Monday, April 24, 2023

Gainers & Losers: दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, 24 अप्रैल को इन 9 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

शुरुआती सुस्ती के बाद बाजार में आखिरी घंटे में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार रिकवरी रही। IT, FMCG और PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। जबकि फार्मा, ऑटो शेयरों पर दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 401.04 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 60,056.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 119.35 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17743.40 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन ICICI Bank | CMP: Rs 905.30 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ICICI बैंक के नतीजे शानदार रहे है। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ा है। 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा । एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार देखने को मिला। Wipro| CMP: Rs 377.95 |आज यह स्टॉक 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। विप्रो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "कंपनी का निदेशक मंडल कंपनी के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। यह बैठक 26-27 अप्रैल 2023 को होगी।" जो भी निर्णय लिए जाएंगे, उसकी सूचना 27 अप्रैल को बैठक खत्म होने के तुरंत बाद दी जाएगी। कंपनी उसी दिन मार्च तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा भी करने वाली है। Sun Pharmaceutical Industries | CMP: Rs 980.05 | आज यह शेयर लाल निशान में बंद हुआ । दरअसल, कंपनी ने मोहाली फैसिलिटी को कुछ समय के लिए सुधार के लिए बंद किया है। US FDA की ओर से OAI के तहत आपत्ति की वजह से ये फैसला लेना पड़ा है। Hindustan Zinc | CMP: Rs 318.50 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफे में 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,583 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 2,928 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। ऑपरेटिंग लेवल पर EBITDA इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 14.2 प्रतिशत घटकर 4,255 करोड़ रुपये रह गया। जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 4,962 करोड़ रुपये रहा था। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में EBITDA मार्जिन 56.4 प्रतिशत रहने की तुलना में इस बार चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 50 प्रतिशत रहा। Maharashtra Seamless | CMP: Rs 425.50 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। ONGC से 262 करोड़ का ऑर्डर मिला है। टयूबिंग पाइप और एसेसरीज की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। Hero Motocorp | CMP: Rs 2,500 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। मार्च में मजबूत बिक्री और दुपहिया (2W) सेगमेंट में रिकवरी से इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली। कंपनी ने मार्च में 5,19,342 गाड़ियों की बिक्री की। ये एक साल पहले के 4,50,154 गाड़ियों के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है। FY23 में इसने 53,28,546 गाड़ियां बेचीं। जबकि FY22 में बेची गई गाड़ियों की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक रही। गाड़ियों की बिक्री में सुधार साल-दर-साल गिरने वाले निर्यात आंकड़ों के साथ घरेलू बिक्री की वजह से देखने को मिला। Rail Vikas Nigam | CMP: Rs 88.35 | आज यह स्टॉक 13 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। स्टॉक डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ नजर आ रहा है। Yes Bank | CMP: Rs 15.70 | आज यह शेयर 3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जनवरी - मार्च तिमाही में इस बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान ब्याज से आय यानी NII 2,105 करोड़ रुपए रहा । तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 2.02% से बढ़कर 2.17% रहा है । बैंक ने नए कारोबारी साल में भी करीब 5,000 करोड़ रुपए के रिकवरी का अनुमान लगाया है। साथ ही नए कारोबारी साल में स्लिपेजेज भी कम रहने का गाइडेंस दिया है। Indusind Bank | CMP: Rs 1,101.35 |आज यह शेयर 1.3 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 50% बढ़कर 2040 करोड़ रुपये हो गया है।वहीं बाजार को इसके बढ़कर 2011.8 करोड़ रुपये होने का अनुमान था। बैंक की ब्याज आय में भी बढ़त आई है। ये बढ़कर 4669 करोड़ रुपये हो गई । अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ग्रॉस NPA 2.06 फीसदी से घटकर 1.98 फीसदी पर आ गए है। नेट NPA 0.62 फीसदी से घटकर 0.59 फीसदी पर आ गए है ।इस खबर के बाद शेयर में तेजी बनी हुई है। शेयर 1120 रुपये के पार पहुंच गया है। Closing Bell: सेंसेक्स 401 अंक चढ़ा, निफ्टी 17700 के पार हुआ बंद, आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/s230DZB
via

No comments:

Post a Comment