Friday, February 25, 2022

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की कार का वाराणसी में एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) शुक्रवार को एक कार दुर्घटना में में बाल-बाल बच गए। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनोज सिन्हा की कार उत्तरप्रदेश में वाराणसी के पास एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं आई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और पूर्व केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। वह शुक्रवार को वाराणसी से अपने गृहनगर गाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी के राजघाट पुल (मालवीय ब्रिज) के ढलान पर लगाए गए लोहे के पिलर से उनकी कार की टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक मनोज सिन्हा सहित कार में सवार सभी लोगों को इस हादसे में कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित हैं। दुर्घटना में कार के बाएं हिस्से के क्षतिग्रस्त होने और एक टायर के पंक्चर होने की जानकारी आ रही है। यह भी पढ़ें- ABG Shipyard Fraud : क्यों देश के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड की जांच CBI को नहीं SFIO को करनी चाहिए? घटना की जानकारी मिलते ही वाराणसी पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मनोज सिन्हा दूसरी कार में बैठकर चंदौली जिले के लिए रवाना हो गए हैं, जहां एक कार्यक्रम में शरीक होने के बाद वह अपने गृहनगर गाजीपुर जाएंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/6ofDQIL
via

No comments:

Post a Comment