आज की शुरुआती कारोबार में विप्रो के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबार के अंत तक यह बढ़त कुछ कम हुई और शेयर 1 रुपये यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 564.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि एक दिन पहले यानी 16 फरवरी को कंपनी ने एलान किया था कि उसको ABB ने अपने स्ट्रैटजिक ट्रांसफॉर्मर के तौर पर चुना है। विप्रो ने इस बारे में जारी प्रेस विज्ञपत्ति में बताया है कि ABB के इंफोर्मेशन सिस्टम और डिजिटल वर्क प्लेस सर्विसेस के ट्रासफॉर्मेशन के लिए 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट 15 करोड़ डॉलर का है। इससे ABB के 100 देशों में फैले 105,000 कर्मचारियों को कंज्यूमर ग्रेड डिजिटल एक्सपीरिंयस हासिल होगा। यह भी पढ़े- Ambuja Cement Q3 नतीजों के पहले क्यों है सीमेंट शेयरों पर दबाव, जानें वजह? इस बारे में ABB के अधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमारा लक्ष्य अन्य यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है और अपने कर्मचारियों के जीवन स्तर पर पॉजिटीव असर डालना है। हमारे इस प्रयास में विप्रो यूरोप हमारी सहायता करेगा। इस चीज को लेकर हमें खुशी है। बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में विप्रो का कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 2970 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 3100 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 20,432.3 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि इसके 20,460 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। बता दें कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 19,760 करोड़ रुपए रही थी। तीसरी तिमाही में कंपनी का EBIT 3,553.5 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इसके 3,560 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। वहीं, पिछली यानी दूरी तिमाही में कंपनी की EBIT 3,492 करोड़ रुपए रही थी।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/T7Ho05y
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
After failing to seize Kyiv or Ukraine's second city Kharkiv, Russia is trying to take the rest of the separatist-claimed Donbas' tw...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment