Thursday, August 31, 2023

YouTube चैनल से हो रही है कमाई, जानिए आपको कितना टैक्स देना होगा

सोशल मीडिया (Social Media) ने लोगों को घर बैठे कमाई करने का मौका दिया है। यूट्यूब (YouTube) और ट्विटर (अब X) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोग लाखों की कमाई कर रहे हैं। चूंकि, ज्यादातर सोशल मीडिया कंपनियां विदेश में हैं, जिससे लोगों को लगता है कि उन्हें इस कमाई पर टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है। लेकिन, ऐसा सोचना गलत है। अगर आपका कोई यू्ट्यूब चैनल है या किसी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपको इनकम हो रही है तो उस पर आपको टैक्स देना होगा। हाल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस माध्यम से कमाई करने वाले लोगों को नोटिस भेजे हैं। सोशल मीडिया से कमाई दो तरह की एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोशल मीडिया से होने वाली इनकम को मुख्य तौर पर दो वर्गों में बांटा जा सकता है। इसे इनकम फ्रॉम बिजनेस एंड प्रोफेशन माना जा सकता है। दूसरा, इसे इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज माना जा सकता है। सवाल है कि दोनों तरह के इनकम के बीच क्या फर्क है? एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया के लिए कंटेंट तैयार करने का काम फुल टाइम आधार पर करता है और इससे होने वाली कमाई उसकी आय की मुख्य स्रोत है तो इसे बिजनेस या प्रोफेशन से हुई कमाई मानी जाएगी। यह भी पढ़ें : डिफेंस शेयरों में तेजी कितनी टिकाऊ हैं? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब बंटवारा का यह है आधार अगर कोई व्यक्ति अपने खाली समय में सोशल मीडिया के लिए कंटेंट तैयार करता है और उससे कमाई होती है तो उस कमाई को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेज मानी जाएगी। यहां ध्यान रखना जरूरी है कि यह कमाई उसकी मुख्य कमाई नहीं होनी चाहिए। यह उसकी कुल कमाई का सिर्फ एक हिस्सा होनी चाहिए। दूसरा, यह उसकी मुख्य कमाई के मुकाबले काफी कम होनी चाहिए। ज्यादातर लोग इस कैटेगरी में आते हैं। वे अपने शौक के लिए अपना चैनल बनाते हैं, जिससे उन्हें कुछ कमाई होती है। इनकम पर टैक्स का रेट क्या होगा? अब बड़ा सवाल यह है कि सोशल मीडिया से होने वाली कमाई पर टैक्स का रेट क्या होगा? इस बारे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से होने वाली कमाई चाहे इनकम फ्रॉम बिजनेस हेड के तहत आती हो या इनकम फ्रॉम अदर सोर्स के तहत आती है, इस पर टैक्स का रेट टैक्सपेयर के टैक्स स्लैब के आधार पर तय होगा। इसका मतलब है कि अगर टैक्सपेयर इनकम टैक्स की पुरानी रीजीम का इस्तेमाल करता है और उसकी उम्र 60 साल से कम है और उसकी इनकम 2.5 से 5 लाख रुपये के बीच है तो वह 5 फीसदी टैक्स स्लैब में आएगा। 5 से 10 लाख इनकम पर टैक्स का रेट 20 फीसदी होगा। 10 लाख रुपये से ज्यादा इनकम पर टैक्स का रेट 30 फीसदी होगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cFBk8jA
via

Pakistan Bans TV Show Over Rape Scenes that 'Tarnish' Country's Image

Pakistani TV drama "Hadsa" banned for gang rape depiction; critics condemn censorship

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dBAzR1c

Wednesday, August 30, 2023

'अरविंद केजरीवाल हों प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार', 'I.N.D.I.A.' गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले AAP ने की मांग

I.N.D.I.A. Alliance Meeting in Mumbai: पटना और बेंगलुरु के बाद विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को तीसरी बैठक होनी है। हालांकि, इस बैठक से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग रख दी है। AAP ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में अरविंद केजरीवाल की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि दिल्ली के सीएम के रूप में उन्होंने ऐसा मॉडल दिया है जिससे पूरे देश को लाभ मिल सकता है। AAP की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पीटीआई से कहा कि केजरीवाल ने हमेशा ऐसा बजट पेश किया है जो लाभकारी और जन हितैषी हो। AAP की यह टिप्पणी विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले आई है। इस बैठक में विपक्षी नेताओं के 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करने की संभावना है। यह पूछे जाने पर कि I.N.D.I.A. गठबंधन के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किसे होना चाहिए, इस पर कक्कड़ ने कहा, "एक प्रवक्ता के तौर पर मैं हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव रखना चाहूंगी।" उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा लोगों के मुद्दे उठाए हैं और ऐसा मॉडल दिया है जिससे दिल्ली में न्यूनतम महंगाई बढ़ी है। AAP प्रवक्ता ने कहा, "उन्होंने ऐसा मॉडल दिया है जिससे लोगों को फायदा मिला है। मैं चाहूंगी कि ऐसा हो, लेकिन फैसला मेरे हाथ में नहीं है।" इसके अलावा AAP के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि उसका नेता प्रधानमंत्री बने। AAP सदस्य भी चाहते हैं कि उनके राष्ट्रीय संयोजक प्रधानमंत्री बनें। हालांकि उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी सदस्य बैठक करेंगे और जो भी फैसला होगा, हम उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या AAP प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए केजरीवाल के नाम का प्रस्ताव रखेगी? इस पर उन्होंने कहा, "नाम देने जैसा कुछ नहीं है। हम उसका हिस्सा हैं, अरविंद केजरीवाल गठबंधन का हिस्सा हैं।" ये भी पढ़ें- DDA Flat: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी! राजधानी में पहले से अपना घर होने पर भी खरीद सकेंगे DDA फ्लैट पिछले साल पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में AAP के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में केजरीवाल की पैरवी की थी। उन्होंने कहा था, "एक मौका केजरीवाल को, यह राष्ट्रीय स्तर की चर्चा का विषय बन गया है।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Q21EKTi
via

LTIMindtree के कुछ एंप्लॉयीज को मिला O% इंक्रीमेंट, कंपनी ने चार महीने देरी से लागू की वेतन बढ़ोतरी

एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए अपने कुछ एंप्लॉयीज की सैलरी नहीं बढ़ाई है। कंपनी के एंप्लॉयीज ने मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया कि कुछ एंप्लॉयीज के वेतन में 1-2 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। बिजनेस माहौल खराब होने की वजह से कंपनी को इस तरह का फैसला करना पड़ा है। कंपनी का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब आईटी सेक्टर की कंपनियां मैक्रो इकॉनमी के मोर्चे पर कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही हैं। इनफ्लेशन, संभावित मंदी और अमेरिकी बैंकिंग संकट की वजह से ग्राहक ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं और इस वजह से टेक्नोलॉजी संबंधी खर्च में भी कटौती हो रही है। कंपनी में वेतन बढ़ोतरी आम तौर पर अप्रैल में लागू होती है, लेकिन इस बार इसमें भी देरी हुई है। कंपनी में वेतन बढ़ोतरी इस बार अगस्त से लागू हो रही है। इस बार कई और आईटी कंपनियों में भी इस तरह का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, मसलन इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCLTech) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) ने भी वेतन बढ़ोतरी को देरी से लागू किया है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि सैलरी में सीमित बढ़ोतरी की वजह एलटीआईमाइंडट्री के आंतरिक पे स्ट्रक्चर में हुआ बदलाव भी है। इसके तहत वैरिएबल पे को अब एंप्लॉयीज के एन्युअल पैकेज में फिक्स्ड पे के तौर पर शामिल किया गया है। कंपनी ने एक एंप्लॉयी ने बताया कि वैरिएबल पे, कंपनी के कुल पैकेज का 8.5 पर्सेंट तक हो सकता है। एक और एंप्लॉयी का कहना था कि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट थे, जिन पर एंप्लॉयीज ज्यादा समय लगा रहे थे। नतीजतन, इन एंप्लॉयीज की रेटिंग में सुधार नहीं हुआ। पुरानी कंपनी माइंडट्री (Mindtree) के एंप्लॉयीज ने बताया कि नई ज्वाइंट इकाई की नीतियां एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) की हैं और ये नीतियां माइंडट्री से अलग हैं। मनीकंट्रोल को यह भी खबर मिली है कि जिन एंप्लॉयीज की सैलरी 0 पर्सेंट या सिंगल डिजिट में बढ़ी, उन्होंने सार्वजनिक फोरम पर इसकी शिकायत भी की है। मनीकंट्रोल के सवालों पर एलटीआईमाइंडट्री के प्रवक्ता का कहना था, 'कंपनी में हमने हर लेवल पर एंप्लॉयीज की परफॉर्मेंस का आकलन किया है। यह आकलन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड के हिसाब से किया गया है। सैलरी में बढ़ोतरी उनकी निजी परफॉर्मेंस, कंपनी में उनकी मौजूदगी की अवधि और बाजार की स्थिति के आधार पर तय होती है।' जून 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,152 करोड़ रुपये रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VOrzt8p
via

Gainers & Losers: वौलेटिलिटी के बीच बाजार सपाट हुआ बंद, 30 अगस्त को इन स्टॉक्स में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में ऊपरी स्तर से बिकवाली रही जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। बैंकिंग, एनर्जी, PSE शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 11.43 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 65,087.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 4.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 19,347.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन Zomato Ltd. | CMP Rs 99.80 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से हवाले से जानकारी मिली थी कि सॉफ्टबैंक इसमें 1.17 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सॉफ्टबैंक की इसमें अपने वेंचर कैपिटल फंड सॉफ्टबैंक विजन फंड के जरिए 3.35 फीसदी हिस्सेदारी है। सॉफ्टबैंक को ये शेयर ब्लिंकिट डील के दौरान अपनी होल्डिंग कंपनी को बेचने के चलते मिली थी और इसका लॉक इन पीरियड 25 अगस्त को खत्म हो गया। Titagarh Rail Systems Ltd. | CMP Rs 744.30 |आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से LoA मिला है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। Spandana Sphoorty Financials Ltd. | CMP Rs 799.95 | आज यह स्टॉक 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी के को- फाउंडर PADMAJA REDDY ने हिस्सा बेचा है। PADMAJA REDDY ने बल्क डील के जरिए आज हिस्सा बेचा है। ICICI SECURITIES बल्क डील का ब्रोकर है । बल्क डील के जरिए घरेलू म्यूचुअल फंड ने हिस्सा खरीदा है। SBFC Finance Ltd. | CMP Rs 89.15 | आज यह स्टॉक 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 46.9% बढ़कर 47 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। NII भी सालाना आधार पर 40.6% बढ़कर 141 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। GNPA रेश्यो 2.54% पर और NNPA रेश्यो 1.55% पर रहा। Suzlon Energy Ltd. | CMP Rs 25.85 |आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मई 2018 में कंपनी को विंड और सोलर एनर्जी 285 MW के प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला था। ग्लोबल सप्लाई चेन में बाधा के बाद प्रोजेक्ट को घटाकर 168 MW कर दिया गया। Shakti Pumps (India) Ltd. | CMP Rs 861.35 | आज यह स्टॉक 20 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। हरियाणा सरकार से 358 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को 7,781 पंप की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से ऑर्डर मिला है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। Gokaldas Exports Ltd. | CMP Rs 867.35 | आज यह स्टॉक 18 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने दुबई स्थित एट्राको ग्रुप (Atraco Group) का अधिग्रहण करने के लिए एक सौदा किया है। इस डील के बाद निवेशक इस स्टॉक में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। गोकलदास एक्सपोर्ट्स की सब्सिडियरी कंपनियों के माध्यम से की जा रही इस डील की इक्विटी वैल्यू 5.5 करोड़ डॉलर है। इसे कर्ज और इंटरनल स्रोतों से फंड किया जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EKqU29l
via

Taiwan Referred to as 'An Independent Country' in Top UK Panel Report

British lawmakers describe Taiwan's statehood qualifications, drawing China's ire. UK's China strategy urged for coherence. Read the report's insights

from Top World News- News18.com https://ift.tt/TMWhJVw

US Sanctions Impact Indian Diamond Firms Linked to Russian Major Alrosa, $26 Million Frozen

India urges US to release $26 million tied to alleged sanctions-linked diamond trade. OFAC freeze affects Indian firms dealing with Russian major Alrosa

from Top World News- News18.com https://ift.tt/1XvqARo

Tuesday, August 29, 2023

Airtel Uganda IPO: अब युगांडा में लिस्ट होगी एयरटेल, बन जाएगी सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी

Airtel Uganda IPO: घरेलू मार्केट में लिस्टेड टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरेटल (Airtel) की अब युगांडा में लिस्ट होने की तैयारी है। एयरटेल युगांडा (Airtel Uganda) वहां का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई है। कंपनी ने आज इससे जुड़ा ऐलान किया। एयरटेल युगांडा के मुताबिक आईपीओ के जरिए इसकी योजना 80 हजार करोड़ शिलिंग्स (21.6 करोड़ डॉलर यानी 1786.90 करोड़ रुपये) जुटाने की है। कंपनी के एमडी मनोज मुरली ने कहा कि यह आईपीओ खुल चुका है और इसमें अगले महीने 13 अक्टूबर तक पैसे लगा सकेंगे। इसके बाद शेयरों की एक्सचेंज पर 31 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी। Airtel Uganda IPO के लिए यह भाव हुआ है तय एयरटेल युगांडा के शेयरों का भाव 100 शिलिंग्स (56.96 रुपये) फिक्स हुआ है और इसके हिसाब से कंपनी की वैल्यू 4 लाख करोड़ शिलिंग्स (2.28 लाख करोड़ रुपये) बैठ रही है। अगर यह आईपीओ सफल होता है तो एयरटेल युगांडा मार्केट वैल्यू के हिसाब से यह वहां की सबसे बड़ी कंपनी हो जाएगी। इस आईपीओ के जरिए एयरटेल अफ्रीका 800 करोड़ शेयर यानी 20 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। युगांडा ने टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम 20 फीसदी बेचने को कहा है ताकि लोकल शेयरहोल्डिंग बढ़ाई जा सके और कैपिटल मार्केट को मजबूती मिल सके। Byju's News: तीन सीनियर एग्जेक्यूटिव्स ने छोड़ी कंपनी, ये रही वजह 1995 से युगांडा में दे रही टेलीकॉम सेवाएं एयरटेल युगांडा 1995 से मोबाइल टेलीकॉम सर्विसेज दे रही है। पहले इसका नाम सेलटेल युगांडा था लेकिन जून 2010 में भारती एयरटेल ने इसे खरीद लिया था और फिर इसका नाम एयरटेल युगांडा हो गया। यह एयरटेल अफ्रीका की एक सब्सिडियरी है जो लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है। दिसंबर 2022 तिमाही के आंकड़ों के हिसाब से इसकी रेवेन्यू में 49 फीसदी और सब्सक्राइब मार्केट शेयर में 47.3 फीसदी हिस्सेदारी है। मई 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक युगांडा के 146 जिलों में इसके 1.43 करोड़ एक्टिव सब्सक्राइबर्स हैं। Axis Bank पर मेहरबान ब्रोकरेज, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी Bharti Airtel की क्या है स्थिति अब भारत में लिस्टेड भारती एयरटेल की बात करें तो आज यह 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ 855.05 रुपये पर बंद हुआ है। 27 जुलाई 2023 को यह 901.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था। इस ऊंचाई से फिलहाल यह 5 फीसदी से अधिक डिस्काउंट पर है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dizMSQF
via

पीसी ज्वेलर Vs एसबीआई : SBI के 19 वॉल्यूम की इनसॉल्वेंसी याचिका पर पीसी ज्वेलर ने 26 वॉल्यूम में जवाब दाखिल किए

पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के खिलाफ SBI की इनसॉल्वेंसी याचिका पर 29 अगस्त को सुनवाई तय थी। ऐसा लगता है कि दोनों पक्षों ने NCLT-दिल्ली में एक दूसरे के खिलाफ कई याचिकाएं दाखिल की हैं। इनसॉल्वेंसी याचिका मंजूर होने के बाद NCLT में 29 अगस्त को मामले की सुनवाई होनी थी। लेकिन, इसे 18 सितंबर तक टाल दिया गया। दरअसल, SBI ने अपनी इनसॉल्वेंसी याचिका पर पीसी ज्वेलर्स के 26 वॉल्यूम के जवाब में रिज्वाइंडर फाइल करने के लिए और वक्त मांगा है। एनसीएलटी के प्रेसिडेंट जस्टिस (रिटायर्ड) रामालिंगम सुधाकर ने भी इनसॉल्वेंसी याचिका में इतने लंबे डॉक्युमेंट्स फाइल करने पर नाराजगी जताई। NCLT के प्रेसिडेंट ने जताई हैरानी जस्टिस सुधाकर ने कहा कि अगर याचिका में इतने ज्यादा डॉक्युमेंट्स पेश किए जाते हैं तो ट्राइब्यूनल्स के लिए मामलों की समय पर सुनवाई करना मुश्किल हो जाएगा। सुनवाई के दौरान SBI ने दलील दी कि उसे ईमेल के जरिए पीसी ज्वेलर्स का रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन अभी उसे उसकी फिजिकल कॉपी नहीं मिली है। इस पर पीसी ज्वैलर्स के वकील ने एसबीआई को फिजिकल कॉपी देने के लिए और समय मांगा। यह भी पढ़ें : वोटर्स को चीजें फ्री देने का वादा पड़ा भारी, राज्य सरकारें ज्यादा कर्ज लेने को मजबूर मामले की पहली सुनवाई 26 जुलाई को हुई थी पीसी ज्वेलर्स ने ट्राइब्यूनल को बताया कि डॉक्युमेंट्स इसलिए ज्यादा हैं, क्योंकि उसने इस विवाद से जुड़े कई मंचों पर पेश दस्तावेज ट्राइब्यूनल के समक्ष पेश किए हैं। उसने यह भी कहा कि चूंकि SBI की याचिका 19 वॉल्यूम की है, जिससे उसे भी लंबे जवाब फाइल करने को मजबूर होना पड़ा। ट्राइब्यूनल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की सुनवाई 18 सितंबर तक के लिए टाल दी। इस मामले में एसबीआई की याचिका पर पहली सुनवाई 26 जुलाई को हुई थी। तब ट्राइब्यूनल ने इस मामले में नोटिस जारी किया था। उसने मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 अगस्त की तारीख तय की थी। क्या है पूरा मामला? पीसी ज्वेलर्स की दिक्कतें इस साल फरवरी में बढ़नी शुरू हो गई थीं। बैंकों को यह पता चला था कि कंपनी ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए 3,466 करोड़ रुपये के लोन पर डिफॉल्ट किया है। उसके बाद बैंकों ने कंपनी से अपने पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस प्रोसेस को लोन रिकॉल कहा जाता है। पीसी ज्वेलर्स ने 2021-22 की अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा था कि उसने 14 बैंकों से लोन लिए हैं। इनमें SBI, Indian Bank, Union Bank of India और PNB जैसे बड़े सरकारी बैंक शामिल हैं। उसने सालाना रिपोर्ट में बैंकों से 3,278 करोड़ रुपये की बात बताई थी। पीसी ज्वेलर्स पर इसमें से सबसे ज्यादा 1,060 करोड़ रुपये एसबीआई का बकाया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FfySQWr
via

Crypto Price: टॉप-10 के किसी भी क्रिप्टो में 1% अधिक हलचल नहीं, BitCoin की भी मामूली बढ़ी चमक

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज काफी सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 का सिर्फ दो क्रिप्टो-सोलाना (Solana) और ट्रॉन (Tron) ही रेड जोन में है। हालांकि टॉप-10 के किसी भी क्रिप्टो में किसी में भी एक फीसदी से अधिक हलचल नहीं है। वहीं मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसमें मामूली तेजी है और भाव 26 हजार डॉलर के पार पहुंच गया है लेकिन मार्केट में स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक बिटकॉइन अभी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 26,000.18 डॉलर (21.51 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक आधे फीसदी से थोड़ी कम ही बढ़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.26% की तेजी आई है और यह 1.05 लाख करोड़ डॉलर (86.88 लाख करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है। Multibagger Stocks: इस हॉस्पिटल ने बना दिया करोड़पति, एक्सपर्ट को अब भी दिख रहा शेयरों में दम वीकली तीन क्रिप्टो में अच्छी तेजी मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली तीन में अच्छी तेजी है। सात दिनों में बीएनबी करीब 4 फीसदी, ट्रॉन करीब 2 फीसदी और कार्डानो 1 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में सोलाना करीब 4 फीसदी और एथेरियम एक फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। इस दौरान एक्सआरपी, डोजेक्वॉइन और बिटक्वॉइन में आधे फीसदी से कम की गिरावट है। टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर रेड जोन में हैं। इस डिफेंस सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Bharat Forge, अब क्या करें निवेशक? टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 26,000.18 डॉलर 0.22% एथेरियम (Ethereum) 1,643.75 डॉलर 0.42% टेथर (Tether) 0.9994 डॉलर 0.01% बीएनबी (BNB) 217.53 डॉलर 0.45% एक्सआरपी (XRP) 0.5162 डॉलर 0.08% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर 0.01% कार्डानो (Cardano) 0.2615 डॉलर 0.61% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.06278 डॉलर 0.65% सोलाना (Solana) 20.24 डॉलर (-) 0.24% ट्रॉन (Tron) 0.07623 डॉलर (-) 0.95% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2373 करोड़ डॉलर (1.96 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 17.50% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है और क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 48.35% है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/lkVoXpH
via

Indian Railways: स्टेशन पर कितनी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री में इंटरनेट? जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: आज के समय में इंटरनेट हमारे लिए सिर्फ सुविधा भर नहीं बल्कि एक बहुत ही जरूरी चीज बन चुकी है। डिजिटल क्रांति के इस युग में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर लेते हैं। रेलवे स्टेशनों पर भी फ्री में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जाती है। देश के कई स्टेशनों पर फ्री में इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाती है। रेलवे ने अभी तक 6108 रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट उपलब्‍ध भी करवा दिया है। सवाल ये उठता है कि रेलवे की ओर से मुहैया कराए गए इस इंटरनेट को कितनी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं? कोई भी यात्री रेलवे स्‍टेशन पर आधे घंटे तक फ्री हाईस्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकता है। उत्तर-पूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं। रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की कंपनी रेलटेल (RailTel) रेलवायर (RailWire) के नाम से वाई-फाई इंटरनेट उपलब्‍ध कराती है। रेलटेल एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है। 30 मिनट तक फ्री में उठा सकते हैं वाई-फाई का फायदा वाई-फाई से लैस रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्री फ्री में आधे घंटे तक हाई स्पीड वाई-फाई का लाभ उठा सकते हैं। आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट चलाने के बाद यात्री चाहें तो रेलटेल को मामूली कीमत चुकाकर और भी ज्यादा देर तक इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। 30 मिनट के बाद इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करना होता है। रेलवायर के इंटरनेट पैक 10 रुपये से ही शुरू हो जाते हैं। 10 रुपये में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी एक दिन की होती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री इंटरनेट सुविधा का लाभ केवल स्टेशन पर ही लिया जा सकता है क्योंकि ट्रेन के अंदर यह सेवा काम नहीं करती है। Indian Railways: किस देश में चलती हैं सबसे ज्यादा ट्रेनें? यहां जानिए रेलवे का बादशाह कौन है रेलवे स्टेशन पर ऐसे करें कनेक्ट 1 - अपने मोबाइल या लैपटॉप में वाई-फाई सेटिंग ओपन करें। 2 - इसके बाद वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें। 3 - इतना करने पर अब railwire नेटवर्क चुनें। 4 - अब railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउजर को खोलें। 5 - यहां पर अपना 10 नंबर वाला मोबाइल नंबर दर्ज करें। 6 - अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। 7 - ओटीपी दर्ज करने के बाद इंटनेट कनेक्‍ट हो जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MoXdwTN
via

Monday, August 28, 2023

Rakshabandhan 2023: देश में राखी पर 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार कर अनुमान! जानें बाजार में किसकी सेल है ज्यादा

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार देश भर में 30 और 31 फरवरी को मनाया जाएगा लेकिन राखी के त्योहार से पहले देश में खरीदारी शुरू हो गई है। अगर देश के बड़ी ट्रेडर्स एसोसिएशन की बात माने तो देश में भर में 10,000 करोड़ रुपये तक का कारोबार राखी पर हो सकता है। देश भर में राखियों, मिठाई, ड्राई फ्रूट की खरीदारी हो रही है। देश भर के ट्रेडर्स इस त्योहार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। राखी पर 10,000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद रिटेल ट्रेडर्स की बड़ी एसोसिएशन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्रर्स (CAIT) के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की इस साल राखी पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि पिछले साल राखी पर देश में रिटेल व्यापारियों का कारोबार करीब 7,000 करोड़ रुपये था। वहीं साल 2021 यह कारोबार 6000 करोड़ रुपये रहा था। देश के शहरों में बिक रही हैं ऐसी राखियां खंडेलवाल ने बताया की इस साल राखियों की एक विशेषता यह भी है कि इनमें देश के अलग-अलग शहरों की राखियां बनाई गई हैं। इसमें नागपुर में बनी खादी राखी, जयपुर में सांगानेरी कला राखी, पुणे में बीज राखी, मध्य प्रदेश के सतना में ऊनी राखी, आदिवासी वस्तुओं से बनी बांस की राखी,असम में चाय पत्ती राखी, कोलकाता में जूट राखी, मुंबई में रेशम राखी, केरल में खजूर राखी, कानपुर में मोती राखी, बिहार में मधुबनी और मैथिली कला राखी, पांडिचेरी में सॉफ्ट पत्थर की राखी, बंगलुरु में फूल राखी आदि शामिल हैं। इसके अलावा तिरंगा राखी, चंद्रयान राखी, जी20 के स्लोगन वसुधैव कुटुंबकम की राखी, भारत माता की जय वाली राखी भी काफी बिक रह है। त्योहारों में इस साल कारोबार में रहेगी तेजी रिटेलर्स को उम्मीद है कि इस साल त्योहारों में कारोबार अच्छा रहने वाला है। कारोबारियों के मुताबिक 30 अगस्त रक्षा बंधन से शुरू होकर 24 नवंबर तुलसी विवाह के दिन तक त्योहारी पीरियड के दौरान कारोबार में तेजी आएगी। इस बीच देश भर में जन्माष्टमी, गणेश त्यौहार, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा सहित कई त्योहार आने वाले हैं। Reliance AGM 2023 LIVE Updates: रिलायंस रिटेल ने पिछले साल 3300 नए स्टोर खोले, कंपनी में अभी 2.5 लाख कर्मचारी: ईशा अंबानी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2I94gos
via

Bharat Petroleum की भारी-भरकम निवेश योजना, 5 साल में खर्च करेगी 1.5 लाख करोड़

सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने भारी-भरकम निवेश योजना तैयार की है। भारत पेट्रोलियम ट्रांसफॉरमेटिव इनिशिएटिव 'प्रोजेक्ट एस्पायर' के तहत पांच साल में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी। प्रोजेक्ट एस्पायर (Project Aspire) के तहत कंपनी अपने तेल कारोबार को बढ़ाएगी और अपने 2040 के नेट जीरो लक्ष्य के तहत रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी। चेयरमैन और एमडी (CMD) जी कृष्णकुमार ने कंपनी की 70वीं एजीएम में इसका ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी के सीएमडी ने यह भी कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन, कॉर्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन और स्टोरेज (CCUS) के साथ-साथ एनर्जी एफिशिएंसी में सुधार से जुड़े प्रोजेक्ट के लिए वर्ष 2040 तक 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी को उम्मीद है कि वर्ष 2025 तक यह 1 गीगावॉट और 2040 तक 10 गीगावॉट की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी हासिल कर लेगी। क्या है Project Aspire भारत पेट्रोलियम का प्रोजेक्ट एस्पायर अपने कोर बिजनेस को बेहतर करने और आने वाले समय के दांव की ग्रोथ से जुड़ा हुआ है। नर्चरिंग द कोर (Nurturing the Core) के तहत यह अपने रिफाइनिंग, मार्केटिंग और अपस्ट्रीम ऑपरेशन को बढ़ावा देगी। कंपनी का फोकस अपस्ट्रीम एक्टिविटीज पर बना रहेगा और मोजाम्बिक और ब्राजील में इसने जो खोजें की है, उसे मोनेटाइज करने को लेकर यह काम कर रही है। इस मीटर कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी, अपर सर्किट पर चढ़कर बंद, रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं भाव रिफाइनिंग क्षमता बढ़ाने पर जोर कंपनी के सीएमडी के मुताबिक कंपनी का लक्ष्य रिफाइनिंग क्षमता को बढ़ाने का है और इसका फोकस उत्तर भारत पर अधिक है। भारत ओमान रिफाइनरीज के विलय के चलते इसकी रिफाइनिंग क्षमता को मजबूत सपोर्ट मिला है। बीना रिफाइनरी में यह अपनी क्षमता 78 लाख मिलियन मैट्रिक टन पर एनम (MMTPA) से बढ़ाकर 11 MMTPA कर रही है जिसके जरिए उत्तर और केंद्रीय भारत में इसकी स्थिति और मजबूत होगी। इसके बाद बीना रिफाइनरी की क्षमता हर दिन करीब 2.20 लाख बैरल की हो जाएगी। कंपनी इस रिफाइनरी में 156,000 बैरल प्रति दिन (BPD) पर 49 हजार करोड़ रुपये का एथिलीन क्रैकर बना रही है। इस क्रैकर से कारोबार में बीना रिफाइनरी के पेट्रोकेमिकल की हिस्सेदारी बढ़कर 8 फीसदी हो जाएगी। देश की दूसरी सबसे बड़ी डाउनस्ट्रीम तेल कंपनी अपनी 2.40 लाख बैरल प्रति दिन (बीपीडी) मुंबई रिफाइनरी और मध्य भारत में बीना रिफाइनरी के लिए 50 मेगावाट की कैप्टिव विंड एनर्जी प्लांट सेटअप करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अलावा दक्षिण भारत की 3.10 लाख बीपीडी की कोच्चि रिफाइनरी में यह एक पॉलीप्रोपिलीन प्रोजेक्ट जोड़ने पर विचार कर रही है। Stock Market News: इस सौदे ने बढ़ाई खरीदारी, Patel Engineering के शेयरों में लगा अपर सर्किट गैस और मार्केटिंग सेक्टर को लेकर ये है प्लान गैस सेक्टर में बात करें तो कंपनी 37500 करोड़ रुपये में अपने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को बढ़ा रही है। भारत गैस रिसोर्सेज के विलय से भारत पेट्रोलियम का गैस पोर्टफोलियो मजबूत हुआ है। मार्केटिंग सेक्टर की बात करें तो कंपनी ने तकनीक और एनालिटिक्स के जरिए अपनी ब्रांड वैल्यू और कस्टमर एक्सपीरिएंस को बढ़ाने की योजना तैयार की है। बिना किसी दिक्कत के सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए रसायनी में यह पेट्रोलियम ऑयल और लुब्रिकेंट्स और ल्यूब ऑयल बेस स्टॉक इंस्टॉलेशन के लिए 2753 करोड़ रुपये निवेश करेगी। Railway Stocks: रेलवे का यह शेयर खूब मचा रहा धमाल, 14% उछलकर शेयर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर FMCG और EV सेक्टर को लेकर Bharat Petroleum की योजना कंपनी की योजना एफएमसीजी सेक्टर में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की है, खासतौर से गांवों में। इसके लिए यह गांवों में इन एंड आउट स्टोर खोलेगी। कंपनी विलेज इको-सेंटर्स बना रही है जिसमें ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वे ग्रामीणी स्तर पर आंत्रप्रेन्योर बन सकें। अपनी ग्रीन एनर्जी योजना के तहत यह 7 हजार एनर्जी स्टेशन पर ईवी चार्जिंग फैसिलिटीज मुहैया कराएगी। इसके अलावा यह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्टस सेट अप करेगी और कई स्रोतों से कंप्रेस्ड बॉयो-गैस (CBG) बनाएगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7zHraYQ
via

