Sunday, April 30, 2023

Weather Updates: अभी कुछ दिनों तक गर्मी से मिलेगी और राहत, IMD ने देश के कुछ हिस्सों में की बारिश की भविष्यवाणी

Weather Updates: गर्मी (Summer) के लिहाज से देखा जाए, तो ये महीना काफी राहत भरा रहा है। देश के कई हिस्सों में तापमान अभी गर्मी के अपने चरम पर नहीं पहुंचा है। ऐसे में मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है, आने वाले और भी दिनों में तपती गर्मी से अभी राहत मिलेगी। IMD ने भारत कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। शनिवार से रविवार सुबह तक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, ओडिशा, झारखंड, बिहार, गुजरात क्षेत्र और कोंकण और गोवा में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़े। IMD ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा कि आने वाले दिनों में भारत के उत्तर-पश्चिमी, मध्य, पूर्वी, पूर्वोत्तर और दक्षिणी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। क्या कहता है IMD का लेटेस्ट बुलेटिन? मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अगले 5 दिन के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बिखरी हुई, व्यापक बारिश, बर्फबारी, गरज, बिजली, तेज हवाओं की संभावना और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली, तेज हवाओं के साथ काफी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसमें कहा गया है कि 30 अप्रैल से 2 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तराखंड, 1-2 मई के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली; 30 अप्रैल और 3 मई को राजस्थान में ओला गिरने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू में 1-2 मई को भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 3-4 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए, IMD ने आज भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। आज मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा की कुछ जगहों पर ओला गिरने की संभावना है। उत्तराखंड: खराब मौसम के कारण रोकी गई चारधाम यात्रा, बारिश और बर्फबारी के चलते प्रशासन हुआ सतर्क दक्षिण भारत में, अगले 4 दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में छिटपुट स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी भारत में, IMD ने 30 अप्रैल को ओडिशा और बिहार में अलग-अलग जगहों पर ओला गिरने की भविष्यवाणी की थी। 30 अप्रैल-1 मई को झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 30 अप्रैल-2 मई के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर और 30 अप्रैल को ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान जताया है। पूर्वोत्तर भारत में, 1-2 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर और 1-4 मई के दौरान असम और मेघालय भारी बारिश होने की संभावना है। भारत में अब बारिश और तापमान में गिरावट क्यों? IMD ने देश के कुछ हिस्सों में बारिश पड़ने के पांच प्रमुख कारण बताए हैं। - साइक्लोनिक सर्कुलेशन के तौर पर पश्चिमी विक्षोभ लोअर और अपर tropospheric levels में मध्य पाकिस्तान पर स्थित है। - लोअर tropospheric levels में दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। - एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर और दूसरा दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर लोअर tropospheric levels में बना हुआ है।ॉ - एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 1 मई की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/GQKpCra
via

Multibagger Stock : 1 लाख के बन गए 24600000 रुपये, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने भरी निवेशकों की झोली

Multibagger Stock : अगर आप मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो हैदराबाद बेस्ड फर्म Tanla Platforms के शेयरों पर नज़र रख सकते हैं। इस स्टॉक ने पिछले 10 सालों में 24561 फीसदी का ब्लॉकबस्टर रिटर्न दिया है। Tanla Platforms कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.41 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई है और यह स्टॉक NSE पर 678.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस कंपनी का मार्केट कैप 9049 करोड़ रुपये है। इस शेयर का 52-वीक हाई 1,510 रुपये है। वहीं, 52-वीक का निचला स्तर 493 रुपये है। कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को ब्लॉकबस्टर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी की तेजी देखी गई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह 8 फीसदी और पिछले 1 साल में 52 फीसदी टूट चुका है। लॉन्ग टर्म के लिहाज से इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है। पिछले 5 साल में इसमें 1,871.51 फीसदी की रैली आ चुकी है। वहीं, पिछले 10 साल में तो इसने 24561 फीसदी का अविश्वसनीय रिटर्न दिया है। 1 लाख के बन गए 2 करोड़ 46 लाख रुपये अगस्त 2013 में कंपनी के एक शेयर की कीमत महज 2.75 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 678.20 रुपये के भाव पर पहुंच गई है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा 246 गुना बढ़ा है। इसका मतलब है कि अगर आपने 10 साल पहले स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपकी रकम बढ़कर 2 करोड़ 46 लाख रुपये हो जाती। कंपनी के बारे में हैदराबाद बेस्ड फर्म Tanla Platforms कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलप करती है। कंपनी मैसेजिंग, वॉयस, इंटरनेट और अन्य क्लाउड कन्युनिकेशन सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स डेवलप और डिलीवर करती है। एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार कंपनी के मेजोरिटी शेयर पब्लिक के पास हैं। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास इसकी 55.83 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि प्रमोटरों के पास 44.17% हिस्सेदारी है। चौथी तिमाही में Tanla Platforms का राजस्व सालाना आधार पर 2 फीसदी गिरकर 833 करोड़ रुपये हो गया, जबकि प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 120 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की अवधि में रिपोर्ट किए गए 141 करोड़ रुपये से लगभग 15 फीसदी कम हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 166 करोड़ रुपये रहा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/cjFRq6n
via

Jordan to Host Regional Meeting on Syria on Monday

Monday's meeting in Amman will bring together foreign ministers from Egypt, Iraq, Jordan, Saudi Arabia and Syria

from Top World News- News18.com https://ift.tt/i8RcpPJ

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने किया मां काली का अपमान! भारतीय यूजर्स ने विदेश मंत्री से की कार्रवाई की मांग, बताया- हिंदूफोबिक

यूक्रेन (Ukraine) के रक्षा मंत्रालय के ट्वीट ने भारत में सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। इस ट्वीट में धमाके के धुएं के ऊपर एडिट कर के एक महिला आकृति की तस्वीर लगाई गई, जो कथित रूप से दिखने में हिंदू देवी काली (Maa Kali) जैसी लगती है। इसे लेकर भारत में लोगों ने नाराजगी जताई है। नेटिजेंस ने ट्वीट को "हिंदूफोबिक" (Hinduphobic) करार दिया है और यूक्रेन से माफी की मांग की है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की तरह अपस्कर्ट पोज में एक महिला की तस्वीर पोस्ट की, जिसका टाइटल था, "वर्क ऑफ आर्ट।" हालांकि, विरोध के बाद ट्वीट को हटा लिया गया था। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्विटर पर कहा कि ये दुनिया भर में हिंदू भावनाओं पर एक हमला है। एक यूजर ने मांग की कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को भारत में यूक्रेनी दूत के साथ इस मामले को उठाना चाहिए। उस यूजर ने ट्वीट किया, “यूक्रेन डिफेंस के हैंडल से सर्वोच्च हिंदू देवी मां काली का मजाक उड़ाते हुए देख हैरानी हुई। डॉ. एस जयशंकर को इस मुद्दे को उठाने चाहिए और यूक्रेन को समन करना चाहिए। मां काली को एक सर्वोच्च हिंदू देवी का मज़ाक उड़ाते हुए यूक्रेन के रक्षा हैंडल को देखकर चौंक गए। डॉ एस जयशंकर को इसे उठाना चाहिए और यूक्रेन को बुलाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि रूस तु्म्हें और ज्यादा प्यार भेजेगा यूक्रेन।" Recently #Ukraine Dy Foreign Minister was in Delhi soliciting support from #India Behind that fakery lurks the real face of Ukraine Govt. Indian goddess Ma Kali has been caricatured on a propaganda poster. This is an assault on Hindu sentiments around the world.@UkrembInd https://t.co/r84YlsUtZc pic.twitter.com/q7jSG0vGXH — Kanchan Gupta (@KanchanGupta) April 30, 2023 एक और यूजर ने जयशंकर और विदेश मंत्रालय से इस ट्वीट पर ध्यान देने का अनुरोध किया। इस महीने की शुरुआत में, यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने भारत का दौरा किया था। तब उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्वी यूरोप के देश में आमंत्रित करना चाहते हैं। मेरी बेटी अक्षता ने ऋषि सुनक को PM बनाया: सुधा मूर्ति पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमला शुरू करने के बाद झापरोवा पहली बार भारत पहुंचीं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन चाहता है कि भारत क्रेमलिन के साथ संघर्ष को हल करने में मदद करे। उन्होंने कहा, "हमारा मानना ​​है कि भारत को यूक्रेन मुद्दे में काफी हद तक शामिल होना चाहिए।" झापरोवा ने पहले कहा था कि भारत एक वैश्विक लीडर है और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और शांति को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है। उन्होंने पिछले साल सितंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का हवाला दिया कि 'आज का युग युद्ध का नहीं है।'

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/LImw3y4
via

Nexus Select Trusts IPO : 9 मई को खुलेगा 3200 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानिए क्या है कंपनी का प्लान

Nexus Select Trusts IPO : ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ब्लैकस्टोन के समर्थन वाली कंपनी नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) का आईपीओ 9 मई को खुलने वाला है। निवेशक इस इश्यू में 11 मई तक निवेश कर सकेंगे। कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 3200 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह भारत का पहला REIT (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) आईपीओ होगा। इस आईपीओ के तहत 1400 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 1,800 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए यह आईपीओ 8 मई को खुल जाएगा। वहीं, शेयरों का अलॉटमेंट 16 मई को होगा। असफल निवेशकों को रिफंड 17 मई को मिल जाएगा। इसके साथ ही, शेयर बाजार में कंपनी की लिस्टिंग 19 मई को होने की संभावना है। यहां होगा फंड का इस्तेमाल इश्यू से प्राप्त आय में से 250 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एसेट SPV और इन्वेस्टमेंट एंटिटी से जुड़ी स्पेसिफिक फाइनेंशियल लायबिलिटी के री-पेमेंट और रिडेंप्शन के लिए किया जाएगा। दिसंबर 2022 तक, एसेट SPV के पास 4,705.12 करोड़ रुपये की बकाया बैंक लोन अमाउंट है। वहीं, डेट सिक्योरिटी के लिए बकाया मूल राशि 126.80 करोड़ रुपये है। इसके अलावा फर्म बाकी 1,050 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एसेट SPV में हिस्सेदारी के अधिग्रहण और डेट सिक्योरिटीज को रिडीम करने में करेगी। नेक्सस सिलेक्ट ट्रस्ट ने ओलिव कमर्शियल कंपनी लिमिटेड से नेक्सस इंदौर सेंट्रल (NMMCPL) में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए आय के एक हिस्से का इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा यह WRPL में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने और कुछ स्पॉन्सर ग्रुप की संस्थाओं की ओर से WRPL को जारी डेट सिक्योरिटीज को भुनाने की भी योजना बना रहा है। वर्तमान में हैं तीन REIT लिस्टेड कंपनियां वर्तमान में भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों में तीन REIT लिस्टेड कंपनियां हैं। इनमें दूतावास कार्यालय पार्क REIT, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क REIT और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट शामिल हैं। हालांकि ये तीनों ही REIT लीज पर ऑफिस स्पेस देने के कारोबार में है। Nexus Select Trust शेयर बाजार में पहला ऐसा REIT होगा, जिसके पास रिटेल मॉल और रियल एस्टेट एसेट्स हैं। कंपनी के बारे में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट भारत का सबसे बड़ा मॉल प्लेटफॉर्म है। इसके तहत 14 प्रमुख शहरों में घनी आबादी वाले रेसिडेंशियल इलाकों में 17 टॉप क्वालिटी वाले एसेट्स शामिल हैं। जिन शहरों में ये एसेट्स स्थित हैं, उनमें दिल्ली (सेलेक्ट सिटीवॉक), नवी मुंबई (नेक्सस सीवुड्स), बेंगलुरु (नेक्सस कोरमंगला), चंडीगढ़ (नेक्सस एलांते) और अहमदाबाद (नेक्सस अहमदाबाद वन) शामिल हैं। इसके 17 शॉपिंग मॉल में लगभग 3,000 स्टोर हैं जबकि ब्रांडों की संख्या लगभग 1,100 है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/JqmQnRt
via

WhatsApp Rolling Out Community Navigation Feature: Here's How It Works

This is an important addition to Communities as it provides users with a better way to navigate their groups.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/tyCj9NX

Saturday, April 29, 2023

China 'Waging War' on Islam in East Turkistan, 'Committing Genocide' Against Uyghur Muslims: Report

The Center for Uyghur Studies (CUS), in its report titled “Islamophobia in China and Attitudes of Muslim Countries”, highlighted the state-sponsored Islamophobia by the Chinese regime with a particular focus on China’s Islamophobic policies in East Turkistan

from Top World News- News18.com https://ift.tt/MNcXzay

Wipro के 90% फ्रेशर्स ने आधी सैलरी पर काम करना स्वीकारा, ₹6.5 लाख की जगह अब ₹3.5 लाख सालाना होगी सैलरी

करीब 90 फीसदी से भी अधिक फ्रेशर्स ने विप्रो (Wipro) की ओर से कम सैलरी पर काम करने के दिए ऑफर को स्वीकार कर लिया है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द ज्वाइनिंग मिल सके। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में आईटी कंपनी के सीनियर अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। बता दें कि विप्रो इसी साल फरवरी में फ्रेशर्स को लगभग आधी सैलरी पर काम करने के ऑफर पर विचार करने को कहा था। उस वक्त विप्रो का यह ऑफर काफी सुर्खियों में रहा था। विप्रो ने जिन उम्मीदवारों को पहले 6.5 लाख रुपये सालाना के सैलरी पैकेज पर काम करने को ऑफर दिया था, उनसे लेटर लिखकर पूछा था कि क्या वह 3.5 लाख रुपये सालाना की सैलरी पैकेज पर काम करने को तैयार हैं। ईटी ने विप्रो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिन दलाल के हवाले से बताया, "फ्रेशर्स को दोनों विकल्प दिए गए थे और करीब 92% कैंपस से हायर किए फ्रेशर्स ने ओरिजनल ऑफर पर विप्रो को ज्वाइन करना चुना है।" विप्रो ने हाल ही में अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कंपनी के एट्रिशन रेट (attrition rate) यानी कर्मचारियों के कंपनी छोड़कर जाने की दर में लगातार चौथी तिमाही में कमी आई है। मार्च तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, विप्रो में कुल 2,56,921 कर्मचारी हैं। यह दिसंबर तिमाही के मुकाबले 1823 कर्मचारी कम है। दिसंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,58,744 थी। वहीं सितंबर तिमाही के अंत में यह आंकड़ा 2,59,179 कर्मचारियों का था। यह भी पढ़ें- L&T Finance Q4 results: मुनाफा 46% की बढ़त के साथ 501 करोड़ रुपए पर रहा, मार्जिन में भी दिखी मजबूती इससे पहले विप्रो जनवरी में अपने सैंकड़ों फ्रेशर्स कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकालने को लेकर सुर्खियों में थी। विप्रो ने तब एक बयान में बताया था कि इन कर्मचारियों को ट्रेनिंग के बाद हुए एक इंटरनल टेस्ट में फेल होने के चलते निकाल गया है। इससे पहले पिछले साल विप्रो ने अपने करीब 300 कर्मचारियों को 'मूनलाइटिंग' के आरोप में नौकरी से निकाला था। विप्रो ने कहा था कि ये कर्मचारी कंपनी के पेरोल पर काम करते हुए, दूसरी कंपनियों के लिए भी काम कर रहे थे, जो नैतिक रूप से सही नहीं है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/nqXbCvG
via

