Saturday, April 22, 2023

रेलवे पर भी दिखा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का क्रेज, ट्वीट में लिखा किसी का टिकट किसी का सफर

ईद (Eid 2023) के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ki Bhai Kisi Ki Jaan) का खुमार अब भाई के फैंस के साथ साथ इंडियन रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है। रेलवे की इस सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। तो आइये जानते हैं कि आखिर रेलवे की यह सुविधा क्या है और इसका सलमान खान की नई फिल्म से क्या कनेक्शन है। रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा ट्रेन में सफर करने के लिए कई सारे लोग रिजर्वेशन कराते हैं। हालांकि कई बार लोगों को रिजर्वेशन होने के बाद अपने प्लान को कैंसल कराना पड़ जाता है। ऐसे में आप अपने टिकट को किसी और को भी दे सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स भी उपलब्ध कराने होंगे। इसे लेकर रेलवे ने सलमान खान की ईद पर रिलीज पर हुई नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का रिफरेंस लेते हुए बेहद ही मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट किया है। क्या ट्वीट किया रेलवे ने रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप निकटतम पीआरएस काउंटर के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को ट्रेन के छूटने से 24 घंटे पहले तक एक रिक्वेस्ट को सबमिट करके आसानी से अपने कन्फर्म टिकट को परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर कर सकते हैं। दोनों यात्रियों की वैध आईडी, रक्त संबंध का प्रमाण और टिकट की प्रति साथ रखें। इस ट्वीट के साथ रेलवे ने एक इमेज भी शेयर की है जिस पर किसी का भाई किसी की जान की थीम पर एक पोस्टर बना हुआ है और पोस्टर पर लिखा है कि किसी का टिकट किसी का टिकट। Char Dham Yatra 2023: आज अक्षय तृतीया से शुरू हो गई है चार धाम की यात्रा, जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ-बद्रीनाथ के कपाट केवल अपने परिवार के मेंबर को ही कर सकते हैं ट्रांसफर रेलवे के इस नियम के मुताबिक आप अपने टिकट को केवल अपने परिवार के करीबी को ही ट्रांसफर कर सकते हैं। आपको ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे पहले ही टिकट को ट्रांसफर कराना होगा। ये टिकट आप सिर्फ अपने पिता, मां, भाई, बहन, बेटा, पति और पत्नी के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं। टिकट ट्रांसफर करने के लिए आपको रेलवे को सभी जरूरी डाक्युमेंट्स दिखाने होंगे। इस दौरान आपको दोनों ही पैसेंजर की आईडी, ब्लड रिलेशन की कॉपी और टिकट की कॉपी को नजदीकी पीआरएस काउंटर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा कराना होगा। क्या है पूरा प्रोसेस सबसे पहले अपने टिकट का प्रिंट आउट ले लें। अब आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा। यहां आपको जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करना है उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी ले जाना होगा। इसके बाद आप काउंटर से टिकट को ट्रांसफर कराने का अप्लीकेशन दे सकते हैं।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/emnbABt
via

No comments:

Post a Comment