Sunday, August 20, 2023

Park Hotel लाएगी 1050 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात

Park Hotel IPO : लीडिंग होटल चेन पार्क होटल अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का इरादा 1050 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के तहत 650 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटरों और शेयरधारकों द्वारा 400 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ‘The Park’ ब्रांड के तहत हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है। आईपीओ से जुड़ी डिटेल ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटर एपीजे सुरेंद्र ट्रस्ट 80 करोड़ रुपये और एपीजे प्राइवेट लिमिटेड 296 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। अन्य बेचने वाले शेयरधारकों में आरईसीपी IV पार्क होटल इन्वेस्टर्स और आरईसीपी-4 पार्क को-इन्वेस्टर्स लिमिटेड शामिल हैं। इस समय प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों के पास कंपनी में 94.18 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा दोनों निवेशकों के पास कंपनी में 5.82 फीसदी हिस्सा है। पार्क होटल बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से 130 करोड़ रुपये तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। अगर ऐसा होता है, तो नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा। आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल कर्ज के आंशिक या पूर्ण री-पेमेंट और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के बारे में एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स भारत में एसेट ओनरशिप वाली होटल चेन में आठवीं सबसे बड़ी कंपनी है। यह अपने खुद के ब्रांडों, द पार्क, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय पार्क के तहत हॉस्पिटैलिटी एसेट्स ऑपरेट करती है। होटलों के स्वामित्व और संचालन के हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में इसका पांच दशकों से अधिक का अनुभव है। यह लक्ज़री बुटीक अपस्केल ब्रांडों और अपर मिडस्केल कैटेगरी में 27 होटल संचालित करती है। मार्च 2023 तक कंपनी 80 रेस्तरां, नाइट क्लब और बार संचालित करती है। शराब और शराब की बिक्री के साथ भोजन और बेवेरेज की बिक्री ने FY23 में कंपनी की कुल आय में 228 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। कंपनी ने रिटेल ब्रांड 'Flurys' के माध्यम से रिटेल फूड और बेवेरेज इंडस्ट्री में भी मौजूदगी स्थापित की है। कंपनी का फाइनेंशिल मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वर्ष में कंपनी ने 524 करोड़ रुपये का राजस्व और इसी अवधि में 48 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। मार्च 2023 को समाप्त वर्ष में पार्क होटल्स ने लगभग 557 करोड़ रुपये का RevPAR, 91.77% की ऑक्यूपेंसी रेट और 6 रुपये प्रति कमरा औसत राजस्व दर्ज किया। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/VS85awZ
via

No comments:

Post a Comment