Thursday, April 20, 2023

CUET-PG Exam 2023: सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून तक होगा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

CUET-PG Exam 2023: देशभर के सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित डीम्ड और राज्य यूनिवर्सिटीज के पीजी कोर्सेज में सत्र 2023 में प्रवेश के लिए एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। देश भर के यूनिवर्सिटी में पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (CUET PG 2023) का आयोजन 5 से 12 जून तक होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पांच मई तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की अंतिम तिथि पहले 19 अप्रैल तक थी। CUET- (PG)-20233 का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को किया जाएगा। तारीखों की घोषणा यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर की। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (PG) का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून को होगा। परीक्षा के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से देखने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार 6 मई से 8 मई 2023 के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। ​इस साल सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में कुल 177 यूनिवर्सिटीज शामिल होंगे। यूजीसी प्रमुख द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इनमें 38 केंद्रीय यूनिवर्सिटी, 40 राज्य यूनिवर्सिटी, 10 सरकारी संस्थान और 89 डीम्ड एवं प्राइवेट यूनिवर्सिटी शामिल हैं। ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की गाड़ी में लगी भीषण आग, 4 जवान शहीद एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से कुछ एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। यूजीसी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में कहा है कि छात्र सीयूईटी एग्जाम से जुडी अन्य जानकारी के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए।

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/xnsSOEm
via

No comments:

Post a Comment