फिन निफ्टी एक्सपायरी पर बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज के कारोबार में मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मेटल, PSE, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। PSU बैंक, IT, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 3.94 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 65,220.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.85 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 19396.45 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन Patel Engineering | CMP Rs 55 | आज यह 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। कंपनी के JV ने 1,275.30 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। मध्य प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। JV में PATEL ENGG की हिस्सेदारी 446.36 करोड़ रुपये है। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा। SJS Enterprises | CMP Rs 641 |आज यह 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। SJS Enterprises के स्टॉक्स में 22 अगस्त को तेजी दिखी। कंपनी के करीब 50 शेयरों में सौदे होने की खबर है। यह करीब 31 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ब्लूमबर्ग ने यह खबर दी है। अभी खरीदार और बेचने वालों के नाम की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले खबर आई थी कि कंपनी की प्रमोटर Evergraph Holdings ने संस्थागत निवेशक Sanders Consulting के साथ मिलकर कंपनी (SJS Enterprises) में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्लान बनाया है। Adani Power | CMP Rs 347 | आज यह 7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। अदाणी पावर ने इनवेस्टर प्रेजेंटेशन में जो जानकारी दी, उसके मुताबिक इसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2029 तक अपने थर्मल जेनेरेशन कैपेसिटी को बढ़ाकर 21,110 मेगावॉट तक ले जाने का है। इसमें 1100 मेगावॉट तो इनऑर्गेनिक रूट के जरिए बढ़ाई जाएगी। अदाणी पावर का अनुमान है कि नेट सीनियर डेट वित्त वर्ष में बढ़कर सालाना आधार पर 24,350 रुपये से बढ़कर 26,690 करोड़ रुपये हो जाएगा। Coffee Day Enterprises | CMP Rs 44 |आज यह 6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। नेशनल फाइनेशिंयल रिपोर्टिंग अथॉरिटी (NFRA) ने कंपनी की एक सहायक कंपनी से पैसे की हेराफेरी के मामले में ऑडिट फर्म पर 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। जुर्माने में ऑडिट फर्म सुंदरेशा एंड एसोसिएट्स पर 1 करोड़ रुपये का लेवी भी शामिल है, जिसे चार साल के लिए किसी भी कंपनी के ऑडिटर या आंतरिक ऑडिटर के रूप में काम करने से भी रोक दिया गया है। Paytm | CMP Rs 858 |आज यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने फिनटेक फर्म ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में निवेश का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर स्टैक बनाने के लिए एआई में निवेश कर रही है। इस ऐलान के बाद निवेशक शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। Eveready Industries | CMP Rs 419 | आज यह 12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। स्टॉक का उच्चतम ट्रेलिंग P/E 96x है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों में सबसे अधिक है। पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से उसका राजस्व जून तिमाही में 8.4 फीसदी बढ़कर 363.57 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 335.38 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बयान में कहा कि जून तिमाही में अच्छी ग्रोथ के कारण प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (पीएटी) में सुधार हुआ। CarTrade Tech | CMP Rs 508 |आज यह 4.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। CarTrade Tech इंडिया में OLX का ऑटो बिजनेस 537.43 करोड़ रुपए में खरीद रही है। OLX के इंडियन ऑटो बिजनेस Sobek Auto India Private Ltd की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।नोमुरा ने कारट्रेड टेक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 678 रुपये तय किया है। Tata Power |CMP Rs 243 | आज यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कंपनी ने टाटा मोटर्स के साथ करार किया है। कंपनी ने ये करार 9 MW सोलर पावर प्लांट के लिए करार किया है। कंपनी ने बताया कि टाटा मोटर्स के पंतनगर कैम्पस में सोलर प्लांट लगेगा। Closing Bell: वौलेटिलिटी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुआ बंद, पावर शेयर चढ़े, पीएसयू बैंक फिसले
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/uwUtpRj
via 
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
- 
The device would be introduced on Amazon India and its pre-bookings would start on January 15. from Top Tech News- News18.com http://bit.l...
- 
The number of Covid-19 deaths globally has been dropping for the past three weeks from Top World News- News18.com https://ift.tt/uex9Mhf
- 
Business software group SAP forecast flat revenue and a decline in operating profit in 2021, as it released preliminary annual results that ...
 
No comments:
Post a Comment