Saturday, April 29, 2023

Twitter ने न्यूज एजेंसी ANI का ट्विटर अकाउंट किया ब्लॉक, मीडिया हाउस NDTV का अकाउंट भी हुआ बंद

जब से एलॉन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की कमान संभाली है तब से ही इसमें लगातार उथल पुथल मची हुई है। अब मस्क ने भारत के दो बड़े मीडिया हाउस को झटका देते हुए उनके ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है। इस लिस्ट में भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी ANI का नाम भी शामिल है। इसे लेकर स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट भी किया है। साथ ही शनिवार को एएनआई के साथ साथ दिग्गज मीडिया हाउस NDTV का ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया गया है। आइये डालते हैं एक नजर पूरे मामले पर। ब्लॉक हुआ ANI का ट्विटर अकाउंट शनिवार यानी 29 अप्रैल को ट्विटर ने भारत की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया। इस बात की पुष्टि खुद कंपनी की मालकिन स्मिता प्रकाश ने एक ट्वीट के जरिए की है। अपने ट्वीट में उन्होंने एलॉन मस्क को टैग भी किया है। स्मिता प्रकाश ने एक इमेज भी शेयर की है जिसमें यह देखा जा सकता है एएनाई का ऑफीशियल ट्विटर हैंडल ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तो @ANI को फॉलो करने वालों के लिए बुरी खबर है, भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी, जिसके 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं उसके अकाउंट को बंद कर दिया है और यह मेल भेजा है। हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब लॉक आउट कर दिया गया। Byju's के ऑफिस पर ईडी का छापा, विदेश भेजे गए 10 हजार करोड़ रुपये की हो रही जांच NDTV का ट्विटर अकाउंट भी हुआ बंद Twitter ने एएनआई के साथ साथ भारत के सबसे पुराने, फेमस और बड़े मीडिया चैनलों में से एक एनडीटीवी का ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिया है। एनडीवी के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट को ऐक्सेस करने की कोशिश पर दिस अकाउंट डज नॉट एग्जिस्ट का मैसेज शो हो रहा है। बाता दें कि अभी हाल ही में ट्विटर ने भारत की कई सारी दिग्गज हस्तियों के ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को रिमूव कर दिया था। हालांकि फिर कुछ वक्त बाद ही उसे दोबारा से रिस्टोर कर दिया गया था।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/RejP20d
via

No comments:

Post a Comment