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिले अरविंद केजरीवाल, कहा- महिलाओं को प्रताड़ित करने वालों को फांसी होनी चाहिए

Wrestlers Protest: कैसरगंज के बीजेपी सांसद को भारत के कुछ शीर्ष पहलवानों के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, जो उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर बैठे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शनिवार शाम पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। ये पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख और BJP सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर धरना पर बैठे हैं। केजरीवाल ने लोगों से पीड़ित पहलवानों के प्रति एकजुटता दिखाने और जंतर-मंतर पर उनके विरोध में शामिल होने के लिए काम से समय निकालने को कहा। मुख्यमंत्री ने बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के साथ खड़े होकर कहा, "जो लोग हमारे देश से प्यार करते हैं, चाहे वे कांग्रेस, AAP या BJP से हों और भले ही किसी पार्टी से जुड़े न हों, उन्हें उतरना चाहिए और उन्हें (पहलवानों को) समर्थन देने के लिए यहां आना चाहिए।" उन्होंने कहा, "वे अपने लिए नहीं लड़ रहे हैं, वे पूरी खेल बिरादरी के लिए लड़ रहे हैं। सोचिए कि वह आदमी कितना ताकतवर है कि उसके खिलाफ FIR दर्ज करने में सात दिन लग गए और सुप्रीम कोर्ट की भागीदारी है।" #WATCH| Delhi: "Those who love our country, whether they're from Congress, AAP or BJP and even if not affiliated with any party, must take off and come here to extend support to them (wrestlers)...": Delhi CM Arvind Kejriwal at Jantar Mantar pic.twitter.com/MFxQEkDPsU — ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023 केजरीवाल ने पहलवानों के दावों को दोहराया कि विरोध स्थल पर बिजली और पानी की सप्लाई काट दी गई थी और खाने और गद्दे जैसी सप्लाई की अनुमति नहीं दी जा रही थी। उन्होंने पहलवानों मदद करने का वादा किया। CM अरविंद केजरीवाल के बंगले पर 45 करोड़ खर्च करने का मामला: दिल्ली L-G ने 15 दिनों में मांगी रिपोर्ट पहलवानों की तरफ से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार रात दो FIR दर्ज की, जिसमें छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आरोपी बनाया गया। तीन महीने में ये दूसरी बार है, जब पहलवानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में डेरा डाला है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) और सरकार ने शरण और WFI के खिलाफ अपने आरोपों की जांच के आश्वासन के साथ पहलवानों को शांत करने में कामयाबी हासिल की थी, जब पहली बार जनवरी में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था। विरोध करने वाले पहलवानों का आरोप है कि केंद्रीय खेल मंत्रालय की तरफ से शुरू किए गए पिछले प्रयासों और सरकार की निरीक्षण समिति की जांच से इस मुद्दे को हल करने या पीड़ितों की मदद करने में मदद नहीं मिली है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O5tFQHh
via

Twitter ने न्यूज एजेंसी ANI का ट्विटर अकाउंट किया ब्लॉक, मीडिया हाउस NDTV का अकाउंट भी हुआ बंद

जब से एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान संभाली है तब से ही इसमें लगातार उथल पुथल मची हुई है। अब मस्क ने भारत के दो बड़े मीडिया हाउस को झटका देते हुए उनके ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है। इस लिस्ट में भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी ANI का नाम भी शामिल है। इसे लेकर स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट भी किया है। साथ ही शनिवार को एएनआई के साथ साथ दिग्गज मीडिया हाउस NDTV का ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया गया है। आइये डालते हैं एक नजर पूरे मामले पर। ब्लॉक हुआ ANI का ट्विटर अकाउंट शनिवार यानी 29 अप्रैल को ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इस बात की पुष्टि खुद कंपनी की मालकिन स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट के जरिए की है। अपने ट्वीट में उन्होंने एलॉन मस्क को टैग भी किया है। स्मिता प्रकाश ने एक इमेज भी शेयर की है जिसमें यह देखा जा सकता है एएनाई का ऑफीशियल ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तो @ANI को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है, भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं उसके अकाउंट को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है। हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब लॉक आउट कर दिया गया। Byju's के ऑफिस पर ईडी का छापा, विदेश भेजे गए 10 हजार करोड़ रुपये की हो रही जांच NDTV का ट्विटर अकाउंट भी हुआ बंद Twitter ने एएनआई के साथ साथ भारत के सबसे पुराने, फेमस और बड़े मीडिया चैनलों में से एक एनडीटीवी का ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया है। एनडीवी के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट को ऐक्सेस करने की कोशिश पर दिस अकाउंट डज नॉट एग्जिस्ट का मैसेज शो हो रहा है। बाता दें कि अभी हाल ही में ट्विटर ने भारत की कई सारी दिग्गज हस्तियों के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को रिमूव कर दिया था। हालांकि फिर कुछ वक्त बाद ही उसे दोबारा से रिस्टोर कर दिया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RejP20d
via

Poland Seizes Russian High School Building in Warsaw

The spat over the 1970s multi-storey building, nicknamed the "spy nest" by Warsaw citizens, has been going on for a year

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Jrxl849

1 मई से होने जा रहे ये चार बड़े बदलाव, आपकी जेब और मंथली बजट पर पड़ेगा सीधा असर

मई में कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जिनका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। जानिए मई में ऐसे होने वाले बदलावों के बारे में जो आपकी जेब और बजट पर असर डाल सकते हैं। इन बदलावों में म्यूचुअल फंड KYC से लेकर, GST के नियम और गैस सिलेंडर के दाम बदलने वाले हैं। आइए डालते हैं इन बदलावों पर एर नजर। म्यूचुअल फंड में अनिवार्य होगी KYC सेबी की तरफ से म्यूचुअल फंड कंपनियों को कहा गया है कि वे इस बात को तय करें कि इनवेस्टर्स केवाईसी वाले ई-केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करें। यह नियम 1 मई से ही लागू हो जाएगा। इस बदलाव के बाद इनवेस्टर्स केवाईसी वाले ई-वॉलेट से ही इनवेस्ट कर पाएंगे। GST नियमों में बदलाव मई की शुरुआत से ही कारोबारियों के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस नए बदलाव के मुताबिक अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाली कंपनियों के लिए 7 दिनों के अंदर ही लेनदेन की रसीद को इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर अपलोड करना कंपलसरी कर दिया गया है। फिलहाल इनवॉयस जनरेट और उसे अपलोड करने की तारीख के लिए कोई भी सीमा नहीं है। EPFO में ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 3 मई, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब PNB ATM ट्रांजैक्शन में बदलाव अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। एटीएम से ट्रांजैक्शन करने के लिए अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब अगर आप पीएनबी के एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं और आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है और आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है तो बैंक की तरफ से आपके ऊपर 10 रुपये और जीएसटी लगाई जाएगी। बदल सकते हैं LPG, CNG और PNG के दाम सरकार की तरफ से हर महीने की शुरुआत में LPG, CNG और PNG के दाम निर्धारित किए जाते हैं। पिछले महीने यानी मार्च में कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 91.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 2,028 रुपये हो गया था। हालांकि इस दौरान घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई भी कटौती नहीं हुई थी। ऐसे में यह देखना भी होगा कि मई में सिलेंडर के दाम में बदलाव होता है या नहीं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/aj0ml3q
via

Sudan Fighting Enters Third Week as UN Says Country Collapsing

More than 500 people have been killed since battles erupted on April 15 between the forces of army chief Abdel Fattah al-Burhan and his number two Mohamed Hamdan Daglo, who commands the paramilitary Rapid Support Forces

from Top World News- News18.com https://ift.tt/OAv6Nal

Friday, April 28, 2023

बेस्ट की बसों में तेज आवाज में कॉल्स या म्युजिक सुनने पर होगी कानूनी कार्रवाई

बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (Brihanmumbai Electric Supply and Transport (BEST) ने अपनी बसों में यात्रा करते समय लोगों को मोबाइल फोन पर तेज आवाज में बातचीत करने और बिना हेडफोन के मोबाइल उपकरणों पर ऑडियो/वीडियो सुनने पर रोक लगा दी है। बेस्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि सहयात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए बेस्ट ने यह फैसला किया है। यात्रियों की बार-बार मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बेस्ट उपक्रम ने यह निर्णय लिया। BEST ने इस बारे में 24 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी की। नए नियम के तहत बेस्ट बसों में यात्रा करने वाले मुंबई और पड़ोसी शहरों के सभी यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर वीडियो देखते या ऑडियो सुनते समय हेडफोन का उपयोग करना आवश्यक होगा। बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 38/112 के तहत होगी कार्रवाई बेस्ट के प्रवक्ता ने कहा कि बेस्ट की बसें सार्वजनिक सेवा वाहन हैं। इसलिए, सह-यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी से बचने के लिए बॉम्बे पुलिस अधिनियम की धारा 38/112 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। अधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग को सभी बसों पर अधिसूचना प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि बेस्ट बसों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और निजी कंपनियों से किराए पर लिए गए वेट-लीज्ड वाहन के कर्मचारियों को इस नए नियम से अवगत कराया जाएगा। बेस्ट बसों में रोजाना 30 लाख से ज्यादा यात्री करते हैं सफर बेस्ट कंपनी के पास लगभग 3,400 बसों का बेड़ा है। बेस्ट मुंबई और ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भायंदर शहरों में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रदान करती है। बेस्ट की बसों में रोजाना 30 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। LTIMINDTREE के CFO ने कहा- सॉफ्टवेयर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ बरकरार रहेगी कर्नाटक में पहले से उठाया गया है ये कदम इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में एक आदेश पारित किया गया था। इसमें कहा गया था कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (Karnataka State Road Transport Corporation (KSRTC) की बसों में यात्रियों को मोबाइल फोन स्पीकर का उपयोग करके संगीत सुनने की अनुमति नहीं है। इस आदेश में कर्नाटक उच्च न्यायालय में एक रिट मामले आदेश दिया गया था। उसमें कहा गया है कि बस कंडक्टर को पहले यात्री को फोन के स्पीकर मोड को बंद करने के लिए कहना चाहिए। यदि यात्री सहयोग नहीं करता है, तो ड्राइवर या कंडक्टर उस व्यक्ति को बस से बाहर निकल जाने के लिए कह सकते हैं। यदि तब भी वह नहीं उतरता तो बस को तब तक रोका जा सकता था जब तक कि व्यक्ति वाहन से उतर न जाए।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/p8MlF12
via

Apple Unlikely To Have A ChatGPT Rival In Market Anytime Soon

Apple is the surprising tech brand that has not made the headlines in the AI chatbot race.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/JoEZL0X

Turkish Evacuation Plane Shot At in Sudan, Army Blames Paramilitary RSF

The plane did not face severe damage due to the shooting. The Sudan army placed the blame on the rival RSF paramilitary group.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/megbjr1

Gainers & Losers: निफ्टी 18000 के पार हुआ बंद, आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

बाजार में तेजी का जोश जारी है। बाजार लगातार 7https://www.moneycontrol.com/india/stockpricequote/trading/adanienterprises/AE13वें दिन बढ़त पर बंद हुआ। 16 फरवरी के बाद निफ्टी 18,000 के पार बंद हुआ। कंज्यूमर ड्यूरेबल छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिला। FMCG, मेटल, ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 61,112.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 149.95 अंक यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 18,065.00 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन Adani Enterprises : Adani Enterprises का शेयर आज 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अदाणी सीमेंट इंडस्ट्री ने 20 करोड़ डॉलर के कर्ज का समय से पूर्व भुगतान कर दिया है। ये कर्ज होलसिम लिमिटेड की भारतीय यूनिट की खरीद को फंड करने में लिए गए कर्ज का हिस्सा है। कंपनी ने ग्लोबल बैंक्स से डील के लिए 1 अरब डॉलर का मेज़नीन लोन उठाया था। इस खबर के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के कई शेयरों में बढ़त देखने को मिली और Adani Enterprises का शेयर आज 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Wipro Ltd : आज यह शेयर 2.8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। टेक सेक्टर की इस कंपनी की आय मार्च तिमाही में 23,190 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर इसमें 0.6% की बढ़त रही। EBIT मार्जिन भी 16% से बढ़कर 16.3% रही. मार्च तिमाही में डॉलर आय 0.7% की बढ़त के साथ 2,823 मिलियन डॉलर रही। कंपनी ने बोर्ड ने 445 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 12,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक का एलान किया। Nestle India: आज नए रिकॉर्ड हाई पर छुते हुए 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। ब्रोकरेज का अनुमान था कि इसे जनवरी-मार्च 2023 में 674 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है जबकि इसे 736 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ। रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.3 फीसदी की दर से बढ़ गया जो 10 साल में सबसे तेज ग्रोथ रही। नेस्ले के लिए वित्तीय वर्ष जनवरी से दिसंबर का होता है। Mphasis: आज यह शेयर 1.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 1.7% घटकर `412.3 करोड़ रुपये के मुकाबेल `405.3 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं कंपनी की आय 4.1% घटी है और यह 3,361.2 करोड़ रुपये पर रही है। Coforge : आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Coforge पर होल्ड की रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 3760 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक, मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा है। इंश्योरेंस और दूसरे वर्टिकल्स में ऑर्डर पूरा होने की वजह से ग्रोथ है। नए डील विन्स में स्थिरता, नए कारोबारी साल का ग्रोथ गाइडेंस अनुमान के मुताबिक रही है। ग्रोथ में निवेश होने से मार्जिन में सीमित विस्तार दिखा रहा है। FY24 का अनुमान 4% तक बढ़ाया, लेकिन FY25 के लिए 2% की कटौती है। PI Industries Ltd: आज यह शेयर 10.4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सब्सिडियरी TRM India में 4.2 करोड़ डॉलर में 100% हिस्सा अधिग्रहण करेगी. सब्सिडियरी का नाम PI Health Sciences (PIHSL) है. PIHSL इसके अलावा Solis Pharmachem को 30 लाख डॉलर में और Arhimica में 100% हिस्से का 4.3 करोड़ पाउंड में अधिग्रहण करेगी. Closing Bell: सेंसेक्स 463 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,000 के पार हुआ बंद, हरे निशान में सभी सेक्टर Glenmark Life Sciences: आज यह शेयर 5.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 48.1 बढ़कर 146.3 करोड़ रुपए रहा है. पिछली साल समान तिमाही में ये आंकड़ा 98.8 करोड़ रुपए रहे हैं. आय भी 514 करोड़ रुपए से 21% बढ़कर 621.3 करोड़ रुपए रही हैं. EBITDA भी 142.1 करोड़ रुपए से 45.2% से बढ़कर 206.4 करोड़ रुपए रही. मार्जिन भी सालाना आधार पर 27.7% बढ़कर 33.2% पर रही.

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CS4TVyG
via

EU Proposes New Copyright Rules for Generative AI

Companies deploying generative AI tools, such as ChatGPT, will have to disclose any copyrighted material used to develop their systems.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/1hdjZiB

Thursday, April 27, 2023

PM Kisan Scheme: इन किसानों को एक साथ मिलेंगे 4,000 रुपये, ये काम करना भी है जरूरी वरना अटक जाएगी 14वीं किश्त

PM Kisan Scheme: देश भर के किसानों को आर्थिक तौर पर साहयता देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को हर साल तीन अगल अलग किश्तों में 6 हजार रुपये भेजे जाते हैं। हर एक किश्त में 2 हजार रुपये भेजे जाते हैं। अभी तक लाभार्थियों को 13 किश्तें भेजी जा चुकीं हैं। जिसके बाद अब करोड़ों लाभार्थी किसान 14वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके खाते में 2 हजार की जगह 4,000 रुपये भेजे जा सकते हैं। इन किसानों को भेजे जा सकते हैं 4,000 रुपये करोड़ों किसानों को काफी पहले ही योजना की 13वीं किश्त का फायदा दिया जा चुका है। हालांकि कई किसान वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा ना कर पाने की वजह से 2 हजार रुपये का लाभ पाने से वंचित रह गए थे। ऐसे में जिन भी किसानों ने वेरिफिकेशन को पूरा कर दिया है उनके खाते में 13वीं किश्त और 14वीं किश्त का पैसा एक साथ ही भेजा जाएगा। यानी कि लाभार्थी किसानों को 4,000 रुपये मिलेंगे। E-Shram Card: गरीब मजदूरों के खाते में आए 1000 रुपये, जानें लिस्ट में कैसे चेक करें अपना नाम 14वीं किश्त का लाभ पाने के लिए जरूरी है ई-केवाईसी 14वीं किश्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी अपडेट यह है कि अब सरकार ने इस योजना के तहत ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बना दिया है। बिना ई-केवाईसी कराए किसी भी किसान के खाते में किश्त के पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे। ऐसे में हर एक किसान के लिए यह जरूरी है कि वे इस योजना के तहत अपनी ई-केवाईसी जल्द से जल्द करा लें। सरकार के पास कई इस तरह की खबरें आ रही थीं कि इस योजना में कई सारे फर्जी किसान शामिल हैं। जिस वजह से सरकार ने इस धोकाधड़ी को रोकने के लिए योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य बना दिया है। क्या है ई-केवाईसी का पूरा प्रोसेस ई-केवाईसी कराने के लिए सबसे पहले आपको योजना की ऑफीशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना हगा। इसके बाद होम स्क्रीन पर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड इंटर करना होगा। फिर आपको सर्च पर क्लिक करना होगा। इस प्रोसेस के बाद आपको अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर को इंटर करना होगा। जिसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको ओटीपी को इंटर करना होगा और आपकी ई-केवाईसी पूरी हो जाएगी।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/5lM1FOr
via

Adani Group Shares:अदाणी के शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी, 5 कंपनियों के शेयर लुढ़के, अदाणी पावर 1% चढ़ा

Adani Group Stocks: विवादों का सामना कर रहे अदाणी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गुरुवार 27 अप्रैल को भी मिला-जुला रुखा देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। गुरुवार को इसमें से 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। वहीं 5 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। अदाणी ग्रुप की कंपनियों में सबसे अधिक तेजी अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में देखने को मिली। अदाणी पावर के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 1.06 फीसदी बढ़कर 213.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। ग्रुप की सबसे प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर भी गुरुवार को 0.28% की तेजी के साथ बंद हुए। इसके अलावा अदाणी ग्रुप की कंपनियों में शामिल अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी (Acc) के शेयर गुरुवार को क्रमश: 0.34% और 0.30% बढ़कर बंद हुए। जबकि एनडीटीवी (NDTV) के शेयर आज 0.08% की मामूली तेजी के साथ बंद हुए। दूसरी ओर आज अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में सबसे अधिक 0.82 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर एनएसई पर 0.71 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ। यह भी पढ़ें- Taking Stock:निफ्टी 17900 के ऊपर हुआ बंद, जानिए 28 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल इसके अलावा अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) का शेयर आज जहां 0.59% गिरकर बंद हुआ। वहीं अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयरों में 0.24% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) का शेयर करीब 0.22 फीसदी गिरकर बंद हुआ। अदाणी ग्रुप के शेयरों में यह मिला-जुला रुख ऐसे दिन देखने को मिला है, जब एक रिपोर्ट में बताया गया अदाणी ग्रुप नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 80 करोड़ डॉलर (6535.44 करोड़ रुपये) की फंडिंग जुटाने की योजना बना रहा है। मेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके के बाद से यह ग्रुप के लिए फंड जुटाने का सबसे बड़ा प्लान है। Hindenburg के झटके से अभी तक उबरा नहीं है Adani Group हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अदाणी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी किया था। इसमें अदाणी ग्रुप की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकाउंटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया गया था। ग्रुप ने इन आरोपों से इनकार किया था लेकिन इसके शेयर झटके को संभाल नहीं सके। इन आरोपों के चलते ग्रुप की कंपनियों के शेयर 83 फीसदी तक टूट गए। अभी तक अदाणी ग्रुप की किसी भी कंपनी के शेयर पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0bze3Wm
via

Axis Bank को मार्च तिमाही में ₹5,728.4 करोड़ का भारी घाटा, फिर भी डिविडेंड का किया ऐलान

Axis Bank Q4 Results: एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में 5,728.4 करोड़ रुपये का भारी घाटा दर्ज किया है। बैंक ने गुरुवार 27 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। एक्सिस बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान भारत में सिटी बैंक के रिटेल बिजनेस का अधिग्रहण पूरा किया था। यह अधिग्रहण की लागत घाटे का मुख्य वजह रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक को 4,117.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगर अधिग्रहण लागत जैसे अपवाद आइटम को हटा दिया जाए, तो एक्सिस बैंक का मार्च तिमाही में मुनाफा 6,625.29 करोड़ रुपये होता, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 61 फीसदी अधिक है। पूरे वित्त वर्ष 2023 में एक्सिस बैंक की अपवाद लागत 12,489.82 करोड़ रुपये रही, जो सिटीबैंक के भारत के कंज्यूमर बिजनेस और सिटीकॉर्प फाइनेंस के NBFC कंज्यूमर बिजनेस को खरीदने की लागत है। मार्च तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 33.1 फीसदी बढ़कर 11,742.2 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 0.73 फीसदी बढ़कर 4.22 फीसदी पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- Tech Mahindra Q4 RESULT: शुद्ध मुनाफा 27% गिरकर 1125 करोड़ रुपये, 32 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान बैंक की कुल जमा राशि सालाना आधार पर 15 फीसदी और तिमाही आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 9.46 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जबकि इसका एडवांसेज सालाना आधार पर 19 फीसदी और तिमाही आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 8.45 लाख करोड़ रुपये रहा। Axis Bank का एसेट क्वालिटी भी मार्च तिमाही में बेहतर हुआ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए (Gross NPA) 0.36 फीसदी घटकर 2.02 फीसदी पर आ गया। वहीं इसका नेट एनपीए (Net NPA) 0.8 फीसदी घटकर 0.39 फीसदी पर आ गया। एक्सिस बैंक ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/0tcDEHf
via

EPFO: अभी भी डाउन है ईपीएफओ का पासबुक पोर्टल, इन 2 तरीकों से जान सकते हैं अपना बैलेंस

EPFO: ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक देखने में अभी भी दिक्कत आ रही है। ई-पासबुक पेज पर क्लिक करने वाले कई ईपीएफ सदस्यों को 404 एरर का सामना करना पड़ रहा है। करीब एक हफ्ते से यही हालत है। ज्यादातर यूजर्स को लगता है कि ये सर्वर की प्रॉब्लम है। बीते एक हफ्ते से ज्यादा यूजर्स इससे परेशान है। यूजर्स को नजर आता है ये मैसेज ईपीएफओ की वेबसाइट पर पासबुक का पेज खोलने पर पेज नहीं खुलता। ऐसा मैसेज Not Found. The requested URL /MemberPassBook/Login was not found on this server पेज पर दिखाई देता है। ईपीएफओ की पासबुक वेबसाइट के मुताबिक नेटवर्क फेल होने की वजह से ऐसा हो रहा है। इस कारण मेंबर्स पासबुक नहीं देख पा रहे हैं। ये सर्विस जल्द लोगों को मिलने लगेगी। ईपीएफओ ने कहा है कि असुविधा के लिए खेद है। मेंबर्स नहीं देख पा रहे हैं पासबुक ईपीएफओ का पासबुक सेक्शन कुछ दिनों से बंद है। ईपीएफओ ने ईपीएफ ग्राहकों को ट्विटर पर जवाब दिया है किप्रिय सदस्य, हमें असुविधा के लिए खेद है। संबंधित टीम मामले की जांच कर रही है। कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें। जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा। ईपीएफओ पोर्टल के अलावा कुछ अन्य तरीके हैं जिनसे कोई अपनी पासबुक को देख सकते हे।   Why is Passbook login portal down ?????? — маниакальный     Dear member, we regret the inconvenience. The concerned team is looking into the matter. Kindly wait for some time. The matter will be resolved shortly. — EPFO (@socialepfo) April 21, 2023   घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका 1. मिस्ड कॉल के जरिए आप चेक कर सकते हैं बैलेंस अपने रजिस्टर मोबाइल से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। घंटी बजने के बाद फोन अपने आप कट जाएगा और उसके तुरंत बाद आपको अपने ईपीएफ खाते के डेटा के बारे में जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होगा। इसमें आपके ईपीएफ खाते के बैलेंस की जानकारी होगी। 2. SMS के जरिए जान सकते हैं अपना बैलेंस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपना ईपीएफ बैलेंस जान सकते हैं। अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए ईपीएफओ को एक एसएमएस भेजना होगा। 7738299899 पर एक SMS भेजकर, आप अपना UAN और अपने बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक देकर बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर होना चाहिए। गोदरेज कंज्यूमर 2825 करोड़ रुपये में रेमंड के कंज्यूमर केयर बिजनेस का करेगी अधिग्रहण

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/kjTzZ2B
via

स्टार्टअप के जॉब ऑफर पर महिला इंजीनियर ने कहा- तुमने जितने पैसे प्री-सीड राउंड में जुटाए हैं उससे ज्यादा मेरी सैलरी है

Walnut के सीईओ रोशन पटेल ने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब का ऑफर दिया था। इस ऑफर को जानने के बाद महिला ने बहुत ईमानदारी से जवाब दिया था। उसे पटेल आज भी भूल नहीं पाए हैं। वॉलनट एक हेल्थकेयर स्टार्टअप है। पटेल ने इसके बारे में सोशल मीडिया पर बताया है। दरअसल, उन्होंने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपनी कंपनी में काम करने का ऑफर दिया था। इस पर महिला के जवाव ने पटेल को हैरान कर दिया था। दो साल पहले की इस घटना को वह आज भी भूल नहीं पाए हैं। दो साल पहले का मामला यह मामला सितंबर 2021 का है। तब वॉलनट ने प्री-सीड राउंड में फंड जुटाया था। पटेल अपनी टीम का विस्तार कर रहे थे। उन्हें अपने स्टार्टअप्स के लिए योग्य लोगों की तलाश थी। इस दौरान उन्होंने एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब का ऑफर दिया। उन्होंने लिखा, "मेरा एक स्टार्टअप है, जो हेल्थकेयर को एफोर्डेबल बनाने की कोशिश कर रहा है। हमने हाल ही में प्री-सीड राउंड फंड जुटाया है। हम टैलेंटेड इंजीनियर्स को हायर करना चाहते हैं। क्या हम बातचीत कर सकते हैं?" Still thinking about this exchange almost 2 years later. pic.twitter.com/YI9b3NZtIV — Roshan Patel (@roshanpateI) April 26, 2023 पटेल ने मामले के बारे में अब बताया  इसके जवाब में महिला इंजीनियर ने पटेल को बताया कि उसकी करेंट कॉस्ट-टू-कंपनी वॉलनट के प्री-सीड राउंड से ज्यादा है। उसने जवाब में लिखा, "हाय रोशन, मैंने जस्ट क्रंचबेस चेक किया है और मेरी करेंट सैलरी आपके पूरे प्री-सीड राउंड से ज्यादा है।" पटेल ने इस रिप्लाई को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि 2 साल पहले की इस बातचीत के बारे में आज भी मैं सोच रहा हूं। उन्होंने इस एक्सचेंज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। लेकिन, प्राइवेसी के लिए महिला इंजीनियर का नाम ब्लर कर दिया है। 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है यह ट्वीट पटेल का यह ट्वीट वायरल हो गया है। इसे 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों को यह एक्सचेंज काफी मजेदार लगा है। वॉलनट न्यूयॉर्क का एक स्टार्टअप है। इसने चार राउंड में कुल 11.3 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। अप्रैल 2021 में इसने 36 लाख डॉलर जुटाए थे। आम तौर पर जॉब के ऑफर पर इस तरह का रिप्लाई सुनने को नहीं मिलता है। किसी वजह से ऑफर पसंद नहीं आने पर प्रोफेशनल्स विनम्रता से इनकार कर देते हैं। यही वजह है कि इस ट्वीट में यूजर्स ने बहुत दिलचस्पी दिखाई है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/g7adFYo
via

Gainers & Losers: निफ्टी 17900 के पार हुआ बंद, आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

