भारतीय गीतों के बोल गुनगुनाते हुए लिप-सिंकिंग वीडियो बनाने के लिए मशहूर तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल (Kili Paul) को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग ने सम्मानित किया है। बता दें कि बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर जुदा अंदाज में लिप-सिंकिंग कर भाई-बहन किली और नीमा पॉल (Kili Paul and Neena Paul) इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो चुके हैं। तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान (Binaya Pradhan) ने सोमवार को ट्विटर पर किली पॉल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए यह जानकारी दी। तस्वीर में प्रधान भारतीय दूतावास कार्यालय में पॉल को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis: रूस-यूक्रेन विवाद को अकेले 6 भाषाओं में कवर कर रहा ये रिपोर्टर, 55 लाख से अधिक बार देखा गया वीडियो बिनाया प्रधान ने ट्वीट किया, ‘‘आज, तंजानिया भारतीय उच्चायोग में एक खास मेहमान किली पॉल आए...जिन्होंने भारतीय फिल्मों के मशहूर गीतों पर अपने वीडियो से लाखों भारतीयों के दिल जीत लिए हैं...।’’ पॉल ने भी सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर भारतीय उच्चायोग का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘भारतीय उच्चायोग, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।’’ तंजानिया में रहने वाले किली पॉल अब भारतीय लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। Today had a special visitor at the @IndiainTanzania ; famous Tanzanian artist Kili Paul has won millions of hearts in India for his videos lip-syncing to popular Indian film songs #IndiaTanzania pic.twitter.com/CuTdvqcpsb — Binaya Pradhan (@binaysrikant76) February 21, 2022 फिल्म ‘शेरशाह’ के गीत ‘रातां लंबिया’ के बोल गुनगुनाते हुए पॉल का एक वीडियो पिछले साल सुर्खियों में था। इस वीडियो में वह अपनी बहन नीना पॉल के साथ नजर आए। उसके बाद से ही पॉल इंस्टाग्राम पर खासे लोकप्रिय हो गए और इस सोशल मीडिया मंच पर उनके करीब 22 लाख फैंस हैं। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, गुल पनाग और ऋचा चड्ढा सहित कई लोकप्रिय भारतीय फिल्मी हस्तियों का नाम उनके प्रशंसकों की सूची में शुमार है। इंस्टाग्राम पर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंक करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं। भाई-बहन की इस जोड़ी ने अपने अलग अंदाज की वजह से लोगों का दिल जीत लिया।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/hGE1xHC
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment