अप्रैल वायदा के ऊपरी स्तर पर बाजार बंद हुआ है। पावर छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजीदेखने को मिला। रियल्टी, IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। ऑटो, मेटल शेयरों में खरीदारीदेखने को मिल रही है। वहीं स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 348.80 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 60,649.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 101.45 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 17,915.05 के स्तर पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन Syngene International | CMP: Rs 649 | आज यह स्टॉक 4 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 20.9% बढ़कर 178.7 करोड़ रुपए रहा। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय भी 31.2% बढ़कर 994.4 करोड़ रुपए रही है। सालाना आधार पर मार्जिन में हल्की कमी आई है और ये 31.6% पर है। बोर्ड ने 1.25 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का एलान किया है। L&T Technology Services | CMP: Rs 3,717.80 |आज यह स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2% बढ़कर 309.6 करोड़ रुपए रहा. जबकि, इस दौरान कंपनी की आय भी 2.3% की बढ़ते के साथ 2,096.2 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर EBIT 382.9 करोड़ रुपए से 2.6% गिरकर 392.7 करोड़ रुपए रहा. EBIT मार्जिन 18.7% के साथ सपाट स्तर पर रहा. HDFC Life Insurance | CMP: Rs 519.75 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की गिरकर बंद हुआ। सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 362 करोड़ रुपए से 0.8% गिरकर 359 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान कुल APE 69.3% बढ़कर 5,162 करोड़ रुपए रहा। जबकि VNB भी सालाना आधार पर 68.8% बढ़कर 1,511 करोड़ रुपए रहा। वीएनबी मार्जिन 29.4% से मामूली गिरावट के साथ 29.3% रहा। Bajaj Finance | CMP: Rs 6,200 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 30.5% बढ़कर 3,158 करोड़ रुपए रहा। जबिक, इस दौरान ब्याज से आय यानी NII 28.2% बढ़कर 7,771 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रॉस एनपीए भी 1.14% से घटकर 0.94% रहा। जबकि, इस दौरान नेट एनपीए पिछली तिमाही के 0.41% से कम होकर 0.34% रहा। बोर्ड ने 30 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। Maruti Suzuki | CMP: Rs 8,555 | आज यह शेयर हरे निशान में बंद हुआ। पिछले वित्त वर्ष इसकी सालाना बिक्री रिकॉर्ड लेवल पर रही। वहीं निर्यात, टर्नओवर और नेट प्रॉफिट के मामले में भी कंपनी नई ऊंचाई पर पहुंच गई। अब चालू वित्त वर्ष 2023-24 भी शानदार दिख रही है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनले का अनुमान है कि 2023-24 में लीवरेज और मिक्स गेन्स के दम पर इसका मार्जिन और बढ़ सकता है। Raymond | CMP: Rs 1,711 | आज यह शेयर 6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) ने 27 अप्रैल को इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वह 2825 करोड़ रुपये के नकद सौदे में रेमंड के कंज्यूमर केयर कारोबार का अधिग्रहण करेगी। मनीकंट्रोल ने आज पहले ही बताया था कि गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1000 करोड़ रुपये से 1200 करोड़ रुपये के ऑल-कैश डील में रेमंड के कंज्यूमर केयर बिजनेस के अधिग्रहण की घोषणा कर सकती है। Voltas | CMP: Rs 806.40 | आज यह शेयर 5 फीसदी की गिरकर लेकर बंद हुआ। सालाना आधार पर इस कंपनी का मुनाफा 183 करोड़ रुपए से 21.7% घटकर 143.2 करोड़ रुपए पर आ गया है। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय 2,667 करोड़ रुपए से 10.9% बढ़कर 2,956.8 करोड़ रुपए रही। कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 261 करोड़ रुपए से 16.4% गिरकर 218.2 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन भी सालाना आधार पर 9.8% से घटकर 7.4% रहा। बोर्ड ने 4.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है। Chennai Petroleum Corporation| CMP: Rs 304.85 | आज यह शेयर 12 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 144.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि कंसो आय 16,054.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,008.7 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं EBITDA 434.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जबकि EBITDA मार्जिन 2.7% से बढ़कर 9% पर रहा है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9k3N0a5
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
Labour unions and so-called 'yellow vest' protesters were on the streets across France just days after Macron outlined policy propos...
-
The outbreak in India adds to the pressure on President Joe Biden to provide vaccines to other countries. Biden has said the US won'...
-
Samsung is the latest company to roll out a self-repair program for users. Earlier, Google and Valve have also partnered with iFixit for the...
No comments:
Post a Comment