 100 से ज्यादा स्मॉलकैप शेयर 10-22% टूटे, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल इकोनॉमिक डाटा बाजार की नजर दिसंबर तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों पर भी रहेगी, जो सोमवार को जारी होंगे। ज्यादातर एनालिस्ट्स को जीडीपी ग्रोथ 6 फीसदी की रेंज में रहने की उम्मीद है। फरवरी का मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई डाटा बुधवार को जारी होगा, जिसके बाद शुक्रवार को फरवरी का मार्किट कम्पोजिट एंड सर्विसेज पीएमआई का डाटा आएगा। टेक्निकल व्यू निफ्टी50 ने शुक्रवार को डेली चार्ट पर बूलिश कैंडिल बनाया है, क्योंकि इस दिन इंडेक्स 2.5 फीसदी मजबूती के साथ 16,659 पर पहुंच गया लेकिन सप्ताह के दौरान इसने बियरिश कैंडिल बनाया। इससे दलाल स्ट्रीट में घबड़ाहट के संकेत मिल रहे हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा, मार्केट में बढ़त के लिए “16,700-16,800 के आसपास ऊपर की तरफ अहम रेजिस्टैंस है। नीचे की तरफ 16,500 के स्तर पर सपोर्ट है।” इंडिया विक्स India VIX : जून, 2020 के 32 के स्तर तक पहुंचने के बाद यह शुक्रवार को घटकर 26.7 के स्तर पर आ गया, लेकिन बाजार में स्थायित्व के लिए इसे 22 फीसदी नीचे रहना जरूरी है जो ग्लोबल टेंशन कम होने के बाद ही संभव है। तब तक उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। एफएंडओ के संकेत F&O Cues : ऑप्शन डाटा से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि निफ्टी50 आने वाले दिनों में 16,000-17,000 की रेंज में ट्रेड करेगा, जब तक जिओपॉलिटिकल टेंशन कम नहीं हो जाती और 16,800-17,000 से ऊपर के स्तरों पर टिका रहना अहम होने जा रहा है। 16,200-16,000 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है। कॉरपोरेट एक्शन आने वाले हफ्ते में होने जा रहे कुछ कॉरपोरेट एक्शन इस प्रकार हैं : ग्लोबल डाटा अगले हफ्ते इन प्रमुख ग्लोबल डाटा पर नजर रखने की जरूरत है : डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल पर इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के विचार और निवेश के टिप्स उनके अपने हैं, वेबसाइट या उसके मैनेजमेंट के नहीं। मनीकंट्रोल अपने यूजर्स को निवेश से जुड़े फैसले लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट्स से संपर्क करने की सलाह देते हैं।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bWQIwPN
via

More Than 368,000 People Flee Ukraine After Russian Invasion: UN

A large number of those escaping to neighbouring countries have crossed over into Poland, where the authorities have counted some 156,000 crossing since the invasion started early Thursday.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/l9LIZDJ

Lenovo Legion Y90 Gaming Smartphone With Snapdragon 8 Gen 1 SoC Unveiled

Lenovo has also revealed Lenovo Legion Y700 gaming that would launch alongside Lenovo Legion Y90 at MWC 2022.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/PFeVdCJ

More Than 200,000 Have Fled Ukraine: United Nations Refugee Agency

Poland's government said on Saturday that more than 100,000 Ukrainians had crossed the Polish-Ukrainian border in the past 48 hours alone.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FcslJvU

Saturday, February 26, 2022

Russia-Ukraine Conflict: राष्ट्रपति पर लग रहे यूक्रेन को युद्ध में धकलने के आरोप, जानिए कौन हैं जेलेंस्की

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, उनमें वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) शामिल हैं। 44 साल के जेलेंस्की देखने में स्मार्ट हैं और ब्रेव हैं। सबसे बड़ी बात यह कि एक सच्चे नायक की तरह वह रूस के हमले का बहादुरी से सामना कर रहे हैं। कुछ लोग उन पर यूक्रेन को युद्ध की आग में धकेलने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन, यह कितना सच है कहना मुश्किल है। वह लगातार ट्वीट कर अपनी बातें यूक्रेन के नागरिकों तक पहुंचा रहे हैं। उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं जेलेंस्की। जेलेंस्की अप्रैल में 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति बने। उन्होंने करप्शन खत्म करने का वादा किया था। उन्होंने चुनाव में 73 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किया था। इससे पता चलता है कि लीडरशिप उनके खून में है। जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी में उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा है कि वह कीव में हैं और उनका परिवार भी वहीं है। उन्होंने रूसी जनता से अपील की है। उन्होंने उनसे पूछा है कि यूक्रेन पर थोपा गया युद्ध कितना जायज है? उन्होंने दुनियाभर के नेताओं खासकर नाटो से लगातार मदद की अपील की है। यह भी पढ़ें : Vladimir Putin : कौन हैं व्लादिमीर पुतिन, तानाशाह, साम्राज्यवादी या कुशल प्रशासक? जेलेंस्की का जन्म एक यहूदी परिवार में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा और एक बेटी हैं। जेलेंस्की ने 2000 में कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई पूरी की थी। चुनाव लड़ने का फैसला करने से पहले जेलेंस्की टीवी एक्टर थे। 'Servant of the People' में उन्होंने एक टीचर का किरदार निभाया था, जो संयोग से राष्ट्रपति बन जाता है। उन्होंने एक कॉमेडी ग्रुप की भी शुरुआत की थी। सोशल मीडिया पर वह काफी लोकप्रिय हैं।  इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ट्विटर पर उनके 11 लाख फॉलोअर्स हैं। बताया जाता है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से मदद मांगी थी। ट्रंप ने उनसे कई बार फोन पर बात की थी। दरअसल, वह अमेरिका से आर्थिक मदद चाहते थे। इसके एवज में ट्रंप ने उनसे अपने राष्ट्रपति चुनाव में मदद मांगी थी। यह भी कहा जाता है कि ट्रंप ने जेलेंस्की पर दबाव बनाने के लिए यूक्रेन को करोड़ों डॉलर की सहायता पर रोक लगा दी थी। दिसंबर 2019 में इन आरोपों को लेकर महाभियोग का सामना तक करना पड़ा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0p4s6g3
via

Nvidia Hit By Cybersecurity Breach, Company Investigating Matter

News of a potential cyberattack at Nvidia comes just weeks after the Santa Clara-based company terminated its $40 billion bid to acquire British chip designer Arm.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/OVokGe7

France Intercepts Russia-bound Cargo Ship in English Channel

It is suspected of belonging to a company targeted by EU sanctions against Moscow.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/bWBJtkf

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों का 14% बढ़ेगा DA, हो गया कन्फर्म! इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission Latest News DA Hike:  मोदी सरकार ने मंहगाई भत्ते (Dearness allowance - DA) में इजाफा करने का ऐलान किया है। सरकार ने केंद्रीय कर्चमारियों के महंगाई भत्ते में (DA Hike) 14% की बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं 14 फीसदी डीए हाइक का फायदा किन कर्मचारियों को मिलेगा। जानिए किन्हें मिलेगा फायदा? सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद उनकी सैलरी में बंपर उछाल आने वाला है। कर्मचारियों के वेतन में डीए में सीधे 14 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें कि डीए में यह बढ़ोतरी सिर्फ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) कर्मचारियों को मिलने वाली है। DA किया गया रिवाइज केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम के डीए को जनवरी में रिवाइज किया गया था। इससे पहले कर्मचारियों को 170.5 फीसदी की दर से डीए मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 184.1 फीसदी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंडर सेक्रेटरी सैमुअल हक ने बताया कि CPSEs के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल के नीचे के अधिकारियों को इसका फायदा मिलेगा। इन लोगों के डीए को रिवाइज किया गया है। अब इन सभी कर्मचारियों को 184.1 फीसदी की दर से DA मिलेगा। DA एरियर मिलेगा या नहीं? मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness allowance - DA) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। सरकार ने साफ कर दिया है कि 18 महीने के DA arrears के पेमेंट को लेकर कोई विचार अभी नहीं किया गया है। जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए DA को दिये जाने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे थे। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी लेकिन सरकार इससे पहले भी कई बार सफाई दे चुकी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5hOWzL0
via

Global Chip Market Grows 5% As Russia-Ukraine War Threatens Global Supply

Samsung Exynos slipped to the fifth position with a 4 per cent share as Samsung is in the middle of rejigging its smartphone portfolio strategy of in-sourcing as well as outsourcing to Chinese ODMs (original design manufacturers).

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/WbwBdn1

Russia No Longer Needs Diplomatic Ties with West: Ex-President Dmitry Medvedev

Former president and top security official Dmitry Medvedev said Moscow would continue its operation in Ukraine until it achieved goals defined by President Vladimir Putin.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/VY1DiIb

Friday, February 25, 2022

Chinese Cybersecurity Firm Exposes 'NSA Hacking Operation' Targeting over 200 Nations including India

The hacking tool targeted several countries and institutions including India's Banaras Hindu University, India Education Network, as well as Indian Academy of Sciences.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/WKDcr1L

Follow These Steps to Block Annoying Pop-Ups On Safari

Pop-ups very often lead to a malicious link and at times, can trick users into pressing the "cross" button that does not close the pop-up.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/u2YS3t9

Russian Foreign Minister Says Ready for Talks if Ukraine 'Lays Down Arms'

Lavrov said Moscow was ready for talks with Kyiv if the Ukrainian army surrenders.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/oDKiTS2

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की कार का वाराणसी में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) शुक्रवार को एक कार दुर्घटना में में बाल-बाल बच गए। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज सिन्हा की कार उत्तरप्रदेश में वाराणसी के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। वह शुक्रवार को वाराणसी से अपने गृहनगर गाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी के राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) के ढलान पर लगाए गए लोहे के पिलर से उनकी कार की टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक मनोज सिन्हा सहित कार में सवार सभी लोगों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं। दुर्घटना में कार के बाएं हिस्से के क्षतिग्रस्त होने और एक टायर के पंक्चर होने की जानकारी आ रही है। यह भी पढ़ें- ABG Shipyard Fraud : क्यों देश के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड की जांच CBI को नहीं SFIO को करनी चाहिए? घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मनोज सिन्हा दूसरी कार में बैठकर चंदौली जिले के लिए रवाना हो गए हैं, जहां एक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद वह अपने गृहनगर गाजीपुर जाएंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6ofDQIL
via

Canon EOS R5 C DSLR Camera With 8K RAW Video Capability Announced In India: Price, Specifications

The latest Canon EOS DLSR camera offers a mix of top-quality video capability, along with still photography. The camera has been designed for mobility and professional use.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/54eKAuw

Centre To Bear Full Cost Of Evacuating Indian Citizens, Students From Ukraine

Indian government will bear the cost of return of Indian nationals stuck in Ukraine.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/QpfuJtc

Thursday, February 24, 2022

EU to Hit Russia With New Sanctions Over 'Barbaric' Attack on Ukraine

Russian forces fired missiles at several cities in Ukraine and landed troops on its coast on Thursday.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/tqzxHRc

जिरोधा के को -फाउंडर निखिल कामत से जानिए, क्या इस समय सोने में करना चाहिए निवेश?

आज के कारोबार में सोने की कीमत यूक्रेन-रूस तनाव के चलते 1 साल के हाई लेवल पर पहुंच गईं। जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत का कहना है कि सोना इस समय निवेश के नजरिए से काफी आर्कषक नजर आ रहा है। निखिल कामत का कहना है कि ग्लोबल बाजारों की तरह ही भारतीय बाजारो में वर्तमान जियोपॉलिटिकल तनाव के दौर में भारी गिरावट देखने को मिली है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट के बीच बाजार में हमें कुछ दिनों तक वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। इस स्थिति में सोना काफी आर्कषक दिख रहा है। इसके साथ ही वैल्यू स्टॉक के प्रति भी निवेशकों में रूझान देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि एमसीएक्स पर सोने का भाव आज 2022 के हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए। आज के इंट्राडे कारोबार में सोना करीब 1,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त के साथ 51750 रुपये तक जाता दिखा। वहीं अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 1925 डॉलर प्रति औंस की बाधा तोड़ते हुए 1950 डॉलर प्रति औंस जाता दिखा जो करीब 13 महीने का इसका हाइएस्ट लेवल है। बाजार जानकारों का कहना है कि सोने में इस तेजी का कारण रूस और यूक्रेन के बीच गहराता संकट है और सोने के भाव जल्द ही 1950 डॉलर, उसके बाद 1980 डॉलर और 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर जाते नजर आ सकते हैं। रशिया यूक्रेन संकट का LIC IPO योजना पर नहीं पड़ेगा कोई असर: सरकारी सूत्र Motilal Oswal के अमित सजेजा का कहना है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में 1925 डॉलर की बाधा तोड़ दी है और यह 1950 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है और इसका अगला टार्गेट 1980 -2000 डॉलर प्रति औंस का होगा जो हमें जल्द ही हासिल होता नजर आ सकता है। गौरतलब है कि सोना ही नहीं दूसरी अहम कमोडिटी कच्चे तेल में भी यूक्रेन और रूस के बीच के संकट ने आग लगा दी है और यह 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/G7TohQB
via

Google Chrome Preventing Download of 'Suspicious' Files? How to Disable Option

Disable the security option only when you completely trust the file being downloaded on Google Chrome.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/WlLjMJ3

England Lifts Isolation Law, All Covid-19 Restrictions Come to an End

Under British Prime Minister Boris Johnson's living with COVID plan laid out earlier this week, the requirement to quarantine for at least five days is now advice rather than law.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/26rsDNb

War in Ukraine: UK PM Johnson to Address Nation, Readies Sanctions After Russian Invasion of Ukraine

Johnson spoke to Ukraine's President Volodymyr Zelensky overnight and vowed "the West would not stand by as President Putin waged his campaign against the Ukrainian people", Downing Street said.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/pC3RtIP

Wednesday, February 23, 2022

China Says Ukraine Crisis Different from Taiwan Claims

Beijing said any comparison showed a "lack of the most basic understanding of the history of the Taiwan issue".

from Top World News- News18.com https://ift.tt/K42reRq

Amsterdam Hostage Taker Asked for 200 Million Euros in Cryptocurrency: Police

The camouflage-wearing assailant held one-man hostage, a 44-year-old British national, according to reports, while four others hid in a closet.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/vat9zxb

Reinfection with Different Subtypes of Omicron Possible, Study Finds

With the surge of Omicron subvariants BA.1 and BA.2, a large number of reinfections from earlier cases have been observed, the researchers said.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/w5uMpl0

India Ratings ने FY22 के लिए घटाया GDP Growth अनुमान, कहा- 8.6% बढ़ सकती है इकोनॉमी

India Ratings : इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ (GDP growth) अनुमान घटाकर 8.6 फीसदी कर दिया है, जो पहले 9.2 फीसदी था। इससे पहले विदेशी ब्रोकरेज बार्कलेज (Barclays) ने दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के लिए 6.6 फीसदी और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जाहिर किया था। सरकार 28 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी (GDP) के आंकड़े और दूसरा एडवांस एस्टीमेट जारी कर सकती है। ग्रोथ अनुमान में कमी की मुख्य वजह अनुमान में कमी की मुख्य वजह वित्त वर्ष 21 की नेशनल इनकम के पहले संशोधित एस्टीमेट में बढ़ाकर 135.6 लाख करोड़ रुपये करना रही है, जो 31 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था। Adani Wilmar के शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, अहम स्तरों पर रखें नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी हालिया मॉनेटरी पॉलिसी में चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 9.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि महामारी की तीसरी लहर और कांटैक्ट बहुल सेक्टर की स्थिर मांग के कारण अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुछ कम हो सकती है। इकोनॉमिक सर्वे में 9.2 फीसदी ग्रोथ का था अनुमान गौरतलब है कि इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) में इंडस्ट्रियल सेक्टर में 11.2 फीसदी और सर्विसेज सेक्टर में 8.2 फीसदी ग्रोथ के साथ मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 9.2 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) रेट का अनुमान लगाया गया था। साथ ही, एग्रीकल्चर सेक्टर में 3.9 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान जाहिर किया गया है। SBI do's and don'ts : नहीं मानी SBI की यह सलाह तो फिशिंग अटैक से खाली हो जाएगा अकाउंट एनएसओ लगा सकता है यह अनुमान इंडिया रेटिंग्स के मुताबिक, एनएसओ (NSO) 2021-22 के लिए जीडीपी 147.2 लाख करोड़ रुपये की रहने का अनुमान लगा सकता है। इसके आधार पर जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) 8.6 फीसदी होगी। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए नेशनल इनकम के दूसरे संशोधित अनुमान में इसके 3.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया जबकि पूर्व में इसके 4 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी। वहीं 2018-19 के तीसरे संशोधित अनुमान में जीडीपी ग्रोध दर 6.5 फीसदी पर बरकरार रखी गई।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ltZ1LKE
via

How to 'Star' Emails on Gmail to Declutter Your Inbox

Sometimes, the significant mails tend to get hidden in the pile of promotional or unwanted emails and Gmail has a solution.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/KVAwRgZ

Ukraine Approves Sanctions on Russians for Separatists Recognition

Ukraine's parliament approved sanctions on Wednesday against 351 Russians, including lawmakers who supported recognising the independence of two separatistcontrolled territories in eastern Ukraine and the deployment of Russian troops there.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/nZNxE4e

Tuesday, February 22, 2022

API Holdings अनलिस्टेड मार्केट में 3 महीनों में 44% गिरा; $6.35 अरब हुई फर्म की वैल्यू

ऑनलाइन फार्मेसी PharmEasy की पैरेंट कंपनी API Holdings Ltd के शेयरों ने पिछले तीन महीनों में अनलिस्टेड मार्केट में 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। 21 फरवरी को एपीआई होल्डिंग्स को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Securities and Exchange Board of India (SEBI) से initial public offering (IPO) लॉन्च करने की मंजूरी मिली। एपीआई होल्डिंग्स के शेयरों ने नवंबर के पहले सप्ताह में 108-110 रुपये पर अनलिस्टेड स्पेस में कारोबार करना शुरू किया। करेक्शन शुरू होने से पहले कुछ ही समय में शेयर बढ़कर 140 रुपये हो गए। PB Fintech और AGS Transact ने अपने IPO से पहले अनलिस्टेड मार्केट में 1,200 रुपये और 220 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार किया। उनके आईपीओ का भाव बहुत कम क्रमशः 980 रुपये और 175 रुपये था। ये स्टॉक लगभग 76-78 रुपये पर कारोबार कर रहा है और इसकी वैल्यू 47,565 करोड़ रुपये (6.35 अरब डॉलर) है। इससे विश्लेषकों को लगता है कि ये अभी भी महंगा है। अक्टूबर में फर्म की वैल्यू 5.4 बिलियन डॉलर थी। unlistedarena.com के मनन दोशी ने कहा "इस स्टॉक ने भारी मांग के कारण इसने 140 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। न्यू एज स्टॉक्स की निराशाजनक लिस्टिंग और गिरावट ब्रॉडर मार्केट में करेक्शन हुआ। इससे मूल्यांकन को लेकर चिंताएं बढ़ गईं जिसके परिणामस्वरूप शेयर की कीमतें 68-70 रुपये तक गिर गईं। " Dealing Rooms में आज इन 2 मेटल स्टॉक्स में हुई खरीदारी, ब्रोकरेजेस को 5-7% trading upside की उम्मीद दोशी ने आगे कहा "तेज करेक्शन के बाद, शेयरों ने फिर से मोमेंटम प्राप्त करना शुरू कर दिया है क्योंकि मूल्यांकन काफी हद तक कम हो गया है और आईपीओ के लिए सेबी से मंजूरी मिलने के बाद वर्तमान में इसके शेयर 76-78 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसकी वजह से ये अनलिस्टेड मार्केट में एक हॉट केक बन गया है।" एपीआई होल्डिंग्स ने आईपीओ के जरिए 6,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नवंबर 2021 में सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए। Zomato, Nykaa, Paytm, Policybazaar और Delhivery जैसे अन्य स्टार्ट-अप के विपरीत, एपीआई होल्डिंग्स के आईपीओ में केवल शेयरों का एक फ्रेश इश्यू होगा और इसमें निवेशकों द्वारा कोई एक्जिट नहीं होगा। एपीआई होल्डिंग्स भारत के डिजिटल हेल्थकेयर इकोसिस्टम में एक बड़ी कंपनी है। कंपनी के पास Aknamed, Docon, PharmEasy, Retalio और Thyrocare जैसे व्यवसाय और ब्रांड हैं। PharmEasy ब्रांड की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है। फर्म डिजिटल टूल्स और बीमारी और वेलनेस पर जानकारी प्रदान करती है और टेलीकंसल्टेशन, डायग्नोस्टिक्स और रेडियोलॉजी टेस्ट प्रदान करती है। इसके अलावा प्रोडक्ट्स एवं डिवासेस सहित ट्रिटमेंट प्रोटोकॉल प्रदान करती है।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8fqhnp5
via

Instagram स्टार Kili Paul को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग ने किया सम्मानित

भारतीय गीतों के बोल गुनगुनाते हुए लिप-सिंकिंग वीडियो बनाने के लिए मशहूर तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल (Kili Paul) को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग ने सम्मानित किया है। बता दें कि बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर जुदा अंदाज में लिप-सिंकिंग कर भाई-बहन किली और नीमा पॉल (Kili Paul and Neena Paul) इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं। तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान (Binaya Pradhan) ने सोमवार को ट्विटर पर किली पॉल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी। तस्वीर में प्रधान भारतीय दूतावास कार्यालय में पॉल को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन विवाद को अकेले 6 भाषाओं में कवर कर रहा ये रिपोर्टर, 55 लाख से अधिक बार देखा गया वीडियो बिनाया प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘आज, तंजानिया भारतीय उच्चायोग में एक खास मेहमान किली पॉल आए...जिन्होंने भारतीय फिल्मों के मशहूर गीतों पर अपने वीडियो से लाखों भारतीयों के दिल जीत लिए हैं...।’’ पॉल ने भी सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर भारतीय उच्चायोग का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय उच्चायोग, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’’ तंजानिया में रहने वाले किली पॉल अब भारतीय लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। Today had a special visitor at the @IndiainTanzania ; famous Tanzanian artist Kili Paul has won millions of hearts in India for his videos lip-syncing to popular Indian film songs #IndiaTanzania pic.twitter.com/CuTdvqcpsb — Binaya Pradhan (@binaysrikant76) February 21, 2022 फिल्म ‘शेरशाह’ के गीत ‘रातां लंबिया’ के बोल गुनगुनाते हुए पॉल का एक वीडियो पिछले साल सुर्खियों में था। इस वीडियो में वह अपनी बहन नीना पॉल के साथ नजर आए। उसके बाद से ही पॉल इंस्टाग्राम पर खासे लोकप्रिय हो गए और इस सोशल मीडिया मंच पर उनके करीब 22 लाख फैंस हैं। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, गुल पनाग और ऋचा चड्ढा सहित कई लोकप्रिय भारतीय फिल्मी हस्तियों का नाम उनके प्रशंसकों की सूची में शुमार है। इंस्टाग्राम पर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। भाई-बहन की इस जोड़ी ने अपने अलग अंदाज की वजह से लोगों का दिल जीत लिया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hGE1xHC
via

Elon Musk: जानिए दुनिया के सबसे अमीर शख्स और 6 बच्चों के पिता एलॉन मस्क की कौन है नई गर्लफ्रेंड, उम्र में हैं 23 साल छोटी

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (World's Richest Man Elon Musk) सोशल मीडिया में हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। 233 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मस्क स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ (SpaceX & Tesla CEO) हैं। अपने प्रयोगों और भविष्यवाणियों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। अब उनकी एक नई मिस्ट्री का खुलासा हुआ है। उन्हें एक महिला के साथ स्पॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि अपनी पहचान छुपाने के लिए इस महिला ने कथित तौर पर एक लंबा काला ट्रेंच कोट और धूप का चश्मा लगाए हुई थी। महिला का खुलासा ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस नताशा बैसेट (Australian Actress Natasha Bassett) के रूप में हुई है। दोनों लोग यूएस में लॉस एंजेलिस में मस्क के प्राइवेट जेट से बाहर निकलते हुए देखे गए। इस समय मस्क की उम्र 50 साल और उनकी नई गर्लफ्रेंड की उम्र 27 साल है। यानी नताशा मस्क से 23 साल छोटी हैं। एलॉन मस्क तीन बार शादी कर चुके हैं और फिलहाल छह बच्चों के पिता हैं। नताशा पिछले कुछ समय से एलॉन मस्क को फॉलो कर रही थीं। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर अपनी पूर्व पत्नी सिंगर ग्रिम्स से अलग होने के बाद मस्क नताशा के साथ रिलेशनशिप में आ गए। वहीं हॉलिवुडलाइफ.कॉम की एक एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एलॉन मस्क और नताशा पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मस्क अपनी तीसरी पत्नी ग्रिम्स से सितंबर 2021 में अलग हो गए थे। Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन विवाद को अकेले 6 भाषाओं में कवर कर रहा ये रिपोर्टर, 55 लाख से अधिक बार देखा गया वीडियो 27 साल की ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस सिडनी में पली-बढ़ी और ड्रामा स्कूल में भाग लेने के लिए 2019 की उम्र में न्यूयॉर्क चली गई। ऑस्ट्रेलियन थिएटर फॉर यंग पीपल के साथ रोमियो और जूलियट में मुख्य भूमिका निभाने के बाद जब वह 14 साल की थीं, तब उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया था। युवा अभिनेत्री अब एक दशक से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। बैसेट ने पहले सिंगर की लाइफ जी. कोएन ब्रदर्स की फिल्म हेल, सीज़र में भी भूमिका निभाई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MC0j8V2
via

Russia-Ukraine Crisis: पांच दिनों में निवेशकों के डूबे 9.1 लाख करोड़ रुपए

Russia Ukraine Crisis 9 1 lakh crores of investors drowned in 5 days how to trade in this crisis

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/twM0rYR
via

Swiggy IPO : अगले साल की शुरुआत में IPO ला सकती है स्विगी, 80 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

Swiggy IPO : फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी अगले साल अपने आईपीओ (IPO) के जरिये 80 करोड़ डॉलर जुटाने पर विचार कर रही है। निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिस्पर्धी कंपनी जोमैटो (Zomato) की मुश्किलों के बीच मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए फंड जुटाने की उम्मीद में कंपनी ने ये तैयारियां शुरू की हैं। रिपोर्ट कहती है कि कंपनी की खुद को एक लॉजिस्टिक्स कंपनी के रूप में स्थापित करने की योजना है, न कि सिर्फ फूड डिलिवरी फर्म के रूप में। हाल में डेकाकॉर्न बनी है स्विगी स्विगी (Swiggy) हाल में 10.7 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ 70 करोड़ डॉलर जुटाकर डेकाकॉर्न बन गई थी। डेकाकॉर्न 10 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यू वाली कंपनियों को कहते हैं। इस प्रकार छह महीनों में ही कंपनी की वैल्युएशन लगभग दोगुनी हो गई है और कंपनी की यह वैल्युएशन जोमैटो से ज्यादा है। इससे पहले स्विगी (Swiggy) ने जुलाई, 2021 में हुए पिछले फंडिंग राउंड में, 5.5 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ सॉफ्टबैंक विजन फंड 2, प्रोसस, एक्सेल और वेलिंगटन से 1.25 अरब डॉलर जुटाए थे। उनसे अप्रैल, 2020 मे 3.6 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर फंड जुटाया था। LIC के IPO को लेकर पॉलिसीहोल्डर्स में उत्साह, अब तक 70 लाख लोगों ने PAN कराया अपडेट: चेयरमैन निवेश राउंड में इन इनवेस्टर्स लिया था भाग 70 करोड़ डॉलर के निवेश राउंड में बैरोन कैपिटल ग्रुप, सुमेरु वेंचर, आईआईएफएल एएमसी लेट स्टेट टेक फंड, कोटक, एक्सिस ग्रोथ अवेन्यूज एआईएफ-1, सिक्सटीन स्ट्रीट कैपिटल, घिसैलो, स्माइल ग्रुप और सेगांटी कैपिटल जैसे नए इनवेस्टर्स ने भाग लिया था। इस राउंड में मौजूदा इनवेस्टर्स अल्फा वेव ग्लोबल (पूर्व नाम फाल्कन एज कैपिटल), कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी और एआरके इम्पैक्ट के साथ ही लॉन्ग टर्म इनवेस्टर प्रोसस ने भी भाग लिया था। इस शेयर ने एक साल में दिया 250% का दमदार रिटर्न, अब बोनस शेयर देगी कंपनी जोमैटो सहित कई न्यू एज टेक स्टॉक्स पर है प्रेशर स्विगी (Swiggy) की IPO के लिए फंडरेजिंग और वैल्युएशन बढ़ने की खबर ऐसे समय में आई थी, जब उसकी प्रतिस्पर्धी जोमैटो (Zomato) का मार्केट कैपिटलाइजेशन बीते साल जुलाई में स्टॉक मार्केट में आगाज के बाद खासा कम हुआ है। इसी प्रकार, हाल में लिस्ट हुई पेटीएम (Paytm), न्याका (Nykaa) जैसे न्यू एज टेक स्टॉक्स की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देश में कोविड के चलते लॉकडाउन से प्रभावित वित्त वर्ष 2020-21 फूडटेक प्लेटफॉर्म स्विगी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 27 फीसदी गिरावट के साथ 2,547 करोड़ रुपये रह गया था, जबकि वित्त वर्ष 2019-20 में यह 3,468 करोड़ रुपये रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WYqiSum
via

Users Will Need Microsoft Account To Sign Into This Windows 11 Version

Microsoft introduced the Windows 11 version in the market which is compatible with select models right now, but users were forced to make this change in order to use their device.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/8pRMnue

Russia-Ukraine Crisis: Rajnath Says Solution Will Emerge After Biden-Putin Talks

The union minister of defence said that India wants a peaceful resolution to the conflict

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FeP6sRM

Monday, February 21, 2022

Weather Forecast: IMD ने जारी किया अलर्ट, 25 फरवरी तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश और बर्फबारी

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को अगले कुछ दिनों के दौरान कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक अपडेट में कहा है कि 22 से 24 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 22 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही 23 फरवरी को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं, मौसम कार्यालय ने 22 और 23 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 22 फरवरी को राजस्थान में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुातबिक, 22 फरवरी 2022 को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। पूर्वोत्तर में अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। ये भी पढ़ें- Ashish Mishra: लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजनों ने आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती इसके अलावा, 24 और 25 फरवरी को बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम वर्षा की संभावना है। 21 तारीख यानी आज असम और मेघालय में छिटपुट और मध्यम बारिश होगी, जबकि नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में भी आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मताबिक केरल में वर्ष 2015 के बाद से बहुत भारी बारिश की घटनाओं में करीब तीन गुना इजाफा हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस तटवर्ती राज्य में वर्ष 2015 के दौरान बहुत अधिक भारी बारिश की 43 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जबकि यह संख्या वर्ष 2021 में बढ़कर 115 हो गई। वर्ष 2015 में बहुत भारी वर्षा की 43 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से 19 जून में दर्ज की गईं। वर्ष 2016 में यह संख्या 23 थी, जिनमें से 16 घटनाएं अकेले जून में दर्ज की गईं। वर्ष 2017 में बहुत भारी बारिश की 38 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से 14 घटनाएं सितंबर की हैं। वर्ष 2018 में बहुत भारी बारिश की 163 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से 74 घटनाएं अगस्त में दर्ज की गईं। वर्ष 2019 में बहुत भारी बारिश की 117 घटनाएं हुईं, जिनमें से 71 अगस्त में और 22 जुलाई में दर्ज की गईं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LzxWuNO
via

Ex-Twitter India Head’s Startup to Create Metaverse of Education

Invact Metaversity has also raised capital from more than 70 individual investors.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/fYe1rQB

The Story of UAE's Modernisation is Incomplete Without India. New Trade Deal Will Further Boost Ties

The signing of the much-awaited CEPA between India and the United Arab Emirates (UAE) this week, will boost the trade and commerce between the two Asian economies.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/q5VE0cP

BharatPe : माधुरी जैन के ‘फ्रॉड’ में लिप्त होने की पुष्टि! ESOPs वापस ले सकती है भारतपे

BharatPe : फिनटेक कंपनी भारतपे “फ्रॉड” में लिप्त होने के कारण कंपनी की हेड ऑफ कंट्रोल माधुरी जैन (Madhuri Jain) से इक्विटी वापस लेने की तैयारी कर रही है। लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि इनवेस्टिगेटर्स और वकीलों ने जैन से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की। फाइनेंशियल फ्रॉड में जैन की भूमिका लगभग तय पहले सूत्र ने कहा, “ऐसा लगता है कि इनवेस्टिगेटर्स कथित फाइनेंशियल फ्रॉड में उनकी भूमिका के संबंध में एक नतीजे पर पहुंच गए हैं। इसलिए, आर्टिकिल्स ऑफ एसोसिएशन (articles of association) के प्रावधानों के तहत उनसे इक्विटी वापस ली जा रही है।” जैन और भारतपे की तरफ से अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। Shark Tank India: अमन गुप्ता और अशनीर ग्रोवर हैं सबसे अमीर जज, जानिए बाकी शार्क के पास है कितनी संपत्ति? इससे पहले अलवारेज ऐंड मार्सल ने अपनी जांच में प्रथमदृष्ट्या फ्रॉड के मामले पाए थे। उनकी रिपोर्ट में तीन साल पुरानी फिनटेक फर्म में फ्रॉड के दो मामलों का उल्लेख किया गया था। एक भर्ती में अनियमितताओं का था और दूसरा ऐसे वेंडर्स को भुगतान से जुड़ा था, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। इन दोनों फ्रॉड में जैन शामिल रहीं। वह 2018 से भारतपे (BharatPe) के प्रोक्योरमेंट, एडमिन और एचआर डिपार्टमेंट की हेड थीं। फाउंडिंग पार्टनर की इक्विटी खरीद सकती है कंपनी अगर बोर्ड अपने एक फाउंडिंग पार्टनर को हटाना चाहता है तो पीडब्ल्यूसी (PwC) के निष्कर्ष काफी अहम हैं। कंपनी के नियमों के तहत फाउंडिंग पार्टनर को हटाने के लिए चार बड़ी अकाउंटिंग फर्म में से एक की रिपोर्ट जरूरी है। Income Tax : इस देश में नहीं देना पड़ता इनकम टैक्स, कहा जाता है टैक्स हैवन, जानिए डिटेल नियमों में एक फाउंडिंग मेंबर या एक कर्मचारी को किसी वजह से हटाने का प्रोविजन है और कंपनी उचित मार्केट वैल्यू पर उसकी इक्विटी खरीद सकती है। जल्द आधिकारिक बयान जारी करेगी कंपनी एक सूत्र ने कहा, “उनके (जैन) के स्टॉक वापस लिए जा सकते हैं, क्योंकि उन्होंने किसी ‘वजह’ से हटाया जा रहा है। कंपनी इस सप्ताह की शुरुआत में माधुरी को इसकी सूचना दे सकती है और इस पर जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी हो सकता है।” उन्होंने बताया, माधुरी, दीपक गुप्ता और श्वेतांग पर पीडब्ल्यूसी की रिपोर्ट जमा हो गई है, हालांकि अशनील पर जांच अभी जारी है। गुप्ता जैन के ब्रदर-इन-लॉ हैं और वह और वह भारत पे में प्रोक्योरमेंट के लिए जिम्मेदार थे। वहीं श्वेतांक, जैन के भाई हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lhf2sKD
via

Reliance Jio Connects Maldives To India And Singapore With High-Speed Internet

The latest tie up looks to empower the workforce and businesses in the country, and offering stronger relations with India and other countries in the Asian region.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/IiPL83t

Sunday, February 20, 2022

Railways : रेलवे में 79% बढ़े बेटिकट यात्री, 2021-22 के 9 महीनों में 1.78 करोड़ लोगों से वसूले 1,017 करोड़ रुपये

Railways ticketless travel : एक आरटीआई के जवाब में खुलासा हुआ है कि 2021-22 के शुरुआती पांच महीनों के दौरान भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 1.78 करोड़ लोगों को बिना टिकट या लगेज बिना बुक कराए यात्रा करते हुए पकड़ा है। यह संख्या गैर कोविड प्रभावित्त वित्त वर्ष 2019-20 की तुलना में 79 फीसदी ज्यादा है। मध्य प्रदेश के एक एक्टिविस्ट चंद्र शेखर गौर द्वारा फाइल की गई आरटीआई (RTI) के जवाब में रेलवे बोर्ड ने यह डाटा उपलब्ध कराया है। बेटिकट और बिना लगेज बुक कराए यात्रा करते पकड़े गए 1.78 करोड़ भारतीय रेल के जवाब से खुलासा हुआ कि अप्रैल-दिसंबर, 2021 के दौरान 1.78 करोड़ से ज्यादा यात्री बिना टिकट/ बिना उपयुक्त टिकट और लगेज बुक कराए बिना यात्रा करते हुए पकड़े गए थे। भारतीय रेल ने कहा, इन यात्रियों से 1,017.48 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया है। Rail Ticket: IRCTC ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप, चुटकियों में कन्फर्म होगी सीट, जानिए कैसे इस वजह से बढ़ी बेटिकट यात्रियों की संख्या सूत्रों ने बताया कि बेटिकट यात्रियों की संख्या बढ़ने की एक बड़ी वजह यह रही है कि कोविड से जुड़े प्रतिबंधों के चलते अधिकतर एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में सीट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन या सीमित माध्यमों से हो रही थी और उनकी सर्विसेज सीमित थीं। एक अधिकारी ने कहा, “समस्या यह है कि यात्रा पर गंभीर प्रतिबंधों के बाद पिछले दो साल के दौरान लोग ज्यादा यात्राएं कर रहे हैं। कुछ इमरजेंसी की वजह से और कई घूमने-फिरने के लिए। भले ही यात्रियों की संख्या बढ़ी, लेकिन ट्रेनों की संख्या और उनकी फ्रीक्वेंसी नहीं बढ़ी। हमने क्लोन ट्रेनों की पेशकश की है और हालात सुधर जाएंगे।” 'यूक्रेन छोड़ दें, अगर...', रूस के हमले की धमकी के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी आरटीआई के जवाब में भारतीय रेल ने कहा, 2020-21 के दौरान देश में लॉकडाउन लगा था और ट्रेन से यात्रा पर गंभीर प्रतिबंध थे तब यह संख्या 27 लाख रही थी। वेटिंग लिस्ट में होने से यात्रा नहीं कर सके 52 लाख लोग इसी तरह कोरोनाकाल से पहले वित्त वर्ष 2019-20 में करीब 1.10 करोड़ लोग बिना टिकट के ट्रेनों में यात्रा करते पकड़े गए थे। तब रेलवे ने कुल 561.73 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला था। उधर वित्त वर्ष अप्रैल-दिसंबर, 2020 के दौरान कुल 27.57 लाख लोगों को बेटिकट यात्रा करते पकड़ा गया और उन पर 143.82 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए डाटा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीनों में 52 लाख से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनका नाम वेटिंग लिस्ट में रह गया और व यात्रा नहीं कर सके। इससे बिजी रूट्स पर ज्यादा ट्रेनों की जरूरत का पता चलता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WsXjIMV
via

'यूक्रेन छोड़ दें, अगर...', रूस के हमले की धमकी के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

एक नई एडवाइजरी के तहत, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को भारतीय नागरिकों से कहा कि अगर उनका यहां रहना जरूरी नहीं है, तो वे पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र को अस्थायी रूप से छोड़ दें। यूक्रेन संकट को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बाद यह एडवाइजरी आई है। दूतावास ने कहा, "यूक्रेन में स्थिति के संबंध में जारी उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं के मद्देनजर, सभी भारतीय नागरिकों, जिनका प्रवास जरूरी नहीं समझा जाता है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।" इसने कहा कि यूक्रेन से "व्यवस्थित और समय पर यहां से निकलने" के लिए उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट और चार्टर उड़ानें यात्रा के लिए ली जा सकती हैं। दूतावास ने कहा, "भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों पर अपडेट के लिए संबंधित छात्र कॉन्ट्रैक्टर्स के संपर्क में रहें और किसी भी अपडेट के लिए ई दूतावास फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर को फॉलो करते रहें।" 2020 में एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, यूक्रेन में एक छोटा, लेकिन जीवंत भारतीय समुदाय था और उस देश में लगभग 18,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे थे। Russia-Ukraine Conflict: पूर्वी यूक्रेन में जोरदार धमाकों से दहला यूक्रेन, US ने कहा – रूस कभी भी कर सकता है हमला अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी रूस की यूक्रेन सीमा के पास सेना के निर्माण को लेकर गंभीर रूप से आलोचना करते रहे हैं। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंकाओं के चलते अपने सहयोगियों का समर्थन करने के लिए अमेरिका ने पहले ही यूरोप में अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं। रूस ने नौसेना अभ्यास के लिए ब्लैक सी में युद्धपोत भेजने के अलावा यूक्रेन के साथ अपनी सीमा के पास लगभग 100,000 सैनिकों को तैनात किया है, जिससे नाटो देशों में यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण के बारे में चिंता बढ़ गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gifNHKa
via

Queen Elizabeth Tests Positive for Covid-19; Symptoms are 'Mild', Says Palace

While normally secretive about the queen's health, the palace has previously confirmed that she is fully vaccinated against Covid-19.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/VK6Bhe8

Rail Ticket: IRCTC ने लॉन्च किया नया मोबाइल ऐप, चुटकियों में कन्फर्म होगी सीट, जानिए कैसे

Rail Ticket: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया को चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है। आजकल लोगों को स्टेशन पर लंबी लाइन में टिकट लेने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको इमरजेंसी में कहीं जाना है, तो इसके लिए आप तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Booking) कर सकते हैं। लेकिन तत्काल में की कई टिकट का कंफर्म होना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे तत्काल टिकट के कंफर्म होने के चांस बढ़ जाएंगे। IRCTC ने एक अलग ऐप Confirm tatkal शुरू किया है। जिसके जरिए आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको दो और टिप्स दे रहे हैं जो आपको कंफर्म तत्काल टिकट दिलाने में मदद करेंगे। Confirm Tatkal App का इस्तेमाल करें IRCTC ने तत्काल टिकट बुकिंग के लिए Confirm tatkal नाम से नया ऐप शुरू किया है। इसके जरिए आप आप किसी भी रूट पर चलने वाली ट्रेनों में Today, Tomorrow और Day After के लिए तत्काल कोटा के तहत मौजूद सीटों की डिटेल जानकर आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। यानी, आपको अलग-अलग ट्रेन नंबर डालकर उपलब्ध सीट खोजने की जरूरत नहीं होगी। आप एक साथ उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध टिकट का ब्योरा हासिल कर लेंगे। इसके बाद आप आसानी से बिना समय गवाएं अपनी जरूरत के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर या IRCTC ऐप के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं। EPFO 15 हजार से ज्यादा बेसिक वेतन वाले कर्मचारियों को दे सकता है सौगात, लाएगा नई पेंशन स्कीम मास्टरलिस्ट पहले से करें तैयार अगर आप कंफर्म टिकट चाहते हैं, तो तत्काल टिकट बुक करने से पहले ही मास्टरलिस्ट तैयार कर लें। इस लिस्ट में आप उन सभी यात्रियों की जानकारी पहले से ही सेव कर सकते हैं, जिनके लिए आप टिकट बुक करना चाहते हैं। IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ये सुविधा मुहैया कराई जाती है। IRCTC अकाउंट के My Profile सेक्शन में जाकर आप अपनी लिस्ट तैयार कर सकते हैं। ऐसा करने से टिकट बुकिंग के वक्त आपके समय की बचत होगी और एक क्लिक में यात्रियों की जानकारी मिल जाएगी। यानी यात्रियों की डिटेल आप पहले से ही सेव कर लें। इसके अलावा इंटरनेट की स्पीड भी तेज होनी चाहिए। वहीं पेमेंट करने के लिए UPI वॉलेट या फिर इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसमें समय की बचत होती है और कंफर्म टिकट मिल जाएगा। आप IRCTC के e-Wallet में नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पैसा डाल सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/P4KFZBN
via

इस सप्ताह 6% गिरावट के साथ Bitcoin 40,000 डॉलर से नीचे, Ethereum 7% कमजोर

Bitcoin : पिछले हफ्ते रूस और यूक्रेन के बीच टकराव की स्थिति के चलते इनवेस्टर्स में डर बना रहा और बिटकॉइन (Bitcoin) में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सप्ताह के मध्य में जिओपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के कारण फाइनेंशियल मार्केट्स के प्रभावित होने से पहले बिटकॉइन कुछ समय के लिए 44,500 डॉलर के ऊपर ट्रेड हुई। बिटकॉइन फिलहाल 40,000 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से थोड़ा नीचे ट्रेड हो रही है, जिसका कुल मार्केट कैप 1.81 लाख करोड़ डॉलर है। अवालांचे को छोड़कर टॉप 20 की सभी क्रिप्टोकरेंसीज लाल निशान में बिटकॉइन में गिरावट का असर इथेरियम (Ethereum) पर भी दिखा और यह सप्ताह के दौरान 7 फीसदी की कमजोरी के साथ लगभग 2,700 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। अवालांचे (Avalanche) को छोड़कर टॉप 20 में शामिल सभी क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrencies) वीकली बेसिस पर लाल निशान में बंद हुई। अवालांचे (Avalanche) में इस दौरान 3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। Dalal Street : अगले हफ्ते स्टॉक्स खरीदने का है प्लान तो इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, फायदे में रहेंगे भले ही अगले कुछ हफ्तों तक यह अनिश्चितता बनी रहेगी, लेकिन दुनिया भर से आ रही खबरें इस इंडस्ट्री के लिए उम्मीदें जगाती हैं। क्रिप्टो बाउल का अमेरिका में आगाज, 300% बढ़ा इंस्टालेशन अमेरिका में खासा देखे जाने वाले एनएफएल (NFL) के सालाना प्लेऑफ मैच पर पूरी तरह क्रिप्टो का रंग चढ़ा हुआ था। कॉइनबेस (Coinbase), Crypto.com, ई टोरो (eToro) और एफटीएक्स (FTX) ने इस कार्यक्रम पर करोड़ डॉलर खर्च किए। सेंसर टावर के मुताबिक, 15 डॉलर की छूट के साथ कॉइनबेस को क्यूआर कोड से युक्त चर्चित विज्ञापन से उसकी वेबसाइट क्रैश हो गई, हालांकि उसकी वेबसाइट पर सप्ताह के दौरान इंस्टाल्स में 309 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अमेरिका में ज्यादा हलचल न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) ने स्टॉक्स की तरह एनएफटी और क्रिप्टोकरेंसीज के लिए एक मार्केटप्लेस लॉन्च करने की योजना बनाने के संकेत दिए। एनवाईएसई ने पिछले हफ्ते यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में एक आवेदन जमा किया, जिससे वाल स्ट्रीट द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका राज्य जॉर्जिया के लॉमेकर्स ने एक बिल पेश किया है, जिससे स्थानीय क्रिप्टो माइनर्स को राज्य में बिक्री और उपयोग कर के भुगतान से छूट मिलेगी। अगर यह बिल पारित हो जाता है तो इससे क्रिप्टो माइनर्स राज्य में शॉप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। दूसरे अमेरिकी राज्यों इलिनॉइस और केंटुकी ने भी क्रिप्टोमाइनिंग पर टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव किया है।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LKhrMTP
via

Metaverse to Help Virtual Reality Headset Market Reach 14mn Units in 2022

The year 2023 is forecast to see 18.8 million AR/VR device shipments, riding on the Metaverse momentum.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/neX3cTz

UAE Warns of Drone Threat As it Opens Defence Conference

The Unmanned Systems Exhibition showcased the latest in high-tech drone technology, the host country warned that such weapons are becoming cheaper and more widespread.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ivrw4fb

Saturday, February 19, 2022

Shark Tank India में छा गई UP की बेटी

Shark Tank India rakhi pal from up founder of eventbeep inspires every women entrepreneur

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HpWUEfj
via

Pak National in US Sentenced to 12 Years in Jail for Healthcare Fraud, Money Laundering Conspiracy

A 33-year-old Pakistani national, who used several fake identities, including Indian names, has been sentenced to 12 years in jail.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ygfD8KX

विधानसभा चुनाव 2022: यूपी और पंजाब के साथ इन दो राज्यों में भी 'ड्राई डे' का ऐलान, जानिए डिटेल

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए कल 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। राज्य में एक चरण में ही चुनाव हो रहा है। इसके अलावा कल उत्तर प्रदेश (UP Election) में भी तीसरे चरण की सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान के चलते यूपी, पंजाब और इनसे सटे पड़ोसी राज्यों के इलाके में 18 फरवरी की शाम 5 बजे से 20 फरवरी को वोटिंग का समय खत्म होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आदर्श आचार संहिता के तहत इन इलाकों में 'ड्राई डे (Dry day)' लागू किया गया है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और मध्यप्रदेश में 'ड्राई डे' से जुड़ी पूरी जानकारी आप यहां नीचे देख सकते हैं- - इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों ने 48 घंटे की अवधि के लिए शराब की बिक्री पर बैन लगाने का आदेश दिया है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिक्री फिर से शुरू होगी। - यह फैसला चुनाव आयोग के बनाए आदर्श आचार संहिता ( के नियमों के अनुसार लिया गया है। - शराब बिक्री पर 48 घंटे का बैन शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू होकर रविवार शाम 6 बजे तक चलेगा - केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने 18 फरवरी की शाम 6 बजे से 20 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक ड्राई दिवस' घोषित किया है। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है। - मध्य प्रदेश के कमर्शियल टैक्स विभाग ने 9 फरवरी को बताया था कि यूपी में सात चरणों के विधानसभा चुनाव के दौरान 48 घंटे की अवधि के लिए यूपी से सटे जिलों में शराब की बिक्री पर बैन लगाया जाएगा। यह भी पढ़ें- Oyo को हर मिनट ₹76000, स्विगी को ₹25000 का हुआ नुकसान; जानिए क्या है बाकी स्टार्टअप का हाल? पंजाब विधानसभा चुनाव पंजाब में अभी कांग्रेस पार्टी की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं। कांग्रेस ने चुनाव से तीन पहले अमरिंदर सिंह को हटाकर दलित समुदाय से आने वाले चन्नी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा। यूपी में तीसरे चरण का चुनाव उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की कुल 59 सीटों पर कल 20 फरवरी को मतदान होगा। इन जिलो में हाथरस, कांशीराम नगर (कासगंज), एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर हैं। यूपी में फिलहाल बीजेपी की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V2XTYRM
via

Russian Troops 'Poised to Strike' Ukraine: US Defence Chief

Russian troops on Ukraine's border are "uncoiling" and "poised to strike", US Secretary of Defense Lloyd Austin said.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/otTc3NS

Russian President Putin Launches Strategic Drills with Ballistic Missiles, Says Report

Russian President Vladimir Putin on Saturday launched strategic military drills involving ballistic missiles amid rising tensions over Ukraine.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/faOYhGl

Friday, February 18, 2022

Motorola’s Next Smartphone Could Feature A Massive 194MP Camera

Motorola could soon enter the ultra premium smartphone segment with its upcoming smartphone that as per report comes with a massive 194MP camera from Samsung at the back.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/kHFnWKa

Xiaomi Could Debut 150W Fast Charging Tech For Smartphones This Year

Xiaomi is reportedly working on the new charging speed for its upcoming MIX series smartphone that could be unveiled later this year as per new reports this week.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/FAdPEvt

Biden to Hold Video Talks With Western Leaders on Ukraine: European Sources

Sources said the talks would include the leaders of Britain, Canada, France, Germany, Italy, Poland, Romania the European Union and NATO.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/KrdYhOz

