Wednesday, February 23, 2022

India Ratings ने FY22 के लिए घटाया GDP Growth अनुमान, कहा- 8.6% बढ़ सकती है इकोनॉमी

India Ratings : इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ (GDP growth) अनुमान घटाकर 8.6 फीसदी कर दिया है, जो पहले 9.2 फीसदी था। इससे पहले विदेशी ब्रोकरेज बार्कलेज (Barclays) ने दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही के लिए 6.6 फीसदी और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 10 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जाहिर किया था। सरकार 28 फरवरी को तीसरी तिमाही के जीडीपी (GDP) के आंकड़े और दूसरा एडवांस एस्टीमेट जारी कर सकती है। ग्रोथ अनुमान में कमी की मुख्य वजह अनुमान में कमी की मुख्य वजह वित्त वर्ष 21 की नेशनल इनकम के पहले संशोधित एस्टीमेट में बढ़ाकर 135.6 लाख करोड़ रुपये करना रही है, जो 31 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था। Adani Wilmar के शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट, अहम स्तरों पर रखें नजर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपनी हालिया मॉनेटरी पॉलिसी में चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 9.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि महामारी की तीसरी लहर और कांटैक्ट बहुल सेक्टर की स्थिर मांग के कारण अर्थव्यवस्था की रफ्तार कुछ कम हो सकती है। इकोनॉमिक सर्वे में 9.2 फीसदी ग्रोथ का था अनुमान गौरतलब है कि इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) में इंडस्ट्रियल सेक्टर में 11.2 फीसदी और सर्विसेज सेक्टर में 8.2 फीसदी ग्रोथ के साथ मार्च, 2022 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 9.2 फीसदी की जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) रेट का अनुमान लगाया गया था। साथ ही, एग्रीकल्चर सेक्टर में 3.9 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान जाहिर किया गया है। SBI do's and don'ts : नहीं मानी SBI की यह सलाह तो फिशिंग अटैक से खाली हो जाएगा अकाउंट एनएसओ लगा सकता है यह अनुमान इंडिया रेटिंग्स के मुताबिक, एनएसओ (NSO) 2021-22 के लिए जीडीपी 147.2 लाख करोड़ रुपये की रहने का अनुमान लगा सकता है। इसके आधार पर जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) 8.6 फीसदी होगी। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए नेशनल इनकम के दूसरे संशोधित अनुमान में इसके 3.7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया जबकि पूर्व में इसके 4 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी। वहीं 2018-19 के तीसरे संशोधित अनुमान में जीडीपी ग्रोध दर 6.5 फीसदी पर बरकरार रखी गई।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ltZ1LKE
via

No comments:

Post a Comment