Dubai: दुबई अपनी भव्यता और शानदार लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर है। इस शहर में दुनिया भर के अरबपतियों का घर है। कई कारोबारियों में यहां की प्रॉपर्टी में भारी निवेश किया है। पाम जुमेरा (Palm Jumeirah) पर अपार्टमेंट, विला और बंगलों की कीमत करोड़ों में है। ऐसे ही दुबई के जुमेरा बे द्वीप (Jumeirah Bay Island) में 24,500 स्क्वायर फीट का प्लॉट रिकॉर्ड 125 मिलियन दिरहम यानी करीब 278 करोड़ रुपये में बिका है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस शख्स ने इस प्लॉट को खरीदा है। वो मूल रूप से दुबई का निवासी नहीं है। उसने अपने फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने के लिए यह प्लॉट खरीदा है। वो यहां पर घर बनाना चाहता है। किसने यह मंहगी प्रॉपर्टी खरीदी है। अभी तक उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। यह प्लॉट 19 अप्रैल को खरीदा गया है। प्लॉट बेचने वाला शख्स यूके का रहने वाला है। वो फैशन रिटेलर प्रीटी लिटिल थिंग के फाउंडर हैं। उनकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। रियल एस्टेट ब्रोकरों का अनुमान है कि रिकॉर्ड टूटना जारी रहेगा। बेचने वाले ने 81.43 करोड़ रुपए में खरीदा ब्रोकरेज फर्म नाइट फ्रैंक के हेड एंड्रयू कमिंग (Andrew Cumming) ने कहा कि अभी तक महंगी प्रॉपर्टी बिकने को लेकर जो न्यूज आती थी। उसमें शानदार विला या लक्जरी पेंटहाउस होते थे। ऐसा पहली बार है जब एक खाली प्लॉट इतनी ज्यादा कीमत पर बेचा गया है। दुबई लैंड रिकार्ड (Dubai Land Records) से पता चलता है कि इस जमीन को बेचने वाले शख्स ने 2 साल पहले ही 36.5 मिलियन दिरहम (करीब 81.43 करोड़ रुपये) में इसे खरीदा था। अब उसने 88.5 मिलियन दिरहम यानी करीब 197 करोड़ रुपए के फायदे के साथ बेच दिया है। आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ने मुंबई के जूहू में खरीदा अपार्टमेंट, जानें कितने करोड़ की है ये प्रॉपर्टी दुनियाभर के अमीर लोग दुबई में खरीद रहे प्रॉपर्टी बता दें कि दुबई में टैक्स और क्राइम कम है। जिसके कारण दुनिया भर के अमीर लोग वहां प्रॉपर्टी खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में दुबई में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छू रहे हैं। इसके साथ ही तेल की बढ़ती कीमतें भी दुबई में प्रॉपर्टी की कीमतों में बढ़ोतरी का एक बड़ा कारण है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने वालों में रूस के नागरिक भी शामिल है।
from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/9HPBGJ4
via
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
WhatsApp यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगर आप वॉयस मैसेज सुनने की बजाय उन्हें टेक्स्ट में पढ़ना पसंद करते हैं, तो WhatsApp आपके लिए एक शानदार ...
-
After failing to seize Kyiv or Ukraine's second city Kharkiv, Russia is trying to take the rest of the separatist-claimed Donbas' tw...
-
Russian Foreign Ministry spokeswoman Maria Zakharova holds a weekly briefly on topical issues in Russian foreign policy that is broadcast on...
No comments:
Post a Comment