Tuesday, August 29, 2023

Indian Railways: स्टेशन पर कितनी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री में इंटरनेट? जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: आज के समय में इंटरनेट हमारे लिए सिर्फ सुविधा भर नहीं बल्कि एक बहुत ही जरूरी चीज बन चुकी है। डिजिटल क्रांति के इस युग में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही कर लेते हैं। रेलवे स्टेशनों पर भी फ्री में वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जाती है। देश के कई स्टेशनों पर फ्री में इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई जाती है। रेलवे ने अभी तक 6108 रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को इंटरनेट उपलब्‍ध भी करवा दिया है। सवाल ये उठता है कि रेलवे की ओर से मुहैया कराए गए इस इंटरनेट को कितनी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं? कोई भी यात्री रेलवे स्‍टेशन पर आधे घंटे तक फ्री हाईस्‍पीड इंटरनेट का इस्‍तेमाल कर सकता है। उत्तर-पूर्व भारत से लेकर कश्मीर घाटी तक इस सुविधा का इस्तेमाल यात्री कर सकते हैं। रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की कंपनी रेलटेल (RailTel) रेलवायर (RailWire) के नाम से वाई-फाई इंटरनेट उपलब्‍ध कराती है। रेलटेल एक रिटेल ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर है। 30 मिनट तक फ्री में उठा सकते हैं वाई-फाई का फायदा वाई-फाई से लैस रेलवे स्टेशनों पर आने वाले यात्री फ्री में आधे घंटे तक हाई स्पीड वाई-फाई का लाभ उठा सकते हैं। आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट चलाने के बाद यात्री चाहें तो रेलटेल को मामूली कीमत चुकाकर और भी ज्यादा देर तक इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। 30 मिनट के बाद इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने के लिए पैसे खर्च करना होता है। रेलवायर के इंटरनेट पैक 10 रुपये से ही शुरू हो जाते हैं। 10 रुपये में 34Mbps की स्पीड से 5GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी एक दिन की होती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री इंटरनेट सुविधा का लाभ केवल स्टेशन पर ही लिया जा सकता है क्योंकि ट्रेन के अंदर यह सेवा काम नहीं करती है। Indian Railways: किस देश में चलती हैं सबसे ज्यादा ट्रेनें? यहां जानिए रेलवे का बादशाह कौन है रेलवे स्टेशन पर ऐसे करें कनेक्ट 1 - अपने मोबाइल या लैपटॉप में वाई-फाई सेटिंग ओपन करें। 2 - इसके बाद वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें। 3 - इतना करने पर अब railwire नेटवर्क चुनें। 4 - अब railwire.co.in वेबपेज मोबाइल ब्राउजर को खोलें। 5 - यहां पर अपना 10 नंबर वाला मोबाइल नंबर दर्ज करें। 6 - अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। 7 - ओटीपी दर्ज करने के बाद इंटनेट कनेक्‍ट हो जाएगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/MoXdwTN
via

No comments:

Post a Comment