Friday, August 11, 2023

Apollo Hospitals Q1: मुनाफा 323.8 करोड़ रुपए से घटकर 173.4 करोड़ रुपए पर आया, आय 16.4% बढ़ी

APOLLO HOSP Q1 : अपोलो हॉस्पिटल्स ने 30 जून 2023 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2023-24 के पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 323.8 करोड़ रुपए से घटकर 173.4 करोड़ रुपए पर रहा है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 46.5 फीसदी की कमी आई है। बताते चलें की इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 192.8 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3795.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 4417.8 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी का आय में सालाना आधार पर 16.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी की आय 4424 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान लगाया गया था। 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स का एबिटडा सालाना आधार पर 490.7 करोड़ से बढ़कर 509.1 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि इसके 510.8 करोड़ रुपए पर रहने का अंदाजा था। वहीं, एबिटडा मार्जिन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मार्जिन 12.9 फीसदी से घटकर 11.5 फीसदी पर आ गया है। जबकि इसके 11.5 फीसदी पर रहने का अनुमान था। आज कैसी रही स्टॉक की चाल स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर अपोलो हॉस्पिटल्स आज 16.35 अंक यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 4906.15 के स्तर पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 5012 रुपए का है जबकि दिन का लो 4811.15 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 5364 रुपए का है जबकि 52 वीक लो 3987.85 रुपए का है। आज ये स्टॉक 4930 रुपए पर खुला था। जबकि कल ये 4922.50 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 70542 करोड़ रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1066479 शेयर रहा। Market outlook: Nifty 19450 के नीचे हुआ बंद, जानिए 14 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल अपोलो हॉस्पिटल्स ने 3 साल में दिया 180.23 फीसदी रिटर्न अपोलो हॉस्पिटल्स ने 1 हफ्ते में 1.49 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं 1 महीनें में ये शेयर 6.67 फीसदी टूटा है। पिछले 3 महीनों में स्टॉक में 6.76 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस साल अब तक ये स्टॉक 9.57 फीसदी भागा है। वहीं, पिछले 1 साल में इस शेयर ने 10.76 फीसदी रिटर्न दिया है। जबति 3 साल में इस शेयर 180.23 फीसदी की तेजी आई है।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/BvGc759
via

No comments:

Post a Comment