Rakshabandhan 2023: देश में राखी पर 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार कर अनुमान! जानें बाजार में किसकी सेल है ज्यादा

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार देश भर में 30 और 31 फरवरी को मनाया जाएगा लेकिन राखी के त्योहार से पहले देश में खरीदारी शुरू हो गई है। अगर देश के बड़ी ट्रेडर्स एसोसिएशन की बात माने तो देश में भर में 10,000 करोड़ रुपये तक का कारोबार राखी पर हो सकता है। देश भर में राखियों, मिठाई, ड्राई फ्रूट की खरीदारी हो रही है। देश भर के ट्रेडर्स इस त्योहार का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। राखी पर 10,000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद रिटेल ट्रेडर्स की बड़ी एसोसिएशन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्रर्स (CAIT) के महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की इस साल राखी पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि पिछले साल राखी पर देश में रिटेल व्यापारियों का कारोबार करीब 7,000 करोड़ रुपये था। वहीं साल 2021 यह कारोबार 6000 करोड़ रुपये रहा था। देश के शहरों में बिक रही हैं ऐसी राखियां खंडेलवाल ने बताया की इस साल राखियों की एक विशेषता यह भी है कि इनमें देश के अलग-अलग शहरों की राखियां बनाई गई हैं। इसमें नागपुर में बनी खादी राखी, जयपुर में सांगानेरी कला राखी, पुणे में बीज राखी, मध्य प्रदेश के सतना में ऊनी राखी, आदिवासी वस्तुओं से बनी बांस की राखी,असम में चाय पत्ती राखी, कोलकाता में जूट राखी, मुंबई में रेशम राखी, केरल में खजूर राखी, कानपुर में मोती राखी, बिहार में मधुबनी और मैथिली कला राखी, पांडिचेरी में सॉफ्ट पत्थर की राखी, बंगलुरु में फूल राखी आदि शामिल हैं। इसके अलावा तिरंगा राखी, चंद्रयान राखी, जी20 के स्लोगन वसुधैव कुटुंबकम की राखी, भारत माता की जय वाली राखी भी काफी बिक रह है। त्योहारों में इस साल कारोबार में रहेगी तेजी रिटेलर्स को उम्मीद है कि इस साल त्योहारों में कारोबार अच्छा रहने वाला है। कारोबारियों के मुताबिक 30 अगस्त रक्षा बंधन से शुरू होकर 24 नवंबर तुलसी विवाह के दिन तक त्योहारी पीरियड के दौरान कारोबार में तेजी आएगी। इस बीच देश भर में जन्माष्टमी, गणेश त्यौहार, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, छठ पूजा सहित कई त्योहार आने वाले हैं। Reliance AGM 2023 LIVE Updates: रिलायंस रिटेल ने पिछले साल 3300 नए स्टोर खोले, कंपनी में अभी 2.5 लाख कर्मचारी: ईशा अंबानी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/2I94gos
via

Sunday, August 27, 2023

चंद्रमा पर उतरने वाले स्थान का नाम 'शिवशक्ति' रखने को लेकर कोई विवाद नहीं है: ISRO प्रमुख

Chandrayaan-3 Landing News: चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 अंतरिक्ष यान की सॉफ्ट लैंडिंग के साथ इतिहास रचने के कुछ दिनों बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख एस सोमनाथ ने रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में पूर्णमिकवु-भद्रकाली मंदिर (Pournamikavu-Bhadrakali Temple in Kerala) में पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सोमनाथ ने कहा कि विज्ञान और विश्वास दो अलग-अलग चीजें हैं। दोनों को मिलाने की कोई जरूरत नहीं है। 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर चंद्र मिशन चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद इसरो प्रमुख तिरुवनंतपुरम पहुंचे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुतापबिक, इस दौरान सोमनाथ ने कहा कि चंद्रमा पर उतरने वाले स्थान का नाम 'शिवशक्ति (Shivashakti)' रखने को लेकर कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को उस स्थान का नाम रखने का अधिकार है। प्रतिष्ठित वैज्ञानिक ने कहा कि कई अन्य देशों ने चंद्रमा पर अपना नाम रखा है और यह हमेशा संबंधित राष्ट्र का विशेषाधिकार रहा है। इसरो प्रमुख ने कहा कि भारत पहला देश है, जो चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरा है। उन्होंने कहा कि दक्षिणी ध्रुव में चंद्रमा की सतह पर्वतों और घाटियों के कारण बहुत पेचीदा है। यहां तक कि थोड़ी सी गणना त्रुटि के कारण भी लैंडर मिशन में विफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसरो ने अभियानों के लिए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि यहां की सतह खनिजों से समृद्ध है, जिसे रोवर द्वारा चंद्रमा की सतह से उचित प्रतिक्रिया मिलने के बाद वैज्ञानिकों द्वारा तेज किया जाएगा। #WATCH | On his visit to Pournamikavu, Bhadrakali Temple in Thiruvananthapuram, ISRO Chairman S Somanath says, "I am an explorer. I explore the Moon. I explore the inner space. So it's a part of the journey of my life to explore both science and spirituality. So I visit many… pic.twitter.com/QkZZAdDyX3 — ANI (@ANI) August 27, 2023 सोमनाथ ने कहा कि रूसी मिशन को 2021 में पूरा होना था और उस देश में युद्ध के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि सूर्य अभियान पहले से ही तैयार है और लॉन्च की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि मिशन पर कई टेस्टिंग किए जा रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही तारीख की घोषणा की जाएगी अन्यथा इसे स्थगित कर दिया जाएगा। On Chandrayaan-3 touchdown point to be called 'Shiva Shakti', ISRO Chairman S Somanath says, "PM narrated the meaning of it in a manner that suits all of us. I think there is nothing wrong with that. And also he gave the next name to Tiranga and both are Indian-sounding names.… pic.twitter.com/CsZ2aK5FEe — ANI (@ANI) August 27, 2023 एक सवाल के जवाब में सोमनाथ ने कहा कि प्रज्ञान रोवर चंद्रमा की सतह से जो तस्वीरें ले रहा था, उन्हें इसरो स्टेशनों तक पहुंचने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि इसरो द्वारा इसमें अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया जैसे अन्य देशों के ग्राउंड स्टेशनों का समर्थन मांगा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि चंद्रमा की सतह पर वायुमंडल नहीं है, इसलिए सभी छायाएं अंधेरी हैं। इससे स्पष्ट तस्वीरें प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है। ये भी पढ़ें- Gaganyaan Mission: चंद्रयान-3 के बाद अब अंतरिक्ष में महिला रोबोट भेजेगा इसरो, अक्टूबर में होगा गगनयान मिशन का ट्रायल

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/FAe9cmR
via

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin Confirmed Dead in Moscow Plane Crash After Forensic Testing

Wagner Chief Yevgeny Prigozhin is confirmed to be dead in a plane crash north of Moscow

from Top World News- News18.com https://ift.tt/XaZPNsj

Saturday, August 26, 2023

दिल्ली के उपराज्यपाल का बड़ा फैसला, निर्माण श्रमिकों के लिए 17 कल्याणकारी योजनाओं को दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वीके सक्सेना ने दिल्ली के रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों के लिए विकलांगता पेंशन और चिकित्सा सहायता सहित 17 कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दे दी है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने 26 अगस्त को इस बात की जानकारी दी है। अधिकारियों ने कहा कि योजनाओं के तहत फायदा दिल्ली भवन और अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) के साथ रजिस्टर्ड लाभार्थियों के आधार बेस्ड रजिस्ट्रेशन के बाद डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) द्वारा दिया जाएगा। LG ने दिया वितरण प्रक्रिया की सख्त निगरानी का आदेश LG ऑफिस के अधिकारियों के मुताबिक वीके सक्सेना ने वितरण प्रक्रिया की सख्त निगरानी का निर्देश दिया है ताकि यह फायदा केवल इसके वास्तविक जरूतमंदों को मिल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का मकसद रिसाव को कम करना है क्योंकि हाल के दिनों में झूठे या फिर नकली निर्माण श्रमिकों को फयदा देने के कई सारे वित्तीय अनियमितताओं के मामले सामने आए हैं। इन मामलों की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा जांच की जा रही है। रक्षाबंधन पर महिलाएं फ्री में करेंगी बस की सवारी, गहलोत सरकार ने दिया तोहफा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दिया जाएगा फायदा अधिकारियों ने कहा कि एलजी ने इन योजनाओं के तहत वितरण की लगातार निगरानी के लिए खास निर्देशों के साथ दिल्ली भवन और अन्य निर्माण कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) की 17 कल्याणकारी योजनाओं की अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने आगे कहा कि विकलांगता पेंशन, अनुग्रह भुगतान, चिकित्सा सहायता, मातृत्व लाभ, मृत्यु के बाद मुआवजा आदि योजनाओं के तहत वित्तीय लाभ केवल लाभार्थियों के आधार-आधारित प्रमाणीकरण के बाद डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे। केवल असली जरूरतमंदों को ही मिलेगा फायदा उपराज्यपाल ने निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण को पूरी तरह से पारदर्शी और फुलप्रूफ बनाने की आवश्यकता पर फोकस किया है ताकि केवल असली निर्माण श्रमिकों को ही बोर्ड के फंड से लाभ मिल सके। इस काम के लिए, जिलों में उप श्रम आयुक्तों को केवल हकदार और वास्तविक लाभार्थियों को फायदा पहुंचाने के पारदर्शी और सही से काम करने के लिए जिम्मेदार बनाया जा सकता है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस के वेरिफिकेशन के लिए सख्त ट्रेनिंग दी जा सकती है साथ ही लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xNEVFu0
via

China's Xi Stresses 'Hard-won Social Stability' in Rare Xinjiang Visit

The Chinese government has pursued a years-long campaign against what it describes as terrorism and Islamic extremism in the northwestern region, detaining large numbers of Uyghurs and other Muslims

from Top World News- News18.com https://ift.tt/FKSQ1mN

Aadhaar Card के जरिए किया जा सकता है बैंक अकाउंट हैक? जानें क्या है इस दावे की पूरी सच्चाई

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। यहां तक कि बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। वहीं बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना भी अनिवार्य है। बैंक अकाउंट की केवाईसी कराने में भी आधार कार्ड का प्रयोग होता ही है। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या कोई हमारे आधार या फिर आधार कार्ड के नंबर के जरिए हमारे बैंक अकाउंट को हैक करके उससे पैसे उड़ा सकता है? ऐसे में आइये जानते हैं इस दावे से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में। आधार से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट? आधार कार्ड या फिर आधार नंबर के जरिए बैंक अकाउंट को हैक करने के दावों पर UIDAI ने स्पष्टीकरण जारी किया है। UIDAI ने कहा है कि जैसे केवल ATM पिन जानने से कोई मशीन के जरिए आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है उसी तरह से आधार नंबर पता चल जाने से कोई आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है। इसके अलावा आधार नंबर पता चल जाने से भी कोई आपके बैंक अकाउंट को हैक नहीं कर सकता है। अगर आपने अपनी पर्सनल बैंकिंग जानकारी जैसे कि अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड, पिन या फिर ओटीपी किसी से शेयर नहीं किया है तो आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। ITR फाइलिंग के बाद उसका ई-वेरीफिकेशन है जरूरी, वरना आपके ऊपर लग सकता है जुर्माना UIDAI ने दी है यह सलाह UIDAI ने बैंक और आधार यूजर्स को पूरी तरह से चिंता मुक्त रहने की सलाह दी है। आधार को मैनेज करने वाली संस्था का कहना है कि केवल आधार नंबर जानने के बाद बैंक अकाउंट को हैक करने का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। केवल आधार नंबर के जरिए पैसों का फ्रॉड नहीं किया जा सकता है। बता दें कि UIDAI आधार कार्ड को मैनेज करने वाली संस्था का नाम है। आधार नंबर के जरिए बैंक अकाउंट को हैक करने के सवाल पर संस्था ने अपने ऑफीशियल पोर्टल uidai.gov.in पर पूरी डिटेल को साझा किया है। संस्था के ऑफीशियल पोर्टल पर अवेलबल 'आधार मिथ बस्टर्स' के मुताबिक आधार नंबर के जरिए बैंक अकाउंट को हैक करने का दावा पूरी तरह से गलत है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zSIQcxl
via

Zee Entertainment को जल्द ही MSCI ग्लोबल स्मॉलकैप इंडेक्स से किया जाएगा बाहर, Sony के साथ विलय के बाद होगा ऐलान

