Muzaffarnagar Video: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने खुब्बापुर गांव की एक प्राइवेट स्कूल की टीचर (Teacher) के खिलाफ विभागीय जांच का प्रस्ताव रखा है। इस महिला टीचर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे सांप्रदायिक टिप्पणी करते हुए और कक्षा 2 के छात्रों को अपने ही दूसरे धर्म के सहपाठी को थप्पड़ मारने का आदेश देते हुए देखा गया था। शिक्षिका तृप्ता त्यागी (Tripta Tyagi) पर शनिवार को मुजफ्फरनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वीडियो, जिसमें कथित तौर पर त्यागी को नेहा पब्लिक स्कूल की कक्षा में अपने छात्रों से लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए दिखाया गया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद आम लोग और कई राजनीतिक नेताओं ने इसकी आलोचना की है। कथित तौर पर त्यागी इस स्कूल की मालिक भी हैं। #WATCH | "The video that was made viral was edited and cut, I had no such intentions…in our place, Hindus and Muslims stay with unity and we have more Muslim students in our school…there was pressure from the parents of the child to be strict with him. I am handicapped I can’t… pic.twitter.com/WYpbFGetik — ANI (@ANI) August 26, 2023 तृप्ता त्यागी ने दावा किया है कि तनाव फैलाने के लिए वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि सहपाठियों से एक छात्र को थप्पड़ लगवाना उनकी गलती थी। हालांकि, उन्होंने ऐसा मजबूरी में किया, क्योंकि वह विकलांग हैं। वह खड़े होकर उस छात्र तक नहीं पहुंच पा रही थीं और उसने अपना होमवर्क नहीं किया था। News18 के मुताबिक, पुलिस ने कथित तौर पर लड़के के परिवार से शिकायत मिलने के बाद त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि उन पर किन धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। शनिवार को पहले News18 से बात करते हुए, SP सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि वीडियो फिल्माने वाले व्यक्ति ने पुष्टि की है कि टीचर ने सांप्रदायिक टिप्पणियां भी कीं। SP ने कहा, "वीडियो की जांच करने पर पता चला कि टीचर कह रही थीं कि जिन मुस्लिम छात्रों की मां उनकी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देतीं, वे बिगड़ जाते हैं। वीडियो रिकॉर्ड करने वाला व्यक्ति भी इसकी पुष्टि करता है।” 'ऑनलाइन फ्रेंडशिप से बचें, वर्दी में फोटो अपलोड न करें', 'हनी ट्रैप' के डर के चलते सुरक्षा बलों के लिए जारी की गई चेतावनी उन्होंने कहा कि पुलिस ने आधिकारिक तौर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को घटना की जानकारी दी और टीचर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव दिया है। न्यूज एजेंसी PTI ने मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के हवाले से कहा कि जिस स्कूल में घटना हुई, उसके अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। जिला प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वीडियो में त्यागी कथित तौर पर छात्रों को ये निर्देश देती हुई भी नजर आ रही हैं कि लड़के को कहां मारना है। वह कहती हैं, “अबकी बार कमर पे मारो… चलो… मुंह पे मत मारो, अब मुंह लाल हो रहा है… कमर पे मारो सारे।” समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने इस घटना के लिए "BJP और RSS की नफरत की राजनीति" को जिम्मेदार ठहराया। BJP ने पलटवार करते हुए उन पर "निचले दर्जे राजनीति" करने का आरोप लगाया। वायरल वीडियो शेयर न करें: NCPCR वहीं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने लोगों से उस बच्चे का वह वीडियो शेयर कर उसकी पहचान का खुलासा नहीं करने की अपील की है। NCPCR के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। कानूनगो ने X पर एक पोस्ट में कहा, "संज्ञान लेते हुए, कार्रवाई के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। सभी लोगों से अनुरोध है कि वे बच्चे का वीडियो शेयर न करें और इस तरह की घटनाओं की जानकारी ईमेल से दें। आप सभी, बच्चों की पहचान का खुलासा कर अपराध का हिस्सा न बनें।"
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nmUhOz6
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
The Doha accord would see thousands of American troops quit Afghanistan in a phased plan after more than 18 years in return for various secu...
-
A mysterious dissident group accused of breaking into the North Korea's embassy in Madrid last month said on Thursday it was temporarily...
-
The launch on Monday came two days North Korea's state media said leader Kim Jong Un supervised an artillery drill aimed at testing the ...
No comments:
Post a Comment