Thursday, February 17, 2022

Bengaluru Power Cut: बेंगलुरु में शनिवार तक रहेगी बिजली कटौती, जानें किन इलाकों में कब-कब होगी बत्ती गुल

बैंगलोर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) के एक बयान के अनुसार, बेंगलुरु के कई इलाकों में 17 से 19 फरवरी तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली कटौती BESCOM के मेनटिनेंस और रखरखाव काम के कारण होगी। विशेष रूप से, कर्नाटक की राजधानी काफी समय से लगातार बिजली गुल होने की समस्या से जूझ रही है। 17 फरवरी को इन इलाकों में होगी बत्ती गुल- साउथ जोन: रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेंगलुरु के साउथ जोन में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ये इलाके होंगे प्रभावित– केआर रोड, जयनगर 8वां ब्लॉक, जरगनहल्ली, कृष्णा देवराय नगर, वाईवी अन्नाया रोड, बिकिसिपुरा, प्रतिमा इंडस्ट्री लेआउट, ISRO लेआउट, कुमारस्वामी लेआउट, जेपी नगर 1st फेज, शाकंबारी नगर, सरक्की मार्केट, बनशंकरी IInd फेज, यारबनगर , पद्मनाभनगर, जेपी नगर दूसरा चरण, जेपी नगर तीसरा चरण, जेपी नगर चौथा चरण, जेपी नगर 5वां फेज, थुरहल्ली, अनेपल्या नीलासंद्रा, गौरव नगर, अन्नपूर्णेश्वरी लेआउट, नवोदय नगर, कोथनूर, कृष्णा नगर, वीवर्स कॉलोनी, गोटीगेरे, तुलसीपुरा और 5वां ब्लॉक BDA। नॉर्थ जोन: यशवंतपुर, मथिकेरे मेन रोड, एसबीएम कॉलोनी, मथिकेरे एक्सटेंशन, हेसरघट्टा मेन रोड, हुरली चिक्कनहल्ली, ताराबनहल्ली, शिवकोट, मधुगिरी हिल, मवल्लीपुरा, शिवकोट, बंदप्पा गार्डन, मुथ्यालानगर टाटानगर, देवी नगर, लोट्टेगुल्लाहल्ली, कोडिगेहल्ली, थिंडलू मेन रोड, पेरियार नगर, शिवराज रोड, डीजे हल्ली, हेगड़े नगर, येलहंका ओल्ड टाउन, केएचबी कॉलोनी, शेतिहल्ली, मल्लसांद्रा और टी दशरहल्ली मार्केट सहित कई क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। Weather Forecast: आज से लेकर अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट ईस्ट जोन: उदयनगर, केजी पुरा मेन रोड, होयसला नगर, एमवी नगर, ओल्ड मद्रास रोड, जोगुपाल्या, इल्पे थोपू, डोड्डा बनासवाड़ी, एमएस रमैया नॉर्थ सिटी, ओड्डारापाल्या, व्हाइटफील्ड मेन रोड, बालगेरे रोड, वरथुर मेन रोड, हलासाहली रोड और हलासाहली क्रॉस, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटेगी। वेस्ट जोन: बसवेश्वरनगर, अग्रहरदासराहल्ली, पायल पैलेस, केएचबी IInd फेज, लक्ष्मण नगर, हनुमंथरायण पाल्या, अमरज्योति नगर, पंथरपाल्य, मैसूर रोड नयनदहल्ली, भेल लेआउट, टीजी पाल्या, उल्लाल नगर, मारुति नगर, BDA एरिया ब्लॉक -1, भुवनेश्वरी नगर डोड्डा बस्ती मेन रोड, BEL Ist फेज और BEL फर्स्ट फेज में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। 19 फरवरी को इन इलाकों में होगी बत्ती गुल- साउथ जोन: 19 फरवरी को शहर के साउथ जोन में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में केआर रोड, 8वां ब्लॉक जयनगर, जर्गनहल्ली, कृष्णा देवराय नगर, वाईवी अन्नाया रोड, बिकिसपुरा, प्रतिमा औद्योगिक लेआउट, काशी नगर झील, इसरो लेआउट, जेपी नगर प्रथम चरण, शाकंबरी नगर, सरक्की मार्केट, चुंचगट्टा गांव, सुप्रजा नगर, गणपति पुरा, ओल्ड बैंक कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, गणपतिपुरा, कोननकुंटे इंडस्ट्रियल एरिया, लक्ष्मी नगर, शिवशक्ति नगर, डोडमाने इंडस्ट्रियल एरिया एसजी पाल्या, भवानी नगर, आउटर रिंग रोड, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, भोगनहल्ली मेन रोड, पनाथुर मेन रोड, डोड्डा नेकुंडी, सुभाष नगर, सुन्तृप्ति नगर, सेवाश्रम नगर, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, कोनप्पना अग्रहारा, डोड्डाथोगुरु, इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज 2 क्षेत्र और केआईएडीबी लेआउट। नॉर्थ जोन: स्वातंत्र पाल्या मेन रोड, यशवंतपुर, अम्बेडकर नगर, न्यू बीईएल रोड, मंजूनाथ नगर, हुरली चिकनहल्ली, टीबी क्रॉस, हेसरघट्टा, दासनहल्ली, विनायक नगर, एमएस पाल्या, वरदराजा नगर, कोडिगेहल्ली, टाटानगर, देवी नगर, लोट्टेगुल्लाहल्ली, थिंडलू, साईनगर द्वितीय चरण, संब्रम कॉलेज, भेल लेआउट, पंपा एक्सटेंशन, केम्पापुरा, हेगड़े नगर, भुवनेश्वरी नगर और कनका नगर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ईस्ट जोन: इसी तरह, पूर्वी क्षेत्र में, कोडिहल्ली, हनुमंतैया गार्डन, जोगुपाल्या, इल्पे थोपू नियर, चाणक्य लेआउट, नागवारा, भुवनेश्वरी रोड, अंबेडकर नगर, गायत्री लेआउट, बेथेल नगर और स्वतंत्र नगर में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। वेस्ट जोन: बसवेश्वरनगर, अग्रहरदासराहल्ली स्लम, अग्रहरदासराहल्ली, केएचबी द्वितीय चरण, लक्ष्मण नगर, हनुमंथरायण पाल्या, बालशापाल्य रोड, विद्यापीठ रोड, सिंडिकेट बैंक लेआउट, होसाहल्ली रोड, तारालू एस्टेट, वासुदेवपुरा, नल्लक्कनडोडी, उल्लाल नगर, मारुति नगर, उल्लाल नगर, मारुति नगर जैसे क्षेत्रों में -1, बीईएल प्रथम चरण, बीईएल द्वितीय चरण, अंबेडकर नगर और बीडीए कॉलोनी, सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2ctDvJr
via

No comments:

Post a Comment