अप्रैल वायदा के ऊपरी स्तर पर बाजार बंद हुआ है। पावर छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजीदेखने को मिला। रियल्टी, IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारीदेखने को मिल रही है। वहीं स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 348.80 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 60,649.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 101.45 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 17,915.05 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन Syngene International | CMP: Rs 649 | आज यह स्टॉक 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 20.9% बढ़कर 178.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय भी 31.2% बढ़कर 994.4 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर मार्जिन में हल्की कमी आई है और ये 31.6% पर है। बोर्ड ने 1.25 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का एलान किया है। L&T Technology Services | CMP: Rs 3,717.80 |आज यह स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2% बढ़कर 309.6 करोड़ रुपए रहा. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय भी 2.3% की बढ़ते के साथ 2,096.2 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर EBIT 382.9 करोड़ रुपए से 2.6% गिरकर 392.7 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन 18.7% के साथ सपाट स्तर पर रहा. HDFC Life Insurance | CMP: Rs 519.75 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की गिरकर बंद हुआ। सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 362 करोड़ रुपए से 0.8% गिरकर 359 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कुल APE 69.3% बढ़कर 5,162 करोड़ रुपए रहा। जबकि VNB भी सालाना आधार पर 68.8% बढ़कर 1,511 करोड़ रुपए रहा। वीएनबी मार्जिन 29.4% से मामूली गिरावट के साथ 29.3% रहा। Bajaj Finance | CMP: Rs 6,200 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 30.5% बढ़कर 3,158 करोड़ रुपए रहा। जबिक, इस दौरान ब्याज से आय यानी NII 28.2% बढ़कर 7,771 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए भी 1.14% से घटकर 0.94% रहा। जबकि, इस दौरान नेट एनपीए पिछली तिमाही के 0.41% से कम होकर 0.34% रहा। बोर्ड ने 30 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। Maruti Suzuki | CMP: Rs 8,555 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। पिछले वित्त वर्ष इसकी सालाना बिक्री रिकॉर्ड लेवल पर रही। वहीं निर्यात, टर्नओवर और नेट प्रॉफिट के मामले में भी कंपनी नई ऊंचाई पर पहुंच गई। अब चालू वित्त वर्ष 2023-24 भी शानदार दिख रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले का अनुमान है कि 2023-24 में लीवरेज और मिक्स गेन्स के दम पर इसका मार्जिन और बढ़ सकता है। Raymond | CMP: Rs 1,711 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) ने 27 अप्रैल को इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वह 2825 करोड़ रुपये के नकद सौदे में रेमंड के कंज्यूमर केयर कारोबार का अधिग्रहण करेगी। मनीकंट्रोल ने आज पहले ही बताया था कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1000 करोड़ रुपये से 1200 करोड़ रुपये के ऑल-कैश डील में रेमंड के कंज्यूमर केयर बिजनेस के अधिग्रहण की घोषणा कर सकती है। Voltas | CMP: Rs 806.40 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरकर लेकर बंद हुआ। सालाना आधार पर इस कंपनी का मुनाफा 183 करोड़ रुपए से 21.7% घटकर 143.2 करोड़ रुपए पर आ गया है। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय 2,667 करोड़ रुपए से 10.9% बढ़कर 2,956.8 करोड़ रुपए रही। कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 261 करोड़ रुपए से 16.4% गिरकर 218.2 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन भी सालाना आधार पर 9.8% से घटकर 7.4% रहा। बोर्ड ने 4.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। Chennai Petroleum Corporation| CMP: Rs 304.85 | आज यह शेयर 12 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 144.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि कंसो आय 16,054.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,008.7 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं EBITDA 434.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि EBITDA मार्जिन 2.7% से बढ़कर 9% पर रहा है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9k3N0a5
via

UPSC ने निकाली है असिस्टेंट कमांडेट के पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट युवाओं के पास अधिकारी बनने का गोल्डन चांस

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और आपकी इच्छा एक अधिकारी बननेकी है तो आपके लिए एक बेहद ही अच्छी खबर है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई सारे अधिकारी के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी में अप्लाई करके अधिकारी बनने का सपना पूरा सर सकते हैं। आइये जानते हैं यूपीएसएसी में निकली इस वैकेंसी की पूरी डिटेल। UPSC ने निकाली है इन पदों के लिए वैकेंसी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPSC में निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करके सरकारी अधिकारी बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कितने पदों पर निकाली गई है वैकेंसी UPSC के तहत निकली असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant) के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 25 साल से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 मई 2023 है। यूपीएससी के तहत निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 322 वैकेंसी को भरा जाएगा। Tata Group की Air India में निकली बंपर भर्ती, सैलरी विवाद के बीच 1000 से अधिक लोगों को मिलेगी नौकरी कैसे होगा सेलेक्शन अगर सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सेलेक्शन लिखित परीक्षा/फिजिकल स्टैंडर्ड/फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू भी लिया जाएगा। इन पदों पर अप्लाई करने वाली की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। फॉर्म भरे जाने की शुरुआत 26 अप्रैल से ही हो गई है। भरे जाएंगे इतने पद असिस्टेंट कमांडेंट के लिए निकली इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बीएसएफ में 86 पद, सीआरपीएफ में 55 पद, सीआईएसएफ में 91 पद, आईटीबीपी में 60 पद और एसएसबी में 30 पद यानी कुल मिलाकर 322 पद भरे जाएंगे।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pAam6SN
via

Wednesday, April 26, 2023

Colombia's Leftist President Gustavo Petro Asks His Entire Cabinet to Resign: Report

Petro has not made his request public but on Tuesday he spoke of a "rethinking of the government."

from Top World News- News18.com https://ift.tt/0CyqGsr

Lunar Eclipse 2023: अगले हफ्ते लगेगा साल का पहला ग्रहण, जानिए क्या भारत के इन शहरों में दिखेगा 5 मई को चंद्रग्रहण

Lunar Eclipse 2023: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) शुक्रवार 5 मई 2022 को लगने वाला है। ये साल का पहला चंद्रग्रहण है। ये चंद्रग्रहण देश के ज्यादातर हिस्सों में नजर नहीं आएगा। सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन धार्मिक और ज्योतिषी कारणों से काफी लोग इसे अशुभ मानते हैं। इन शहरों में नजर आएगा चंद्र ग्रहण अगले हफ्ते 5 मई को लगने वाला चंद्र ग्रहण शाम लगभग 8:44 को शुरू होगा और रात 1 बजे खत्म होगा। ये चंद्र ग्रहण 4 घंटा 18 मिनट तक रहेगा। इस साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा। चंद्र ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर से दिखाई देगा। आखिर क्यों लगता है चंद्र ग्रहण चंद्र ग्रहण पूर्णिमा की रात को सूरज, चांद और पृथ्वी के एक ही साथ एक लाइन में आने से लगता है। इस दौरान पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में स्थित होती है। इसकी वजह से पृथ्वी चंद्रमा को ढक लेती है। इस साल पहला चंद्रग्रहण 5 मई 2023 को लग रहा है। ग्रहण के समय रखें इन बातों का ख्याल ग्रहण के समय भोजन पहले से बना रखा है तो उसमें तुलसी का पत्ता तोड़कर डाल दें। दूध और इससे बनी चीजों, पानी में भी तुलसी का पत्ता डालें। तुलसी के पत्ते के कारण दूषित वातावरण का प्रभाव खाने की वस्तुओं पर नहीं पड़ता है। सूतक काल में घर के मंदिर में भी पूजा पाठ न करें। इसके स्थान पर मन में जाप कर सकते हैं। आसमान में होने वाली इस खगोलीय घटना को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए। Yes Bank के शेयरों में अगर आपने भी पैसा लगाया है तो बैंक की इस मुश्किल के बारे में जान लीजिए, नुकसान से बचेंगे

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/wf3atWg
via

Your Smartphone May Explode If You Don't Stop Doing These In Summers

The recent incident involves a young girl who was playing with her phone when the mishap occurred.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/zD769VN

China Aims to ‘Resolve’ Ukraine Crisis as Xi and Zelensky Speak for the First Time since Onset of War

Chinese President Xi Jinping told his Ukrainian counterpart that negotiations are the only way to end the war during the phone call.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/tSDGklP

ये स्टॉक 40 रुपये चढ़ेगा, डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी

कल की जोरदार गिरावट का बाद आज भी इप्का लैब 7 परसेंट नीचे गिरकर कारोबार करता दिखाई दिया। ये शेयर 3 दिनों में करीब 20 परसेंट टूटा। यूनिकेम लैब डील के बाद बाजार के सेंटिमेंट खराब हुए। गुजरात सरकार कहना है कि मुनाफे का 30% के बराबर डिविडेंड देना होगा। गुजरात सरकार द्वारा जारी डिविडेंड, बोनस, बायबैक की नई पॉलिसी से गुजरात की लिस्टेड कंपनियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। गुजरात अल्कली, GSFC, GNFC में 18 परसेंट तक की तेजी नजर आई। वहीं आज डीलिंग रूम्स में आज डीलर्स ने दो स्टॉक्स में जोरदार ट्रेडिंग करवाई। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता डीलिंग रूम्स के सूत्रों से हवाले से पता लगाया कि आज डीलिंग रूम्स में सीमेंस और गेल के स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन नजर आया। SIEMENS यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि सीमेंस के स्टॉक में टेक्निकल ट्रेंड के आधार पर डीलर्स ने खरीदारी की सलाह दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स को इस स्टॉक में 30-40 रुपये की अपसाइड की उम्मीद है। इस स्टॉक में मई सीरीज में अच्छे रोलओवर देखने को मिले हैं। MARUTI SUZUKI Q4: स्टैंडअलोन मुनाफा 2,623 करोड़ रुपये, FY23 के लिए 90 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान GAIL दूसरे स्टॉक के रूप में यतिन ने कहा कि आज गेल के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई। इस स्टॉक में घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। मई फ्यूचर्स में शेयर में नई खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 115-116 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YbfW9XM
via

As Kim Jong Un’s Nuke Threats Grow, Biden Aims to Calm Yoon with ‘Washington Declaration’

The US President will announce new measures under which the US will coordinate with South Korea if nuclear threats from North Korea grow.

from Top World News- News18.com https://ift.tt/sU9Kc76

Tuesday, April 25, 2023

UK's Prince William 'Settled' Phone-hacking Claim, Filing Says

Harry, 38, is suing a number of UK newspapers over alleged unlawful information-gathering, including News Group Newspapers (NGN) which publishes The Sun and the now-defunct News of the World tabloids

from Top World News- News18.com https://ift.tt/f5vAg7I

UP Board: हाय रे किस्मत! छात्रा को मिले 94% अंक, फिर भी हो गई फेल, जानिए कैसे

UP Board: उत्तर प्रदेश के बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। आज यानी 25 अप्रैल को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बीच अमेठी में यूपी बोर्ड के रिजल्ट में लापरवाही से हाईस्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लगा गया। गलती के कारण 94 फीसदी नंबर हासिल करने वाली छात्रा फेल हो गई। छात्रा ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ से जांच कराकर न्याय की मांग की है। अमेठी कस्बे के श्री शिव प्रताप इंटर कालेज में हाई स्कूल की छात्रा भावना वर्मा 94 फीसदी अंक पाकर भी फेल हो गई है। बताया जा रहा है क‍ि छात्रा भावना वर्मा को प्रैक्टिकल में 180 की जगह 18 अंक मिले हैं। यूपी बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में छात्रा को 402 अंक मिले है। वहीं 6 व‍िषयों के प्रैक्‍ट‍िकल में उसे स‍िर्फ 3 नंबर के ह‍िसाब से केवल 18 अंक ही म‍िले हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा छात्रा पढ़ने में होशियार दरअसल, भावना वर्मा को प्रैक्टिल में नंबर नहीं मिले हैं। लिहाजा वो फेल हो गई है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि भावना को सभी 6 विषयों में 30 नंबर दिए गए हैं। ऐसे में उसे 180 नंबर मिल रहे हैं। जबकि भावना की मार्कशीट में 30 नंबर की जगह सिर्फ 3 नंबर लिखे हैं। जिससे उसे 180 की जगह सिर्फ 18 नंबर मिले हैं। स्कूल प्रशासन का कहना है क‍ि अगर छात्रा को प्रैक्‍ट‍िकल में द‍िए गए 30-30 मार्क्‍स जोड़ द‍िए जाएं तो उसका टोटल 600 में से 562 होते हैं। इसके मुताब‍िक छात्रा के 94 फीसदी अंक होने चाहिए थे। लेक‍िन छात्रा को मार्क्‍स शीट में फेल द‍िखाया गया है। UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाई स्कूल में 89.78% और इंटरमीडिएट में 75.52% स्‍टूडेंट्स हुए पास छात्रा है परेशान यूपी बोर्ड की लापरवाही से छात्रा बेहद परेशान है। छात्रा ने कहा कि मेरी थ्योरी और प्रैक्टिकल के दो पेपर बहुत अच्छे गए थे लेकिन मेरे रिजल्ट में 3 नंबर जोड़े गए हैं। जबकि स्कूल में 30 नंबर दिए गए थे। छात्रा ने राज्य के सीएम से गुहार लगाकर अंक बढ़वाने की मांग की है। इस पूरे मामले में प्रिंसिपल नवल किशोर सिंह ने कहा कि ऑफिस की गलती के कारण ऐसा हुआ है। छात्रा के सभी विषयों में अंक अच्छे थे। लेकिन प्रैक्टिकल के नंबर उसमें नहीं जुड़े। स्कूल की तरफ से जो कागज बोर्ड को भेजे गए थे। उसमें 30-30 नंबर थे लेकिन रिजल्ट में सिर्फ 3-3 नंबर जुड़ कर आए हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/CblD2nv
via

Snapchat Is Not Having A Good Time As My AI Chatbot Faces Backlash From Users

The ChatGPT-powered Ai chatbot was announced at the Snap Summit last week.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/qVwxAI8

Voters Say Neither Biden nor Trump Should Run in 2024

Since taking office in January 2021, Biden has been dogged by high inflation and low approval ratings

from Top World News- News18.com https://ift.tt/hEelW9G

दुबई के जुमैरा बे द्वीप में 278 करोड़ रुपये में बिका रेत का मैदान, जानिए क्या है खास

