पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए कल 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। राज्य में एक चरण में ही चुनाव हो रहा है। इसके अलावा कल उत्तर प्रदेश (UP Election) में भी तीसरे चरण की सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मतदान के चलते यूपी, पंजाब और इनसे सटे पड़ोसी राज्यों के इलाके में 18 फरवरी की शाम 5 बजे से 20 फरवरी को वोटिंग का समय खत्म होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। आदर्श आचार संहिता के तहत इन इलाकों में 'ड्राई डे (Dry day)' लागू किया गया है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और मध्यप्रदेश में 'ड्राई डे' से जुड़ी पूरी जानकारी आप यहां नीचे देख सकते हैं- - इन तीनों निर्वाचन क्षेत्रों के अधिकारियों ने 48 घंटे की अवधि के लिए शराब की बिक्री पर बैन लगाने का आदेश दिया है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद बिक्री फिर से शुरू होगी। - यह फैसला चुनाव आयोग के बनाए आदर्श आचार संहिता ( के नियमों के अनुसार लिया गया है। - शराब बिक्री पर 48 घंटे का बैन शुक्रवार शाम 5 बजे से शुरू होकर रविवार शाम 6 बजे तक चलेगा - केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने 18 फरवरी की शाम 6 बजे से 20 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक ड्राई दिवस' घोषित किया है। चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी है। - मध्य प्रदेश के कमर्शियल टैक्स विभाग ने 9 फरवरी को बताया था कि यूपी में सात चरणों के विधानसभा चुनाव के दौरान 48 घंटे की अवधि के लिए यूपी से सटे जिलों में शराब की बिक्री पर बैन लगाया जाएगा। यह भी पढ़ें- Oyo को हर मिनट ₹76000, स्विगी को ₹25000 का हुआ नुकसान; जानिए क्या है बाकी स्टार्टअप का हाल? पंजाब विधानसभा चुनाव पंजाब में अभी कांग्रेस पार्टी की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं। कांग्रेस ने चुनाव से तीन पहले अमरिंदर सिंह को हटाकर दलित समुदाय से आने वाले चन्नी को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी। पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए कल मतदान होगा। यूपी में तीसरे चरण का चुनाव उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की कुल 59 सीटों पर कल 20 फरवरी को मतदान होगा। इन जिलो में हाथरस, कांशीराम नगर (कासगंज), एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर हैं। यूपी में फिलहाल बीजेपी की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/V2XTYRM
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
After failing to seize Kyiv or Ukraine's second city Kharkiv, Russia is trying to take the rest of the separatist-claimed Donbas' tw...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment