Saturday, August 26, 2023

Aadhaar Card के जरिए किया जा सकता है बैंक अकाउंट हैक? जानें क्या है इस दावे की पूरी सच्चाई

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। यहां तक कि बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। वहीं बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना भी अनिवार्य है। बैंक अकाउंट की केवाईसी कराने में भी आधार कार्ड का प्रयोग होता ही है। ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या कोई हमारे आधार या फिर आधार कार्ड के नंबर के जरिए हमारे बैंक अकाउंट को हैक करके उससे पैसे उड़ा सकता है? ऐसे में आइये जानते हैं इस दावे से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में। आधार से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट? आधार कार्ड या फिर आधार नंबर के जरिए बैंक अकाउंट को हैक करने के दावों पर UIDAI ने स्पष्टीकरण जारी किया है। UIDAI ने कहा है कि जैसे केवल ATM पिन जानने से कोई मशीन के जरिए आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है उसी तरह से आधार नंबर पता चल जाने से कोई आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है। इसके अलावा आधार नंबर पता चल जाने से भी कोई आपके बैंक अकाउंट को हैक नहीं कर सकता है। अगर आपने अपनी पर्सनल बैंकिंग जानकारी जैसे कि अपने इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड, पिन या फिर ओटीपी किसी से शेयर नहीं किया है तो आपका अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा। ITR फाइलिंग के बाद उसका ई-वेरीफिकेशन है जरूरी, वरना आपके ऊपर लग सकता है जुर्माना UIDAI ने दी है यह सलाह UIDAI ने बैंक और आधार यूजर्स को पूरी तरह से चिंता मुक्त रहने की सलाह दी है। आधार को मैनेज करने वाली संस्था का कहना है कि केवल आधार नंबर जानने के बाद बैंक अकाउंट को हैक करने का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। केवल आधार नंबर के जरिए पैसों का फ्रॉड नहीं किया जा सकता है। बता दें कि UIDAI आधार कार्ड को मैनेज करने वाली संस्था का नाम है। आधार नंबर के जरिए बैंक अकाउंट को हैक करने के सवाल पर संस्था ने अपने ऑफीशियल पोर्टल uidai.gov.in पर पूरी डिटेल को साझा किया है। संस्था के ऑफीशियल पोर्टल पर अवेलबल 'आधार मिथ बस्टर्स' के मुताबिक आधार नंबर के जरिए बैंक अकाउंट को हैक करने का दावा पूरी तरह से गलत है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/zSIQcxl
via

No comments:

Post a Comment