Thursday, April 20, 2023

Sugar Cosmetics की सीईओ विनीता सिंह दिवालिया होने के करीब पहुंच गई थीं, जानिए युवा आंत्रप्रेन्योर की दिलचस्प कहानी

आपकी मंजिल कभी आपकी नजरों से ओझल नहीं होनी चाहिए। चलने की रफ्तार भले ही सुस्त पड़ जाए, लेकिन आपको बैठना नहीं चाहिए। एक बार खुद पर भरोसा जम जाने के बाद यह कमजोर नहीं पड़ना चाहिए...। ये कुछ ऐसी बातें हैं, जिन्हें ऐसे हर व्यक्ति को समझ लेना चाहिए, जो आंत्रप्रेन्योर बनना चाहता है। मैराथन रनर और SUGAR Cosmetics की को-फाउंडर और सीईओ विनीता सिंह (Vineeta Singh) ये बातें अच्छी तरह से जानती थीं। उन्हें खुद पर भरोसा इतना ज्यादा था कि सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी का जॉब ऑफर ठुकराने में उन्हें देर नहीं लगी। यह ऑफर 2007 में उन्हें तब मिला था, जब उन्होंने IIM-Ahmedabad से मैनेजमेंट की अपनी पढ़ाई पूरी की थी। आईआईएम जाने से पहले वह आईआईटी-मद्रास में पढ़ाई कर चुकी थीं। FY22 में रेवेन्यू 222 करोड़ रुपये विनीता सिंह की दिलचस्पी शुरू से ही अपना बिजनेस शुरू करने में थी। टीवी शो शॉर्क टैंक की जज रही सिंह की पहचान घर-घर में बन चुकी है। सिर्फ 39 साल की उम्र में उनकी उपलब्धियां बहुत बड़ी हैं। शुगर कॉस्मेटिक्स की पहचान 1 करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी से हुई थी। पिछले साल कंपनी ने डी राउंड की फंडिंग के तहत कुछ इनवेस्टमेंट कंपनियों से 5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इसके लिए शुगर की वैल्यूएशन 50 करोड़ डॉलर लगाई गई। FY2022 में कंपनी का रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 222 करोड़ रुपये रहा। यह भी पढ़ें : NBFC का एजुकेशन लोन पोर्टफोलियो 35-40% बढ़ सकता है, CRISIL का अनुमान प्रोडक्ट्स 40,000 आउटलेट्स में उपलब्ध शुगर कॉस्मेटिक्स आज ग्राहकों को 500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। इनमें लिप्स, स्किन से लेकर आइज तक से जुड़े प्रोडक्ट्स शामिल हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स 40,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स में उपलब्ध हैं। शुगर ने अगले 12 महीनों में आउटलेट्स की संख्या 1 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 250 एक्सक्लूसिव स्टोर्स भी ओपन करना चाहती है। छोटे शहरों में मजबूत पैठ अभी कंपनी के रेवेन्यू में ऑनलाइन और ऑफलाइन की हिस्सेदारी 50-50 फीसदी है। लेकिन, जल्द ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 60 फीसदी रेवेन्यू आने की उम्मीद है। कंपनी के कंज्यूमर्स में कम उम्र की महिलाओं की संख्या ज्यादा है। खास बात यह है कि छोटे शहरों से कंपनी ज्यादा रेवेन्यू हासिल कर रही है। कुल रेवेन्यू में टियर 2 और टियर 3 शहरों की हिस्सेदारी 60-65 फीसदी है। 2015 में हुई थी शुरुआत विनीता ने 2015 में अपने पति कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की थी। हालांकि, इस बिजनेस आइडिया में शुरुआती निवेशकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। विनीता बताती हैं, "शुरुआती साल उम्मीद के मुताबिक बहुत मुश्किल भरे थे। शुगर कॉस्मेटिक्स के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी। फंड जुटाना बहुत मुश्किल था। कंपनी कई बार दिवालिया होने ने करीब पहुंच गई थी। हमारे पास स्टॉक तक के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। हमें अपनी टीम घटानी पड़ी। हमें अपने वेयरहाउस घटाने पड़े। एक समय तो बिजनेस करीब बंद हो गया था।" गुजरात के आनंद में हुआ जन्म विनीता सिंह का जन्म गुजरात के आनंद में हुआ था। बाद में वह दिल्ली आ गई थीं। उनके माता-पिता दरअसल बेहतर नौकरी की तलाश में दिल्ली आ गए थे। वह बताती हैं कि जब उन्होंने 1 करोड़ रुपये सैलरी का ऑफर ठुकराया था तब उनके माता-पिता हैरान रह गए थे। वह कहती हैं, "आज तो ऐसा करना सामान्य बात हो गई है। लेकिन, 2007 में मैं सिर्फ 23 साल की थी। 1 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराने वाली बी-स्कूल की पहली युवा ग्रेजुएट के रूप में एक प्रतिष्ठित मैग्जीन के कवर पर अपनी फोटो देखना एक अजीब अहसास था।"

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/Fm89jsh
via

No comments:

Post a Comment