भारी उतार-चढ़ाव के बीच आज बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ क्लोजिंग देखने को मिली। 28 फरवरी यानी आज के कारोबार में मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर और आईटी स्टॉक में बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 388.76 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 56,247.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 16,793.90 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल Reliance Industries | CMP: Rs 2,355 । रिलायंस की रिटेल शाखा ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार को संभाल लिया है। इस खबर के चलते आज यह शेयर में जोश देखने को मिला और यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। Bharti Airtel | CMP: Rs 328 | आज इस शेयर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। के शेयरधारकों ने 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी में करीब 7,500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए गूगल (Google) को प्रिफरेंशियल शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है। रविवार को एयरटेल की एक असाधारण आम बैठक (EGM) के मतदान नतीजों के अनुसार 99 प्रतिशत से अधिक शेयरधारकों द्वारा Google के निवेश को मंजूरी देने के लिए एक विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। कंपनी की ईजीएम 26 फरवरी को आयोजित की गई थी। इंटरनेट की दिग्गज कंपनी Google ने पिछले महीने भारती एयरटेल में 1 अरब अमेरिकी डालर या लगभग 7,500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा थी। ये निवेश अगले पांच वर्षों के दौरान पारस्परिक रूप से सहमत शर्तों पर किया जाना है। य़ह भी पढ़े- Russia-Ukraine crisis: Airbnb का 1,00,000 शरणार्थियों को शरण देना का लक्ष्य RAIN Industries | CMP: Rs 183.60 | आज यह शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है। कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के मुताबिक इस अवधि में कंपनी को 97 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है जबकि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 307 करोड़ रुपये कामुनाफा हुआ था। दिसंबर तिमाही में कंपनी की नेट सेल 52 फीसदी बढ़कर 4,026 करोड़ रुपये पर रही है जबकि पिछले साल इसी अवधि में नेट 2,640 करोड़ रुपये पर रही थी। Bharat Electronics | CMP: Rs 210.30 | आज इस शेयर में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। रक्षा मंत्रालय औऱ नवरत्न डिफेंस पीएसयू कंपनी Bharat Electronics ने एक रेटरो मॉडिफिकेशनकरार किया है। जिसके तहत भारतीय सेना के मुख्य बेटल टैंक T90 के कमांडर साइट को मॉडिफाइ किया जाएगा । यह रेटरो मॉडिफिकेशन 957 टैंक का होगा। इस कॉन्ट्रैक्ट की कुल वैल्यू 1,075 करोड़ रुपये होगी। Ducon Infratechnologies | CMP: Rs 25.55 | आज यह शेयर 5 फीसदी भागा। 25 फरवरी को 2022 को कंपनी के बोर्ड मीटिंग में 1:10 बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी बढ़ाने और इसके लिए कंपनी के Memorandum of Association के कैपिटल क्लाज में संशोधन करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।इसका मतलब यह है कि कंपनी अपने शेयर धारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू प्रति 10 शेयर पर 1 शेयर के अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगी। इस प्रस्ताव पर अभी कुछ और वैधानिक मंजूरियां ली जानी बाकी है। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू के प्रति 10 इक्विटी शेयर पर कंपनी के वारंट होल्डरों के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य के 1 शेयर के रिजर्वेशन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इन वारंट होल्डरों के वारंटों का कनवर्जन किया जाएगा।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vjb3VE5
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
-
The US president is slated to highlight the launch of the framework as he meets with Japanese Prime Minister Fumio Kishida on Monday from ...
No comments:
Post a Comment