Dubai: दुबई अपनी भव्यता और शानदार लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर है। इस शहर में दुनिया भर के अरबपतियों का घर है। कई कारोबारियों में यहां की प्रॉपर्टी में भारी निवेश किया है। पाम जुमेरा (Palm Jumeirah) पर अपार्टमेंट, विला और बंगलों की कीमत करोड़ों में है। ऐसे ही दुबई के जुमेरा बे द्वीप (Jumeirah Bay Island) में 24,500 स्क्वायर फीट का प्लॉट रिकॉर्ड 125 मिलियन दिरहम यानी करीब 278 करोड़ रुपये में बिका है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने इस प्लॉट को खरीदा है। वो मूल रूप से दुबई का निवासी नहीं है। उसने अपने फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने के लिए यह प्लॉट खरीदा है। वो यहां पर घर बनाना चाहता है। किसने यह मंहगी प्रॉपर्टी खरीदी है। अभी तक उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। यह प्लॉट 19 अप्रैल को खरीदा गया है। प्लॉट बेचने वाला शख्स यूके का रहने वाला है। वो फैशन रिटेलर प्रीटी लिटिल थिंग के फाउंडर हैं। उनकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। रियल एस्टेट ब्रोकरों का अनुमान है कि रिकॉर्ड टूटना जारी रहेगा। बेचने वाले ने 81.43 करोड़ रुपए में खरीदा  ब्रोकरेज फर्म नाइट फ्रैंक के हेड एंड्रयू कमिंग (Andrew Cumming) ने कहा कि अभी तक महंगी प्रॉपर्टी बिकने को लेकर जो न्यूज आती थी। उसमें शानदार विला या लक्जरी पेंटहाउस होते थे। ऐसा पहली बार है जब एक खाली प्लॉट इतनी ज्यादा कीमत पर बेचा गया है। दुबई लैंड रिकार्ड (Dubai Land Records) से पता चलता है कि इस जमीन को बेचने वाले शख्स ने 2 साल पहले ही 36.5 मिलियन दिरहम (करीब 81.43 करोड़ रुपये) में इसे खरीदा था। अब उसने 88.5 मिलियन दिरहम यानी करीब 197 करोड़ रुपए के फायदे के साथ बेच दिया है। आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई के जूहू में खरीदा अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ की है ये प्रॉपर्टी दुनियाभर के अमीर लोग दुबई में खरीद रहे प्रॉपर्टी बता दें कि दुबई में टैक्स और क्राइम कम है। जिसके कारण दुनिया भर के अमीर लोग वहां प्रॉपर्टी खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में दुबई में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही तेल की बढ़ती कीमतें भी दुबई में प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने वालों में रूस के नागरिक भी शामिल है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9HPBGJ4
via

2024 US Presidential Election: Joe Biden Declares White House Run, Urges Americans to Vote for ‘Freedom’

2024 US Elections: US President Joe Biden has announced he is running for re-election. The announcement coincides with the fourth anniversary of his return to politics

from Top World News- News18.com https://ift.tt/tdbqFHW

Monday, April 24, 2023

किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, तीसरे दिन फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई

ईद (Eid 2023) से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया है। अपने ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने काफी कम कमाई की थी। लेकिन पिर दूसरे और तीसरे दिन इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 26.61 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब तक कितनी हुई कमाई किसी का भाई किसी की जान ने तीन दिनों में अभी तक लगभग 50 करोड़ रुपये कमा लिये हैं। रविवार के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, किसी का भाई किसी की जान ने 26.61 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिसे मिला कर इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 68.17 करोड़ रुपये पहुंच गई है। 'मुझे काम करने की अनुमति नहीं थी', नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पूर्व पत्नी आलिया ने एक्टर के साथ विवाद पर खुलकर की बात तरण आदर्श ने किया ट्वीट तरण आदर्श ने इस बारे में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि किसी का भाई किसी की जान ने अपने शुरुआती वीकेंड में अच्छी कमाई की है। सलमान खान की स्टार पावर, ईद और रविवार की छुट्टी की वजह से फिल्म के कई शो हाउसफुल रहे। शुक्रवार को फिल्म ने 15.81 करोड़ रुपये, शनिवार को 25.75 करोड़ रुपये और रविवार को इस फिल्म ने कुल 26.61 करोड़ रुपये की कामाई की। जिसके बाद इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 68.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। चार साल बाद थियेटर में लौटे सलमान ईद से ठीक एक दिन पहले अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान से सलमान खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। हालांकि इससे पहले वे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म पठान (Pathaan) में कैमियो करते भी दिखाई दिए थे। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े, साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश और जगपति बाबू, बॉक्सर विजेंद्र कुमार, राघव जुयाल, लेट सतीश कौशिक, शहनाज गिल, पलक तिवारी, और विनाली भटनागर ने भी काम किया है। साउथ के सुपरस्टार रामचरण तेजा ने भी इस फिल्म में एक कैमियो किया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/dmEGVkh
via

Google Bard AI Chatbot Is Finally Getting ChatGPT-Like Features: What Are These

The AI chatbot is lagging behind the competition but Google is gradually offering new features.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/5kF7NuZ

More Indians Evacuated from Sudan: The Conflict Explained in 5 Simple Points

Explained: Evacuation of Indians from Sudan is on. The things that led to the conflict in the first place are complex

from Top World News- News18.com https://ift.tt/cfk8bLH

Gainers & Losers: दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, 24 अप्रैल को इन 9 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में आखिरी घंटे में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार रिकवरी रही। IT, FMCG और PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जबकि फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 60,056.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 119.35 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17743.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन ICICI Bank | CMP: Rs 905.30 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ICICI बैंक के नतीजे शानदार रहे है। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ा है। 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा । एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार देखने को मिला। Wipro| CMP: Rs 377.95 |आज यह स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। विप्रो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "कंपनी का निदेशक मंडल कंपनी के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह बैठक 26-27 अप्रैल 2023 को होगी।" जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसकी सूचना 27 अप्रैल को बैठक खत्म होने के तुरंत बाद दी जाएगी। कंपनी उसी दिन मार्च तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा भी करने वाली है। Sun Pharmaceutical Industries | CMP: Rs 980.05 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ । दरअसल, कंपनी ने मोहाली फैसिलिटी को कुछ समय के लिए सुधार के लिए बंद किया है। US FDA की ओर से OAI के तहत आपत्ति की वजह से ये फैसला लेना पड़ा है। Hindustan Zinc | CMP: Rs 318.50 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,583 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 2,928 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। ऑपरेटिंग लेवल पर EBITDA इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.2 प्रतिशत घटकर 4,255 करोड़ रुपये रह गया। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,962 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 56.4 प्रतिशत रहने की तुलना में इस बार चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 50 प्रतिशत रहा। Maharashtra Seamless | CMP: Rs 425.50 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ONGC से 262 करोड़ का ऑर्डर मिला है। टयूबिंग पाइप और एसेसरीज की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। Hero Motocorp | CMP: Rs 2,500 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मार्च में मजबूत बिक्री और दुपहिया (2W) सेगमेंट में रिकवरी से इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली। कंपनी ने मार्च में 5,19,342 गाड़ियों की बिक्री की। ये एक साल पहले के 4,50,154 गाड़ियों के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है। FY23 में इसने 53,28,546 गाड़ियां बेचीं। जबकि FY22 में बेची गई गाड़ियों की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक रही। गाड़ियों की बिक्री में सुधार साल-दर-साल गिरने वाले निर्यात आंकड़ों के साथ घरेलू बिक्री की वजह से देखने को मिला। Rail Vikas Nigam | CMP: Rs 88.35 | आज यह स्टॉक 13 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। स्टॉक डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ नजर आ रहा है। Yes Bank | CMP: Rs 15.70 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जनवरी - मार्च तिमाही में इस बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान ब्याज से आय यानी NII 2,105 करोड़ रुपए रहा । तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.02% से बढ़कर 2.17% रहा है । बैंक ने नए कारोबारी साल में भी करीब 5,000 करोड़ रुपए के रिकवरी का अनुमान लगाया है। साथ ही नए कारोबारी साल में स्लिपेजेज भी कम रहने का गाइडेंस दिया है। Indusind Bank | CMP: Rs 1,101.35 |आज यह शेयर 1.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 50% बढ़कर 2040 करोड़ रुपये हो गया है।वहीं बाजार को इसके बढ़कर 2011.8 करोड़ रुपये होने का अनुमान था। बैंक की ब्याज आय में भी बढ़त आई है। ये बढ़कर 4669 करोड़ रुपये हो गई । अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 2.06 फीसदी से घटकर 1.98 फीसदी पर आ गए है। नेट NPA 0.62 फीसदी से घटकर 0.59 फीसदी पर आ गए है ।इस खबर के बाद शेयर में तेजी बनी हुई है। शेयर 1120 रुपये के पार पहुंच गया है। Closing Bell: सेंसेक्स 401 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के पार हुआ बंद, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s230DZB
via

Marshall Middleton Portable Bluetooth Speaker Launched In India: All Details

The new Marshall portable speaker in India brings spatial audio support with multi-directional sound quality.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/bpwnfqx

Indian Nationals Among People Evacuated by France from Sudan

The French embassy in New Delhi said on Monday that 388 people from 28 countries, including India, were evacuated

from Top World News- News18.com https://ift.tt/HIJofiA

Sunday, April 23, 2023

Amritpal Singh Arrested: पंजाब से असम के डिब्रूगढ़ जेल पहुंचा अमृतपाल सिंह, हाईटेक सिक्योरिटी में रखा जाएगा खालिस्तानी समर्थक

Amritpal Singh Arrested: खालिस्तानी समर्थक और कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पंजाब में गिरफ्तारी के बाद रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल (Dibrugarh Central Jail) लाया गया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के बठिंडा एयरपोर्ट से डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी एयरपोर्ट पर उतारा गया। पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम 'वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De)' प्रमुख के साथ डिब्रूगढ़ पहुंची। मोहनबारी एयरपोर्ट पर असम पुलिस की एक बड़ी टीम पहले से ही मौजूद थी। पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पंजाब के बठिंडा से विशेष विमान के जरिए असम ले जाया गया। हालांकि असम पुलिस ने अमृतपाल के डिब्रूगढ़ पहुंचने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बीच सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पहले से ही बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन रविवार को और सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। सूत्रों के मुताबिक, आम लोगों को जेल के पास जाने की इजाजत नहीं है। अमृतपाल सिंह के करीबी पापलप्रीत और चाचा हरजीत सिंह सहित 9 अन्य सहयोगी पिछले महीने से डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में बंद हैं। पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। वह एक महीने से अधिक समय से फरार था। पंजाब के IGP सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रोडे गांव में उसे घेर लिया था जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद 29 वर्षीय अमृतपाल को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले रोडे गांव से था और अमृतपाल सिंह को पिछले साल इस गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन का प्रमुख नियुक्त किया गया था। गिल ने कहा कि अमृतपाल को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA के तहत वारंट जारी किए गए थे और आज सुबह इन्हें तामील किया गया। कानून अपना काम करेगा। पुलिस अधिकारी ने एक वीडियो में अमृतपाल द्वारा किए गए दावे को खारिज किया। सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने आत्मसमर्पण करने का दावा किया था। #WATCH | Assam: Khalistan supporter and 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh who was today arrested by Punjab police, was brought to jail in Dibrugarh. pic.twitter.com/cTGbk6oZjW — ANI (@ANI) April 23, 2023 गिल ने बताया कि पंजाब पुलिस को उसके रोडे गांव में होने का पता चला था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया था, जिससे उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं बची थी। फरवरी में अमृतपाल तब चर्चा में आया जब उसके नेतृत्व में भीड़ ने पुलिस के साथ संघर्ष किया और अमृतसर के पास एक पुलिस स्टेशन का घेराव कर अपने एक साथी को रिहा करने की मांग की, जिसे अपहरण के एक कथित मामले में हिरासत में लिया गया था। खूनी संघर्ष में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह कैसे बना वारिस पंजाब दे का मुखिया, दुबई से लौटने के बाद संभाली थी संगठन की कमान

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/O8pHMRq
via

Paris, Kyiv, Baltic States Dismayed After China Envoy Questions Ukraine Sovereignty

Asked about his position on whether Crimea is part of Ukraine or not, Chinese ambassador Lu Shaye said in an interview aired on French television on Friday that historically it was part of Russia and had been offered to Ukraine by former Soviet leader Nikita Khrushchev

from Top World News- News18.com https://ift.tt/x2oS6QE

Tata Technologies IPO : अनलिस्टेड मार्केट में 850 रुपये पर पहुंचा भाव, क्या हो सकता है आईपीओ प्राइस? एक्सपर्ट्स की राय

Tata Technologies IPO : टाटा ग्रुप करीब 19 साल बाद अपनी किसी कंपनी को लिस्ट करने की तैयारी में है। आईटी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने कुछ समय पहले आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस आईपीओ के लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन जब से कंपनी ने फंड जुटाने के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है, तब से ही वैल्यूएशन और आईपीओ प्राइस को लेकर अनुमान अलग-अलग तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। मार्केट कैप और आईपीओ प्राइस को लेकर ये है अनुमान शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स के अनुसार, टाटा टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप लगभग 10,852 करोड़ रुपये आ सकता है, अगर हम इसके EPS की तुलना Cyient के मौजूदा EPS से करें। इसका मतलब है कि टाटा टेक के आईपीओ की कीमत लगभग 268 रुपये के आसपास हो सकती है। कंपनी के डीआरएचपी के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज की योजना 9,57,08,984 करोड़ शेयरों की ओएफएस विंडो के तहत बिक्री करने की है। एक्सपर्ट्स की राय बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट राजेश सिन्हा ने कहा, "टाटा टेक्नोलॉजीज ने 3,983 करोड़ रुपये का टीटीएम रेवेन्यू और 513 करोड़ रुपये का टीटीएम नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जिसके चलते 12.65 रुपये का टीटीएम EPS है। हम टाटा टेक्नोलॉजीज की तुलना Cyient के साथ कर सकते हैं क्योंकि Cyient समान बिजनेस में है और TTM रेवेन्यू 6,016 करोड़ रुपये है। वर्तमान में Cyient 46.52 रुपये के 23.5x TTM EPS पर ट्रेड कर रहा है। हमने 268 रुपये प्रति शेयर के वैल्यू पर पहुंचने के लिए 21.2x टीटीएम ईपीएस पर साइएंट को सौंपे गए मल्टीपल के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज को 10 फीसदी डिस्काउंट दी है। इसके चलते टाटा टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 10,852 करोड़ रुपये होता है।" ग्रे मार्केट का क्या है हाल इस बीच, टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ ने ग्रे मार्केट में अपनी शुरुआत की है। टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर अन-लिस्टेड स्टॉक मार्केट में 850 रुपये प्रति शेयर पर उपलब्ध हैं। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ को लेकर काफी बुलिश है। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ का संभावित ग्रे मार्केट प्रीमियम आज प्रति शेयर 582 रुपये है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने आगे कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ पर ग्रे मार्केट काफी बुलिश है और निवेशकों के पैसे इस आगामी आईपीओ की लिस्टिंग पर दोगुने हो सकते हैं। प्राइमरी मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर अन-लिस्टेड शेयर मार्केट में 850 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। उम्मीद के मुताबिक टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ की कीमत लगभग 268 रुपये प्रति शेयर होगी। इसका मतलब है कि टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ जीएमपी आज 582 रुपये (₹850 - ₹268) प्रति शेयर है। Tata Tech IPO के बारे में डिटेल्स टाटा टेक आईपीओ के तहत 9.57 करोड़ इक्विटी शेयरों की प्रमोटर और निवेशक ऑफर फॉर सेल के तहत बिक्री करेंगे। इसमें से टाटा मोटर्स की योजना अधिकतम 8,11,33,706 शेयर, अल्फा टीसी होल्डिंग्स की 97,16,853 शेयर और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 1 की 48,58,425 शेयर बेचने की है। टाटा मोटर्स को टाटा टेक के 30,30,06,000 शेयर 7.40 रुपये, अल्फा टेक को 2,94,45,010 शेयर 25.10 रुपये और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड को 1,47,22,500 शेयर 25.10 रुपये के औसत भाव में मिले थे। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/7EPXxab
via

जेब में नहीं हैं पैसे! जरूरत पड़ने पर फौरन मिलेंगे 10000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

PM Jan dhan yojana: आमतौर पर सभी लोगों ने प्रधानमंत्री जनधन अकाउंट (PM Jan dhan Account) के बारे में जरूर सुना होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी कभी-कभी अपने भाषणों में जन धन योजना का जिक्र करते रहते हैं। इस योजना की खास बात ये है कि इसके तहत आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट के जरिए 10,000 रुपये का फायदा भी उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस अकाउंट को खुलवाने पर दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे फायदे भी भी मिलते हैं। जन धन योजना के तहत अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं है। इस स्थिति में भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है। ये सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है। पहले ये रकम 5,000 रुपये हुआ करती थी। सरकार ने अब इस सुविधा को बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है। किन्हें और कैसे मिल सकता है ओवरड्राफ्ट की सुविधा का फायदा? 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा लेने के लिए जनधन अकाउंट कम से कम 6 महीने से ज्यादा पुराना होना चाहिए। इसमें पैसा निकालने वालों की उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं 6 महीने कम पुराने अकाउंट पर 2000 रुपये तक ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिलती है। इस सुविधा का मकसद कई आय वाले लोगों की आवश्यकताओं को पूरी करना है। उन्हें बिना किसी झंझट के लोन मुहैया कराना है। मूल रूप से ओवरड्राफ्ट का मतलब है कि बैंक ग्राहकों को एक निश्चित राशि उधार लेने की अनुमति देता है। लोन पर ब्याज लगता है। Mobile: 20,000 रुपये का मोबाइल बिकने पर दुकानदार को कितना होता है फायदा, जानिए पूरा कैलकुलेशन कैसे खोले अकाउंट? प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है। लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन अकाउंट में भी बदल सकते हैं। भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन अकाउंट खुलवा सकता है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/itNUw6u
via

IPL 2023: अर्शदीप सिंह ने 2 LED स्टंप के किए टुकड़े-टुकड़े, कई IPhone 14 Pro Max के बराबर है इसकी कीमत

IPL 2023: कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी और हरप्रीत भाटिया के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 गेंद में 92 रन की साझेदारी के बाद अर्शदीप सिंह (4 ओवर में 29 रन पर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शनिवार को मुंबई इंडियंस को 13 रन से शिकस्त दे दी। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने लगातार गेंदों पर तिलक वर्मा (3) और नेहाल वढेरा (0) को बोल्ड करने के साथ सिर्फ दो रन दिए। उन्होंने इससे पहले इशान किशन (1 रन) और सूर्यकुमार यादव (26 गेंद में 57 रन) का भी विकेट चटकाया। IPL 2023 का 31वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच रविवार को खेला गया था। मुंबई को एक ओवर में 16 रन की दरकार थी। पंजाब के लिए ये ओवर अर्शदीप सिंह फेंकने आए। लेकिन, अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और पंजाब ने 5 बार की चैंपियन मुंबई को 13 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने लगातार 2 गेंद में तिलक वर्मा और नेहल वढेरा को क्लीन बोल्ड कर दिया। दोनों ही मौकों पर अर्शदीप की गेंद से मिडिल स्टम्प के दो टुकड़े हो गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आखिरी ओवर में एक बार नहीं बल्कि दो बार मिडल-स्टंप के दो टुकड़े कर दिए। LED स्टंप की कीमत जान उड़ जाएंगे होश अर्शदीप सिंह ने पंजाब की टीम को भले ही जीत दिला दी लेकिन बीसीसीआई को इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दरअसल, अर्शदीप ने अपनी यॉर्कर से जिस दोनों LED स्पंट को दो टुकड़े किए, उनकी कीमत जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, LED स्टंप्स और जिंग बेल्स के एक सेट की कीमत करीब 40,000 से 50,000 डॉलर यानी करीब 32 से 41 लाख रुपए है। अर्शदीप ने एक के बाद एक लगातार दो बार स्टंर तोड़े ऐसे में बोर्ड को लाखों का नुकसान होना तय है। कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अर्शदीप द्वारा तोड़े गए एक स्टंप की कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच है। जरा सोचिए कि एक आम आदमी इतने पैसे से बहुत सारे आईफोन या एक अच्छी स्पोर्ट्स बाइक या एक SUV खरीद सकता है। स्टंप में कैमरों का उपयोग करने की अवधारणा को पहली बार साल 2008 में क्रिकेट में पेश किया गया था। यह विचार शुरू में BBG स्पोर्ट्स नामक एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी द्वारा प्रस्तावित किया गया था, जिसे बाद में ब्रिटिश कंपनी स्टंप कैम लिमिटेड द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था। ये भी पढ़े-ं Elon Musk का यू-टर्न! ट्विटर ने 10 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाले सभी यूजर्स को ब्लू टिक किया वापस पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 215 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मुंबई की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। हिटमैन के आउट होने के बाद लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव ने अपना जलवा दिखाया और आखिरकार अपने बैटिंग की चमक से वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे 33,000 दर्शकों का दिल जीत लिया। सूर्या ने IPL करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RYG3W5M
via

YouTube TV Rolls Out 'Major Update' For Apple TV With Improved Picture Quality

The company also confirmed to be rolling out changes to transcoding, which includes a bitrate increase for 1080p content.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/yaYSOz4

Foreign States Seek Sudan Evacuations After US Pulls Out Diplomats

The fighting erupted in Khartoum and other parts of the country on April 15, four years after long-ruling autocrat Omar al-Bashir was toppled during a popular uprising, and has killed more than 400 people

from Top World News- News18.com https://ift.tt/cPxXwWr

Saturday, April 22, 2023

Sudan Army: Rescue of Foreign Citizens, Diplomats Expected

The Sudanese Army chief General Abdel Fattah Burhan said he would facilitate the evacuation of American, British, Chinese and French citizens and diplomats from Sudan after speaking with the leaders of several countries that had requested help

from Top World News- News18.com https://ift.tt/afROTdQ

रेलवे पर भी दिखा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का क्रेज, ट्वीट में लिखा किसी का टिकट किसी का सफर

ईद (Eid 2023) के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan) का खुमार अब भाई के फैंस के साथ साथ इंडियन रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है। रेलवे की इस सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। तो आइये जानते हैं कि आखिर रेलवे की यह सुविधा क्या है और इसका सलमान खान की नई फिल्म से क्या कनेक्शन है। रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा ट्रेन में सफर करने के लिए कई सारे लोग रिजर्वेशन कराते हैं। हालांकि कई बार लोगों को रिजर्वेशन होने के बाद अपने प्लान को कैंसल कराना पड़ जाता है। ऐसे में आप अपने टिकट को किसी और को भी दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स भी उपलब्ध कराने होंगे। इसे लेकर रेलवे ने सलमान खान की ईद पर रिलीज पर हुई नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का रिफरेंस लेते हुए बेहद ही मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट किया है। क्या ट्वीट किया रेलवे ने रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप निकटतम पीआरएस काउंटर के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को ट्रेन के छूटने से 24 घंटे पहले तक एक रिक्वेस्ट को सबमिट करके आसानी से अपने कन्फर्म टिकट को परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर कर सकते हैं। दोनों यात्रियों की वैध आईडी, रक्त संबंध का प्रमाण और टिकट की प्रति साथ रखें। इस ट्वीट के साथ रेलवे ने एक इमेज भी शेयर की है जिस पर किसी का भाई किसी की जान की थीम पर एक पोस्टर बना हुआ है और पोस्टर पर लिखा है कि किसी का टिकट किसी का टिकट। Char Dham Yatra 2023: आज अक्षय तृतीया से शुरू हो गई है चार धाम की यात्रा, जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ के कपाट केवल अपने परिवार के मेंबर को ही कर सकते हैं ट्रांसफर रेलवे के इस नियम के मुताबिक आप अपने टिकट को केवल अपने परिवार के करीबी को ही ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे पहले ही टिकट को ट्रांसफर कराना होगा। ये टिकट आप सिर्फ अपने पिता, मां, भाई, बहन, बेटा, पति और पत्नी के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं। टिकट ट्रांसफर करने के लिए आपको रेलवे को सभी जरूरी डाक्युमेंट्स दिखाने होंगे। इस दौरान आपको दोनों ही पैसेंजर की आईडी, ब्लड रिलेशन की कॉपी और टिकट की कॉपी को नजदीकी पीआरएस काउंटर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा कराना होगा। क्या है पूरा प्रोसेस सबसे पहले अपने टिकट का प्रिंट आउट ले लें। अब आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। यहां आपको जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी ले जाना होगा। इसके बाद आप काउंटर से टिकट को ट्रांसफर कराने का अप्लीकेशन दे सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/emnbABt
via

Multibagger Stock: 20 साल में ही ₹40000 बन गए ₹10000000, अब फिर दिख रहा तेजी का दम, क्या आपने लगाए हैं पैसे?

Multibagger Stock: ऑटो पार्ट्स बनाने वाली एक दिग्गज कंपनी Schaeffler India ने निवेशकों को कम पैसे में और बिना अधिक समय लिए करोड़पति बना दिया। इस महीने यह करीब पांच फीसदी कमजोर हुआ है लेकिन लॉन्ग टर्म में यह शानदार मल्टीबैगर साबित हुआ है। अब ब्रोकरेज इसमें आगे भी तेजी के आसार दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी की तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इसके शेयर बीएसई पर 2729.90 रुपये (Schaeffler India Share Price) पर हैं और शुक्रवार को यह 1.72 फीसदी टूटकर बंद हुआ था। इसका फुल मार्केट कैप 42,669.34 करोड़ रुपये है। यह कंपनी क्लच सिस्टम्स, ट्रांसमिशन सिस्टम्स, टार्सन डैम्पर्स, वाल्व ट्रेन सिस्टम्स, कैमशैफ्ट फेजिंग यूनिट्स और इलेक्ट्रिक ड्राइव्स बनाती है। Schaeffler India पर ब्रोकरेज क्यों लगा रहा दांव कंपनी के लिए मार्च तिमाही उम्मीद से कम बेहतर रही। हालांकि मैनेजमेट का अनुमान है कि मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर इसका एक्सपोर्ट रेवेन्यू बढ़ेगा, रेलवे सेगमेंट और इससे जुड़ी इंडस्ट्रीज में इसका प्रदर्शन शानदार बना रहेगा, हाई वैल्यू ई-मोबिलिटी सेगमेंट में इसका दबदबा बढ़ेगा और ऑटो आफ्टरमार्केट में ऑर्डर बुक मजबूत रहेगा। वित्त वर्ष 2022-2024 में 1500 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर के दम पर कंपनी लोकलाइजेशन और ऑपरेटिंग एक्सीलेंस पर फोकस किए हुए है। विंड एनर्जी सेगमेंट को छोड़ दिया जाए तो कंपनी हर सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 3328 रुपये पर फिक्स किया है। ICICI Bank Q4 Results: मुनाफे में 30% का उछाल, एसेट क्वालिटी में भी शानदार सुधार महज 40 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति Schaeffler India के शेयर 17 अप्रैल 2003 को महज 10.80 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 25177 फीसदी ऊपर 2729.90 रुपये पर है यानी कि महज 40 हजार रुपये का निवेश इस कंपनी में 20 साल में 253 गुना बढ़कर 1 करोड़ की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी इसने शानदार कमाई कराई है। Yes Bank Q4 Results: यस बैंक के मुनाफे में 45% की बड़ी गिरावट, हाई प्रोविजन्स ने निकाला दम पिछले साल 25 अप्रैल 2022 को यह 1,921.85 रुपये पर था जो इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद अगले पांच महीने में ही यह 107 फीसदी उछलकर 15 सितंबर 2022 को 3,968.75 रुपये पर पहुंच गया जो इसका रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। इसका मतलब हुआ कि महज पांच महीने में इसने निवेशकों की पूंजी डबल कर दी। हालांकि शेयरों की तेजी थमी और अब तक यह 31 फीसदी कमजोर हो चुका है। एक्सपर्ट्स इसमें आगे तेजी के रुझान देख रहे हैं। डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/8zegLhB
via

Indian-origin Peers to Be Part of King Charles Coronation Ceremony: Report

Non-Christian religions will be represented in the main ceremony by members of the House of Lords from the four major faiths

from Top World News- News18.com https://ift.tt/Rah7xgq

ISRO PSLV-C55: इसरो की एक और कामयाबी, सिंगापुर के दो सैटेलाइट्स को भेजा अंतरिक्ष में

ISRO PSLV-C55: भारतीय स्पेस एजेंसी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने एक और कामयाबी हासिल हासिल की है। अब की बार इसरो ने सिंगापुर के दो सैटेलाइट की पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित करने में उपलब्धि हासिल की है। इसरो ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। सिंगापुर की दो सैटेलाइट्स- TeLEOS-2 और Lumelite-4 को इसरो के पोलर सैटेलाइट लॉन्च वेईकल्स (PSLV) C55 रॉकेट के जरिए भेजा गया था। इसने प्राइमरी सैटेलाइट TeLEOS-2 और को-पैसेंजर सैटेलाइट Lumelite-4 को पृथ्वी की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। इसे दोपहर 2:19 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया था और यह पीएसएलवी की 57वीं उड़ान है। इन दोनों सैटेलाइट्स की क्या है खास बात TeLEOS-2 को सिंगापुर के डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी ने तैयार किया है और यह एक रडार सैटेलाइट है। इसका वजन 741 किग्रा है। इससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी। वहीं दूसरी LUMELITE-4 एडवांस सैटेलाइट है और यह 16 किग्रा का है। इसे सिंगापुर की ई-नेविगेशन समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुनिया भर के शिपिंग समुदाय को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। ICICI Bank Q4 Results: मुनाफे में 30% का उछाल, एसेट क्वालिटी में भी शानदार सुधार PSLV-C55 के बारे में डिटेल्स इसरो की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक पीएसएलवी-सी55 सिंगापुर की सैटेलाइट को पृथ्वी से बाहर भेजने के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का डेडिकेटेड कॉमर्शियल पीएसएलवी मिशन है। यह पीएसएलवी की 57वीं उड़ान है और पीएसएलवी कोर एलोन (PSLV-CA) कंफिगुरेशन का 16वां मिशन है। पीएसएलवी-सी55 ने इंटीग्रेट, ट्रांसफर और लॉन्च कांसेप्ट पर काम किया और इसके लिए पीएसएलवी इंटीग्रेशन फैसिलिटी का इस्तेमाल किया।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/NRZolaP
via