स्पाइसजेट को आगे भी प्रदर्शन शानदार रहने का भरोसा, जानिए क्या कहा

स्पाइसजेट (SpiceJet) ने दिसंबर तिमाही में 23.28 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है। इससे पहले इंडिगो (Indigo) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था। उसने 129.8 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया है। लगातार सात तिमाही लॉस के बाद दोनों एयरलाइंस ने प्रॉफिट कमाया है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स ने कहा है कि स्पाइसजेट के प्रॉफिट की वजह अमेरिकी कंपनी बोइंग से मिला मुआवजा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। स्पाइसजेट 13 बोइंग 737 मैक्स विमानों का इस्तेमाल नहीं कर सकी। इसकी वजह डिजाइन में कमी के चलते 2019 में हुई दो बड़ी दुर्घटनाएं थीं। इसके बाद दुनियाभर में मैक्स विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी। तब इंडिया में स्पाइसजेट एकमात्र एयरलाइंस थी, जिसके पास मैक्स विमान थे। दोबारा 2021 में इन विमानों को उड़ान भरने की इजाजत मिली। स्पाइसेजट ने 205 बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है। इसमें से 155 कनफर्म ऑर्डर हैं, जबकि 50 के लिए विकल्प है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, "हम मुआवजे के हकदार हैं, क्योंकि मैक्स विमानों के उड़ान नहीं भरने से हमें बहुत लॉस उठाना पड़ा। इसमें हमारी कोई गलती नहीं थी।" वित्तीय नतीजों के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि नतीजें हमारे असल प्रदर्शन को बयां करते हैं। इन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार किया गया है। यह भी पढ़ें : अब CBI कर रही चित्रा रामकृष्णा से पूछताछ, कैसे स्टॉक एक्सचेंज की Queen से कंट्रोवर्सी क्वीन बन गईं चित्रा ? प्रवक्ता ने कहा कि हमें बोइंग से मुआवजा मिला है। इससे मैक्स एयरक्राफ्ट्स के उड़ान नहीं भरने से हुए नुकसान की भरपाई हुई है। उन्होंने कहा, "हम कुछ सालों तक लॉस उठाते रहे। फिर रिकवरी को नकारात्मक क्यों माना जा रहा है?" हालांकि, स्पाइसजेट की समस्या खत्म होने नहीं जा रही है। ऑडिटर्स वाकर चंडियोक एंड कंपनी ने कई बार स्पाइसजेट का कामकाज जारी रहने को लेकर संदेह जताया है। वाकर ने कहा कि 31 दिसंबर तक कंपनी को हुए कुल 5,453 करोड़ रुपये के नुकसान ने इसका नेटवर्थ पूरी तरह से खत्म कर दिया है। कोरोना की महामारी से पैदा हुई अनिश्चितता के साथ कुछ दूसरी अनिश्चितताएं भी हैं, जो आगे कंपनी का कामकाज जारी रहने को लेकर संदेह पैदा करती हैं। लेकिन, स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने इन अनिश्चितताओं को खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि ये अकाउंटिंग पॉलिसीज/कॉन्सेप्ट हैं और इसलिए इन्हें इसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा, "लॉजिस्टिक्स बिजनेस के ट्रांसफर से 2,555.77 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे निगेटिव नेट वर्थ में बड़ी कमी आएगी। बोइंग के साथ सेटलमेंट होने से एयरलाइंस को अपनी फ्लीट नया बनाए रखने में मदद मिलेगी। इससे ऑपरेशनल एफिशियंसी बढ़ेगी और कैश-प्रॉफिटेबल ऑपरेशंस को सपोर्ट मिलेगा।" फाइनेंशियल प्रॉब्लम के साथ ही स्पाइसजेट कानूनी अड़चनों का सामना कर रही है। क्रेडिट सुइस एजी ने कोर्ट में स्पाइसजेट को बंद करने की अर्जी लगाई है। उसका दावा है कि स्पाइसजेट पर उसका 2.4 करोड़ डॉलर से ज्यादा बकाया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/HE07tli
via

Omicron Subvariant BA.2 May Cause Severe Disease, Lab Study Suggests

The yet-to-be peer-reviewed findings show that the BA.2 sub-variant may have features that make it as capable of causing serious illness as older coronavirus variants.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/6UJXG4H

Ukraine Crisis Latest: Lavrov To Meet Blinken; Putin To Oversee Military Drills

The Russian military drills are likely to include ballistic and cruise missile launches

from Top World News- News18.com https://ift.tt/ELVnrwJ

Ship With 1,100 Porsches, Hundreds Of Bentleys Erupts In Flames In The North Atlantic

It is still unclear as to how much losses were incurred by the Felicity Ace, aboard which this cargo was being transported from Germany to the US

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UGE3T5F

Thursday, February 17, 2022

Wipro ने किया ABB के साथ रणनीतिक भागीदारी करार का एलान, शेयर में दिखी जोरदार तेजी

आज की शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबार के अंत तक यह बढ़त कुछ कम हुई और शेयर 1 रुपये यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 564.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि एक दिन पहले यानी 16 फरवरी को कंपनी ने एलान किया था कि उसको ABB ने अपने स्ट्रैटजिक ट्रांसफॉर्मर के तौर पर चुना है। विप्रो ने इस बारे में जारी प्रेस विज्ञपत्ति में बताया है कि ABB के इंफोर्मेशन सिस्टम और डिजिटल वर्क प्लेस सर्विसेस के ट्रासफॉर्मेशन के लिए 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 15 करोड़ डॉलर का है। इससे ABB के 100 देशों में फैले 105,000 कर्मचारियों को कंज्यूमर ग्रेड डिजिटल एक्सपीरिंयस हासिल होगा। यह भी पढ़े- Ambuja Cement Q3 नतीजों के पहले क्यों है सीमेंट शेयरों पर दबाव, जानें वजह? इस बारे में ABB के अधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमारा लक्ष्य अन्य यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है और अपने कर्मचारियों के जीवन स्तर पर पॉजिटीव असर डालना है। हमारे इस प्रयास में विप्रो यूरोप हमारी सहायता करेगा। इस चीज को लेकर हमें खुशी है। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में विप्रो का कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 2970 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 3100 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 20,432.3 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि इसके 20,460 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। बता दें कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 19,760 करोड़ रुपए रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBIT 3,553.5 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 3,560 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछली यानी दूरी तिमाही में कंपनी की EBIT 3,492 करोड़ रुपए रही थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/T7Ho05y
via

Shark Tank India से मिली शोहरत भुनाने में लगे BharatPe के अशनीर ग्रोवर, यूं बना रहे अपनी अलग इमेज

भारतपे (BharatPe) के कोफाउंडर और CEO अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इस समय सोशल मीडिया पर एक सेलेब्रिटी बन गए हैं। रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज के तौर पर उनकी बेबाक टिप्पणियों को लोग खूब पंसद कर रहे हैं और उनके ऊपर तमाम मीम्स और रील बनाकर शेयर कर रहे हैं। अशनीर भी अपनी इस नई लोकप्रियता का न सिर्फ आनंद ले रहे हैं, बल्कि वे इसे और बढ़ावा देकर बिजनेस की दुनिया से दूर सोशल मीडिया पर अपनी नई छवि बनाने में लगे हैं। इसके लिए वह अपने ऊपर बनने वाले तमाम अच्छे मीम और रील को बढ़ावा देने, कंटेट क्रिएटर्स को इंटरव्यू देने और सोशल मीडिया पर हर जगह अपनी एक्टिव मौजूदगी पर ध्यान दे रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) एक अमेरिकी बिजनेस रियल्टी टीवी शो का भारतीय संस्करण है। इस शो को न सिर्फ भारत में खूब पसंद किया जा रहा है, बल्कि अशनीर सहित शो के कई जजों को अब सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटी का तमगा भी मिल गया है। अशनीर को शार्क टैंक इंडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए और आसानी से किसी की बातों में नहीं आने के लिए जाना जाता है और एक दर्शक वर्ग उन्हें इसके लिए काफी पसंद करता है। इसके अलावा अशनीर की फैन फॉलोइंग बढ़ाने में कई विवादों का भी हाथ रहा। शो के प्रतिभागियों पर की गई अशनीर की कई टिप्पणियों पर सोशल मीडिया पर बहस होती देखी गईं, जिसमें यह कहा गया कि उन्हें अपनी टिप्पणियों से प्रतिभागियों को हतोत्साहित करने का कोई अधिकार नहीं है। हालांकि हर विवाद के बाद उनके फैंस की संख्या घटने की बजाय बढ़ती ही गई है। यह भी पढ़ें- मल्टीबैगर पेनी स्टॉक जिसने 3 महीने में दिया 2000% का रिटर्न, आइए डालते हैं इस पर एक नजर इसके अलावा इस दौरान अशनीर अपनी फर्म भारतपे से जुड़े विवादों के चलते भी सुर्खियों में बने रहे। अशनीर फिलहाल भारतपे के रोजाना के कामकाज से हट गए हैं और लंबी छुट्टी पर है। इस बीच भारतपे का बोर्ड कंपनी का फॉरेंसिक ऑडिट करा रही है, जिसमें कई कथित वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई है। हालांकि अशनीर इन सबसे बेपरवाह अपनी नई छवि पर ध्यान दे रहे हैं। वह अपने ऊपर बनने वाले कई मीम्स और रील्स को अपने अकाउंट से रिशेयर करते हैं। साथ ही वह उन मीम्स को बढ़ावा भी देते हैं, जो उनके पर्सानालिटी को पॉजिटिव तरीके से दिखाता है। जैसे अगर किसी ने उनकी पहने हुडी और बॉम्बर जैकेट पर कोई अच्छा मीम बनाया हो, तो वे उसे अपने अकाउंट से शेयर कर देते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अशनीर इनके जरिए एक युवा फैनबेस बना रहे हैं। एक एक्सपर्ट्स ने बताया, "आज की युवा पीढ़ी को साथ लाए बिना इस जमाने में कोई भी तेजी से अपना ब्रांड नहीं खड़ा कर सकता है। पहले के दौर में, कोई फाउंडर खुद को पब्लिक फेस बनाने का कभी कोई प्रयास नहीं करता था। हालांकि आज कॉन्पिटीशन काफी बढ़ गया है। हर हफ्ते मार्केट में एक नई यूनिकॉर्न कंपनी खड़ी हो जा रही है। इन सबके बीच फाउंडर का सिलेब्रिटी होना, न सिर्फ आपको बाजार में दूसरों से अलग खड़ा करता है, बल्कि आपको फंडिंग के अधिक मौके भी मुहैया कराने में मदद कर सकता है।" वहीं एक दूसरे एक्सपर्ट् ने बताया आज का यूथ, सोशल मीडिया के साथ बड़ी हुई पीढ़ी है। इनके दिन का अंधिकांश समय सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कंटेंट को देखते हुए बीतता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटी का स्टेटस आज की तारीख में किसी भी फाउंडर के लिए फायदे का सौदा है। एक सोशल मीडिया एक्सपर्ट ने बताया, "सोशल मीडिया सिर्फ संवाद का नहीं, बल्कि मार्केटिंग का भी एक बहुत बड़ा जरिया है। अशनीर ग्रोवर इस बात को समझते हैं। अशनीर सोशल मीडिया पर अपनी एक नई छवि बना रहे हैं, जो उन्हें आने वाले समय में उनके नए वेंचर के लिए काफी फायदा पहुंचाने वाली है।" अशनीर ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और इनवेस्टर राज शमानी के यूट्यूब चैनल पर बीते 11 फरवरी को एक इंटरव्यू दिया था, जो काफी वायरल हुआ। ग्रोवर ने इस इंटरव्यू में एक उद्यमी के तौर पर अपने सफर के बारे में बात की। करीब डेढ़ घंटे लंबे इस इंटरव्यू को अभी तक 16 लाख लोग देख चुके हैं। इसके अलावा इस इंटरव्यू की कई छोटी-छोटी क्लिपें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jqx3k9W
via

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 18 महीने के DA एरियर को मिली मंजूरी, हो गया कन्फर्म

7th Pay Commission latest Big Update: मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness allowance - DA) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोदी सरकार कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 1.5 साल यानी 18 महीने का डीए एरियर दे दे सकती है। हालांकि, इस पर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन इस पर विचार विमर्श चल रहा है। जनवरी 2020 से जून 2021 तक के रोके गए DA को दिये जाने को लेकर केंद्रीय कर्मचारी लगातार मांग कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। सूत्रों के मुताबिकत कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet secretary) से बात की गई है लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता है। लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। मिश्रा के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द ही होनी है। ऐसी उम्मीद है कि इस मीटिंग में 18 महीने के डीए एरियर पर चर्चा होगी और चुनावों के कारण सरकार की तरफ से 18 महीने के एरियर पर आश्वासन जरूर मिल सकता है। 2 लाख रुपये मिलेगा DA एरियर लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता है। सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Fw5iSyj
via

Bengaluru Power Cut: बेंगलुरु में शनिवार तक रहेगी बिजली कटौती, जानें किन इलाकों में कब-कब होगी बत्ती गुल

बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) के एक बयान के अनुसार, बेंगलुरु के कई इलाकों में 17 से 19 फरवरी तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कटौती BESCOM के मेनटिनेंस और रखरखाव काम के कारण होगी। विशेष रूप से, कर्नाटक की राजधानी काफी समय से लगातार बिजली गुल होने की समस्या से जूझ रही है। 17 फरवरी को इन इलाकों में होगी बत्ती गुल- साउथ जोन: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के साउथ जोन में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ये इलाके होंगे प्रभावित– केआर रोड, जयनगर 8वां ब्लॉक, जरगनहल्ली, कृष्णा देवराय नगर, वाईवी अन्नाया रोड, बिकिसिपुरा, प्रतिमा इंडस्ट्री लेआउट, ISRO लेआउट, कुमारस्वामी लेआउट, जेपी नगर 1st फेज, शाकंबारी नगर, सरक्की मार्केट, बनशंकरी IInd फेज, यारबनगर , पद्मनाभनगर, जेपी नगर दूसरा चरण, जेपी नगर तीसरा चरण, जेपी नगर चौथा चरण, जेपी नगर 5वां फेज, थुरहल्ली, अनेपल्या नीलासंद्रा, गौरव नगर, अन्नपूर्णेश्वरी लेआउट, नवोदय नगर, कोथनूर, कृष्णा नगर, वीवर्स कॉलोनी, गोटीगेरे, तुलसीपुरा और 5वां ब्लॉक BDA। नॉर्थ जोन: यशवंतपुर, मथिकेरे मेन रोड, एसबीएम कॉलोनी, मथिकेरे एक्सटेंशन, हेसरघट्टा मेन रोड, हुरली चिक्कनहल्ली, ताराबनहल्ली, शिवकोट, मधुगिरी हिल, मवल्लीपुरा, शिवकोट, बंदप्पा गार्डन, मुथ्यालानगर टाटानगर, देवी नगर, लोट्टेगुल्लाहल्ली, कोडिगेहल्ली, थिंडलू मेन रोड, पेरियार नगर, शिवराज रोड, डीजे हल्ली, हेगड़े नगर, येलहंका ओल्ड टाउन, केएचबी कॉलोनी, शेतिहल्ली, मल्लसांद्रा और टी दशरहल्ली मार्केट सहित कई क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। Weather Forecast: आज से लेकर अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट ईस्ट जोन: उदयनगर, केजी पुरा मेन रोड, होयसला नगर, एमवी नगर, ओल्ड मद्रास रोड, जोगुपाल्या, इल्पे थोपू, डोड्डा बनासवाड़ी, एमएस रमैया नॉर्थ सिटी, ओड्डारापाल्या, व्हाइटफील्ड मेन रोड, बालगेरे रोड, वरथुर मेन रोड, हलासाहली रोड और हलासाहली क्रॉस, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटेगी। वेस्ट जोन: बसवेश्वरनगर, अग्रहरदासराहल्ली, पायल पैलेस, केएचबी IInd फेज, लक्ष्मण नगर, हनुमंथरायण पाल्या, अमरज्योति नगर, पंथरपाल्य, मैसूर रोड नयनदहल्ली, भेल लेआउट, टीजी पाल्या, उल्लाल नगर, मारुति नगर, BDA एरिया ब्लॉक -1, भुवनेश्वरी नगर डोड्डा बस्ती मेन रोड, BEL Ist फेज और BEL फर्स्ट फेज में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 19 फरवरी को इन इलाकों में होगी बत्ती गुल- साउथ जोन: 19 फरवरी को शहर के साउथ जोन में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में केआर रोड, 8वां ब्लॉक जयनगर, जर्गनहल्ली, कृष्णा देवराय नगर, वाईवी अन्नाया रोड, बिकिसपुरा, प्रतिमा औद्योगिक लेआउट, काशी नगर झील, इसरो लेआउट, जेपी नगर प्रथम चरण, शाकंबरी नगर, सरक्की मार्केट, चुंचगट्टा गांव, सुप्रजा नगर, गणपति पुरा, ओल्ड बैंक कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, गणपतिपुरा, कोननकुंटे इंडस्ट्रियल एरिया, लक्ष्मी नगर, शिवशक्ति नगर, डोडमाने इंडस्ट्रियल एरिया एसजी पाल्या, भवानी नगर, आउटर रिंग रोड, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, भोगनहल्ली मेन रोड, पनाथुर मेन रोड, डोड्डा नेकुंडी, सुभाष नगर, सुन्तृप्ति नगर, सेवाश्रम नगर, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, कोनप्पना अग्रहारा, डोड्डाथोगुरु, इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज 2 क्षेत्र और केआईएडीबी लेआउट। नॉर्थ जोन: स्वातंत्र पाल्या मेन रोड, यशवंतपुर, अम्बेडकर नगर, न्यू बीईएल रोड, मंजूनाथ नगर, हुरली चिकनहल्ली, टीबी क्रॉस, हेसरघट्टा, दासनहल्ली, विनायक नगर, एमएस पाल्या, वरदराजा नगर, कोडिगेहल्ली, टाटानगर, देवी नगर, लोट्टेगुल्लाहल्ली, थिंडलू, साईनगर द्वितीय चरण, संब्रम कॉलेज, भेल लेआउट, पंपा एक्सटेंशन, केम्पापुरा, हेगड़े नगर, भुवनेश्वरी नगर और कनका नगर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ईस्ट जोन: इसी तरह, पूर्वी क्षेत्र में, कोडिहल्ली, हनुमंतैया गार्डन, जोगुपाल्या, इल्पे थोपू नियर, चाणक्य लेआउट, नागवारा, भुवनेश्वरी रोड, अंबेडकर नगर, गायत्री लेआउट, बेथेल नगर और स्वतंत्र नगर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। वेस्ट जोन: बसवेश्वरनगर, अग्रहरदासराहल्ली स्लम, अग्रहरदासराहल्ली, केएचबी द्वितीय चरण, लक्ष्मण नगर, हनुमंथरायण पाल्या, बालशापाल्य रोड, विद्यापीठ रोड, सिंडिकेट बैंक लेआउट, होसाहल्ली रोड, तारालू एस्टेट, वासुदेवपुरा, नल्लक्कनडोडी, उल्लाल नगर, मारुति नगर, उल्लाल नगर, मारुति नगर जैसे क्षेत्रों में -1, बीईएल प्रथम चरण, बीईएल द्वितीय चरण, अंबेडकर नगर और बीडीए कॉलोनी, सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2ctDvJr
via

Zerodha CEO Nithin Kamath : ‘सही इंसेंटिव और कोई विवाद नहीं’, यही है इश्योरेंस की उलझनें दूर करने का तरीका

Zerodha CEO Nithin Kamath : ऑनलाइन ब्रोकरेज जिरोधा के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने कहा कि भारत के इंश्योरेंस सेक्टर की बात करें तो यहां काफी ज्यादा विकल्प, जटिलता, मिस-सेलिंग और स्पैम हैं। उनका मानना है कि आज भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में बीमा पूरी जानकारी के साथ बेचे जाने जरूरत है। कामत अक्सर फाइनेंशियल वर्ल्ड से जुड़े अपने विचारों को साझा करते रहते हैं। इंश्योरेंस को पूरी जानकारी के साथ बेचने की जरूरत उन्होंने ट्वीट के जरिये एक यूजर को दिए जवाब में कहा, “बदकिस्मती से आज इंश्योरेंस को पूरी जानकारी के साथ बेचे जाने की जरूरत है। समस्या यह है कि ज्यादातर लोग नहीं जानते कि उन्हें इंश्योरेंस की जरूरत क्यों है। अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके लिए ईमानदार सलाह पाना मुश्किल होता है। बहुत ज्यादा विकल्प, जटिलता, मिस-सेलिंग और स्पैम है। इससे ज्यादातर लोग डरते हैं।” यह यूजर Ditto Insurance की कोई “सेल्स कॉल्स” नहीं करने और बिना स्पैम के “सही एडवाइस” देने के लिए तारीफ कर रहा था। क्या दूसरे इंश्योरेंस शेयरों के लिए एलआईसी का आईपीओ बुरी खबर है, 15% तक गिर चुके हैं ये शेयर सिर्फ टेक्नोलॉजी से दूर नहीं होंगी समस्याएं अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में बात करते हुए, नितिन कामत ने कहा कि उनके पिता ने भी वर्षों तक इनवेस्टमेंट और इंश्योरेंस के नाम कई पॉलिसी खरीदीं। उन्होंने कहा, वे हमेशा से भारत में इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ी समस्याओं को समझना और उनका समाधान निकालना चाहते हैं। चूंकि, सिर्फ टेक्नोलॉजी ही इसका जवाब नहीं हो सकती, इसलिए कामत ने कहा कि सही इंसेंटिव और बिना हितों के टकराव वाले लोग ही इंश्योरेंस सेक्टर में जटिलता की समस्या का समाधान कर सकते हैं। मल्टीबैगर पेनी स्टॉक जिसने 3 महीने में दिया 2000% का रिटर्न, आइए डालते हैं इस पर एक नजर इंश्योरेंस को लेकर लोगों को शिक्षित करने की जरूरत कामत ने यह भी कहा, जब Ditto Insurance की फिनशॉट्स टीम ने उनसे संपर्क किया था, जो हमारे लिए “नेकी और पूछ पूछ” जैसा पल था। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भारत इंश्योरेंस की जरूरत को लेकर लोगों को शिक्षित कर सकता है और वे सही से गाइड कर सकते हैं तो बिजनेस खुद ही व्यवस्थित हो जाएगा।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/txOBjo5
via

WhatsApp Will Now Let Users Play Voice Messages in the Background: Here's How

The Apple App Store page notes the feature will let WhatsApp users "play voice messages and audio files outside chat".

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/6Sh9UYr

Chinese Officials Probe Case of Chained Woman in Shack After Outcry

The case of a woman chained by the neck in a shack in rural China is going to be investigated after the shocking footage got viral.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/YD7W9tc

Wednesday, February 16, 2022

Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर को स्पेशल PMLA कोर्ट से मिली जमानत लेकिन अभी जेल में ही रहना होगा

Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर (Rana Kapoor) को 16 फरवरी को जमानत मिल गई है। कपूर को यह जमानत मुंबई के स्पेशल PMLA कोर्ट से मिली है। राणा कपूर 300 करोड़ रुपए के घोटाला मामले में जेल में थे। राणा कपूर के साथ अवंता ग्रुप के गौतम थापर को भी जमानत मिल गई है। हालांकि राणा कपूर पर CBI और ED के दूसरे मामले में दायर हैं जिसकी वजह से वह अभी जेल में ही रह सकते हैं। ED के मुताबिक, गौतम थापर, अवंता रियल्टी लिमिटेड, ओएस्टर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ 2017 से 2019 के बीच भरोसा तोड़ने, धोखा देने, आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया है। आज सुबह दिल्ली हाई कोर्ट ने Yes Bank के पूर्व MD और CEO राणा कपूर की जमानत याचिका पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की प्रतिक्रिया मांगी थी। राणा कपूर पर आरोप है कि उन्होंने मनीलॉन्डरिंग की जिसकी वजह से Yes Bank को 466.51 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। जस्टिस मनोज कुमार ओहरी ने कपूर की याचिका पर नोटिस जारी किया था और इस मामले की सुनवाई 11 मार्च के लिए लिस्टेड थी। राणा कपूर ने इससे पहले जनवरी 2022 में भी जमानत याचिका दायर की थी लेकिन तब उनकी याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी। कोर्ट का मानना था कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद संगीन है लिहाजा उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती है। हालांकि जनवरी में कोर्ट ने 15 अन्य आरोपियों को जमानत दे दी थी। इनमें बी हरिहरण, अभिषेक एस पांडे, राजेंद्र कुमार मंगल, रघुवीर कुमार शर्मा,अनिल भार्गव, तापसी महाजन, सुरेंद्र कुमार खंडेलवाल, सोनू चड्ढा, हर्ष गुप्ता, रमेश शर्मा, पवन कुमार अग्रवाल, अमित ममतानी, आशीष अग्रवाल, अमित कुमार और विनोद बहेती शामिल हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/srUWxR8
via

China Says US is Exaggerating Russian Threat to Ukraine

China has been criticised for its stance on Ukraine by some Western leaders, including Australian Prime Minister Scott Morrison.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/atmhkTC

WazirX में बड़े पैमाने पर बदलाव, को-फाउंडर्स निश्चल शेट्टी और सिद्धार्थ मेनन ने खुद को रोजाना के कामकाज से किया दूर

देश का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) बदलाव के दौर से गुजर रहा है। वजीरएक्स के दो को-फाउंडरों, निश्चल शेट्टी (Nischal Shetty) और सिद्धार्थ मेनन (Siddharth Menon) ने खुद को फर्म के रोजाना के कामकाज से अलग कर लिया है और अब वे अपने नए प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं। इस मामले से वाकिफ लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। वजीरएक्स (WazirX) का नवंबर 2019 में दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस (Binance) ने अधिग्रहण कर लिया था। मनीकंट्रोल को पता चला है कि दोनों को-फाउंडर्स ने WazirX के एक्टिव ऑपरेशंस से खुद को दूर कर लिया है और वे अब केवल सलाहकार की भूमिका में ही इससे जुड़े रहेंगे। सिद्धार्थ मेनन जहां निष्क्रिय क्षमता के साथ जुड़े रहेंगे, वहीं निश्चल शेट्टी फर्म के रोजाना के कामकाज से हट गए हैं। तीसरे को-फाउंडर और फर्म के मौजूदा चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) समीर म्हात्रे अपनी मौजूदा भूमिका में बने रहेंगे। WazirX में ये बदलाव ऐसे समय में आए हैं जब क्रिप्टो इंडस्ट्री में कॉम्पिटीशन की तीव्रता बढ़ती जा रही है। कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) और कॉइनस्विच (Coinswitch) जैसी प्रतिद्वंदी कंपनियां यूनिकॉर्न बन गई हैं। हालांकि इन सबके बीच देश में क्रिप्टो के रेगुलेशन को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी के देश में भविष्य को लेकर सरकार और आरबीआई की तरफ से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें- Zomato, Paytm, Nykaa के शेयरों ने छुआ अपना सबसे निचला स्तर, इनमें पैसा लगाने वाले निवेशक अब क्या करें? एक सूत्र ने बताया कि Binance (जिसके पास वजीरएक्स का मालिकाना हक है) भारत में अपने आपरेशंस को देखने के लिए एक मैनेजमेंट टीम बनाने पर विचार कर सकता है क्योंकि पिछले साल से देश में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगों में दिलचस्पी काफी बढ़ी है और इसी के साथ इस फील्ड में कॉम्पिटीशन भी काफी तेज हो गया है। भारत में WazirX की प्रतिद्वंद्वी कंपनियों में Coinswitch, CoinDCX, Unocoin, Zebpay और Bitbns शामिल हैं। देश में क्रिप्टो के रेगुलेशन पर अनिश्चितता के अलावा सरकार ने हाल में बजट के दौरान क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया है और इससे भी क्रिप्टो इंडस्ट्री का कारोबार प्रभावित होने की उम्मीद है। कुछ दिनों पहले, RBI के डिप्टी गवर्नर टी रबी शंकर ने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाना "शायद भारत के लिए सबसे उचित विकल्प है।" इससे पहले, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी भारत की व्यापक आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा है और इस पर दांव लगाने वाले निवेशक इसे अपने जोखिम पर कर रहे हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Rgbwv3z
via