सोनी पिक्चर्स के साथ विलय के बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) को जल्द ही MSCI ग्लोबल स्मॉलकैप इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। वर्तमान में जी एंटरटेनमेंट निफ्टी मिडकैप इंडेक्स का हिस्सा है। 11 अगस्त को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने ZEEL और Sony के बीच विलय योजना को मंजूरी दे दी। शुक्रवार को NSE पर जी एंटरटेनमेंट के शेयर 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 265.75 रुपये पर बंद हुए। NCLT ने सुरक्षित रख लिया था फैसला इससे पहले 10 जुलाई को न्यायिक सदस्य एचवी सुब्बा राव और टेक्निकल मेंबर मधु सिन्हा की डिविजन बेंच ने विलय पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। दरअसल, कई कर्जदाताओं ने एनसीएलटी में जी-सोनी विलय पर आपत्ति जताई थी। कंपनी ने IDBI बैंक, IndusInd बैंक और इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS) के साथ समझौता कर लिया है और अब ZEEL विलय के अंतिम चरण में है। रिपोर्ट के मुताबिक चूंकि विलय की प्रभावी तारीख अभी तक सामने नहीं आई है, MSCI ट्रेडिंग के आखिरी दिन के बाद घोषणा करेगा। बीएसई, जियो फाइनेंशियल और मणप्पुरम फाइनेंस में इस स्मॉलकैप कंपनी ने खरीदी हिस्सेदारी, जानें फर्म का नाम कब होगा अंतिम कारोबारी दिन नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार जी स्टॉक का अंतिम कारोबारी दिन सितंबर के अंत या अक्टूबर की शुरुआत में हो सकता है। डीलिस्टिंग से 2.2 करोड़ डॉलर की संभावित निकासी हो सकती है। इसके बाद, विलय की गई एंटिटी को 4 से 7 हफ्ते में फिर से लिस्ट किया जाएगा। इसलिए नई एंटिटी की संभावित लिस्टिंग नवंबर के आसपास हो सकती है। नुवामा ने कहा कि अगर विलय की गई एंटिटी का मार्केट कैप अहम है, तो लिस्टिंग के बाद स्टैंडर्ड इंडेक्स में कंपनी को जल्दी शामिल करने से 23 करोड़ डॉलर का इनफ्लो हो सकता है। नुवामा ने कहा कि जी एंटरटेनमेंट के फ्यूचर्स और ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट अपने आखिरी कारोबारी दिन समाप्त हो जाएंगे। मौजूदा नियमों के अनुसार नए डेरिवेटिव को लिस्ट करने के लिए कम से कम छह महीने की जरूरत होगी और साथ ही सेबी की मंजूरी भी जरूरी है। इसलिए कहा जा सकता है कि नई एंटिटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेड नहीं करेगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/I2sdjLh
via

Muzaffarnagar Video: साथी छात्रों से कक्षा 2 के मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने वाली टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज

Muzaffarnagar Video: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने खुब्बापुर गांव की एक प्राइवेट स्कूल की टीचर (Teacher) के खिलाफ विभागीय जांच का प्रस्ताव रखा है। इस महिला टीचर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए और कक्षा 2 के छात्रों को अपने ही दूसरे धर्म के सहपाठी को थप्पड़ मारने का आदेश देते हुए देखा गया था। शिक्षिका तृप्ता त्यागी (Tripta Tyagi) पर शनिवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वीडियो, जिसमें कथित तौर पर त्यागी को नेहा पब्लिक स्कूल की कक्षा में अपने छात्रों से लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए दिखाया गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोग और कई राजनीतिक नेताओं ने इसकी आलोचना की है। कथित तौर पर त्यागी इस स्कूल की मालिक भी हैं। #WATCH | "The video that was made viral was edited and cut, I had no such intentions…in our place, Hindus and Muslims stay with unity and we have more Muslim students in our school…there was pressure from the parents of the child to be strict with him. I am handicapped I can’t… pic.twitter.com/WYpbFGetik — ANI (@ANI) August 26, 2023 तृप्ता त्यागी ने दावा किया है कि तनाव फैलाने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि सहपाठियों से एक छात्र को थप्पड़ लगवाना उनकी गलती थी। हालांकि, उन्होंने ऐसा मजबूरी में किया, क्योंकि वह विकलांग हैं। वह खड़े होकर उस छात्र तक नहीं पहुंच पा रही थीं और उसने अपना होमवर्क नहीं किया था। News18 के मुताबिक, पुलिस ने कथित तौर पर लड़के के परिवार से शिकायत मिलने के बाद त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि उन पर किन धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। शनिवार को पहले News18 से बात करते हुए, SP सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि वीडियो फिल्माने वाले व्यक्ति ने पुष्टि की है कि टीचर ने सांप्रदायिक टिप्पणियां भी कीं। SP ने कहा, "वीडियो की जांच करने पर पता चला कि टीचर कह रही थीं कि जिन मुस्लिम छात्रों की मां उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, वे बिगड़ जाते हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति भी इसकी पुष्टि करता है।” 'ऑनलाइन फ्रेंडशिप से बचें, वर्दी में फोटो अपलोड न करें', 'हनी ट्रैप' के डर के चलते सुरक्षा बलों के लिए जारी की गई चेतावनी उन्होंने कहा कि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को घटना की जानकारी दी और टीचर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव दिया है। न्यूज एजेंसी PTI ने मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के हवाले से कहा कि जिस स्कूल में घटना हुई, उसके अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वीडियो में त्यागी कथित तौर पर छात्रों को ये निर्देश देती हुई भी नजर आ रही हैं कि लड़के को कहां मारना है। वह कहती हैं, “अबकी बार कमर पे मारो… चलो… मुंह पे मत मारो, अब मुंह लाल हो रहा है… कमर पे मारो सारे।” समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस घटना के लिए "BJP और RSS की नफरत की राजनीति" को जिम्मेदार ठहराया। BJP ने पलटवार करते हुए उन पर "निचले दर्जे राजनीति" करने का आरोप लगाया। वायरल वीडियो शेयर न करें: NCPCR वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने लोगों से उस बच्चे का वह वीडियो शेयर कर उसकी पहचान का खुलासा नहीं करने की अपील की है। NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कानूनगो ने X पर एक पोस्ट में कहा, "संज्ञान लेते हुए, कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सभी लोगों से अनुरोध है कि वे बच्चे का वीडियो शेयर न करें और इस तरह की घटनाओं की जानकारी ईमेल से दें। आप सभी, बच्चों की पहचान का खुलासा कर अपराध का हिस्सा न बनें।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nmUhOz6
via

Friday, August 25, 2023

Market outlook : लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 28 अगस्त को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market outlook : 25 अगस्त को भी बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के बीच निफ्टी आज 19250 के करीब बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 365.83 अंक या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 64886.51 पर और निफ्टी 120.90 अंक या 0.62 फीसदी गिरकर 19265.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1446 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 2079 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि और 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और भारती एयरटेल निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अदानी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और लार्सन एंड टुब्रो निफ्टी के आज के टॉप लूजर रहे हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल रंग में बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी और पावर में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। दिग्गजों के साथ ही आज छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव रहा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। 28 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी ने आज गैप डाउन ओपनिंग की उसके बाद पूरे दिन इसमें वोलैटिलिटी देखने को मिली। कारोबार के अंत में ये 120 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। दैनिक चार्ट पर देखने से पता चलता है कि पिछले कारोबारी सत्र का बिकवाली का दबाव आज भी जारी रहा। वीकली चार्ट पर निफ्टी लगातार पांचवें हफ्ते लाल निशान में बंद हुआ है। वीकली,डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर निगेटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं। ये बाजार में बिकवाली कायम रहने का संकेत है। इस तरह देखें तो प्राइस और मोमेंटम दोनों ही इंडीकेट बाजार में कमजोरी कायम रहने के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में निफ्टी पर निगेटिव नजरिया कायम है। निफ्टी हमें अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 19100 की तरफ जाता दिख सकता है। इसके लिए 19200–19180 पर मजबूत सपोर्ट है। जबकि 19360–19400 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। Sun TV share price : जेलर की सफलता ने लगाए पंख, 52 वीक हाई पर सन टीवी का स्टॉक बैंकिंग सेक्टर पर बात करते हुए जतिन गेडिया ने कहा कि बैंक निफ्टी में आई पुलबैक रैली ने 44900-45000 के जोन में दम तोड़ दिया। बैंक निफ्टी के लिए डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर अलग-अलग संकेत दे रहे हैं। ऐसे में बैंक निफ्टी हमें आगे 44800-43900 के रेंज में कंसोलीडेट होता दिख सकता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि गुरुवार की गिरावट को जारी रखते हुए बाजार आज भी दबाव में कारोबार करता दिखा। कारोबार के अंत में ये 0.50  फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। निफ्टी ने आज गैप-डाउन के साथ शुरुआत  की और अंत तक सीमित दायरे में रहा। अंततः यह दिन के निचले स्तर 19265.80 पर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। इनमें भी रियल्टी, फार्मा और मेटल टॉप लूजर रहे। आज छोटे-मझोले शेयरों में भी मुनाफावसूली रही। निफ्टी ने शुक्रवार को शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज यानी 50 ईएमए के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। ये बाजार में आगे भी कमजोरी कायम रहने का संकेत है। निफ्टी के लिए अब 19100 पर सपोर्ट दिख रहा है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0qRBOZN
via

ग्रीस में बोले PM Modi, आतंकवाद सहित यूक्रेन और व्यापार-निवेश समझौते पर रखी अपनी बात

बिक्‍स सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी 25 अगस्त शुक्रवार को ग्रीस पहुंच गए। ग्रीस की राजधानी एथेंस में पीएम मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आज कदम रखा। एयरपोर्ट पर भारतीय पीएम का भव्‍य स्‍वागत किया गया। 40 सालों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस का दौरा कर रहा है। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस के विशेष न्योते पर पीएम मोदी वहां पहुंचे हैं। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। ग्रीस के प्रधानमंत्री से की चर्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यूनान के अपने समकक्ष किरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र पर बल देने पर चर्चा हुई। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान आतंकवाद और साइबर सेक्योरिटी बातचीत हुई. इसके साथ ही इस बात पर सहमति बनी कि एनएसए स्तर पर बातचीत का प्लेटफार्म होना चाहिए। क्या कहा PM Modi ने पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन के मुद्दे पर भारत और ग्रीस दोनों देश बातचीत और डिप्लोमेटिक रास्ता अपनाने का समर्थन करते हैं। वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से मुझे सम्मानित करने के लिए हेलेनिक गणराज्य के लोगों और राष्ट्रपति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैंने 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से इसे स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया। ग्रीस ने भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और निवेश समझौते के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया। यूक्रेन मुद्दे पर दोनों देश कूटनीति और बातचीत का समर्थन करते हैं। संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ग्रीस के सहयोग के लिए मैंने उन्हें (ग्रीक पीएम) धन्यवाद दिया। मैं भारत की G20 अध्यक्षता के लिए उनकी शुभकामनाओं और प्रोत्साहन के लिए उनका आभारी हूं। दोनों देशों के बीच कुशल प्रवासन को आसान बनाने के लिए, हमने जल्द ही एक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौता करने का निर्णय लिया है। आज कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। चंद्रयान-3 की सफलता का क्रेडिट लेने के लिए मची होड़, केंद्रीय मंत्री बोले- ISRO की स्थापना करने वाले को मिलना चाहिए श्रेय, लेकिन... आतंकवाद पर पर भी रखी अपनी बात पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में, हम सैन्य संबंधों के साथ-साथ रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने पर सहमत हुए हैं। आज हमने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की। हमने तय किया है कि NSA स्तर का एक संवाद मंच भी होना चाहिए। प्रधानमंत्री और मैं इस बात से सहमत हैं कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में भी इसमें बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए हमने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का निर्णय लिया है। 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं। फिर भी ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी है। इसलिए आज पीएम(ग्रीस) और मैंने भारत-ग्रीस संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है। हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकी और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है। ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं, 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/iFjGrxC
via

Imran Khan Jail Sentence Suspension Plea Hearing Adjourned, Wife Bushra Flags Threat to Ex-PM’s Life

Bushra Bibi said Imran Khan lost weight and could be poisoned in Attock Jail. The high court could not process the hearing because ECP lawyer fell ill.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/z0o1LxZ

Thursday, August 24, 2023

Who Benefits from Mercenary Leader Prigozhin's Death? Kremlin Sources Point to 'Army of Enemies' | Exclusive

Yevgeny Prigozhin made his name as the profane and brutal mercenary boss who in June mounted an armed rebellion that was the most severe and shocking challenge to Russian President Vladimir Putin's rule. His death in a plane crash, Kremlin sources say, has “dismembered” the Wagner group

from Top World News- News18.com https://ift.tt/IrOX8n1

SBI के बैड लोन का कुछ हिस्सा खरीदने की तैयारी में ग्लोबल और लोकल NPA इनवेस्टर्स

कई ग्लोबल और लोकल एनपीए इनवेस्टर (distressed asset investors), स्टेट बैंक (SBI) के बैड लोन का कुछ हिस्सा खरीदने की तैयारी में हैं। सूत्रों ने बताया कि स्टेट बैंक ने इसी फाइनेंशियल ईयर में इन बैड लोन की बिक्री की पेशकश की थी। सूत्रों के मुताबिक, बैंक ने इस महीने 331 नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की पहचान की है, जिनकी कुल बकाया वैल्यू 960 अरब रुपये (11.6 अरब डॉलर) है। स्टेट बैंक ने इस सिलसिले में संभावित इनवेस्टर्स को नोट भी भेजा है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि जिन इनवेस्टर्स ने बैंक के बैड लोन में दिलचस्पी दिखाई है, उनमें न्यूयॉर्क का सर्बरस कैपिटल मैनेजमेंट एलपी (Cerberus Capital Management LP), हॉन्गकॉन्ग का एसी लोई (SC Lowy) और एवेन्यू कैपिटल ग्रुप एलएलसी (Avenue Capital Group LLC) शामिल हैं। एवेन्यू कैपिटल ग्रुप एलएलसी से जुड़ी इकाई एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड ने बैंक के ऑफर में दिलचस्पी दिखाई है। बाकी संभावित स्थानीय खरीदारों में उदय कोटक की इकाई फीनिक्स एआरसी प्राइवेट (Phoenix ARC Pvt.), जेएम फाइनेंशियल रीकंस्ट्रक्शन कंपनी ( JM Financial Asset Reconstruction Company) और रिलायंस एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी ( Reliance Asset Reconstruction Company) शामिल हैं। SBI, ARCIl और जेएम फाइनेंशियल ने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। बाकी इनवेस्टर्स को भेजी गई ईमेल का भी कोई जवाब नहीं मिला। रिजर्व बैंक (RBI) ने दो साल पहले एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें एनपीए की खरीद और बिक्री को ज्यादा पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने की बात कही गई थी। इसके बाद से भारतीय बैंकों द्वारा बैड लोन की पहचान कर इस पर पहल करने का सिलसिला बढ़ गया है। सूत्रों ने बताया कि अब तक स्टेट बैंक के चार दर्जन से भी भी ज्याादा एनपीए पर चर्चा हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि इनवेस्टर्स ऐसे एनपीए को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिनकी बकाया वैल्यू ज्यादा है। SBI ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में 150 एनपीए को बिक्री के लिए पेश किया था, जिनकी कुल बकाया वैल्यू 350 अरब रुपये थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/4RoLVMf
via

