Sunday, February 20, 2022

इस सप्ताह 6% गिरावट के साथ Bitcoin 40,000 डॉलर से नीचे, Ethereum 7% कमजोर

Bitcoin : पिछले हफ्ते रूस और यूक्रेन के बीच टकराव की स्थिति के चलते इनवेस्टर्स में डर बना रहा और बिटकॉइन (Bitcoin) में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सप्ताह के मध्य में जिओपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने के कारण फाइनेंशियल मार्केट्स के प्रभावित होने से पहले बिटकॉइन कुछ समय के लिए 44,500 डॉलर के ऊपर ट्रेड हुई। बिटकॉइन फिलहाल 40,000 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से थोड़ा नीचे ट्रेड हो रही है, जिसका कुल मार्केट कैप 1.81 लाख करोड़ डॉलर है। अवालांचे को छोड़कर टॉप 20 की सभी क्रिप्टोकरेंसीज लाल निशान में बिटकॉइन में गिरावट का असर इथेरियम (Ethereum) पर भी दिखा और यह सप्ताह के दौरान 7 फीसदी की कमजोरी के साथ लगभग 2,700 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई। अवालांचे (Avalanche) को छोड़कर टॉप 20 में शामिल सभी क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrencies) वीकली बेसिस पर लाल निशान में बंद हुई। अवालांचे (Avalanche) में इस दौरान 3 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। Dalal Street : अगले हफ्ते स्टॉक्स खरीदने का है प्लान तो इन 10 फैक्टर्स पर रखें नजर, फायदे में रहेंगे भले ही अगले कुछ हफ्तों तक यह अनिश्चितता बनी रहेगी, लेकिन दुनिया भर से आ रही खबरें इस इंडस्ट्री के लिए उम्मीदें जगाती हैं। क्रिप्टो बाउल का अमेरिका में आगाज, 300% बढ़ा इंस्टालेशन अमेरिका में खासा देखे जाने वाले एनएफएल (NFL) के सालाना प्लेऑफ मैच पर पूरी तरह क्रिप्टो का रंग चढ़ा हुआ था। कॉइनबेस (Coinbase), Crypto.com, ई टोरो (eToro) और एफटीएक्स (FTX) ने इस कार्यक्रम पर करोड़ डॉलर खर्च किए। सेंसर टावर के मुताबिक, 15 डॉलर की छूट के साथ कॉइनबेस को क्यूआर कोड से युक्त चर्चित विज्ञापन से उसकी वेबसाइट क्रैश हो गई, हालांकि उसकी वेबसाइट पर सप्ताह के दौरान इंस्टाल्स में 309 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अमेरिका में ज्यादा हलचल न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) ने स्टॉक्स की तरह एनएफटी और क्रिप्टोकरेंसीज के लिए एक मार्केटप्लेस लॉन्च करने की योजना बनाने के संकेत दिए। एनवाईएसई ने पिछले हफ्ते यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में एक आवेदन जमा किया, जिससे वाल स्ट्रीट द्वारा इसे स्वीकार किए जाने के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका राज्य जॉर्जिया के लॉमेकर्स ने एक बिल पेश किया है, जिससे स्थानीय क्रिप्टो माइनर्स को राज्य में बिक्री और उपयोग कर के भुगतान से छूट मिलेगी। अगर यह बिल पारित हो जाता है तो इससे क्रिप्टो माइनर्स राज्य में शॉप शुरू करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। दूसरे अमेरिकी राज्यों इलिनॉइस और केंटुकी ने भी क्रिप्टोमाइनिंग पर टैक्स में छूट देने का प्रस्ताव किया है।    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LKhrMTP
via

No comments:

Post a Comment