Realme 9 Pro 5G, Realme 9 Pro+ 5G Launched With Colour Changing Design: Price, Specs And Other Feature

The Realme 9 Pro 5G will go on sale in India starting February 23, while the Realme 9 Pro+ 5G will go on sale on February 21.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/TPbNXWI

Iran Calls for US 'Political Statement' on Nuclear Deal

Iran asked for a "political statement" that Washington will stay committed to a possible agreement in Vienna talks to restore the 2015 nuclear deal.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/R9LCw2Q

NATO Says Russia's Military Build-up Continuing Around Ukraine

NATO chief Jens Stoltenberg said Russia's military buildup seemed to be continuing around Ukraine, despite Moscow announcing the pullback of more forces.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/wCYNucL

Russia Denies Involvement In Ukraine Cyber-attacks, Welcomes Biden's Call For Diplomacy

Kremlin spokesperson Peskov said that Ukraine was falsely accusing Russia of the cyberattack

from Top World News- News18.com https://ift.tt/gLt7GAn

Tuesday, February 15, 2022

Why Jio Is Partnering With SES for Satellite-Based Broadband Internet in India: All Details

Jio has partnered with SES to bring satellite-based broadband internet services to India and both the companies will leverage their position in the market to offer affordable services.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/5DKrkH6

Create a Local User Account on Windows 11 With These Simple Steps

Only Windows 11 Pro users can create a local account during the setup process right now. However, you can bypass the restrictions and create a local account on Windows 11 for both Home and Pro editions.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/UuQTkhV

Russia-Ukraine टकराव में हर दिन आ रहा नया मोड़, 5 प्वाइंट्स में समझें कैसे बढ़ी टेंशन

Russia-Ukraine conflict : हफ्तों की टेंशन के रूस ने आज ऐलान किया कि वह यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है। इससे रूप से पश्चिमी देशों के टकराव में कमी का पहला संकेत माना जा रहा है। कोल्ड वार के बाद इसे पश्चिमी देशों और रूस के बीच सबसे खराब संकट कहा जा सकता है। तनाव कम होने के कारण, अमेरिका ने पिछले हफ्ते यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़े हमले की चेतावनी दी थी। रूस ने चेतावनी के बाद ब्लैक सी पर कई वर्षों में के बाद बड़ा नौसेना अभ्यान शुरू किया था। Apple Watch ने जांच से पहले ही लगा लिया था थायरॉइड पता, नर्सिंग स्टूडेंट का दावा आज सुबह रूस के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एएफपी से बातचीत में कहा कि यूक्रेन की सीमा पर तैनात कुछ सैनिकों ने अभ्यास पूरा कर लिया है और वे वापस लौट रहे हैं। रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine crisis) को समझने के लिए हम इससे जुड़े 5 अहम बिंदुओं के बारे में बता रहे हैं : 1. बीते साल नवंबर में, सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ कि वेस्ट यूक्रेन की सीमाओं पर 1 लाख रूसी सैनिक और भारी मिलिट्री सामान जमा हैं। दिसंबर में, जो बाइडेन ने यूक्रेन पर हमले की स्थिति में रूस को आर्थिक प्रतिबंधों की चेतावनी दी। Elon Musk ने गुमनाम ट्रस्ट को दान में दिया ₹45,000 करोड़, बने इतिहास के सबसे बड़े दानवीर 2. क्रेमलिन ने पश्चिमी देशों से कई मांग कीं। रूस ने नाटो से यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि यूक्रेन को कभी भी एक सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। रूस ने यह मांग भी की कि नाटो को पूर्वी यूरोप में अपनी सभी सैन्य गतिविधियां रोक देनी चाहिए। 3. जनवरी में, बाइडेन ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट Volodymyr Zelenskyy को भरोसा दिलाया कि यदि रूस, यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका “निर्णायक प्रतिक्रिया” देगा। नाटो ने अपनी सेनाएं तैयार कर दिया था और पूर्वी यूरोप में अपने शिप और फाइटर जेट्स की मौजूदगी बढ़ा दी थी। Free Fire : भारत ने चीनी ऐप पर लगाया बैन और Tencent के निवेश वाली कंपनी के डूब गए 16 अरब डॉलर 4. अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, आयरलैंड, बेल्जियम, लग्जमबर्ग, नीदरलैंड, कनाडा, नॉर्वे, एस्टोनिया, लिथुआनिया, बुल्गारिया, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इजरायल, सऊदी अरब और यूएई सहित कई देशों ने पूर्ण युद्ध छिड़ने की आशंकाओं के बीच अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कह दिया। कई देशों ने चेतावनी दी थी कि अगर तनाव बढ़ता रहा तो सेनाओं को हटाना संभव नहीं हो सकता। 5. अमेरिका और रूसी अधिकारियों के बीच कूटनीतिक बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला, क्योंकि वाशिंगटन ने दोहराया कि वे क्रेमलिन की मांगों को स्वीकार नहीं कर सकते। व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि उनकी चिंताओं को अभी तक दूर नहीं किया गया है, लेकिन वह बातचीत के लिए तैयार हैं। बाइडेन की फरवरी में संभावित हमले की चेतावनी के बाद उन्होंने यूक्रेन पर हमले की योजना से इनकार किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GcIoFzs
via

How to Change UPI Pin on Google Pay? Follow These Simple Steps

When you make a transaction, you need to put your UPI pin which is a 4 digit code to allow the bank transaction through the app.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/xLNCsqF

Russian Lawmakers Urge Putin to Recognise Ukraine Separatist Regions

The speaker of the Russian parliament's lower house wrote on social media that lawmakers had decided to call on Putin to recognize two breakaway regions in eastern Ukraine as "sovereign and independent states".

from Top World News- News18.com https://ift.tt/XHMArYt

Ethiopia Lifts State Of Emergency After 6 Months, Eases Restrictions In Conflict-Ridden Tigray

The announcement comes after residents and aid workers in Tigray said that government forces were attacking them using drones

from Top World News- News18.com https://ift.tt/7V5JDp0

'Our Responsibility': Ukraine Teens Dig Trenches Facing Russia Threat

Ukraine has been trapped in a festering conflict across parts of its mostly Russian-speaking industrial east ever since a pro-EU revolt deposed a Moscow-backed president in 2014.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dA40ULz

Monday, February 14, 2022

Q3 नतीजों के बाद इन 2 स्पेशियालिटी केमिकल शेयरों पर है आनंद राठी की खरीदारी की सलाह, जानिए क्या है वजह

घरेलू ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने स्पेशियालिटी केमिकल शेयरों Ami Organics और Laxmi Organic Industries में इनके तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। Ami Organics और Laxmi Organic के शेयर भाव में पिछले 1 महीनें में 18 फीसदी और 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में Laxmi Organic की आय में सालाना आधार पर 97.4% फीसदी की और EBITDA में 75.4% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस केमिकल बनाने वाली कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के चलते कंपनी की मार्जिन में आगे मजबूती कायम रहेगी। डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस और पोर्टफोलियो के कारण कंपनी के साथ जोखिम कम है। इसके अलावा तमाम दूसरे देशों में कंपनी के कारोबार के फैले होने से इसमें जानकारों का जोखिम कम लगता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि चालू विस्तार योजना के चलते मीडियम टर्म में कंपनी में मजबूती कायम रहेगी। आनंद राठी ने Laxmi Organic में Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 535 रुपए प्रति शेयर का संशोधित लक्ष्य दिया है। ICICI Securities इस मल्टीबैगर स्टील स्टॉक पर है बुलिश, क्या आप भी आजमाना चाहेंगे अपनी किस्मत? Ami Organics पर नजर डालें तो तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 53.5% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी के प्रदर्शन में कोर फार्मा इंटरमीडियरी कारोबार और स्पेशियालिटी कारोबार का अहम योगदान रहा। हालांकि इस अवधि में कंपनी ऑपरेटिंग परफार्मेंश में हल्की कमजोरी रही है। इसकी वजह लागत में बढ़ोत्तरी रही है। हालांकि कंपनी बढ़ती लागत के असर को काफी हद तक अपने ग्राहकों को पास ऑन करने में सफल रही है। आगे के लिए कंपनी अपनी क्षमता विस्तार पर काम कर रही है। इससे इसके प्रदर्शन में और सुधार आनें की संभावना है। जिसको देखते हुए Anand Rathi ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 1,354 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OiyoRJB
via

Amazon India Launches Dedicated Store for 'Made in India' Products

Amazon India has introduced several initiatives to promote the growth of small businesses across the country and now has over 10 lakh sellers on its marketplace, out of which over 90 per cent are MSMEs.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/ogwcv9Z

Ukraine Hints at Concessions to Russia as German Chancellor Scholz Heads to Region

A senior Russian military officer was quoted by the news agency Interfax as saying Russia was ready to open fire on foreign vessels that entered its waters illegally.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UFLfD81

टाटा संस ने इल्कर आयसी को चुना Air India का नया CEO और MD, जानिए इनके बारे में

टाटा संस (Tata Sons) ने इल्कर आयसी (Ilker Ayci) को एयर इंडिया (Air India) के सीईओ और एमडी के रूप में नामित किया है। इल्कर आयसी हाल तक तुर्की एयरलाइंस के चेयरमैन थे। एयर इंडिया के बोर्ड ने इल्कर आयसी के नाम को मंजूरी देने के लिए सोमवार 14 फरवरी को एक बैठक की थी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन भी इस बोर्ड बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए थे। बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में इलकर आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी। अब अल्कर आयसी के नाम को मंजूरी के लिए रेगुलेटर के पास भेजा जाएगा। 51 वर्षीय आयसी, तुर्की की बिल्केंट यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के 1994 बैच के पूर्व छात्र हैं। 1995 में उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया था और उसके 1997 में उन्होंने इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम पूरा किया। द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, आयसी टर्किश फुटबॉल फेडरेशन, टर्किश एयरलाइंस स्पोर्ट्स क्लब और TFF स्पोर्टिफ एनोनिम सिरकेटी के बोर्ड मेंबर हैं। साथ ही वह कनाडाई तुर्की बिजनेस काउंसिल और यूएस-तुर्की बिजनेस काउंसिल के सदस्य भी हैं। यह भी पढ़ें- NSE Scam: क्या वाकई हिमालय पर बैठा 'योगी' देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज चला सकता है?

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aQvwry4
via

Global Chip Sales Hit Record in 2021, Will Grow 8.8% This Year

The Semiconductor Industry Association (SIA) on Monday said that global chip sales hit a record in 2021 https://ift.tt/aASjwfF at $555.9 billion, up 26.2% on the year, and it forecast 8.8% growth for 2022 as chip makers continue to build up production capacity to meet demand.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/bGqM4wi

Germany’s Scholz Embarks On Kyiv Trip, Sends 'Warning' To Russia

German chancellor Scholz was criticised for being non-committal regarding the shelving on Nord Stream 2 gas pipeline as part of the sanctions on Russia.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/qpBuWgd

Sunday, February 13, 2022

Uttarakhand Election 2022: चुनाव से एक दिन पहले हरीश रावत बोले- 'कांग्रेस में किसी को भी सीएम चेहरे के रूप में मुझ पर आपत्ति नहीं है'

Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने रविवार को कहा कि पार्टी में किसी को भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उनके नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पंजाब की तरह उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने के मुद्दे पर रावत ने कहा कि यह कदम रणनीतिक है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं संघर्ष की राजनीति करता हूं, सत्ता की नहीं। पार्टी ने मुझसे कहा है कि चुनाव प्रचार का नेतृत्व मैं करूंगा। हम चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं। पार्टी में किसी को भी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर मेरे नाम पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी के किसी भी सदस्य ने मेरे नाम पर कोई आपत्ति व्यक्त नहीं की है। Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश की 55, गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, 14 फरवरी को होगी वोटिंग पूर्व सीएम रावत लालकुआं सीट से चुनावी मैदान में हैं। वह चौथी बार नई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले की धारचूला सीट से उपचुनाव जीतकर रावत 2014 में मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि 2017 में उन्होंने उधम सिंह नगर में हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से चुनाव लड़ा लेकिन दोनों जगह से हार गए। उत्तराखंड में कल होगा मतदान उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर कल यानी सोमवार को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, जहां प्रदेश के 82 लाख से ज्यादा मतदाता कुल 632 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य तय करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं। उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सौजन्या ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड के मद्देनजर हैंड सैनेटाइजर और ईवीएम का प्रयोग करने के लिए दस्ताने दिए गए हैं ताकि महामारी का प्रसार न हो। उन्होंने मतदाताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने जैसे कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की। BJP और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला होना तय करीब 21 साल पहले बने उत्तराखंड में पिछले चार विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस में होना तय है। हांलांकि, आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारकर कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है। इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल भी 48 सीटों पर चुनाव लडकर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहा है। बीजेपी की तरफ से पार्टी का दारोमदार मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों पर है जो पिछले एक पखवाडे से पूरे प्रदेश का दौरा कर अपना पसीना बहा रहे हैं। खटीमा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने का प्रयास कर रहे धामी का मुकाबला भुवन चंद्र कापडी से है जो प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। दूसरी तरफ, हरीश रावत इस बार लालकुआं से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जहां उनका मुकाबला बीजेपी के मोहन बिष्ट के अलावा कांग्रेस की बागी प्रत्याशी संध्या डालाकोटी से भी है। IPL Auction 2022: पंजाब ने लिविंगस्टोन को रिकॉर्ड 11.50 करोड़ में खरीदा, जोफ्रा आर्चर पर MI ने खर्च की 8 करोड़, देखें IPL नीलामी के दूसरे दिन बिके खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार शहर से जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर गढवाल सीट से चुनावी मैदान में हैं इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गंगोत्री सीट पर चुनावी ताल ठोंक रहे हैं। रोचक तथ्य यह है कि पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से 57 सीटें जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल करने वाली बीजेपी के सामने चुनौती न केवल अपनी साख बचाने की है बल्कि वह कांग्रेस के साथ एक कड़े मुकाबले में उलझी हुई है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि चुनाव में बाजी किसी भी तरफ पलट सकती है। प्रदेश में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 8624 है। प्रदेश में सभी सुविधा युक्त आदर्श बूथों की संख्या 150 है जबकि पूरी तरह महिलाओं की तैनाती वाले सखी बूथों की संख्या 100 है। सबसे अधिक 1248 मतदाता वाला मतदेय स्थल हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा सीट का नगला इमरती एवं उधम सिंह नगर जिले की जसपुर विधानसभा सीट का गढी नेगी है जबकि सबसे कम मतदाताओं की संख्या वाला मतदेय स्थल कोटद्वार विधानसभा सीट का ढिकाला बूथ है जहां केवल 14 मतदाता हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EmwAg4R
via

US Says Diplomacy Still Open to End Ukraine Standoff with Russia

The United States said the diplomatic path remained open to end a standoff with Moscow over Ukraine but said the risk of Russian military action was high enough to warrant pulling U.S. embassy staff out of Kyiv.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/94SavEI

Hong Kong Reports 1,347 Covid-19 Cases as Healthcare System Overwhelmed

Health authorities in the city of 7.5 million people reported 1,347 new coronavirus infections, down from Saturday's 1,514.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/PaVzR93

Bigg Boss Fire: मुंबई में रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सेट पर लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां

Bigg Boss Fire: मुंबई के गोरेगांव में सलमान खान की मेजबानी वाले मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के सेट पर रविवार को आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बिग बॉस का सेट मुंबई में फिल्म सिटी में स्थित है। हादसे को लेवल 1 की फायर बताया गया है। फिलहाल, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। बीएमसी के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव में स्थित बिग बॉस के सेट्स पर रविवार दोपहर करीब एक बजे आग लगी। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। इस हादसे में खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। Mumbai Local Train Mega Block: मुंबईकरों के लिए अहम खबर, आज हार्बर और ट्रान्स हार्बर लाइन पर रहेगा मेगा ब्लॉक फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। सेट्स से कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को देखा जा सकता है। बता दें कि दर्शकों को चार महीने तक मनोरंजन करने के बाद 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) पिछले महीने 30 जनवरी को खत्म हो गया था। Bigg Boss 15 Winner: तेजस्वी प्रकाश ने जीती बिग बॉस 15 की ट्रॉफी, 40 लाख रुपये का मिला चेक टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने सह-प्रतियोगी प्रतीक सहजपाल को हराया। तेजस्वी को बिग बॉस 15 की शानदार ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपये की इनामी राशि मिली है। प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) रनर अप रहे। जबकि तीसरे नंबर पर करण कुंद्रा रहे। वहीं, शमिता शेट्टी चौथे नंबर पर रहीं। शमिता को बिग बॉस ट्रॉफी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था। बिग बॉस सीजन 15 के फाइनल में तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल के साथ करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट खिताब के लिए मुकाबला कर रहे थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/eDc2Ap8
via

High Waves Kill At Least 10 During Indonesia Beach Ritual

The group of 23 people was holding hands and meditating on Payangan beach, East Java province, shortly after midnight.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/EYFvbaM

Saturday, February 12, 2022

IPL 2022: CSK ने रचा इतिहास, IPL ऑक्शन में दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा, बने टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी

पिछले कुछ सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के एक प्रमुख सदस्य दीपक चाहर (Deepak Chahar) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली टीम ने 14 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कीमत के लिए येलो आर्मी ने वापस खरीदा। IPL की मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में हो रही है। चाहर, जो नीचले क्रम के एक बल्लेबाज भी हैं, उन्होंने धोनी के तहत अपनी स्किल पर काम किया है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि ज्यादातर फ्रेंचाइजी कई नए खिलाड़ियों पर पैसा खर्च कर रही हैं, CSK ने अपने ओरिजनल स्क्वाड से ज्यादातर खिलाड़ियों को वापस लाने पर ध्यान केंद्रित किया। चाहर, शार्दुल ठाकुर के साथ, CSK पेस अटैक के अहम सदस्य थे।

IPL Mega Auction 2022: ईशान किशन को उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने लिया वापस, 15.25 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

2018 में सीएसके ने चाहर को 80 लाख रुपए में खरीदा था। तब से, तेज गेंदबाज ताकत से ताकतवर होता गया है और उसे मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया है। वह IPL में भी सर्वश्रेष्ठ स्विंग गेंदबाजों में से एक रहे हैं और उन्हें पिछले चार सालों में फ्रेंचाइजी के लिए की गई कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/bUkLZu9
via

IPL 2022: RR में एक साथ खेलेंगे अश्विन-बटलर, कभी Mankading को लेकर भिड़े थे दोनों

ipl 2022 ashwin and butler was in mankading dispute now they will play together for rajasthan royals

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jwKAH27
via

7th Pay Commission: DA Arrear पर आया नया बड़ा अपडेट, मोदी सरकार ने बताया किस दिन सैलरी में देगी 2 लाख रुपये!

7th Pay Commission latest Big Update: मोदी सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (Dearness allowance – DA arear) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि अगले हफ्ते सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार (Central Governement) कर्मचारियों को 2 लाख रुपये वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर एक बार में 1.5 साल यानी 18 महीने का डीए एरियर दे दे सकती है। सरकार ये फैसला अगले हफ्ते होने वाली कैबिनेट मीटिंग में ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को अगले महीने 2 लाख रुपये मिल सकते हैं। सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि DA एरियर देने को लेकर सरकार विचार करेगी और इसका हल जल्द निकालेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। सूत्रों के मुताबिकत कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet secretary) से बात की गई है लेकिन इस पर बजट के बाद ही कोई हल निकल सकता है। लेबर यूनियन की मांग है कि महंगाई भत्ते एरियर का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। मिश्रा के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग जल्द ही होनी है। ऐसी उम्मीद है कि इस मीटिंग में 18 महीने के डीए एरियर पर चर्चा होगी और चुनावों के कारण सरकार की तरफ से 18 महीने के एरियर पर आश्वासन जरूर मिल सकता है। 2 लाख रुपये मिलेगा DA एरियर लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके DA का कैलकुलेशन किया जाता है। सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को DA दिया जाता है। यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Ynd2I9F
via

'...हमारा बजाज' याद है आपको, जानिए कैसे यह विज्ञापन करोड़ों दिलों में बस गया था

बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का निधन इंडियन इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। लेकिन, बजाज को कैसे वे करोड़ों भारतीय भूल सकते हैं, जिनकी जिंदगी का कई दशकों तक बजाज अभिन्न हिस्सा रहा। हम बात कर रहे हैं बजाज स्कूटर की और इसके विज्ञापन 'हमारा बजाज' की। 'हमारा कल हमारा आज बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर- हमारा बजाज।' दूरदर्शन पर आने वाले इस विज्ञापन ने हर घर में अपनी पहुंच बना ली थी। बजाज का मतलब स्कूटर होता था, जिसकी याद यह जिंगल दिलाता रहता था। शायद ही किसी दूसरे विज्ञापन ने करोड़ों लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई हो। 1989 में लॉन्च हुआ था विज्ञापन बजाज ऑटो ने 1989 में 'हमारा बजाज' विज्ञापन शुरू किया था। तब दूरदर्शन पर बी आर चोपड़ा का महाभारत आता था। उसे टीवी पर देखने के लिए बड़ी संख्या में पास-पड़ोस के लोग इकट्ठा होते थे। जिस तरह जेहन में उस महाभारत की यादें बसी हैं, उसी तरह बजाज के इस विज्ञापन की भी। घर में बजाज का स्कूटर होना पड़ोस और रिश्तदारों के बीच परिवार की हैसियत बढ़ाता था। 2006 में बंद हुआ बजाज स्कूटर का उत्पादन आज वह बजाज स्कूटर हमारे घर में नहीं है। लेकिन, 70 और 80 के दशक में जन्मा शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसके अनगिनत सपनों को पूरा करने में इस स्कूटर की भूमिका नहीं रही हो। 2006 में बजाज ऑटो ने स्कूटर बनाना बंद कर दिया था। अलक पदमसी ने तैयार किया था विज्ञापन यह विज्ञापन दिग्गज विज्ञापन निर्माता एवं रंगमंच की दुनिया की मशहूर शख्सियत अलक पदमसी के दिमाग का उपज था। बजाज चेतक बजाज ऑटो का सबसे पॉपुलर स्कूटर था। हालांकि, कंपनी ने बाद में बजाज सुपर और बजाज कब नाम से भी मॉडल पेश किए थे। लेकिन, बजाज की पहचान चेतक स्कूटर ही होता था। इन कंपनियों से था मुकाबला तब का दोपहिया बाजार आज के मुकाबले काफी अलग था। बजाज का मुकाबले करने वाली कोई दूसरी कंपनी नहीं थी। तब बाजार में लैंब्रेटा और विजय सुपर इसके मुकाबले में थे। लेकिन, इन दोनों स्कूटर बजाज के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते थे। यही वजह है कि बजाज का स्कूटर खरीदने के लिए नंबर लगाना पड़ता था। काफी इंतजार के बाद कंपनी इसे खरीदने का मौका देती थी। 13 साल बाद फिर से स्कूटर का उत्पादन राहुल बजाज ने अपने बड़े बेटे राजीव बजाज को बजाज ऑटो की जिम्मेदारी सौंप दी थी। राजीव ने कारोबारी रणनीति के तहत स्कूटर का उत्पादन बंद करने का फैसला लिया। इसके बजाय उन्होंने मोटरसाइकिल पर अपना फोकस रखने का फैसला किया। उनके इस फैसले से राहुल बजाज खुश नहीं थे। आखिर, करीब 13 साल बाद बजाज ने फिर से स्कूटर बनाने का फैसला किया। वह इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hEblGWF
via

US Orders Non-emergency Embassy Staff to Leave Ukraine

The advisory also repeated an earlier call by US President Joe Biden for Americans to leave the former Soviet republic immediately.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/HfzUaVh

IPL Mega Auction 2022: ईशान किशन को उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने लिया वापस, 15.25 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL Mega Auction: ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय सर्किट में आने वाले युवाओं में से एक रहे हैं और विकेटकीपर-बल्लेबाज को IPL 2022 मेगा ऑक्शन में बड़ी राशि मिलने की उम्मीद थी। मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने किशन के लिए बोली शुरू की और युवा खिलाड़ी में बड़ी दिलचस्पी दिखाई। पंजाब के बाहर होने के बाद गुजरात टाइटंस बोली में शामिल हुआ, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने देर से एंट्री की। आखिर में, किशन को उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को 15.25 करोड़ रुपए में बेचा गया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले कुछ सीजन में मुंबई इंडियंस के बैटिंग लाइनअप में एक अहम नाम था और बैटिंग ऑर्डर में काई अलग-अलग पॉजिशन पर सफल रहा है। मुंबई और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पिचों ने उन्हें वास्तव में अच्छी तरह से अनुकूल किया और उन्होंने कई अद्भुत पारियां खेलीं। 23 साल के ईशान को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा गया है और उन्होंने 2016 के U19 विश्व कप में भी फाइनल में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। 61 IPL मैचों में 1452 रन के साथ, किशन ने अब तक नौ अर्द्धशतक बनाए हैं और विशेष रूप से पावरप्ले में वे मैदान के हर हिस्से में धमाका कर सकते हैं। RCB फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ IPL 2020 में उनका 99 रन उनके विशाल छक्के मारने के कौशल का प्रमाण था, क्योंकि उन्होंने एक विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए पारी में नौ छक्के लगाए। बहुत सारी फ्रेंचाइजी आक्रामक सलामी बल्लेबाजों की तलाश में हैं और वह विकेटकीपिंग ऑप्शन और लेफ्ट हैंड ऑप्शन सहित कई बॉक्सों पर टिक कर रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में सीजन के आखिर में कुछ अच्छी पारियों के साथ 241 रन बनाए और उन्हें किसी भी फ्रैंचाइज़ी के लिए मुख्य खिलाड़ियों में से एक के रूप में तैयार किया जा सकता है।

IPL 2022 Mega Auction: 12.25 करोड़ में KKR के पास गए श्रेयस

वहीं इससे पहले श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था और ईशान से पहले तक श्रेयस ही ऑक्शन के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे।

अगले दो दिनों तक 600 खिलाड़ियों की नीलामी होगी और यह साल 2018 के बाद सबसे बड़ी IPL नीलामी होगी। 10 फ्रेंचाइजी - चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स - मेगा नीलामी में अपनी टीमों का निर्माण करेंगी।



from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2MQJVh5
via