Friday, April 21, 2023

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में कोहराम, BitCoin में ढाई फीसदी की गिरावट, टॉप-10 का सिर्फ एक करेंसी ग्रीन जोन में

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज कोहराम मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सिर्फ एक क्रिप्टो बीएनबी (BNB) ग्रीन जोन में है और इसमें भी एक फीसदी से कम उछाल है। वहीं सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह ढाई फीसदी कमजोर हुआ है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी भी कम हुई है। एक बिटकॉइन अभी 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 28,029.47 डॉलर (23 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी करीब दो फीसदी टूट गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.29 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1.18 लाख करोड़ डॉलर (96.86 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। सब्सिडी से इनोवेशन को तगड़ा झटका, Bajaj Auto के एमडी राजीव  बजाज इसके सपोर्ट में नहीं वीकली भी स्थिति बेहतर नहीं मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली तौर पर भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है और सभी क्रिप्टो रेड जोन में हैं। सबसे अधिक गिरावट एक्सआरपी (XRP) में है जो सात दिनों में 12 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। वहीं पॉलीगॉन (Polygon) और सोलाना (Solana) में 11-11 फीसदी से अधिक की गिरावट है। टॉप के दो क्रिप्टो की बात करें तो एक हफ्ते में बिटकॉइन करीब 9 फीसदी और एथेरियम में 9 फीसदी से अधिक गिरावट आई है। Market Wealth: मार्केट की उठा-पटक में निवेशकों के 38582 करोड़ स्वाहा, Sensex के 16 शेयर रेड जोन में बंद टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो मौजूदा भाव  24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 28,029.47 डॉलर (-) 2.54% एथेरियम (Ethereum) 1,913.67 डॉलर (-) 1.80% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर (-) 0.03% बीएनबी (BNB) 327.02 डॉलर 0.72% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 1.0 डॉलर (-) 0.01% एक्सआरपी (XRP) 0.4682 डॉलर (-) 4.61% कार्डानो (Cardano) 0.4014 डॉलर (-) 3.10% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.08357 डॉलर (-) 8.62% पॉलीगॉन (Polygon) 1.04 डॉलर (-) 3.74% सोलाना (Solana) 22.09 डॉलर (-) 1.80% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 5264 करोड़ डॉलर (4.32 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 4.35% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.16 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 45.78 फीसदी हिस्सेदारी है।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/IRMzJQf
via

No comments:

Post a Comment