Wednesday, August 23, 2023

Gainers and Losers: बाजार बढ़त पर हुआ बंद, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार बढ़त पर बंद हुआ।आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुआ। रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही। जबकि एनर्जी, FMCG, मेटल शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 65,433.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19439.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा हलचल Himadri Specialty Chemical | CMP Rs 188 | आज यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर बंदहुआ। दरअसल, बिड़ला टायर्स के लिए डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज के साथ कंपनी के रिज़ॉल्यूशन प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद शेयर अपने 52 वीक हाई को छुता नजर आया। Shriram Properties | CMP Rs 86 | आज यह स्टॉक 8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने चेन्नई में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 206 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि ASK PROPERTY FUND के साथ मिलकर 206 करोड़ रुपये का निवेश किया है। BEML | CMP Rs 2,182 | स्टॉक आज 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपना 52 वीक हाई छुता नजर आया। रक्षा मंत्रालय से 101 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कमांड पोस्ट व्हीकल की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। Crompton Greaves | CMP Rs 308 | आज यह स्टॉक 3.5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। मैनेजमेंट मीट में कंपनी का नई ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर फोकस है। मैनेजमेंट ने कई नए पहल करने का भरोसा जताया है। फैन, पंप और लाइट पोर्टफोलियों में कमियां दूर करेंगे। छोटे और किचन अप्लायंसेज की कैटेगरी बढ़ाएंगे। नई स्ट्रैटेजी से मैनेजमेंट को कंपनी की री-रेटिंग का भरोसा दिया है। Linde India | CMP Rs 5,949 | आज यह स्टॉक 3.2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कंपनी को इंडियन ऑयल से एयर सेपरेशन यूनिट (ASU) का लाइसेंस मिला है। ये ASU कंपनी की पानीपत रिफाइनरी साइट पर लगाएगी। Polycab India | CMP Rs 5,135 |आज यह स्टॉक 3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी तिरुपति रील्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए बढ़ी हुई उधार सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक को एक सांत्वना पत्र जारी किया है Vodafone India | CMP Rs 7 |आज यह स्टॉक 1.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। PTI ने 22 अगस्त को बताया कि कर्ज में डूबी कंपनी ने सितंबर तक सरकार को लगभग 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की अपनी योजना की घोषणा की है। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, "वोडाफोन आइडिया जून 2023 तिमाही के लिए बकाया और सितंबर तक लागू ब्याज के साथ स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान कर देगा।"वोडाफोन आइडिया को जुलाई तक लगभग 770 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क और पिछले साल हुई नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की पहली किस्त के रूप में 1,680 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। Hindalco | CMP Rs 461 |आज यह स्टॉक 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कंपनी ने हाल ही में अपने एनुअल जनरल मीटिंग की बैठक में कहा है कि भारत में "अपनी तरह की पहली" कॉपर और ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग इकाई स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। Closing Bell: सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,450 के आसपास हुआ बंद, बैंक, मेटल, कैपिटल गुड्स शेयरों में रही तेजी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EMmVBaq
via

PM Modi Says India Supports BRICS Expansion, Then Offers Few Suggestions

PM Modi said India supports BRICS expansion and proposed that member-states work together in the fields of space, conservation, education, skill-mapping and traditional medicine.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/KniTI2Q

Tuesday, August 22, 2023

Gainers and Losers: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट हुई क्लोजिंग, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मेटल, PSE, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, IT, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 3.94 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 65,220.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.85 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 19396.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन Patel Engineering | CMP Rs 55 | आज यह 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी के JV ने 1,275.30 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। मध्य प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। JV में PATEL ENGG की हिस्सेदारी 446.36 करोड़ रुपये है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। SJS Enterprises | CMP Rs 641 |आज यह 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। SJS Enterprises के स्टॉक्स में 22 अगस्त को तेजी दिखी। कंपनी के करीब 50 शेयरों में सौदे होने की खबर है। यह करीब 31 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ब्लूमबर्ग ने यह खबर दी है। अभी खरीदार और बेचने वालों के नाम की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी की प्रमोटर Evergraph Holdings ने संस्थागत निवेशक Sanders Consulting के साथ मिलकर कंपनी (SJS Enterprises) में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया है। Adani Power | CMP Rs 347 | आज यह 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। अदाणी पावर ने इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में जो जानकारी दी, उसके मुताबिक इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2029 तक अपने थर्मल जेनेरेशन कैपेसिटी को बढ़ाकर 21,110 मेगावॉट तक ले जाने का है। इसमें 1100 मेगावॉट तो इनऑर्गेनिक रूट के जरिए बढ़ाई जाएगी। अदाणी पावर का अनुमान है कि नेट सीनियर डेट वित्त वर्ष में बढ़कर सालाना आधार पर 24,350 रुपये से बढ़कर 26,690 करोड़ रुपये हो जाएगा। Coffee Day Enterprises | CMP Rs 44 |आज यह 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। नेशनल फाइनेशिंयल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने कंपनी की एक सहायक कंपनी से पैसे की हेराफेरी के मामले में ऑडिट फर्म पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माने में ऑडिट फर्म सुंदरेशा एंड एसोसिएट्स पर 1 करोड़ रुपये का लेवी भी शामिल है, जिसे चार साल के लिए किसी भी कंपनी के ऑडिटर या आंतरिक ऑडिटर के रूप में काम करने से भी रोक दिया गया है। Paytm | CMP Rs 858 |आज यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने फिनटेक फर्म ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर स्टैक बनाने के लिए एआई में निवेश कर रही है। इस ऐलान के बाद निवेशक शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। Eveready Industries | CMP Rs 419 | आज यह 12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। स्टॉक का उच्चतम ट्रेलिंग P/E 96x है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों में सबसे अधिक है। पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से उसका राजस्व जून तिमाही में 8.4 फीसदी बढ़कर 363.57 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 335.38 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बयान में कहा कि जून तिमाही में अच्छी ग्रोथ के कारण प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) में सुधार हुआ। CarTrade Tech | CMP Rs 508 |आज यह 4.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। CarTrade Tech इंडिया में OLX का ऑटो बिजनेस 537.43 करोड़ रुपए में खरीद रही है। OLX के इंडियन ऑटो बिजनेस Sobek Auto India Private Ltd की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।नोमुरा ने कारट्रेड टेक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 678 रुपये तय किया है। Tata Power |CMP Rs 243 | आज यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी ने टाटा मोटर्स के साथ करार किया है। कंपनी ने ये करार 9 MW सोलर पावर प्लांट के लिए करार किया है। कंपनी ने बताया कि टाटा मोटर्स के पंतनगर कैम्पस में सोलर प्लांट लगेगा। Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुआ बंद, पावर शेयर चढ़े, पीएसयू बैंक फिसले

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uwUtpRj
via

Monday, August 21, 2023

Motilal Oswal के चेयमरैन रामदेव अग्रवाल को भरोसा, रिटेल इक्विटी मार्केट में देखने को मिलेगा बड़ा बूम

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ( Motilal Oswal Financial Services) के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल का कहना है कि भारत के रिटेल इक्विटी मार्केट में उछाल का ट्रेंड है। उन्होंने कहा कि बचत में जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से शेयर बाजार और बड़ा होने की राह पर है। मोतीलाल ओसवाल की सालाना ग्लोबल कॉन्फ्रेंस के मौके पर उन्होंने कहा कि अगले 25 साल में देश की सकल घरेलू बचत (gross domestic savings) बढ़कर 103 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगी। पिछले 25 साल में यह आंकड़ा 12 लाख करोड़ डॉलर था। उनके मुताबिक, डीमैट खातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग सिक्योरिटीज मार्केट से जुड़ रहे हैं। जुलाई 2020 में डीमैट खातों की संख्या 4.1 करोड़ थी, जो जुलाई 2023 में बढ़कर 12.3 करोड़ हो गई। साल 2028 तक यह दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 25 करोड़ हो जाने का अनुमान है। रामदेव ने कहा कि यह संख्या पूरी आबादी का 17 पर्सेंट होगी। Multibagger Stocks: ₹8 रुपये का शेयर अब ₹800 के पार, अभी मिल रहा भारी डिस्काउंट पर, एक्सपर्ट ने लगाया दांव सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में भी बढ़ोतरी का ट्रेंड है। मार्च 2020 में SIP की संख्या 86 अरब थी, जो जुलाई 2023 में बढ़कर 152 अरब डॉलर हो गई। उन्होंने कहा, 'अगर ज्यादा से ज्यादा रिटेल इनवेस्टर मार्केट से जुड़ते हैं, तो जोखिम का बंटवारा भी पूरे देश में होता है।' अग्रवाल ने कहा कि रिटेल इक्विटी मार्केट में निवेशकों की बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण कोरोना के दौरान सेबी द्वारा केवाईसी ( KYC) नियमों को आसान बनाना रहा। उनका यह भी कहना था कि ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट ब्रोकर्स की मौजूदगी के कारण भी स्टॉक मार्केट में रिटेल इनवेस्टर्स की भागीदारी बढ़ रही है। अग्रवाल ने कहा, 'डिस्काउंट ब्रोकर ग्राहकों को हासिल करने को लेकर काफी आक्रामक हैं और उनका इरादा निकट भविष्य में प्रॉफिट हासिल करने पर नहीं है।' भारत में प्राइवेट इक्विटी फर्म और वेंचर कैपिटल फर्मों में जबदस्त बढ़ोतरी हुई है, जबकि IPO मार्केट का विस्तार सीमित है। रामदेव अग्रवाल (Raamdeo Agrawal) का कहना था कि IPO मार्केट की ग्रोथ के लिए रेगुलेटर को कुछ कदम उठाने की जरूरत है। इसके तहत प्रमोटर शेयरहोल्डिंग को 75 पर्सेंट से घटाकर 65 पर्सेंट करना होगा और पीई (PE) निवेशकों के बाहर निकलने के लिए नियमों का आसान करना चाहिए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YNKJzx5
via

मार्केट आउटलुक : निफ्टी 19350 के ऊपर बंद, जानिए 22 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market Outlook : सेंसेक्स-निफ्टी आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। 21 अगस्त को सभी सेक्टरों में हुई खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 267.43 अंक या 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 65216.09 पर और निफ्टी 83.40 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 19393.60 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में लगभग 2060 शेयर बढ़े हैं। जबकि 1558 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 167 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिग्गजों के साथ छोटे-मझोले शेयरों में भी आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। जिसके चलते बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी का इजाफा हुआ। बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, अदानी एंटरप्राइजेज और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीपीसीएल निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। आईटी, रियल्टी, मेटल, पावर और कैपिटल गुड्स के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे रंग में बंद हुए हैं। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.11 के स्तर पर सपाट बैंद हुआ है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.10 के स्तर पर बंद हुआ है। 22 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल शेयर खान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज भी रेंज बाउंड कारोबार देखने को मिला। लेकिन इसने दो दिन की गिरावट का सिलसिला आज तोड़ दिया। कारोबार के अंत में 83 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। दैनिक चार्ट निफ्टी पिछले पांच कारोबारी सत्रों से 40-डे मूविंग एवरेज (19360) के आसपास मंडरा रहा है। निफ्टी में पिछले 4 हफ्तों से गिरावट आ रही है। अब इसमें एक पुल बैक की संभावना दिख रही है। ऑवरली चार्ट पर हमें एक पॉजिटिव डाइवर्जेंस देखने को मिल रहा है। जो इस बात का संकेत है किगिरावट की गति अब कमजोर पड़ रही है। हालांकि अभी इसकी पक्की पुष्टि होने का इंतजार करना होगा। जब तक निफ्टी 19480 - 19500 से नीचे बना रहेगा तब तक बाजार में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद है। ऐसे में निफ्टी हमें 19100 तक भी जाता दिख सकता है। निफ्टी के लिए 19280-19240 पर तत्काल सोपर्ट है। जबकि ऊपर की तरफ 19480 - 19500 पर तत्काल बाधा है। बैंक निफ्टी में भी आज पुलबैक देखने को मिला जिसके चलते सात दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया। बैंक निफ्टी आज हरे रंग में बंद हुआ है। इससे भी अहम बात यह है कि इसने 20-वीक के मूविंग एवरेज (44000) के सपोर्ट को बरकरार रखा है। ये इस बात का संकेत है की शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी में एक पुलबैक रैली आ सकती है। इस पुलबैक में बैंक निफ्ची 44400-44500 तक जा सकता है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती और श्रम बाजार की तंगी एक अचंभे के रूप में सामने आई है। अर्थव्यवस्था की इस मजबूती का बड़ा कारण अमेरिकी सरकार की तरफ से कोविड लॉकडाउन के दौरान लाया गया 5 लाख करोड़ डॉलर का राहत पैकेज रहा है। इस राहत पैकेज के जरिए मिले पैसे खर्च नहीं हुए क्योंकि लॉकडाउन के दौरान खर्च करने का कोई बड़ा जरिया था नहीं। अब इस बात की उम्मीद दिख रही कि शायद एक अंतराल के बाद मौद्रिक नीतियों की सख्ती में थोड़ी नरमी आए। अमेरिका में रिटेल महंगाई लगभग 3 फीसदी तक कम हो गई है। इसके साथ ही मंदी से महंगाई में और गिरावट आ सकती है। जिसको देखते हुए यूएस फेड 2024 की दूसरी तिमाही तक दरों में कटौती कर सकता है। अमेरिकी बांड का हाई यील्ड इक्विटी बाजारों के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है। लेकिन इतनी हाई बांड यील्ड के लंबे समय तक टिकने की संभावना नहीं है। Top trading ideas : 3-4 हफ्तों में ही करना चाहते हैं छप्पर फाड़ कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार ने हफ्ते की शुरुआत 19350 पर सपाट चाल के साथ की। इसके बाद दिन बढ़ने के साथ ही खरीदारी भी बढ़ती गई। निफ्टी 50 इंडेक्स ने आज पूरे दिन अपनी बढ़त बनाए रखी। कारोबारी सत्र के अंत में ये 83.45 अंक की बढ़त के साथ 19393.60 के स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों में मेटल और आईटी में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली जबकि पीएसयू बैंक और मीडिया शेयरों पर दबाव रहा। दैनिक चार्ट पर निफ्टी 50 इंडेक्स ने मॉर्निंग स्टार डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो एक बुलिश ट्रेंड रिवर्सल पैटर्न है। 19260-19320 के जोन में निफ्टी के लिए सपोर्ट दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 19470 पर तत्काल बाधा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी में और तेजी देखने को मिल सकती है।   डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7KURl6o
via

Pakistan Church Attacks: Authorities to Pay Mere PKR 20,000 Each to Affected Families

Pakistan Church Attacks: A Muslim mob angered over alleged insulting of the Quran damaged houses and burnt 19 churches.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/58boTn9