Friday, April 21, 2023

IIT Madras BTech Student Found Dead, Fourth Suspected Suicide Case This Year; Probe Underway

The deceased was a second-year student from Maharashtra who was pursuing Chemical Engineering at the institute. This is the fourth suicide case in IIT-Madras this year

from Top World News- News18.com https://ift.tt/pcK45k1

'Shouldn't be Seen as...': Bilawal Bhutto Zardari on Attending SCO Meet in India Next Month

Pakistan on Thursday announced that Bilawal Bhutto Zardari would travel to India in May to attend the SCO Foreign Ministers’ meeting

from Top World News- News18.com https://ift.tt/dZIBCoJ

गैर-सरकारी संस्थाएं भी कर पाएंगी आधार वेरिफिकेशन डेटा का इस्तेमाल, आईटी मंत्रालय ने खुद सामने रखा प्रस्ताव

अब गैर सरकारी संस्थाएं भी आधार वेरिफिकेशन डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने सरकारी मंत्रालयों और विभागों के अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा आधार वेरिफिकेशन के डाटा को इस्तेमाल करने के लिए नियमों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। यह कदम आधार को लोगों के अनुकूल बनाने और नागरिकों के लिए आधार से जुड़ी सर्विस को आसनी से पहुंचाने के लिए उठाया गया है। साल 2019 में किया गया था संशोधन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इस बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि साल 2019 में आधार अधिनियम 2016 में अधिनियमित किए गए एक संशोधन के जरिए संस्थाओं को वेरिफिकेशन करने की मंजूरी दी गई थी। इसकी वजह यह थी कि अगर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नियमों के आधार पर तय की गई गोपनीयता और सुरक्षा के मानकों में उनके द्वारा पालन किए जा रहे रेगुलेशन से संतुष्ट होता है या फिर कानून की तरफ से वेरिफिकेशन सर्विस की पेशकश किए जाने की मंजूरी है या फिर किसी खास उद्देश्य के लिए वेरिफिकेशन किया जाना है। Aadhaar Update: सरकार फ्री में कर रही है आधार अपडेट, नहीं लगेंगे 50 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा क्या है आधार वेरिफिकेशन बता दें कि आधार वेरिफिकेशन एक खास तरह की प्रक्रिया है जिसके जरिए किसी व्यक्ति कि डेमोग्राफी डिटेल्स जैसे कि जनसांख्यिकीय जानकारी मसलन नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेडर इस तरह की जानकारियों या फिर बायोमेट्रिक से जुड़ी जानकारी जैसे कि फिंगरप्रिंट या आईरिस की जानकारी के साथ आधार नंबर को UIDAI की केंद्रीय पहचान डेटा रिपोजिटरी (CIDR) में जमा की जाती है। इसी बेसिस पर UIDAI के द्वारा आधार के डिटेल की वेरिफिकेशन की जाती है। फिलहाल किसे दी गई है आधार वेरिफिकेशन की मंजूरी मौजूदा समय में सरकार के मंत्रालयों और विभागों को गुड गवर्नेंस के लिए आधार वेरिफिकेशन (सोशल वेलफेयर, इनोवेशन और नॉलेज) निंयन 2020 के तहत आधार वेरिफिकेशन की अनुमति दी गई है। हालांकि अब नियमों के बदलाव के बाद कोई भी संस्था लोगों के लिए आधार सर्विसेज को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए आधार वेरिफिकेशन कर पाएगी। हालांकि इसके लिए संस्था को यह बताना होगा कि किया गया आधार वेरिफिकेशन लोगों और सरकार के हित में किस तरह से है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/pYtGgEB
via

Godhara Train Burning Case: सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में 8 दोषियों को दी जमानत, 4 की याचिका खारिज

Godhara Train Burning Case: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आठ दोषियों को जमानत दे दी। इन सभी को गोधरा में ट्रेन की बोगी में आग लगाने का दोषी करार दिया गया था। जिन लोगों को जमानत दी गई है, वो सभी उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा काट रहे थे। बता दें कि ट्रेन की बोगी को आग लगाए जाने के बाद पूरा गुजरात सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया था। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी.एस. नरसिम्हा की पीठ ने उन्हें राहत देते हुए इस बात पर ध्यान दिया कि वे कितना समय जेल में बिता चुके हैं और उनकी अपीलों के जल्द ही निस्तारण के लिए लिए जाने की संभावना नहीं है। पीठ ने कहा, “हम निर्देश देते हैं कि दोषियों को सत्र न्यायालय द्वारा लगाए गए नियमों और शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जाए।” चार दोषियों की याचिका खारिज शीर्ष अदालत ने हालांकि चार दोषियों को जमानत देने से इनकार कर दिया। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा घटना में उनकी भूमिका को उजागर करते हुए उनकी जमानत याचिकाओं का विरोध किया गया था। जिन याचिकाकर्ताओं की जमानत याचिका खारिज हुई थी उनकी तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने पीठ से उनकी अर्जियों पर सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि कल त्योहार है। ये भी पढ़ें- अतीक अहमद का करीबी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन यूपी STF को मिली! इस राज्य में छिपे होने की आशंका गुजरात सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले मेहता ने पहले कहा था कि यह केवल पथराव का मामला नहीं है, क्योंकि दोषियों ने साबरमती एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी थी जिससे 59 यात्रियों की मौत हो गई थी। सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं लंबित हैं। 59 लोगों की हुई थी मौत गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी 2002 को ट्रेन की S-6 बोगी में आग लगाए जाने से 59 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में दंगे भड़क उठे थे। हाई कोर्ट ने अक्टूबर 2017 के अपने फैसले में गोधरा ट्रेन अग्निकांड मामले में 11 दोषियों को दी गई मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था। उसने 20 अन्य को दी गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/gbwXzYk
via

Temasek के रवि लंबा ने बताया प्लान, कहा-इंडियन हॉस्पिटल इंडस्ट्री में लंबी अवधि का इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं

इंडिया में हेल्थकेयर सेक्टर (Healthcare Sector) तेजी से बढ़ रहा है। यह ग्रोथ के लिए पूंजी भी आसानी से जुटा रहा है। Temasek के हेड (इंडिया) रवि लांबा ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि कई हॉस्पिटल्स चेन ने अच्छी ग्रोथ दिखाई है। वे छोटे-बड़े शहरों में हेल्थकेयर सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने इंडिया में हॉस्पिटल इंडस्ट्री में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद जताई। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने इंडियन हेल्थकेयर इंडस्ट्री के बारे में खुलकर चर्चा की। कुछ दिन पहले टेमासेक ने मणिपाल हॉस्पिटल्स (Manipal Hospitals) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई थी। उसने इस हॉस्पिटल में डॉ रंजन पई की हिस्सेदारी खरीदी है। क्वालिटी हेल्थकेयर पर फोकस बढ़ा टेमासेक की इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के बारे में लांबा ने कहा कि हम लंबी अवधि के इनवेस्टमेंट पर फोकस कर रहे हैं। लोग अब ज्यादा समय तक जीवित रहना चाहते हैं। इससे हर तरह के मार्केट्स में हेल्थकेयर सर्विसेज की मांग बढ़ रही है। पिछले कुछ साल में इंडिया में हेल्थकेयर सेक्टर की ग्रोथ तेज रही है। इसमें मध्यम वर्ग की बढ़ती इनकम का भी हाथ है। क्लिनिकल एक्सीलेंस और स्पेशियलिटीज की डिमांड बढ़ी है। कोरोना की महामारी के बाद क्वालिटी हेल्थकेयर पर फोकस बढ़ा है। हम इस मौके को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। यह भी पढ़ें : पेमेंट में दिक्कत की वजह से इंडिया को रूसी हथियारों की सप्लाई पर लगा ब्रेक इनवेस्टमेंट के अच्छे मौके हॉस्पिटल चेन में कंसॉलिडेशन के बारे में उन्होंने कहा कि हमें हेल्थकेयर इंडस्ट्री की ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, हॉस्पिटल्स को आबादी के उस हिस्से की जरूरतें पूरी करनी होगी जो बुजुर्ग हो रहा है। उन्हें अपने रिसोर्स और ऑपरेशनल क्षमता बढ़ानी होगी। बढ़ती कॉस्ट से भी निपटना होगा। हमें स्ट्रेटेजिक कंसॉलिडेशन में मौके दिख रहे हैं। स्ट्रॉन्ग मैनेजमेंट लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन के लिए सिनर्जी को बढ़ावा दे सकता है। हमें इंडिया की हेल्थकेयर इंडस्ट्री से काफी उम्मीदे हैं। सही मौके मिलने पर हम इसमें अपना इनवेस्टमेंट बढ़ाएंगे। हॉस्पिटल्स के अलावा हम फार्मास्युटिकल्स और थेरेपटिक्स में भी इनवेस्ट कर रहे हैं। मणिपाल में हिस्सेदारी बढ़ाने से फायदा इंडिया में अपने इनवेस्टमेंट प्लान के बारे में लांबा ने कहा कि हमने इंडिया के हॉस्पिटल सेक्टर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म आधारित एप्रोच अपनाया है। हम इसके लिए Sheares India की सब्सिडयरी का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने इस पोर्टफोलियो को बनाने के लिए ऑपरेटिंग एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री स्पेशियलिस्ट एडवाइजर्स की सेवाएं ले रहे हैं। मणिपाल हॉस्पिटल्स का कंट्रोल अपने हाथ में लेने से हमें एक्सपर्टाइज मिलेगा।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Nm5nH2k
via

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में कोहराम, BitCoin में ढाई फीसदी की गिरावट, टॉप-10 का सिर्फ एक करेंसी ग्रीन जोन में

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सिर्फ एक क्रिप्टो बीएनबी (BNB) ग्रीन जोन में है और इसमें भी एक फीसदी से कम उछाल है। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह ढाई फीसदी कमजोर हुआ है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी भी कम हुई है। एक बिटकॉइन अभी 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 28,029.47 डॉलर (23 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी करीब दो फीसदी टूट गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.29 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1.18 लाख करोड़ डॉलर (96.86 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। सब्सिडी से इनोवेशन को तगड़ा झटका, Bajaj Auto के एमडी राजीव  बजाज इसके सपोर्ट में नहीं वीकली भी स्थिति बेहतर नहीं मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली तौर पर भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है और सभी क्रिप्टो रेड जोन में हैं। सबसे अधिक गिरावट एक्सआरपी (XRP) में है जो सात दिनों में 12 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। वहीं पॉलीगॉन (Polygon) और सोलाना (Solana) में 11-11 फीसदी से अधिक की गिरावट है। टॉप के दो क्रिप्टो की बात करें तो एक हफ्ते में बिटकॉइन करीब 9 फीसदी और एथेरियम में 9 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। Market Wealth: मार्केट की उठा-पटक में निवेशकों के 38582 करोड़ स्वाहा, Sensex के 16 शेयर रेड जोन में बंद टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 28,029.47 डॉलर (-) 2.54% एथेरियम (Ethereum) 1,913.67 डॉलर (-) 1.80% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर (-) 0.03% बीएनबी (BNB) 327.02 डॉलर 0.72% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर (-) 0.01% एक्सआरपी (XRP) 0.4682 डॉलर (-) 4.61% कार्डानो (Cardano) 0.4014 डॉलर (-) 3.10% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.08357 डॉलर (-) 8.62% पॉलीगॉन (Polygon) 1.04 डॉलर (-) 3.74% सोलाना (Solana) 22.09 डॉलर (-) 1.80% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5264 करोड़ डॉलर (4.32 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 4.35% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.16 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 45.78 फीसदी हिस्सेदारी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IRMzJQf
via

RIL Jio Q4 Result: जियो का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में YoY 13% बढ़कर 4716 करोड़ रुपए रहा

RIL Jio Q4 Result: रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी जियो ने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। मार्च 2023 तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 4716 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 4173 करोड़ रुपए था। कंपनी का मार्जिन फ्लैट 52 फीसदी रहा। Jio का रेवेन्यू कितना रहा? फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में जियो का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 11.3 फीसदी बढ़कर 23,394 करोड़ रुपए रहा। पिछले फिस्कल ईयर की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20,901 करोड़ रुपए था। वहीं तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 1.7 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर 2022 तिमाही में जियो का रेवेन्यू 22,998 करोड़ रुपए था। जियो का EBITDA कितना रहा? फिस्कल ईयर 2023 की चौथी तिमाही में जियो का EBITDA (कुल आमदनी) तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी बढ़कर 12,210 करोड़ रुपए रहा। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का EBITDA 12009 करोड़ रुपए था। जबकि साल-दर-साल आधार पर Jio का EBITDA मार्च तिमाही में 15.7 फीसदी बढ़ा है। पिछले साल की इसी तिमाही में EBITDA 10.554 करोड़ रुपए था। जो इस बार बढ़कर 12,210 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/vIW8ft7
via

'Never Shouted, Findings Flawed': Here's What Dominic Raab Wrote in Resignation Letter to Rishi Sunak

Dominic Raab's resignation means a third senior minister has departed over their personal conduct since Sunak entered Downing Street in October promising a government of integrity

from Top World News- News18.com https://ift.tt/DFURKBO

Thursday, April 20, 2023

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर गोल्ड की सेल में हो सकती है 20% की गिरावट, ऊंची कीमतों का पड़ेगा असर

Akshaya Tritiya 2023: घरेलू बाजर में सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने की कीमतों में हालिया उछाल का असर अक्षय तृतीया पर ग्राहकों की डिमांड पर नजर आ सकता है। कीमतों के कारण ज्वैलर्स सोने की सेल अक्षय तृतीया के दिन बीते साल से 20 फीसदी कम रहने की उम्मीद कर रहे हैं। घरेलू बाजार में इस समय सोना 60,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा है। देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार शनिवार 22 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा। ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के चेयरमैन सैय्यम मेहरा ने कहा कि सोने की कीमतें 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार करने के साथ हाल ही में ग्राहकों को गोल्ड खरीदने से सावधान कर दिया है। हालांकि, तब से कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है, फिर भी कीमतों में तेजी बनी हुई है। इससे कीमती मेटल की खरीदारी के लिए शुभ मानी जाने वाली अक्षय तृतीया के दौरान सेल प्रभावित होगी। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया के दौरान 40 प्रतिशत कारोबार दक्षिण भारत में, 25 प्रतिशत पश्चिम में, 20 प्रतिशत पूर्व में और शेष 15 प्रतिशत उत्तर में किया जाता है। जीजेसी के पूर्व अध्यक्ष और NAC ज्वैलर्स (चेन्नई) के मैनेजिंग डारेक्टर अनंत पद्मनाभन ने भी कहा कि सोने की मौजूदा ऊंची कीमतों का इस अक्षय तृतीया पर मांग पर असर पड़ेगा। पिछले साल की तुलना में इस अक्षय तृतीया पर सेल वॉल्यूम के लिहाज से हम मांग में 20 फीसदी की कमी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, अगर सोने की कीमतों में अचानक गिरावट आती है तो इससे बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।' कॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि सोने की कीमतें 60,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हैं। हालांकि, ये तेजी कुछ समय के लिए और बनी रह सकती है। अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की तरह, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव करने के लिए कोई प्रमुख ट्रिगर नहीं हैं। यहां तक कि रूस-यूक्रेन युद्ध जैसी मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति और तेल की कीमतों ने सोने के भाव पर असर नहीं डाला है। उन्होंने कहा कि भारत में ग्राहकों को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के आदी होने में हमेशा समय लगता है, इसलिए इस साल अक्षय तृतीया के दौरान मांग कम रहने की संभावना है। Share Market: निवेशकों को एक दिन में ₹17,000 करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुए बंद

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/WnIfUVh
via

CUET-PG Exam 2023: सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून तक होगा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

CUET-PG Exam 2023: देशभर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित डीम्ड और राज्य यूनिवर्सिटीज के पीजी कोर्सेज में सत्र 2023 में प्रवेश के लिए एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। देश भर के यूनिवर्सिटी में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2023) का आयोजन 5 से 12 जून तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पांच मई तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि पहले 19 अप्रैल तक थी। CUET- (PG)-20233 का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को किया जाएगा। तारीखों की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (PG) का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून को होगा। परीक्षा के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार 6 मई से 8 मई 2023 के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। ​इस साल सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में कुल 177 यूनिवर्सिटीज शामिल होंगे। यूजीसी प्रमुख द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें 38 केंद्रीय यूनिवर्सिटी, 40 राज्य यूनिवर्सिटी, 10 सरकारी संस्थान और 89 डीम्ड एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की गाड़ी में लगी भीषण आग, 4 जवान शहीद एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से कुछ एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा है कि छात्र सीयूईटी एग्जाम से जुडी अन्य जानकारी के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xnsSOEm
via

Technical View: वीकली एक्सपायरी को निफ्टी में रेंजबाउंड कारोबार, ऊपर चढ़ने के लिए 17,700 का लेवल होगा अहम

निफ्टी ने 20 अप्रैल को अपनी तीन दिनों के गिरावट के सिलसिले को तोड़ दिया। लेकिन दिन भर इसमें वोलैटिलिटी और रेंजबाऊंड कारोबार नजर आया। इन सबके बीच निफ्टी 5.7 प्वाइंट्स या 0.03 प्रतिशत चढ़कर 17,624.50 पर बंद हुआ। आज वीकली एक्सपायरी का दिन भी था। निफ्टी 17,634 पर ऊपर खुलने के बाद, इंडेक्स ने दिन के उच्च स्तर 17,684 और 17,584 के निचले स्तर को छुआ। इसने एक स्मॉल बॉडीड बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जो डेली चार्ट पर डोजी पैटर्न से मिलता-जुलता है। ये ट्रेंड के बारे में बुल्स और बेयर्स के बीच अनिर्णय का संकेत देता है। निफ्टी ने फिर से 200-डे मूविंग एवरेज (डीएमए - 17,595) को भी छुआ। ये इसके ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। यह लंबी डाउनवर्ड-स्लोपिंग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से भी ऊपर रहा। इसलिए जब तक यह 17,500-17,600 से ऊपर ट्रेड करता है। ये ट्रेंड मंदड़ियों की दिशा में नहीं जाएगा। ये 17,700 का लेवल तेजी के लिए अहम होने की उम्मीद है। शुक्रवार 21 अप्रैल को कैसी रहेगी निफ्टी की चाल Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, "तकनीकी रूप से बाजार 200-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के पास एक नॉन-डायरेक्शनल गतिविधि देख रहा है। ये इंट्राडे चार्ट पर लोअर टॉप फॉर्मेशन को भी होल्ड कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि 17,700 के स्तर को पार करने के बाद ही एक ताजा तेजी संभव है। जिसके ऊपर सूचकांक 17,800-17,825 तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि 17,700 से नीचे गिरने पर इसमें 17,550-17,500 तक गिरावट जारी रहने की संभावना है। इसलिए 17,700 का लेवल तेजी के लिए महत्वपूर्ण बना हुआ है। जहां से निफ्टी 17,860 के हाल के उच्च स्तर तक बढ़ सकता है। कल इंडेक्स के 17,500-17,850 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। Tata Communications के शेयर में आज दिखा 3% का उछाल, जानें किस लेवल को पार करने के बाद और चढ़ेगा स्टॉक शुक्रवार 21 अप्रैल को कैसी रहेगी निफ्टी बैंक की चाल बैंक निफ्टी फिर से 200 अंकों के दायरे में कंसोलिडेट हुआ। लेकिन ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया। यह 115.5 अंक बढ़कर 42,270 पर बंद हुआ। इसने डेली स्केल पर एक स्मॉल बॉडीड बुलिश कैंडल बनाया। Motilal Oswal Financial Services के चंदन तापड़िया ने कहा "बैंक निफ्टी में सपोर्ट धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है। अब इसे 42,500 और उसके बाद 42,750 के स्तर की ओर बढ़ने के लिए 42,000 के लेवल से ऊपर टिकना होगा।" वहीं दूसरी तरफ इसमें गिरावट आने पर इसमें 41,750 के लेवल और उसके बाद 41,600 पर सपोर्ट नजर आ रहा है। (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)      

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/68tHuTB
via

Gold Prices on Akshay Tritiya: 11 सालों में डबल हुई गोल्ड की कीमतें, अक्षय तृतीया पर अब तक ये रहे सोने के दाम

Gold Prices on Akshay Tritiya 2023: अक्षय तृतीया से पहले सोने के भाव में रौनक लौटने लगी है। साल 2023 में 10 ग्राम सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर चल रहा है। सोने का रेट ज्वैलरी बाजार में 60,517 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी का भाव 75,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। देश भर में अक्षय तृतीया का त्योहार 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के दौरान ज्यादातर लोग गोल्ड को खरीदना शुभ मानते हैं। सोने के भाव में अक्षय तृतीया के दौरान तेजी रहती है। अगर हम बीते 11 सालों में गोल्ड का भाव अक्षय तृतीया के दिन देखें तो ये डबल हो चुके हैं। बीते 11 साल में डबल हुए सोने के दाम 11 साल पहले 24 अप्रैल 2012 को सोने का भाव अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोने का भाव 29,020 रुपये था। अब 11 साल बाद सोने की कीमत 60,000 रुपये को पास कर गई है। बीते साल अक्षय तृतीया पर सोने का भाव 50,808 रुपये था। बीते साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में अक्षय तृतीया के दिन 19 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। नीचे साल 2012 से साल 2023 तक अक्षय तृतीया के दिन गोल्ड का जो भाव रहा है, वह बताया गया है। अक्षय तृतीया  पर 10 ग्राम सोने का भाव  2023 : Rs 60800 2022 : 50800 2021 : 47700 2020 : 46527 2019 : 31598 2018 : 28873 कीमतों में आगे भी रह सकती है तेजी अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अक्षय तृतीया 2023: डेट  माना जाता है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है। इस साल यह त्योहार 22 अप्रैल 2023 शनिवार को पड़ रहा है।  अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त सुबह 07:49 बजे से दोपहर 12:21 बजे तक यानी 04 घंटे 32 मिनट तक के लिए है। Share Market: निवेशकों को एक दिन में ₹17,000 करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुए बंद  

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/rxmWtUz
via

Sugar Cosmetics की सीईओ विनीता सिंह दिवालिया होने के करीब पहुंच गई थीं, जानिए युवा आंत्रप्रेन्योर की दिलचस्प कहानी

आपकी मंजिल कभी आपकी नजरों से ओझल नहीं होनी चाहिए। चलने की रफ्तार भले ही सुस्त पड़ जाए, लेकिन आपको बैठना नहीं चाहिए। एक बार खुद पर भरोसा जम जाने के बाद यह कमजोर नहीं पड़ना चाहिए...। ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें ऐसे हर व्यक्ति को समझ लेना चाहिए, जो आंत्रप्रेन्योर बनना चाहता है। मैराथन रनर और SUGAR Cosmetics की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह (Vineeta Singh) ये बातें अच्छी तरह से जानती थीं। उन्हें खुद पर भरोसा इतना ज्यादा था कि सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी का जॉब ऑफर ठुकराने में उन्हें देर नहीं लगी। यह ऑफर 2007 में उन्हें तब मिला था, जब उन्होंने IIM-Ahmedabad से मैनेजमेंट की अपनी पढ़ाई पूरी की थी। आईआईएम जाने से पहले वह आईआईटी-मद्रास में पढ़ाई कर चुकी थीं। FY22 में रेवेन्यू 222 करोड़ रुपये विनीता सिंह की दिलचस्पी शुरू से ही अपना बिजनेस शुरू करने में थी। टीवी शो शॉर्क टैंक की जज रही सिंह की पहचान घर-घर में बन चुकी है। सिर्फ 39 साल की उम्र में उनकी उपलब्धियां बहुत बड़ी हैं। शुगर कॉस्मेटिक्स की पहचान 1 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी से हुई थी। पिछले साल कंपनी ने डी राउंड की फंडिंग के तहत कुछ इनवेस्टमेंट कंपनियों से 5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसके लिए शुगर की वैल्यूएशन 50 करोड़ डॉलर लगाई गई। FY2022 में कंपनी का रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 222 करोड़ रुपये रहा। यह भी पढ़ें : NBFC का एजुकेशन लोन पोर्टफोलियो 35-40% बढ़ सकता है, CRISIL का अनुमान प्रोडक्ट्स 40,000 आउटलेट्स में उपलब्ध शुगर कॉस्मेटिक्स आज ग्राहकों को 500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इनमें लिप्स, स्किन से लेकर आइज तक से जुड़े प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स 40,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स में उपलब्ध हैं। शुगर ने अगले 12 महीनों में आउटलेट्स की संख्या 1 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 250 एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी ओपन करना चाहती है। छोटे शहरों में मजबूत पैठ अभी कंपनी के रेवेन्यू में ऑनलाइन और ऑफलाइन की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी है। लेकिन, जल्द ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 60 फीसदी रेवेन्यू आने की उम्मीद है। कंपनी के कंज्यूमर्स में कम उम्र की महिलाओं की संख्या ज्यादा है। खास बात यह है कि छोटे शहरों से कंपनी ज्यादा रेवेन्यू हासिल कर रही है। कुल रेवेन्यू में टियर 2 और टियर 3 शहरों की हिस्सेदारी 60-65 फीसदी है। 2015 में हुई थी शुरुआत विनीता ने 2015 में अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की थी। हालांकि, इस बिजनेस आइडिया में शुरुआती निवेशकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। विनीता बताती हैं, "शुरुआती साल उम्मीद के मुताबिक बहुत मुश्किल भरे थे। शुगर कॉस्मेटिक्स के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी। फंड जुटाना बहुत मुश्किल था। कंपनी कई बार दिवालिया होने ने करीब पहुंच गई थी। हमारे पास स्टॉक तक के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। हमें अपनी टीम घटानी पड़ी। हमें अपने वेयरहाउस घटाने पड़े। एक समय तो बिजनेस करीब बंद हो गया था।" गुजरात के आनंद में हुआ जन्म विनीता सिंह का जन्म गुजरात के आनंद में हुआ था। बाद में वह दिल्ली आ गई थीं। उनके माता-पिता दरअसल बेहतर नौकरी की तलाश में दिल्ली आ गए थे। वह बताती हैं कि जब उन्होंने 1 करोड़ रुपये सैलरी का ऑफर ठुकराया था तब उनके माता-पिता हैरान रह गए थे। वह कहती हैं, "आज तो ऐसा करना सामान्य बात हो गई है। लेकिन, 2007 में मैं सिर्फ 23 साल की थी। 1 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराने वाली बी-स्कूल की पहली युवा ग्रेजुएट के रूप में एक प्रतिष्ठित मैग्जीन के कवर पर अपनी फोटो देखना एक अजीब अहसास था।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Fm89jsh
via

What We Know: Sudan Generals' Deadly Fight for Power

On Saturday, their jostling for power erupted into violence, both in the capital Khartoum and other cities across Sudan, with deafening explosions, air strikes, artillery fire and intense gunfire in densely packed neighbourhoods

from Top World News- News18.com https://ift.tt/QYSKABD

Two Dead After Tornadoes, Severe Weather Lash Oklahoma

Emergency management authorities in the state's south-central McClain county confirmed the deaths in a Facebook post, adding that search and rescue efforts were ongoing late into the night

from Top World News- News18.com https://ift.tt/xkKEoH8

NATO Head Makes First Visit to Kyiv Since Russian Invasion

NATO members are supplying Ukraine with military aid, seen as essential to defend itself in the conflict with Russia, and Kyiv is pushing to be allowed to join the transatlantic alliance

from Top World News- News18.com https://ift.tt/PAH6z27

Pakistan's SC Directs Govt, Imran Khan's PTI to Hold Talks & Develop Consensus on Punjab Elections

On April 4, the court fixed May 14 as the new date for elections to the Punjab Assembly, as it quashed the Pakistan's election watchdog's decision to extend the polls date from April 10 to October 8

from Top World News- News18.com https://ift.tt/nwfT72U

Wednesday, April 19, 2023

Apple Saket in Delhi: All Details About Second Apple Store In India At Select Citywalk Mall

After Apple BKC in Mumbai, the second Apple store– Apple Saket– in Delhi will be operational starting April 20, 10AM.

from Top Tech News- News18.com https://ift.tt/cEymQbo