Sunday, February 20, 2022

'यूक्रेन छोड़ दें, अगर...', रूस के हमले की धमकी के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी

एक नई एडवाइजरी के तहत, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को भारतीय नागरिकों से कहा कि अगर उनका यहां रहना जरूरी नहीं है, तो वे पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र को अस्थायी रूप से छोड़ दें। यूक्रेन संकट को लेकर नाटो देशों और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बाद यह एडवाइजरी आई है। दूतावास ने कहा, "यूक्रेन में स्थिति के संबंध में जारी उच्च स्तर के तनाव और अनिश्चितताओं के मद्देनजर, सभी भारतीय नागरिकों, जिनका प्रवास जरूरी नहीं समझा जाता है और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।" इसने कहा कि यूक्रेन से "व्यवस्थित और समय पर यहां से निकलने" के लिए उपलब्ध कमर्शियल फ्लाइट और चार्टर उड़ानें यात्रा के लिए ली जा सकती हैं। दूतावास ने कहा, "भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे चार्टर उड़ानों पर अपडेट के लिए संबंधित छात्र कॉन्ट्रैक्टर्स के संपर्क में रहें और किसी भी अपडेट के लिए ई दूतावास फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर को फॉलो करते रहें।" 2020 में एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, यूक्रेन में एक छोटा, लेकिन जीवंत भारतीय समुदाय था और उस देश में लगभग 18,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे थे। Russia-Ukraine Conflict: पूर्वी यूक्रेन में जोरदार धमाकों से दहला यूक्रेन, US ने कहा – रूस कभी भी कर सकता है हमला अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी रूस की यूक्रेन सीमा के पास सेना के निर्माण को लेकर गंभीर रूप से आलोचना करते रहे हैं। यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की आशंकाओं के चलते अपने सहयोगियों का समर्थन करने के लिए अमेरिका ने पहले ही यूरोप में अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं। रूस ने नौसेना अभ्यास के लिए ब्लैक सी में युद्धपोत भेजने के अलावा यूक्रेन के साथ अपनी सीमा के पास लगभग 100,000 सैनिकों को तैनात किया है, जिससे नाटो देशों में यूक्रेन पर संभावित रूसी आक्रमण के बारे में चिंता बढ़ गई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gifNHKa
via

No comments:

Post a Comment