Sunday, August 20, 2023

Hurricane Hilary to Bring 'Life-threatening Flooding' to US Southwest

At its peak, the storm reached a Category 4 on the five-step Saffir-Simpson scale, but is expected to weaken to a tropical storm before reaching southern California on Sunday afternoon

from Top World News- News18.com https://ift.tt/32LGeFW

Vande Bharat: आ गई ऑरेंज कलर की नई वंदे भारत ट्रेन, फीचर्स में हुए कई बदलाव, देखिए पहली झलक

Vande Bharat: इंडियन रेलवे एक के बाद एक देश भर में वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains) लॉन्च कर रहा है। इसके साथ ही रेलवे फीडबैक के आधार पर वंदे भारत ट्रेनों में बदलाव भी कर रहा है। इस बीच वंदे भारत ट्रेन में कई अहम बदलाव हुए हैं। रेलवे नें ऑरेंज कलर यानी भगवा रंग की वंदे भारत ट्रैक पर दौड़ा दी है। इस ट्रेन को चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से पटरी पर उतारा गया है। हालांकि ये कब किस रूट पर चलेगी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसके फीचर्स में कई हम बदलाव किए गए हैं। वंदे भारत ट्रेन में लगे चीते के लोगों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही इसके फीचर्स में करीब 25 बदलाव किए गए हैं। इस बात की जानकारी रेलवे ने पहले ही शेयर कर दी थी। कहा जा रहा है कि भविष्य में इसी तरह की वंदे भारत ट्रेनें लॉन्च की जाएंगी। ऑरेंज कलर की नई वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स में बदलाव नई वाली वंदे भारत पुरानी वाली वंदे भारत से कई मामलों में बेहतर होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 8 कोच वाली नई वंदे भारत ट्रेन का बाहरी रूप भगवा रंग का होगा। इसमें सीटिंग अरेंजमेंट से लेकर टॉयलेट की लाइट्स में भी काफी बदलाव किए गए हैं। यात्रियों के लिए रेक्लाइन चेयर पर सफर और भी आरामदायक होगा, बेहतर चार्जिंग व्यवस्था मिलेगी। वॉशबेसिन की गहराई बढ़ाई गई है। सीट का रिक्लाइनिंग ऐंगल बढ़ाया गया है। चार्जिंग पॉइंट की खामियों को ठीक किया गया है। एग्जिक्यूटिव कार में सीट का कलर लाल से सुनहरा नीला किया गया है। ड्राइविंग ट्रेलर कोच में व्हीलचेयर के लिए सिक्योरिंग पॉइंट दिए गए हैं। टॉयलेट्स में लाइट 1.5 से बढ़ाकर 2.5 वॉट की गई है। Vande Bharat: यात्री भी वंदे भारत ट्रेन में लगा सकते हैं ब्रेक, करें यह काम, फौरन रुकेगी ट्रेन Debuting in a tangerine theme, the new #VandeBharat train makes its first public appearance before the trial run. pic.twitter.com/P0RjscLUhu — Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 20, 2023 इस दिन लांच होगी नई वंदे भारत खबर है कि 19 अक्टूबर को भगवा रंग में रंगी वंदे भारत एक्सप्रेस नजर आने वाली हैं। चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में ही इसे भी बनाया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही वंदे भारत एक्सप्रेस के इस नए रंग के बारे में बता चुके थे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी थी कि यह 'तिरंगे' पर आधारित होगा। हालांकि यह किस रूट पर चलेगी और इसका किराया कितना होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 2019 में लांच हुई थी पहली वंदे भारत बता दें कि 15 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली वंदे एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। मौजूदा समय में देश भर में कुल 23 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं। नए-नए रूट्स पर इसकी शुरुआत के साथ-साथ इंडियन रेलवे इस मेड-इन-इंडिया सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की सुविधा और लुक को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश में जुटा हुआ है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/jmIck97
via

Park Hotel लाएगी 1050 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

Park Hotel IPO : लीडिंग होटल चेन पार्क होटल अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का इरादा 1050 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के तहत 650 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ‘The Park’ ब्रांड के तहत हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है। आईपीओ से जुड़ी डिटेल ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटर एपीजे सुरेंद्र ट्रस्ट 80 करोड़ रुपये और एपीजे प्राइवेट लिमिटेड 296 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। अन्य बेचने वाले शेयरधारकों में आरईसीपी IV पार्क होटल इन्वेस्टर्स और आरईसीपी-4 पार्क को-इन्वेस्टर्स लिमिटेड शामिल हैं। इस समय प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों के पास कंपनी में 94.18 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा दोनों निवेशकों के पास कंपनी में 5.82 फीसदी हिस्सा है। पार्क होटल बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से 130 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कर्ज के आंशिक या पूर्ण री-पेमेंट और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के बारे में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स भारत में एसेट ओनरशिप वाली होटल चेन में आठवीं सबसे बड़ी कंपनी है। यह अपने खुद के ब्रांडों, द पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय पार्क के तहत हॉस्पिटैलिटी एसेट्स ऑपरेट करती है। होटलों के स्वामित्व और संचालन के हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में इसका पांच दशकों से अधिक का अनुभव है। यह लक्ज़री बुटीक अपस्केल ब्रांडों और अपर मिडस्केल कैटेगरी में 27 होटल संचालित करती है। मार्च 2023 तक कंपनी 80 रेस्तरां, नाइट क्लब और बार संचालित करती है। शराब और शराब की बिक्री के साथ भोजन और बेवेरेज की बिक्री ने FY23 में कंपनी की कुल आय में 228 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। कंपनी ने रिटेल ब्रांड 'Flurys' के माध्यम से रिटेल फूड और बेवेरेज इंडस्ट्री में भी मौजूदगी स्थापित की है। कंपनी का फाइनेंशिल मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष में कंपनी ने 524 करोड़ रुपये का राजस्व और इसी अवधि में 48 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। मार्च 2023 को समाप्त वर्ष में पार्क होटल्स ने लगभग 557 करोड़ रुपये का RevPAR, 91.77% की ऑक्यूपेंसी रेट और 6 रुपये प्रति कमरा औसत राजस्व दर्ज किया। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VS85awZ
via

Chandrayaan-3 Updates: चंद्रयान-3 चांद की सतह पर 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे करेगा 'सॉफ्ट लैंडिंग' यहां देख सकते हैं लाइव

स्पेस रिसर्च में भारत की कोशिश को 23 अगस्त को तब सफलता मिल जाएगी जब इसका चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) मून मिशन चंद्रमा की सतह पर ‘साफ्ट लैंडिंग’ (Soft Landing) करेगा और इसका कई प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने घोषणा की है कि चंद्रयान-3 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रमा की सतह पर उतरने के लिए तैयार है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने रविवार को कहा कि यह उपलब्धि भारतीय विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगी, जो अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत की प्रगति का प्रतीक होगी। Chandrayaan-3 Mission: Chandrayaan-3 is set to land on the moon on August 23, 2023, around 18:04 Hrs. IST. Thanks for the wishes and positivity! Let’s continue experiencing the journey together as the action unfolds LIVE at: ISRO Website https://t.co/osrHMk7MZL YouTube… pic.twitter.com/zyu1sdVpoE — ISRO (@isro) August 20, 2023 पूरा देश चंद्रयान-3 को ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ में सफल होते देखना चाहता है। इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम का सीधा प्रसारण 23 अगस्त, 2023 को भारतीय समयानुसार शाम 17:27 बजे शुरू किया जाएगा। ‘सॉफ्ट-लैंडिंग’ का सीधा प्रसारण ISRO की वेबसाइट, इसके यूट्यूब चैनल, ISRO के फेसबुक पेज और DD नेशनल टीवी चैनल सहित कई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। ISRO ने कहा, "चंद्रयान-3 की ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ एक यादगार क्षण होगी जो न केवल जिज्ञासा को बढ़ाती है, बल्कि हमारे युवाओं के मन में अन्वेषण के लिए जुनून भी जगाती है।" Russia Luna-25: अंतरिक्ष में रूस को लगा बड़ा झटका, मिशन लूना-25 हुआ फेल, जानिए क्यों इसने कहा, "यह गर्व और एकता की गहरी भावना पैदा करता है, क्योंकि हम सामूहिक रूप से भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की शक्ति की खुशी मनाते हैं। ये वैज्ञानिक जांच और इनोवेशन के माहौल को बढ़ावा देने में योगदान देगा।" ISRO ने कहा कि इसके आलोक में, देशभर के सभी विद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों और शिक्षकों के बीच इस कार्यक्रम को सक्रिय रूप से प्रचारित करने और अपने परिसरों में चंद्रयान-3 की ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ का सीधा प्रसारण करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/SIl4QwC
via

Russia's Luna-25 Crashes on the Moon. Here's What May Have Went Wrong | Explained

Russia's Roskosmos said it had lost contact with the craft at 11:57 GMT on Saturday after a problem as the craft was shunted into pre-landing orbit

from Top World News- News18.com https://ift.tt/SVruygm

Saturday, August 19, 2023

मोनू मानेसर के खिलाफ नफरत भरे भाषण का कोई सबूत नहीं, हरियाणा पुलिस ने कहा नहीं बनता उनके खिलाफ कोई मामला

कथित तौर पर मोनू मानेसर के सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक दंगे भड़कने के तीन हफ्ते बाद, हरियाणा पुलिस ने कहा है कि नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है। सीएनएन-न्यूज18 से एक्सक्लूसिव बात करते हुए हरियाणा की एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने कहा कि कथित गोरक्षक के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। अगर आप 31 जुलाई की यात्रा से पहले मानेसर के सोशल मीडिया पोस्ट का ऑडियो सुनें, तो वह कहता है कि मैं आ रहा हूं, आप भी यात्रा में शामिल हों। सिंह ने कहा कि मुझे संदेह है कि क्या केवल यह घोषणा करना कि वह एक यात्रा के लिए आ रहे हैं, घृणास्पद भाषण की श्रेणी में आता है। राजस्थान पुलिस ने बनाया है मोनू मानेसर को आरोपी जुनैद और नासिर के दोहरे हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने मानेसर को आरोपी बनाया है। हत्याओं के छह महीने बाद भी वह फरार है। नूंह में स्थानीय लोगों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि मानेसर द्वारा इतने लंबे समय तक पुलिस को चकमा दिए जाने को लेकर भावनाएं भड़क रही हैं। 31 जुलाई की 'जल अभिषेक यात्रा' के लिए नूंह में उनकी संभावित उपस्थिति ने स्थानीय आबादी को नाराज कर दिया था, जिनमें से अधिकांश मुस्लिम हैं। बिट्टू बजरंगी हो चुका है गिरफ्तार हरियाणा पुलिस ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण देने के आरोपी वीएचपी सदस्य बिट्टू बजरंगी को एक सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा की एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ममता सिंह ने कहा कि मीडिया ने ऐसा कहा है कि बजरंगी को हिंसा के लिए गिरफ्तार किया गया था। लेकिन ये दोनों ही अलग अलग मुद्दे हैं। भड़काऊ पोस्ट के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। नूंह पुलिस ने उन्हें इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि यात्रा के दिन नूंह में उनका एडिशनल एसपी से झगड़ा हो गया था। वे तलवारें और अन्य हथियार ले जा रहे थे जिनकी अनुमति नहीं थी। एडिशनल एसपी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बजरंगी और उसके लोगों ने तलवार और हथियार वापस छीन लिए, उन्होंने उसे और उसकी टीम को अपना कर्तव्य करने से रोका और पुलिस के साथ लड़ाई की। इसलिए उन्हें पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लोकल विधायक पर भी है भड़काने का आरोप नूंह के फिरोजपुर जिरखा के विधायक मम्मन खान के बारे में सिंह ने कहा कि उन पर अपने भाषणों के जरिए सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप है। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि अगर मानेसर नूंह में आया, तो उन्हें प्याज की तरह तोड़ दिया जाएगा। हरियाणा पुलिस ने कहा कि भाषण हिंसा से ठीक पहले नहीं दिया गया था और इसकी जांच की जानी चाहिए कि क्या दोनों के बीच कोई सीधा संबंध था। मम्मन खान ने कुछ समय पहले विधान सभा में कुछ कहा था। अब लोग उस भाषण को हिंसा से जोड़ रहे हैं। इसकी जांच की जानी है कि क्या खान या बजरंगी ने जो कहा उसका हिंसा पर असर पड़ा। सिंह ने कहा, ''अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।'' कांग्रेस का आरोप, चुनावी फायदे के लिए G-20 शिखर सम्मेलन का इस्तेमाल कर रही सरकार क्या दोबारा मिलेगी यात्रा की इजाजत? विहिप ने प्रस्ताव दिया है कि 28 अगस्त को नूंह शिव मंदिर में दूसरी 'जल अभिषेक यात्रा' निकाली जाएगी। हालांकि, सिंह ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया कि आयोजकों ने अभी तक स्थानीय प्रशासन को कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। सिंह ने कहा कि हमें अभी तक यात्रा के लिए कोई आवेदन या अनुरोध नहीं मिला है। एक बार आवेदन प्राप्त होने के बाद, स्थानीय प्रशासन तय करेगा कि यात्रा की अनुमति दी जाए या नहीं। हालांकि, शिव मंदिर के बाहर भक्तों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अगर यात्रा 28 अगस्त को होती है, तो यह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी। मंदिर के एक भक्त ने बताया कि यात्राएं पहले भी बिना किसी समस्या के होती रही हैं। 31 जुलाई को जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन मुझे लगता है कि पुलिस 'बंदोबस्त' करेगी और यहां तक कि स्थानीय लोग भी यह सुनिश्चित करेंगे कि इसकी पुनरावृत्ति न हो। लोगों ने उठाए हैं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल नूंह में धार्मिक विभाजन से परे स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। शिव कुमार आर्य, जिनकी नूंह में तेल मिल जला दी गई थी, उन्होंने कहा कि संभावित हिंसा के बारे में सीआईडी अलर्ट होने के बावजूद पुलिस झपकी ले रही थी। अपने बल का बचाव करते हुए, सिंह ने कहा कि सीआईडी अलर्ट मानेसर की उपस्थिति के बारे में था और उनके आने की अफवाह को दूर करने के लिए कदम उठाए गए थे। सिंह ने कहा कि यह यात्रा पहली बार आयोजित नहीं की गई थी। सीआईडी अलर्ट हमेशा वैसा ही था जैसा कि अन्य यात्राओं और यूपीएससी और सीयूईटी जैसी परीक्षाओं के लिए होता है। अलर्ट सिर्फ मानेसर के वीडियो के लिए था। वीडियो के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन ने आयोजकों से संपर्क किया और उनसे पूछा कि क्या मानेसर आ रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से उनकी उपस्थिति से इनकार कर दिया और शांति समितियों, दोनों पक्षों के नेताओं और संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को इसकी सूचना दे दी गई। हरियाणा पुलिस 500 से भी ज्यादा लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार हरियाणा पुलिस ने हिंसा और संबंधित अपराधों के लिए अब तक करीब 500 लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजी ने कहा कि 165 मामले दर्ज किए गए हैं, 423 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 118 को निवारक हिरासत में लिया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी अड़तीस मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे जमीनी स्तर पर तनाव बढ़ गया। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक सबूतों से संकेत मिलता है कि हिंसा से पहले राजस्थान के भरतपुर में कुछ लामबंदी हुई थी, लेकिन इसकी जांच की जा रही है कि क्या दंगे किसी सुनियोजित साजिश का हिस्सा थे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/ViBNzgW
via

कांग्रेस का आरोप, चुनावी फायदे के लिए G-20 शिखर सम्मेलन का इस्तेमाल कर रही सरकार

कांग्रेस (Congress) पार्टी ने शनिवार 19 अगस्त को आरोप लगाया कि मोदी सरकार आगामी G20 बैठक का इस्तेमाल कर "चुनावी कैंपेन" चला रही है। पार्टी ने यह भी कहा कि सरकार ऐसा जरूरी मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। G20 नेताओं का आगामी 9-10 सितंबर को भारत मंडपम इंटरनेशनल एग्जिबिशन-कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाला है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव, जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "G20 का गठन 1999 में हुआ था। 19 देश और यूरोपीयन यूनियन इसके सदस्य हैं। इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में G20 शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ है। अब भारत का नंबर है। " उन्होंने आगे कहा, "... लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी कैंपेन चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ। वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके। हमें याद रखना चाहिए कि इसी नई दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद कॉमनवेल्थ देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है। लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया।" जयराम रमेश ने कहा, "इस मौके पर मुझे लालकृष्ण आडवाणी की वह बात याद आ रही है। 5 अप्रैल 2014 को उन्होंने नरेंद्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था। जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं।" यह भी पढ़ें- ICICI सिक्योरिटीज का इस सीमेंट स्टॉक पर आया दिल, जानिए क्या है टारगेट प्राइस G20 देशों का ग्लोबल ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP) में करीब 85 प्रतिशत और ग्लोबल ट्रेड में करीब 75 प्रतिशत से अधिक योगदान है। ये पूरी दुनिया की जनसंख्या का करीब दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। G20 के सदस्य देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय शामिल हैं। इसके अलावा यूरोपीय यूनियन (EU) भी इसके सदस्य हैं। ग्रुप के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में, भारत अगले महीने नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/mGFADQU
via

Businessman Seeking Revenge Against Lawyers Plotted to Plant Bombs in London

Jonathan Nuttall was angry at two lawyers who were pursuing a money laundering case against his wife and wanted to plant bombs to threaten them.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/aI8ioFX

Friday, August 18, 2023

Moody’s ने भारत के लिए बनाए रखी BAA3 रेटिंग, लेकिन कर्ज और राजनीतिक तनाव को लेकर किया आगाह

रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारत के लिए बीएए3 (BAA3) रेटिंग बनाए रखी है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि हाई ग्रोथ रेट के बावजूद पिछले 7-10 साल में ग्रोथ को लेकर चुनौतियां आई हैं। रेटिंग एजेंसी का यह भी कहना है कि भारत का कर्ज काफी ज्यादा है और वह अब ज्यादा कर्ज लेने की स्थिति में नहीं है। मूडीज की तरफ से 18 अगस्त को जारी बयान में कहा गया है, 'BAA3 रेटिंग और स्टेबल आउटलुक के साथ-साथ इस बात पर गौर किया जाना चाहिए कि भारत में राजनीतिक असहमति और सिविल सोसायटी के लिए गुंजाइश कम हुई है। इसके अलावा, घरेलू स्तर पर राजनीतिक जोखिम बढ़ा है।' मूडीज के मुताबिक, 'हाई जीडीपी ग्रोथ से धीरे-धीरे इनकम लेवल में भी बढ़ोतरी होगी और आर्थिक हालात बेहतर होंगे। इससे राजकोषीय घाटे को कम करने में मदद मिलेगी और सरकार का कर्ज भी स्थिर होगा। हालांकि, सरकार का कर्ज काफी ज्यादा है।' रेटिंग एजेंसी का यह भी कहना है कि फाइनेंशियल सेक्टर लगातार मजबूत हो रहा है और ऐसे आर्थिक और आकस्मिक जोखिम कम हुए हैं, जिनकी वजह से रेटिंग पर दबाव बनता था। हालांकि, मूडीज का कहना है कि घरेलू स्तर पर ऊंची ब्याज दर बने रहने से कर्ज का बोझ बना रहेगा और भारत की सोवरेन रेटिंग को लेकर कुछ दीर्घकालिक चुनौतियां भी कायम रहेंगी। रेटिंग को लेकर मूडीज का कहना था कि घरेलू मांग की वजह से अगले दो साल में भारत की इकनॉमिक ग्रोथ तेज रहेगी। अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से हाई ग्रोथ का लक्ष्य हासिल करने पर इनकम लेवल में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जो फिलहाल कम है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी सरकार का जोर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर है, जिस वजह से पूंजीगत खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। नतीजतन, लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस और ट्रेड व ट्रांसपोर्ट संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर की क्वालिटी में ठोस सुधार देखने को मिला है।  मूडीज ने मौजूदा सरकार की लोकलुभावन नीतियों को लेकर भी आगाह किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BTZsCbu
via

Multibagger Stocks: हाईवे बनाने वाली कंपनी ने बनाया करोड़पति, अब फिर बंपर तेजी का रुझान

Multibagger Stocks: हाईवेज, फ्लाईओवर्स और पुल बनाने वाली दिग्गज कंपनी केएनआर कंस्ट्रक्शन्स (KNR Constructions) के शेयर आज करीब आधे फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने करोड़पति बनाने में अधिक समय नहीं लिया। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज का मानना है कि इसमें आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने जो टारगेट दिया है, उसके मुताबिक मौजूदा लेवल से करीब 35 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 243.75 रुपये (KNR Constructions Share Price) पर बंद हुए हैं। 15 साल में ही बना दिया करोड़पति केएनआर कंस्ट्रक्शन्स के शेयर 28 नवंबर 2008 को महज 2.13 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 243.75 रुपये पर है यानी कि 14 साल में निवेशकों का पैसा 11344 फीसदी बढ़ा है और 1 लाख रुपये का निवेश एक करोड़ रुपये की पूंजी बन गई है। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 20 अक्टूबर 2022 को यह एक साल के निचले स्तर 202.85 रुपये पर था। इसके बाद पांच महीने में यह 38 फीसदी से अधिक उछलकर 6 मार्च 2023 को एक साल के हाई 280.50 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से फिलहाल यह 13 फीसदी नीचे है। Consumer Stocks: 34% मुनाफा कूटने का मौका, इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव KNR Constructions में अब आगे क्या है रुझान केएनआर कंस्ट्रक्शन्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून मिली-जुली रही। जून तिमाही में इसे 929.59 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ जो ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुमान से 6 फीसदी कम रहा। हालांकि नेट प्रॉफिट अनुमान से भी 6.5 फीसदी अधिक 110.26 करोड़ रुपये पर रहा। केएनआर ने इस वित्त वर्ष के लिए 4 हजार करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान कायम रखा है। हालांकि इसका EBITDA मार्जिन पिछले वित्त वर्ष 2023 में 18.6 फीसदी के मार्जिन से 2-2.5 फीसदी गिर सकता है क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव के चलते सिंचाई से जुड़े प्रोजेक्ट्स के पेमेंट में देरी हो सकती है। जून 2023 के आंकड़ों के हिसाब से इसका ऑर्डरबुक 6270 करोड़ रुपये का है और इसमें इसे कोई नया ऑर्डर नहीं मिला। अब इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 4000-5000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल करने का लक्ष्य रखा है। खुल गया Crop Life Science IPO; पैसे लगाएं या नहीं, इन खूबियों और रिस्क को समझकर खुद लें फैसला इसका टोटल प्रोजेक्ट पाइपलाइन 45000 करोड़ रुपये रुपये का है जिसमें से 22 हजार से 25 हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर तो NHAI से मिला है और बाकी सिंचाई से जुड़े प्रोजेक्ट्स हैं। सिंचाई से जुड़े प्रोजेक्ट में साझेदारी के लिए कंपनी पटेल इंजीनियरिंग, एनसीसी और एसईडब्ल्यू से बातचीत कर रही है। यह स्टेट हाईवे, मेट्रो, रेलवे और सिंचाई जैसे अलग-अलग सेगमेंट से ऑर्डर हासिल करने की कोशिश में है। स्टैंडएलोन लेवल पर यह कंपनी 100 करोड़ डॉलर के नेट कैश पर बैठी है। इन सब प्वाइंट्स को देखते हुए ब्रोकरेज ने 329 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5NMAvnW
via

Haiti Gang Violence Killed Over 2,400 People in Since January: UN

UN reports over 2,400 killed in Haiti amid gang violence in 2023. Rising crime rates spark concerns, calls for urgent action

from Top World News- News18.com https://ift.tt/8Mzelqd

Thursday, August 17, 2023

Reliance Jio के बाद अब Airtel ने भी सभी टेलीकॉम सर्किल में शुरू की 5जी सर्विस

Bharti Airtel: भारती एयरटेल ने 17 अगस्त को बताया कि कंपनी ने देश के सभी 22 टेलीकॉम सर्किल (लाइसेंस्ड सर्विस एरिया) में अपनी 5जी सर्विसेज पेश करने के लिए न्यूनतम शर्तों को पूरा कर लिया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी अब सभी टेलीकॉम सर्किल में 5जी की सेवाएं मुहैया करा सकेगी। टेलीकॉम सेक्टर की एक और प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम (RJIL) ने भी हाल में ही देश के 22 टेलीकॉम सर्किल में 5जी सर्विसेज के लिए शर्तें पूरी करने का ऐलान किया था। 5जी सर्विसेज सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में पेश की गई थी। फिलहाल सिर्फ दो टेलीकॉम ऑपरेटर- एयरटेल और जियो के पास ही देश में 5जी नेवटर्क है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 17 अगस्त को भारती एयरटेल का शेयर बिना किसी घट-बढ़ के 857 रुपये पर बंद हुआ। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी PAT 1613 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान, भारती एयरटेल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.1 फीसदी उछाल के सात 37440 करोड़ रुपए रहा। इंडियन बिजनेस का रेवेन्यू ग्रोथ 13.1 फीसदी उछाल के साथ 26375 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 14.1 फीसदी उछाल के साथ 37440 करोड़ रुपए रहा, जो अनुमान से बेहतर था। हालांकि, कंपनी का मुनाका एक्सपर्ट्स के अनुमानों से कम रहा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/23WZMXI
via

Malaysia Plane Crash in Central Selangor State Kills 10 People

Tragic plane crash in Malaysia claims 10 lives, including passengers and motorists. Investigation underway by civil aviation authorities

from Top World News- News18.com https://ift.tt/HIVKri2

UAE Astronaut Sultan Al-Neyadi Asked This Heartwarming Question by His Son from Earth | WATCH

UAE astronaut Sultan Al-Neyadi, the first Arab to be part of a long-term mission to the ISS, reveals heartwarming connection to Earth

from Top World News- News18.com https://ift.tt/L6FdEHA

Wednesday, August 16, 2023

PLI स्कीम के लिए फिर आवेदन मंगाएगी सरकार, जानें किन कंपनियों को होगा इसका फायदा

टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों के लिए सरकार सौगात लेकर आई है। सरकार टेलीकॉम इक्विपमेंट प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए PLI स्कीम के लिए फिर से आवेदन मंगाने की शुरुआत करने जा रही है। मौजूदा कंपनियां अपनी मैन्युफैक्चरिंग एक्सपेंशन के लिए दोबारा से आवेदन कर सकती हैं। सरकार ने दो साल पहले पीएलआई स्कीम को लॉन्च किया था। इसके तहत सरकार ने कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग पर इंसेटिव देने का ऐलान किया था। इसका कई कंपनियों से फायदा भी उठाया है। लेकिन अब सरकार इनकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि सरकार टेलीकॉम इक्विपमेंट उत्पादन को बढ़ावा देना चाह रही है। इसलिए सरकार PLI स्कीम के लिए फिर आवेदन मंगाएगी। इसके तहत मौजूदा कंपनियां क्षमता विस्तार के लिए आवेदन कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक अगले 1 हफ्ते में आवेदन मंगाने की शुरुआत हो सकती है। EXCLUSIVE- ई-बस सेवा स्कीम के लिए 63,000 करोड़ रुपये की रकम को कैबिनेट की मिली मंजूरी 19,000 करोड़ रुपये के इक्विपमेंट का अब तक हुआ उत्पादन असीम ने आगे कहा कि सरकार द्वारा पहले से जारी पीएलआई स्कीम के तहत अभी 42 कंपनियां इस PLI स्कीम का लाभ ले रही हैं। इस स्कीम के तहत अब तक 19,000 करोड़ रुपये के इक्विपमेंट का उत्पादन हो चुका है। अब तक 6,000 करोड़ रुपये के इक्विपमेंट का निर्यात भी हो चुका है। लेकिन सरकार अब इस आंकड़े में और इजाफा करना चाहती है। लिहाजा फिर से पीएलआई स्कीम के लिए आवेदन मंगाये जायेंगे। असीम ने कहा कि पीएलआई स्कीम के लिए फिर से आवेदन मंगाये जाने का फायदा तेजस, ITI, डिक्सन, HFCL जैसी कंपनियों को होगा। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dKqJ5Tn
via

Russia's Ruble has Tumbled. What Does it Mean for the Wartime Economy?

Russia is selling less abroad, mainly reflected in falling revenue from oil and natural gas, and it's importing more

from Top World News- News18.com https://ift.tt/cvojTJ0

Tuesday, August 15, 2023

August Long Weekend: सावन के आखिरी दिनों में करें महाकाल के दर्शन, IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज

August Long Weekend:  सावन का महीना अब लगभग खत्म होने को है। 31 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही सावन का महीना भी खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अगस्त के आखिरी दिनों के दौरान ही एक लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। ऐसे में इन लंबी छुट्टियों में आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग भी कर सकते हैं। आप इन छुट्टियों में धार्मिक यात्रा के लिए महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। IRCTC ऐसे लोगों के लिए एक बेहद ही शानदार प्लान लेकर आया है। इसमें आप काफी कम पैसे में महेश्वर, मांडू, ओमकारेश्वर और उज्जैन की यात्रा कर सकते हैं। अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में करें महाकाल के दर्शन IRCTC का यह टूर प्लान खास तौर पर लखनऊ के रहने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यात्री लखनऊ से फ्लाइट के जरिए इंदौर पहुंचेंगे। टूर के दूसरे दिन सैलानी उज्जैन में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर और राम घाट के दर्शन करेंगे। इसके बाद टूर के तीसरे दिन सैलानी ओंकारेश्व ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। इसके बाद सैलानी वापस इंदौर लौट आएंगे। टूर के चौथे दिन सैलानी महेश्वर घूमने के लिए जाएंगे। महेश्वर में सैलानी महेश्वरहिल्या किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन और राजेश्वरी मंदिर की सैर कर सकेंगे। इसके बाद सैलानी नर्मदा में बोटिंग करने के बाद रॉयल घाट पर आरती में भी शामिल होंगे। टूर के पांचवे दिन सैलानी इंदौर से मांडू के लिए निकल जाएंगे। मांडू में सैलानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट और नीलकंठ मंदिर के दर्शन करेंगे। टूर के आखिरी दिन सैलानी इंदौर एयरपोर्ट से वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे। Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी, पांच दिन में ही 228 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन मिलने वाली सुविधाएं और किराया IRCTC के इस महेश्वर, मांडू, ओमकारेश्वर और उज्जैन के टूर के लिए सैलानियों को 30750 रुपये का किराया चुकाना होगा। वहीं IRCTC के इस टूर पैकेज में सैलानियों को इंडिगो प्लेन का टिकट, घूमने के लिए एसी गाड़ियां, और एसी होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/thPq3XS
via

Chinese Citizens Irked as Govt Suspends Releasing Youth Joblessness Data

The Chinese government this week said that it is pausing the release of urban youth unemployment figures.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/UFOkgN1

Monday, August 14, 2023

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में सुस्त रुझान, टॉप-10 के सिर्फ दो करेंसी में तेज हलचल

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज बहुत सुस्त रुझान है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो-डोजेक्वॉइन (Dogecoin) और सोलाना (Solana) में एक फीसदी से अधिक हलचल है और ये दोनों भी रेड जोन में हैं। मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह लगभग फ्लैट है। एक बिटकॉइन अभी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 29,375.04 डॉलर (24.42 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की भी चमक फीकी हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.02% की मामूली गिरावट आई है और यह 1.17 लाख करोड़ डॉलर (97.25 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो रेड मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टो में वीकली स्थिति बेहतर है और सिर्फ दो क्रिप्टो बीएनबी और कार्डानो रेड जोन में हैं और दोनों में ही एक फीसदी से कम गिरावट है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सबसे अधिक सोलाना, 6 फीसदी से ज्यादा ऊपर चढ़ा है। इसके बाद बिटक्वॉइन और एक्सआरपी में एक फीसदी से अधिक तेजी आई। ट्रॉन इस दौरान एक फीसदी मजबूत हुआ। एथेरियम और डोजेक्वॉइन एक हफ्ते में आधे फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े हैं। टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट भाव पर ग्रीन जोन में हैं। Rakesh Jhunjhunwala के दो गुरु, जिनसे सीखा निवेश की एबीसीडी क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2477 करोड़ डॉलर (2.06 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 52.85% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.01 फीसदी मजबूत हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी हिस्सेदारी 48.71% है। Adani Group की जांच के लिए SEBI ने मांगा और समय, अभी इतना काम है बाकी टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 29,375.04 डॉलर (-) 0.01% एथेरियम (Ethereum) 1,845.72 डॉलर (-) 0.18% टेथर (Tether) 0.9988 डॉलर (-) 0.06% बीएनबी (BNB) 240.20 डॉलर (-) 0.11% एक्सआरपी (XRP) 0.6279 डॉलर 0.07% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.00 डॉलर 0.01% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.0749 डॉलर (-)1.54% कार्डानो (Cardano) 0.0749 डॉलर (-) 0.15% सोलाना (Solana) 24.50 डॉलर (-)1.02% ट्रॉन (Tron) 0.07742 डॉलर (-) 0.04% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/K6ZiqlI
via

Why are Chinese Nationals Targeted in Pakistan?

Ongoing security challenges faced by Chinese nationals in Pakistan's Balochistan province raise concerns over safety and resource distribution

from Top World News- News18.com https://ift.tt/PKXUQlc

Russian S-400 Air Defence Systems Will Reach India on Schedule: Defence Official

Russia assures on-time delivery of S-400 anti-aircraft systems to India amid concerns over Ukraine conflict impact

from Top World News- News18.com https://ift.tt/kQwsOiU

Who is Anwaar-ul-Haq Kakar, the New Caretaker PM and When Will Pakistan Hold Elections | Explained

Under Pakistani law, a neutral caretaker government oversees the election, which is meant to be held within 90 days, by November

from Top World News- News18.com https://ift.tt/5i3JqfQ

Sunday, August 13, 2023

Rajasthan: फ्री मोबाइल का लालच देकर सरकारी कर्मचारी ने छात्रा से किया रेप, आरोपी कैशियर की लोगों की जमकर पिटाई

राजस्थान (Rajasthan) से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां राज्य सरकार के एक कैशियर ने फ्री मोबाइल का लालच देकर 17 वर्षीय किशोरी से जबरन रेप किया। जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो हंगामा मच गया। आरोपी कैशियर को लोगों ने पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला गंगापुर सिटी के टोडाभीम इलाके का है। आरोपी कैशियर का नाम सुनील जांगिड़ है। अधिकारी की उम्र 35 साल है। आरोपी ने 17 वर्षीय छात्रा को फ्री मोबाइल फोन का लालच देकर अपने साथ ले गया और फिर जबरन वारदात को अंजाम दिया। NDTV के मुताबिक, राजस्थान के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में कैशियर 35 वर्षीय सुनील कुमार जांगिड़ (Sunil Kumar Jangid) ने राज्य सरकार के योजना तहत मुफ्त में मोबाइल फोन देने के बहाने 17 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर गुरुवार को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता के परिजनों ने जल आपूर्ति विभाग के कैशियर पर मुफ्त में मोबाइल फोन दिलाने के बहाने कार में ले जाकर छात्रा से बलात्कार करने का आरोप लगाया है। लोगों ने की पिटाई गुस्साए स्थानीय लोगों ने बाद में कैशियर को पकड़ लिया और जल आपूर्ति विभाग के मुख्य गेट के सामने एक खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों ने पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया। आरोपी को पुलिस के हवाले नहीं किया गया। इसलिए वह मौके से भाग गया। युवती ने प्रदेश के करौली जिले के टोडाभीम थाने में आरोपी कैशियर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। आरोपी सरकारी कर्मचारी की पहचान सुनील कुमार जांगिड़ के रूप में की गई है। उसके खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम और IPC की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि लड़की 10 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे अपने घर पर अकेली थी, क्योंकि उसकी मां दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने के लिए बाहर गई थी और उसके पिता जयपुर में थे। फोन दिलाने पहुंचा था पीड़िता के घर सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी तहसील में स्थित कुंसाय गांव निवासी सुनील कुमार जांगिड़ उसके घर पहुंचा और नाबालिग को बताया कि राज्य सरकार मुफ्त में मोबाइल फोन दे रही है और उसका नंबर योजना में आ गया है। फिर उसने उससे अपनी कार में बैठकर फोन लेने के लिए कहा। ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज, शिवराज सरकार पर लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप पुलिस शिकायत के मुताबिक, लड़की ने कहा कि वह अपनी मां से बात करेगी, जिस पर उसने कहा कि वह बाद में वापस आकर मां से बात कर लेगा। इसके बाद सुनील कुमार जांगिड़ नाबालिग को अपनी कार में टोडाभीम की ओर स्थित एक कमरे में ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद उसने पीड़िता को ईदगाह के रास्ते पर छोड़ दिया। रेप के बाद किया चाकू से हमला पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह चिल्लाने लगी तो आरोपी ने उसकी बांह पर चाकू से हमला कर दिया। उसका आरोप है कि उसने बार-बार उसे जाने देने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माना और चाकू से डराकर उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद वह घर पहुंची और अपनी मां को घटना के बारे में बताया। शाम को जब पिता घर लौटे तो पीड़िता ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है। घटना सामने आने के बाद आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/a1W0wKM
via

Saturday, August 12, 2023

मुंबई और कोच्ची सहित छह और एयरपोर्ट पर शुरू हुई डिजी यात्रा की सर्विस, अब यात्रियों चेक इन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

सरकार ने शुक्रवार यानी 12 अगस्त 2023 को मुंबई और कोच्ची सहित छह और हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा की सुविधा को शुरू करने का ऐलान किया है। फिलहाल देश भर के सात हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा की सर्विस उपलब्ध है। इसे पहली बार 1 दिसंबर, 2022 को दिल्ली, वाराणसी और बेंगलुरु के हवाई अड्डों पर लॉन्च किया गया था। इसे लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति को भी जारी कर दिया गया है। क्या लिखा है विज्ञप्ति में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डिजी यात्रा सुविधा अगस्त 2023 के महीने में छह और हवाई अड्डों जैसे कि मुंबई, अहमदाबाद, कोच्चि, लखनऊ, जयपुर और गुवाहाटी हवाई अड्डों पर शुरू की जाएगी। इन हवाई अड्डों पर डिजी यात्रा बुनियादी ढांचे का कार्यान्वयन और स्थापना चरणबद्ध तरीके से होगी। इस सुविधा में यात्रियों की चेहरे की पहचान FRT के आधार पर हवाई अड्डों पर अलग अलग प्वाइंट पर जांच करके यात्रियों की कॉन्टैक्ट लेस और बिना रोकटोक के आवाजाही देगी। Long Weekend Holiday: 15 अगस्त वाले लंबे वीकेंड का उठाएं फायदा, बिना वीजा घूम सकते हैं ये 57 देश फिलहाल इतने लाख यात्री कर चुके हैं इसका इस्तेमाल मंत्रालय के अनुसार, 10 अगस्त तक 3.46 मिलियन यात्रियों यानी लगभग 30 लाख 46 हजार यात्रियों ने डिजी यात्रा सुविधा का उपयोग किया है। वर्तमान में, डिजी यात्रा सुविधा विजयवाड़ा, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में भी उपलब्ध है। इस सुविधा के तहत, यात्रियों का डेटा एन्क्रिप्ट किया जाता है और केंद्रीय रूप से संग्रहीत नहीं किया जाता है। इसे केवल यात्री और यात्रा मूल के हवाई अड्डे के बीच साझा किया जाता है, जहां यात्री की डिजी यात्रा आईडी को मान्य करने की आवश्यकता होती है। उड़ान के प्रस्थान के 24 घंटे के भीतर हवाई अड्डे के सिस्टम से डेटा हटा दिया जाता है। क्या है डिजीयात्रा डिजी यात्रा एक तरह की फेस रिकॉग्निशन प्रणाली है जिसकी सहायता से एयरपोर्ट पर यात्रियों की संपर्क रहित, निर्बाध यात्रा की सुविधा दी जाती है। इससे यात्री बिना कोई कॉन्टैक्ट के अलग अलग चेक प्वाइंट्स से निकल सकते हैं, जिसके लिए उनके चेहरे का इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रोसेस में हर एक टचपॉइंट पर तीन सेकंड से भी कम का वक्त लगेगा। इस सुविधा में यात्री का चेहरा ही उसके डॉक्यूमेंट आईडी प्रूफ, वैक्सीन प्रूफ और बोर्डिंग पास की तरह काम करेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/1X6ZYu8
via

Russia Downs 20 Drones Over Crimea Following a Spate of Attacks on Moscow

The overnight attacks followed three consecutive days of drone attacks on the Russian capital, Moscow. Firing drones at Russia, after more than 17 months of war, has little apparent military value for Ukraine but the strategy has served to unsettle Russians and bring home to them the conflict’s consequences

from Top World News- News18.com https://ift.tt/g25Wbpd

IS Claims Responsibility For an Attack That Killed 20 Syrian Soldiers, and Vows to Keep Fighting

The Friday night statement said IS fighters ambushed two army trucks in the eastern province of Deir el-Zour using different kinds of weapons. IS claimed that 40 members of the Syrian military were killed and 10 were wounded

from Top World News- News18.com https://ift.tt/aNVxqUl

Balochistan Senator Anwarul Haq Kakar Chosen as Pakistan Caretaker Prime Minister

The name of the Balochistan senator was proposed by dissident PTI leader and leader of the opposition Raja Riaz.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/JoTpfgu

Friday, August 11, 2023

Apollo Hospitals Q1: मुनाफा 323.8 करोड़ रुपए से घटकर 173.4 करोड़ रुपए पर आया, आय 16.4% बढ़ी

APOLLO HOSP Q1 : अपोलो हॉस्पिटल्स ने 30 जून 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2023-24 के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 323.8 करोड़ रुपए से घटकर 173.4 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 46.5 फीसदी की कमी आई है। बताते चलें की इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 192.8 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3795.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 4417.8 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी का आय में सालाना आधार पर 16.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी की आय 4424 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान लगाया गया था। 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स का एबिटडा सालाना आधार पर 490.7 करोड़ से बढ़कर 509.1 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि इसके 510.8 करोड़ रुपए पर रहने का अंदाजा था। वहीं, एबिटडा मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मार्जिन 12.9 फीसदी से घटकर 11.5 फीसदी पर आ गया है। जबकि इसके 11.5 फीसदी पर रहने का अनुमान था। आज कैसी रही स्टॉक की चाल स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर अपोलो हॉस्पिटल्स आज 16.35 अंक यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 4906.15 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 5012 रुपए का है जबकि दिन का लो 4811.15 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5364 रुपए का है जबकि 52 वीक लो 3987.85 रुपए का है। आज ये स्टॉक 4930 रुपए पर खुला था। जबकि कल ये 4922.50 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 70542 करोड़ रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1066479 शेयर रहा। Market outlook: Nifty 19450 के नीचे हुआ बंद, जानिए 14 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल अपोलो हॉस्पिटल्स ने 3 साल में दिया 180.23 फीसदी रिटर्न अपोलो हॉस्पिटल्स ने 1 हफ्ते में 1.49 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीनें में ये शेयर 6.67 फीसदी टूटा है। पिछले 3 महीनों में स्टॉक में 6.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस साल अब तक ये स्टॉक 9.57 फीसदी भागा है। वहीं, पिछले 1 साल में इस शेयर ने 10.76 फीसदी रिटर्न दिया है। जबति 3 साल में इस शेयर 180.23 फीसदी की तेजी आई है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BvGc759
via

जून में इंडिया की IIP ग्रोथ घटकर 3.7% पर आई, तीन महीनों में सबसे कम

IIP Growth: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) की ग्रोथ जून 2023 में घटकर 3.7 फीसदी पर आ गई। यह तीन महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले मई में IIP की ग्रोथ 5.3 फीसदी थी। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन ने 11 अगस्त को IIP के आंकड़े जारी किए हैं। उम्मीद की जा रही थी कि जून में IIP की ग्रोथ 5 फीसदी रह सकती है लेकिन यह उससे भी कम रही। मई में IIP ग्रोथ 5.2 फीसदी थी जिसे अब रिवाइज करके 5.3 फीसदी कर दिया गया है। एक साल पहले जून 2022 में IIP की ग्रोथ 12.6 फीसदी थी। IIP: किस सेक्टर की कितनी रही ग्रोथ इस साल जून में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 7.6 फीसदी रही। एक साल पहले यह 7.8 फीसदी थी। वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ इस साल जून में 3.1 फीसदी रही जो एक साल पहले 12.9 फीसदी थी। इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की प्रोडक्शन ग्रोथ 4.2 फीसदी थी। जबकि एक साल पहले जून 2022 में यह 16.4 फीसदी दर्ज हुई थी। फिस्कल ईयर 2024 में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान IIP की ग्रोथ 4.5 फीसदी रही। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 12.9 फीसदी थी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nCOTSP1
via