Monday, February 21, 2022

Weather Forecast: IMD ने जारी किया अलर्ट, 25 फरवरी तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश और बर्फबारी

Weather Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को अगले कुछ दिनों के दौरान कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने दैनिक अपडेट में कहा है कि 22 से 24 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 22 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। साथ ही 23 फरवरी को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं, मौसम कार्यालय ने 22 और 23 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 22 फरवरी को राजस्थान में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुातबिक, 22 फरवरी 2022 को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में तेज हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। पूर्वोत्तर में अगले 24 घंटों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। ये भी पढ़ें- Ashish Mishra: लखीमपुर कांड में मारे गए किसानों के परिजनों ने आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती इसके अलावा, 24 और 25 फरवरी को बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम वर्षा की संभावना है। 21 तारीख यानी आज असम और मेघालय में छिटपुट और मध्यम बारिश होगी, जबकि नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में भी आज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मताबिक केरल में वर्ष 2015 के बाद से बहुत भारी बारिश की घटनाओं में करीब तीन गुना इजाफा हुआ है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस तटवर्ती राज्य में वर्ष 2015 के दौरान बहुत अधिक भारी बारिश की 43 घटनाएं दर्ज की गई थीं, जबकि यह संख्या वर्ष 2021 में बढ़कर 115 हो गई। वर्ष 2015 में बहुत भारी वर्षा की 43 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से 19 जून में दर्ज की गईं। वर्ष 2016 में यह संख्या 23 थी, जिनमें से 16 घटनाएं अकेले जून में दर्ज की गईं। वर्ष 2017 में बहुत भारी बारिश की 38 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से 14 घटनाएं सितंबर की हैं। वर्ष 2018 में बहुत भारी बारिश की 163 घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से 74 घटनाएं अगस्त में दर्ज की गईं। वर्ष 2019 में बहुत भारी बारिश की 117 घटनाएं हुईं, जिनमें से 71 अगस्त में और 22 जुलाई में दर्ज की गईं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LzxWuNO
via

No comments:

Post a Comment