Tuesday, August 15, 2023

August Long Weekend: सावन के आखिरी दिनों में करें महाकाल के दर्शन, IRCTC लेकर आया है शानदार टूर पैकेज

August Long Weekend:  सावन का महीना अब लगभग खत्म होने को है। 31 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ ही सावन का महीना भी खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही अगस्त के आखिरी दिनों के दौरान ही एक लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। ऐसे में इन लंबी छुट्टियों में आप अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग भी कर सकते हैं। आप इन छुट्टियों में धार्मिक यात्रा के लिए महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। IRCTC ऐसे लोगों के लिए एक बेहद ही शानदार प्लान लेकर आया है। इसमें आप काफी कम पैसे में महेश्वर, मांडू, ओमकारेश्वर और उज्जैन की यात्रा कर सकते हैं। अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में करें महाकाल के दर्शन IRCTC का यह टूर प्लान खास तौर पर लखनऊ के रहने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यात्री लखनऊ से फ्लाइट के जरिए इंदौर पहुंचेंगे। टूर के दूसरे दिन सैलानी उज्जैन में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर और राम घाट के दर्शन करेंगे। इसके बाद टूर के तीसरे दिन सैलानी ओंकारेश्व ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। इसके बाद सैलानी वापस इंदौर लौट आएंगे। टूर के चौथे दिन सैलानी महेश्वर घूमने के लिए जाएंगे। महेश्वर में सैलानी महेश्वरहिल्या किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन और राजेश्वरी मंदिर की सैर कर सकेंगे। इसके बाद सैलानी नर्मदा में बोटिंग करने के बाद रॉयल घाट पर आरती में भी शामिल होंगे। टूर के पांचवे दिन सैलानी इंदौर से मांडू के लिए निकल जाएंगे। मांडू में सैलानी रूपमती मंडप, जहाजमहल, हिंडोलामहल, इको-पॉइंट और नीलकंठ मंदिर के दर्शन करेंगे। टूर के आखिरी दिन सैलानी इंदौर एयरपोर्ट से वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे। Gadar 2 की बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ जारी, पांच दिन में ही 228 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन मिलने वाली सुविधाएं और किराया IRCTC के इस महेश्वर, मांडू, ओमकारेश्वर और उज्जैन के टूर के लिए सैलानियों को 30750 रुपये का किराया चुकाना होगा। वहीं IRCTC के इस टूर पैकेज में सैलानियों को इंडिगो प्लेन का टिकट, घूमने के लिए एसी गाड़ियां, और एसी होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/thPq3XS
via

No comments:

Post a Comment