घरेलू ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने स्पेशियालिटी केमिकल शेयरों Ami Organics और Laxmi Organic Industries में इनके तीसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद खरीदारी की सलाह बनाए रखी है। Ami Organics और Laxmi Organic के शेयर भाव में पिछले 1 महीनें में 18 फीसदी और 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। तीसरी तिमाही में Laxmi Organic की आय में सालाना आधार पर 97.4% फीसदी की और EBITDA में 75.4% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इस केमिकल बनाने वाली कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के चलते कंपनी की मार्जिन में आगे मजबूती कायम रहेगी। डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस और पोर्टफोलियो के कारण कंपनी के साथ जोखिम कम है। इसके अलावा तमाम दूसरे देशों में कंपनी के कारोबार के फैले होने से इसमें जानकारों का जोखिम कम लगता है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि चालू विस्तार योजना के चलते मीडियम टर्म में कंपनी में मजबूती कायम रहेगी। आनंद राठी ने Laxmi Organic में Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 535 रुपए प्रति शेयर का संशोधित लक्ष्य दिया है। ICICI Securities इस मल्टीबैगर स्टील स्टॉक पर है बुलिश, क्या आप भी आजमाना चाहेंगे अपनी किस्मत? Ami Organics पर नजर डालें तो तीसरी तिमाही में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 53.5% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी के प्रदर्शन में कोर फार्मा इंटरमीडियरी कारोबार और स्पेशियालिटी कारोबार का अहम योगदान रहा। हालांकि इस अवधि में कंपनी ऑपरेटिंग परफार्मेंश में हल्की कमजोरी रही है। इसकी वजह लागत में बढ़ोत्तरी रही है। हालांकि कंपनी बढ़ती लागत के असर को काफी हद तक अपने ग्राहकों को पास ऑन करने में सफल रही है। आगे के लिए कंपनी अपनी क्षमता विस्तार पर काम कर रही है। इससे इसके प्रदर्शन में और सुधार आनें की संभावना है। जिसको देखते हुए Anand Rathi ने इस स्टॉक की Buy रेटिंग बनाए रखते हुए इसके लिए 1,354 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/OiyoRJB
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
After failing to seize Kyiv or Ukraine's second city Kharkiv, Russia is trying to take the rest of the separatist-claimed Donbas' tw...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment