Wednesday, August 23, 2023

Gainers and Losers: बाजार बढ़त पर हुआ बंद, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार बढ़त पर बंद हुआ।आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी रही। मिडकैप इंडेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुआ। रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही। जबकि एनर्जी, FMCG, मेटल शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 213.27 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 65,433.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 19439.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा हलचल Himadri Specialty Chemical | CMP Rs 188 | आज यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर बंदहुआ। दरअसल, बिड़ला टायर्स के लिए डालमिया भारत रेफ्रेक्ट्रीज के साथ कंपनी के रिज़ॉल्यूशन प्लान को कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद शेयर अपने 52 वीक हाई को छुता नजर आया। Shriram Properties | CMP Rs 86 | आज यह स्टॉक 8 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी ने चेन्नई में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 206 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि ASK PROPERTY FUND के साथ मिलकर 206 करोड़ रुपये का निवेश किया है। BEML | CMP Rs 2,182 | स्टॉक आज 5 फीसदी की बढ़त के साथ अपना 52 वीक हाई छुता नजर आया। रक्षा मंत्रालय से 101 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कमांड पोस्ट व्हीकल की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। Crompton Greaves | CMP Rs 308 | आज यह स्टॉक 3.5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। मैनेजमेंट मीट में कंपनी का नई ग्रोथ स्ट्रैटेजी पर फोकस है। मैनेजमेंट ने कई नए पहल करने का भरोसा जताया है। फैन, पंप और लाइट पोर्टफोलियों में कमियां दूर करेंगे। छोटे और किचन अप्लायंसेज की कैटेगरी बढ़ाएंगे। नई स्ट्रैटेजी से मैनेजमेंट को कंपनी की री-रेटिंग का भरोसा दिया है। Linde India | CMP Rs 5,949 | आज यह स्टॉक 3.2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कंपनी को इंडियन ऑयल से एयर सेपरेशन यूनिट (ASU) का लाइसेंस मिला है। ये ASU कंपनी की पानीपत रिफाइनरी साइट पर लगाएगी। Polycab India | CMP Rs 5,135 |आज यह स्टॉक 3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी तिरुपति रील्स प्राइवेट लिमिटेड के लिए बढ़ी हुई उधार सुविधा के लिए एचडीएफसी बैंक को एक सांत्वना पत्र जारी किया है Vodafone India | CMP Rs 7 |आज यह स्टॉक 1.3 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। PTI ने 22 अगस्त को बताया कि कर्ज में डूबी कंपनी ने सितंबर तक सरकार को लगभग 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की अपनी योजना की घोषणा की है। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी को बताया, "वोडाफोन आइडिया जून 2023 तिमाही के लिए बकाया और सितंबर तक लागू ब्याज के साथ स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान कर देगा।"वोडाफोन आइडिया को जुलाई तक लगभग 770 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क और पिछले साल हुई नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की पहली किस्त के रूप में 1,680 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। Hindalco | CMP Rs 461 |आज यह स्टॉक 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। कंपनी ने हाल ही में अपने एनुअल जनरल मीटिंग की बैठक में कहा है कि भारत में "अपनी तरह की पहली" कॉपर और ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग इकाई स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगी। Closing Bell: सेंसेक्स 213 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,450 के आसपास हुआ बंद, बैंक, मेटल, कैपिटल गुड्स शेयरों में रही तेजी

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/EMmVBaq
via

No comments:

Post a Comment