Wednesday, April 26, 2023

ये स्टॉक 40 रुपये चढ़ेगा, डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी

कल की जोरदार गिरावट का बाद आज भी इप्का लैब 7 परसेंट नीचे गिरकर कारोबार करता दिखाई दिया। ये शेयर 3 दिनों में करीब 20 परसेंट टूटा। यूनिकेम लैब डील के बाद बाजार के सेंटिमेंट खराब हुए। गुजरात सरकार कहना है कि मुनाफे का 30% के बराबर डिविडेंड देना होगा। गुजरात सरकार द्वारा जारी डिविडेंड, बोनस, बायबैक की नई पॉलिसी से गुजरात की लिस्टेड कंपनियों में जबरदस्त जोश देखने को मिला। गुजरात अल्कली, GSFC, GNFC में 18 परसेंट तक की तेजी नजर आई। वहीं आज डीलिंग रूम्स में आज डीलर्स ने दो स्टॉक्स में जोरदार ट्रेडिंग करवाई। सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता डीलिंग रूम्स के सूत्रों से हवाले से पता लगाया कि आज डीलिंग रूम्स में सीमेंस और गेल के स्टॉक में सबसे ज्यादा एक्शन नजर आया। SIEMENS यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि सीमेंस के स्टॉक में टेक्निकल ट्रेंड के आधार पर डीलर्स ने खरीदारी की सलाह दी है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स को इस स्टॉक में 30-40 रुपये की अपसाइड की उम्मीद है। इस स्टॉक में मई सीरीज में अच्छे रोलओवर देखने को मिले हैं। MARUTI SUZUKI Q4: स्टैंडअलोन मुनाफा 2,623 करोड़ रुपये, FY23 के लिए 90 रुपये फाइनल डिविडेंड का ऐलान GAIL दूसरे स्टॉक के रूप में यतिन ने कहा कि आज गेल के शेयर में डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई। इस स्टॉक में घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। मई फ्यूचर्स में शेयर में नई खरीदारी हुई है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 115-116 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)    

from HindiMoneycontrol Top Headlines https://ift.tt/YbfW9XM
via

No comments:

Post a Comment